-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
21 सत्र स्थलों में लगेगी कोविशील्ड की प्रथम डोज
महासमुंद : महासमुन्द विकासखण्ड के 21 सत्र स्थलों पर 45 उम्र से अधिक आयु एवं 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को शुक्रवार 20 अगस्त को कोविशिल्ड की केवल प्रथम डोज लगायी जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने टीकाकरण केन्द्रों के नाम जारी कर दिए है।
टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा में आज 20 अगस्त को 45 से अधिक उम्र एवं 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज एवं कोविशील्ड की केवल प्रथम डोज लगायी जाएगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
कोविशिल्ड की केवल प्रथम डोज महामसुन्द विकासखण्ड के अंतर्गत सत्र स्थल जिला अस्पताल महासमुन्द, तहसील कार्यालय के पीछे टाऊन हॉल, शासकीय कलाबाई स्कूल शंकर नगर, सबिना ऑगनबाड़ी केन्द्र वार्ड 5 संजय नगर महासमुन्द, टाऊन हॉल गार्डन के पास नयापारा, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र कुम्हार पारा, ऑगनबाड़ी केन्द्र मौंहारी भाठा, सेन समाज भवन ईमली भाठा, शासकीय प्राथमिक शाला दलदली रोड नयापारा, महामाया मंदिर के पास ऑगनबाड़ी केन्द्र, पब्लिक कोठी कुर्मीपारा, सार्वजनिक भवन गुरूघासीदास वार्ड 21 महासमुन्द, पानी टंकी के नीचे मंदिर नया रावण भाठा, रंगमंच पीटियाझर, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी महासमुन्द, शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन बागबाहरा रोड, रंगमंच पुराना मलेरिया ऑफिस के पास एवं सत्र स्थल में टीका लगाया जाएगा। इसी तहर ग्राम पंचायत शेर, मचेवा, कांपा और ऑगनबाड़ी केन्द्र सोरिद के सत्र स्थल पर टीकाकरण होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी-कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस की ली शपथ
महासमुंद : जिला कार्यालय परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गॉधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर ने अपराह्न 4ः30 बजे जिला कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए अधिकारी-कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य, हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई।
ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गॉधी के जन्मदिवस 20 अगस्त को प्रतिवर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 20 अगस्त को मोहर्रम का सार्वजनकि अवकाश होने के कारण सद्भावना दिवस की शपथ का कार्यक्रम 19 अगस्त को जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में मनाया गया।
इसी प्रकार जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जनपद पंचायत, कृषि विभाग, उद्यानिकी, पीएचई, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों मंे भी अधिकारी-कर्मचारियों ने सद्भावना दिवस पर शपथ ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने ज़िले की तहसील पिथौरा के ग्राम पाटनदादर को कंटेनमेंट ज़ोन से मुक्त कर दिया गया है।इस क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। अब इसे कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। इस आशय के आदेश आज जारी कर दिए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 18 अगस्त 2021 को प्रतिवेदित किया गया कि छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट संबंधी दिशा-निर्देश के तहत इन कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में 14 दिनों की अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं उपरोक्त कंटेनमेंट जोन में विगत 14 दिनों से कोई भी धनात्मक मरीजों की पुष्टि नहीं हुई है। इस कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने ग्राम पाटनदादर को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिले में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के 05 विद्यालयों नयापारा (महासमुन्द), लालपुर (बागबाहरा), आर.के.पिथौरा, बसना एवं सरायपाली के लिये अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम के व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षकों के इस प्रकार कुल 78 पदों के लिये दस्तावेज सत्यापन एवं डेमो एवं वॉंक इन इंटरव्यू 18 से 26 अगस्त 2021 के मध्य जिला पंचायत महासमुन्द में आयोजित है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 19 अगस्त 2021 के लिये घोषित अवकाश को निरस्त करते हुये दिनांक 20 अगस्त 2021 शुक्रवार को मोहर्रम के लिये सार्वजनिक, सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
इस कारण 20 अगस्त के स्थान पर संशोधित तिथि 27 अगस्त 2021 को निर्धारित समय अनुसार व्याख्याता अंग्रेजी के 04 पद (अंग्रेजी माध्यम) प्रातः 10 से 12 बजे, शिक्षक अंग्रेजी 02 पद (अंग्रेजी माध्यम) दोपहर 12 बजे से 2 बजे, शिक्षक अंग्रेजी 01 पद (हिन्दी माध्यम) अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शेष सभी विषय एवं पद के लिये दस्तावेज सत्यापन एवं डेमो एवं वॉंक इन इंटरव्यू पूर्ववत् रहेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा मंे लगेगी कोवैक्सीन की पहली एवं दूसरी डोज
महासमुंद : महासमुन्द विकासखण्ड के 21 सत्र स्थलों पर 45 उम्र से अधिक आयु एवं 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को गुरूवार 19 अगस्त को कोविशिल्ड की केवल प्रथम डोज लगायी जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने टीकाकरण केन्द्रों के नाम जारी कर दिए है।
टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा में आज 19 अगस्त को 45 से अधिक उम्र एवं 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगायी जाएगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
कोविशिल्ड की केवल प्रथम डोज महामसुन्द विकासखण्ड के महासमुन्द शहर के अंतर्गत सत्र स्थल जिला अस्पताल महासमुन्द, तहसील कार्यालय के पीछे टाऊन हॉल, शासकीय कलाबाई स्कूल शंकर नगर, सबिना ऑगनबाड़ी केन्द्र वार्ड 5 संजय नगर महासमुन्द, टाऊन हॉल गार्डन के पास नयापारा, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र कुम्हार पारा, ऑगनबाड़ी केन्द्र मौंहारी भाठा, सेन समाज भवन ईमली भाठा, शासकीय प्राथमिक शाला दलदली रोड नयापारा, महामाया मंदिर के पास ऑगनबाड़ी केन्द्र, पब्लिक कोठी कुर्मीपारा, सार्वजनिक भवन गुरूघासीदास वार्ड 21 महासमुन्द, पानी टंकी के नीचे मंदिर नया रावण भाठा, रंगमंच पीटियाझर, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी महासमुन्द, शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन बागबाहरा रोड, रंगमंच पुराना मलेरिया ऑफिस के पास एवं सत्र स्थल में टीका लगाया जाएगा।इसी तहर ग्राम पंचायत धनसुली, ग्राम पंचायत लाफिन कला, ग्राम पंचायत सोरम और ऑगनबाड़ी केन्द्र खट्टीडीह के सत्र स्थल पर टीकाकरण होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद जिले में 15 अगस्त 2021 को देश के 75वां स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा महासमुंद में श्री सुखदेव साहू प्रदेश उपाध्यक्ष पिछडा वर्ग एवं भूतपूर्व समिति अध्यक्ष ग्रामीण सेवा सहकारी समिति बरोडाबाजार द्वारा बैंक प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक जिला महासमुंद के नोडल अधिकारी श्री डी.एल. नायक शाखा प्रबंधक श्री अशोक साहू एवं समस्त बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संचालक ने किया फसल प्रदर्शनों का अवलोकन
महासमुन्द : जिले के किसान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का फायदा उठा रहें है। किसानों को कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रथाओं के उन्नत पैकेज पर क्लस्टर प्रदर्शनों के आयोजन और फसल प्रणाली पर प्रदर्शनों के लिए सहायता प्रदान की जा रही है।
क्षेत्र में उन्नत फसल का उत्पादन प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए कोदो फसल, मूंगफली, दालों और मोटे सपोषक-अनाज को प्रौद्योगिकी प्रदर्शन के तहत् शामिल किया गया है। जिले के ग्राम गुडरीडीह में किसान श्री धनाजी ध्रुव 12 हेक्टेयर मेें मूंगफली प्रदर्शन एवं आत्मा योजनांतर्गत 7 एकड़ में कोदो फसल का प्रदर्शन किया गया।
कृषि विभाग की एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (आत्मा) योजनांतर्गत कौंदकेरा के कृषक श्री रामकुमार सेन द्वारा सुगंधित धान फसल ली जा रही है। कृषकों ने बताया कि सुगंधित धान लगाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ लेना चाह रहें हैं।
उन्होंने अपने 6 एकड़ में सुगंधित धान फसल प्रदर्शन आयोजित किया। विभिन्न योजनाओं मंे प्रदर्शन संचालक राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समेती) श्री जी.के. निर्माम द्वारा किया गया। इस मौकें पर उप संचालक कृषि श्री एस.आर. डोंगरे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सूर्यकांत साहू एवं सुनील वर्मा बी.टी.एम. (आत्मा) साथ थे।
संचालक निर्माम ने निरीक्षण के दौरान कृषकों से फसल की स्थिति और पानी की समस्या के संबंध में बात की। उन्हांेने किसानों को समय-समय पर निंदाई, गुड़ाई एवं संतुलित मात्रा में उर्वरक/खाद डालने की सलाह दी। इस मौकें पर उन्होंने ग्राम मालीडीह के कृषक श्री रवीन्द्र चन्द्राकर द्वारा निर्मित गोदाम का भी अवलोकन किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राज्य शासन के आदेश के तहत् 19 अगस्त 2021 को मोहर्रम के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया था। जिस पर राज्य शासन द्वारा नवीन आदेश जारी करते हुए अब 19 अगस्त 2021 को घोषित अवकाश को निरस्त कर 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को मोहर्रम के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नवीन आदेश के तहत् शुक्रवार 20 अगस्त 2021 को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस अवधि में जिले की समस्त देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा दुकान, एफ.एल. 3 सपना बार एंड रेस्टोरेंट तथा मद्य भाण्डारगाह पूर्णतः बंद रहेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने प्राकृतिक आपदा में तीन व्यक्तियों की अलग-अलग घटनाओं में मृत्यु होने पर 16 लाख रूपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।इनमें दो लोग ग्राम खोगसा, चौकी भंवरपुर, तहसील बसना के कु. पुष्पा यादव और श्री द्वारिका प्रसाद की मृत्यु सर्पदंश से हुई है। इसी प्रकार लक्ष्मी कुमारी निवासी सोनदादर, तहसील बागबाहरा की मृत्यु आग में जलने के कारण हुई है। इनके निकटतम आश्रितों को चार-चार लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
24 अगस्त से 28 सितम्बर तक शिशु संरक्षण माह
बच्चों को विटामिन ‘ए’ और आयरन सिरप की दी जाएगी खुराक
महासमुन्द : जिले में आगामी 24 अगस्त से 28 सितम्बर 2021 तक चलाई जाने वाली शिशु संरक्षण माह में बच्चों को विटामिन ‘ए’ और आयरन फॉलिक एसिड सिरप की खुराक दी जाएगी। शिशु संरक्षण माह अभियान आगामी 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे के बीच अभियान चलेगा।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में बीते दिन जिला टॉस्क फोर्स (शिशु संरक्षण माह) की बैठक जिला पंचायत की सभाकक्ष में हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित कुमार वर्मा, आरएमएनसीएच सलाहकार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री समीर पांडे उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य सुधार के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों और ऑगनबाड़ियों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए। जिसमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा शिक्षा विभाग आपसी समन्वय से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोषण के आकलन के लिए वजन लिया जाए और पालकों, अभिभावकों को बच्चों की आयु के अनुसार पोषण आहार की जानकारी दी जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जारी निर्देशों और कोविड गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान घर-घर भ्रमण नहीं किया जाएगा। ऑगनबाड़ी केन्द्रों या अन्य कोई सुव्यस्थित सुरक्षित स्थान पर शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाए।
इसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजने की व्यवस्था करें। जिससे उनकी समुचित देखभाल पोषण आहार और उपचार से बच्चें को कुपोषण मुक्त किया जा सकें। उन्होंने इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता ने बताया कि शिशु संरक्षण माह अभियान के तहत् आगामी 24 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चालू माह की 24 तारीख, 27 एवं 31 अगस्त अभियान चलेगा।आगामी माह सितम्बर माह में 3 सितम्बर, 7, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 सितम्बर को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे के बीच विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विटामिन ‘ए’ की खुराक 9 माह से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को और आयरन फॉलिक एसिड सिरप की 6 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को खुराक दी जाएगी।उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 1,44,242 बच्चों को विटामिन ‘ए’ एवं आयरन फॉलिक एसिड सिरप की खुराक दी जाएगी। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का ए.एन.सी. चेकअप की जाएगी। इसके अलावा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आयोग ने किया महासमुन्द जिले के शत्-प्रतिशत् प्रकरणों का निराकरण
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक ने आज जिला कार्यालय महासमुन्द के सभाकक्ष में महिलाओं से सम्बंधित 15 प्रकरणों पर जन सुनवाई की।जिसमें से 12 प्रकरणों का नस्तीबद्ध किया गया साथ ही 3 प्रकरण को निगरानी में रखा गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त सदस्य श्रीमती अनिता रावटे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल उपस्थित थी।
आज की सुनवाई में किशनपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र में 31 मई 2018 को घटित विभत्स हत्याकांड मामले पर जिसमें पूरा परिवार पति-पत्नी एवं उनके दोनो बच्चों की निर्मम हत्या हुई थी।इस पर राज्य महिला आयोग द्वारा पूर्व आदेश के आधार पर पुलिस विभाग द्वारा सत्र न्यायालय महासमुन्द से अनुमति मांगी गई थी, जिसमें फोरेंसिक एक्स्पर्ट डाॅ. सुनन्दा ढेंगे एवं अधिवक्ता सुश्री समीम रहमान को घटना स्थल की जांच एवं अन्वेषण के लिये आयोग द्वारा अनुमति प्रदान करने को कहा गया था।
जिसमे जांच अन्वेषण की अनुमति न्यायालय द्वारा 20 जुलाई 2021 को प्रदाय की गई है। जिसमें आवेदिका पक्ष ने शिकायत किया है कि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे व साक्ष्य पुलिस द्वारा पूरी तरह से जांच नहीं की गई है ऐसी आशंका प्रतीत है। इस संपूर्ण मामले की जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए फोरेंसिक एक्स्पर्ट डाॅ. ढेेंगें एवं अधिवक्ता सुश्री रहमान को 02 माह का समय आयोग द्वारा दिया गया है।
इस जांच में उनके सहयोग के लिए थाना प्रभारी पिथौरा को अधिकृत किया गया है। जिसमें वे फोरेंसिक एक्सपर्ट डाॅ. ढेंगें के साथ सम्र्पूण जांच प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। इस प्रकरण की निगरानी राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अनिता रावटे करेंगी।
एक अन्य प्रकरण में उपस्थित मानसिक प्रताड़ना के मामले में आवेदिका की शिकायत पर थाना महासमुनद में 429/20 प्रकरण दर्ज किया जा चुका है।आयोग के अधिनियम के अनुसार यह प्रकरण आयोग के अधिकार क्षेत्र से बाहर होने के कारण प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया। एक अन्य प्रकरण में आपसी घरेलु विवाद का मामला था, इस प्रकरण पर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जा चुका है। जिसके कारण यह प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।
एक अन्य प्रकरण में आवेदिका तथा अनावेदक के परिजन उपस्थित थे। आवेदिका का कथन है कि मेरे द्वारा पुलिस थाना में मामला दर्ज कराया गया जिसमें एफ.आई.आर के बाद पुलिस अनावेदक के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।
आयोग के निर्देश के बाद कार्यवाही पूर्ण कर चालान अदालत में प्रस्तुत कर दिया गया है आवेदिका पक्ष को आयोग द्वारा समझाईश दिया गया है कि वह बसना न्यायालय में निःशुुल्क विधिक सहायता के वकील अभियोजन पक्ष की सहायता के लिये नियुक्त कराने तथा न्यायिक प्रक्रिया में भी उन्हे मदद मिल सके।
इस प्रकार इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया। एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने आयोग के द्वारा पिछली सुनवाई में आपसी समझौतानामा की शर्तो के अनुसार एक मुश्त राशि लेने से इन्कार किया और कहा की वह आवेदक के विरूद्ध आपराधिक मामला न्यायालय में दर्ज कराना चाहती है। इस प्रकार यह प्रकण नस्तीबद्ध कर दिया गया। एक अन्य प्रकरण में आवेदिका ने अपना प्रकरण वापस लेना चाहा और कहा की वह अदालत में तलाक लेना चाहती है। इस प्रकार यह प्रकरण नस्तीबद्ध कर दिया गया।
एक अन्य प्रकरण में उभयपक्ष उपस्थित दोनो पक्षों के बीच समझौतानामा के लिये समय की मांग की गई। जिस पर आयोग ने छः माह का समय दिया है इसके अलावा उनकी निगरानी के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधि को नियुक्त किया गया है। यह प्रकरण भरणपोषण से संबधित है।
आयोग द्वारा अनावेदक को समझााईस दिया जिस पर अनावेदक ने आवेदिका को 2500 रूपए प्रतिमाह देने को तैयार हुआ। अनावेदक ने तत्काल आयोग के समक्ष आवेदिका को 1000 रूपए नकद दिया। शेष 1500 रूपए भरणपोषण राशि देने महासमुन्द आयेगा व अपने बच्चे से मिलेगा।
एक अन्य प्रकरण में आयोग द्वारा दोनो पक्षों को समझाईस दिया गया जिसमें उभयपक्षो ने एक वर्ष के बच्चें को ध्यान में रखते हुये आपसी समझौते हेतु राजी हुए अनावेदक सरपंच है जिसके कारण वह अपने पास के एक गांव में किराये के मकान लेकर आवेदिका के साथ रहेगा साथ ही पत्नी और बच्चों को प्यार से रखेगा और किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं करेगा। इस प्रकरण को तीन माह के निगरानी हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष को आयोग द्वारा समन्वयक नियुक्त किया गया है। किसी भी प्रकार के विवाद में समन्वयक का निर्णय अतिंम होगा।
आज की सुनवाई के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंन्द्रवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंम्भुलकर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
‘‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’’
सभी अधिकारी जारी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: कलेक्टर श्री सिंह
आपके दुआर आयुष्मान अभियान: के तहत् पात्र हितग्राही च्वाॅईस सेंटरों पर निःशुल्क पंजीयन करा सकते है
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि प्रदेश में ‘‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’’ वित्तीय वर्ष 2021-2022 प्रारम्भ किया जा रहा है।
उन्होंने इस योजना का मुख्य उद्देश्य बतातें हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की पहचान करना तथा भूमिहीन कृषि परिवारों को वार्षिक आधार पर आर्थिक अनुदान उपलब्ध कराना है। इससे भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के शुद्ध आय में वृद्धि होगी।
यह योजना जिले में कलेक्टर की देखरेख में क्रियान्वयन होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व आपदा प्रबंधन जारी दिशा-निर्देशों को ढंग से पढ़ लें। तद्ानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देशों के तहत् योजनांतर्गत हितग्राही परिवारों के पंजीयन का काम आगामी 1 सितम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने बारी-बारी से समय-सीमा में दर्ज पत्रों के निराकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महासमुन्द जिले में आपके दुआर आयुष्मान अभियान आयोजन राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह अभियान अब पुनः लोक सेवा केन्द्रों (च्वाॅईस सेंटरों) पात्र हितग्राहियों के 31 अगस्त 2021 तक आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहें है। प्रदेश में महासमुन्द का सातवां स्थान है।
उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि अपने-अपने इलाकें के लोक सेवा केन्द्रांे और च्वाॅईस सेंटरों में जाकर स्थिति का अवलोकन करें और लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें। इसकी समय-सीमा 31 अगस्त तक है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान के तहत् प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बन सकें। जिससे वे बीमारियों में इस कार्ड का उपयोग कर बेहतर ईलाज करा सकते है। इसमें अंत्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्ड परिवारों को 5 लाख रूपए तक एवं शेष एपीएल राशन कार्ड परिवारों को 50 हजार रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के सभी एसडीएम से कहा कि आगामी त्यौंहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सामग्री बेचने वाले, मिठाई वाले, मिलावटी करने वालों पर सतत् निगरानी और खाद्य सामग्री गुणवत्ता की जाॅच करने की बात पुनः दोहराई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने गौठानों में खरीदें गए गोबर के क्रय और वर्मी कम्पोस्ट बनानें और विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में समस्त अवार्ड किए गए भू-अर्जन के हितग्रारियों की जानकारी पटवारियों के पास होनी चाहिए। ताकि गिरदावरी में कुल रकबा को घटाया जा सकें।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के हितग्राहियों की सूची भी हितग्राहियों को बताकर उनके रकबे को घटाया जाए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी का काम सावधानी और पूरी पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि महासमुन्द जिले में कोविड टीकाकरण के लगभग 5000 लोग वैक्सीनेशन के लिए बचें हुए है।
उसे जल्द से जल्द योजना बनाकर पूरा करें। उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार में आने वाले व्यक्तियों, मरीजों की जाॅच में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिले में अपने भ्रमण के दौरान हाट बाजारों में लगने वाले मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का भी अवलोकन करें और उसके फोटोग्राफ भी ग्रुप में शेयर करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डिप्टी कलेक्टर बहनें बिहान दीदीयों की धान, बांस आदि से बनी राखियाॅ अपने भाईयों को बांधेंगी
महासमुंद : जिला पंचायत परिसर मेें महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा हस्तनिर्मित राखियों का स्टाॅल लगाया है। इस राखी स्टाॅल में हाथों से बनायी गयी बांस, धान, रखियाॅ बीज, मोती, रुद्राक्ष एवं ऊन सूती धागा से मनमोहक आकर्षक राखियों का प्रदर्शन बिक्री हेतु किया गया है।
आज समय-सीमा की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में हुई थी। बैठक के बाद कलेक्टर श्री डोमन सिंह और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने स्टाॅल का अवलोकन किया। हस्तनिर्मित सामग्री भी खरीदी।
वहीं तीन डिप्टी कलेक्टर बहनें श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती ऋतु हेेमनानी और डाॅ. नेहा कपूर बड़ेे प्रेम और उत्साह से अपने भाइयों के कलाईयों के लिए राखियाॅ खरीदी।इसके साथ ही उन्होंने बिहान दीदीयों की बनायी गयी खूबसूरत राखियों की तारीफ की। उनसे बनाने की विधियाॅ और लगने वाली सामग्रियों के बारें में भी जानकारी ली। इसके साथ ही अन्य महिला और पुरूष अधिकारी-कर्मचारियों ने भी घेरलू सजावटी सामग्री और राखियाॅ खरीदी।
समूह की महिलाओं ने कहा है कि बहनें अपने प्यारे भाई के प्रति अपने अटूट प्यार को दर्शाने के लिए उन्हें इन आकर्षक राखियों को खरीदकर भेंट दें। इसे महासमुन्द की ग्रामीण स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सावधानीपूर्वक, दस्तकारी से खूबसूरत एवं आकर्षक ढंग से बनाया एवं पिरोया गया है। आपकी स्नेह भरी खरीदी से उनकी आजीविका बढ़ाने में मदद मिलेगी और 140 से अधिक महिला और उनके परिवारों का उत्साह बढ़ाने में एक अनूठा प्रयास होगा।
बतादें कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम पंचायत कछारडीह, रायतुम, मुनगाशेर, कांपा, कोमाखान, बिरकोनी में श्री कृष्णा, उगता सूरज, राधा कृष्णा, नवा बिहान, ओम महिला, स्वाभिमान, श्री शक्ति महिला, गीता महिला, बजरंग महिला, आदिवासी महालक्ष्मी, जयदुर्गा, जय माॅ अम्बे, जय बजरंग, अन्नपूर्णा, शारदा एवं गायत्री समूह के महिला सदस्यों द्वारा राखी तैयार किया जा रहा है।
स्थानीय बाजार में समूह द्वारा बनाई गई राखीं को 10 रूपए से लेकर 50 रूपए तक बेचा जा रहा हैं। जिले के अलावा आसपास के जिलो में भी समूह महिलाओं द्वारा बनाई गई राखीं की अच्छी खासी मांग हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सरायपाली और बसना के 11 खाद्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई नहीं पाए जाने पर चालानी कार्रवाई
महासमुंद : सावन लगते ही त्यौंहारों का सीजन शुरू हो जाता है। ऐसे में महासमुन्द जिले के मिठाई की दुकानों में मिलावटी मिठाईयाॅ व अन्य खाद्य पदार्थ बिकने के खतरें को भांपते हुए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के सभी एसडीएम और खाद्य एवं औषधि प्रसाशन के अधिकारियों को ऐसे प्रतिष्ठानों जहां मिलावटी मिठाईयाॅ एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते है उनकी जाॅच एवं निगरानी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि त्यौंहार के मौकें पर मिठाईयाॅ एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते है। संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पूरी सक्रियता के साथ मिलावटी एवं दूषित खाद्य सामग्रियों के नमूने लेकर जाॅच के लिए भेजें। लोगों के शिकायत मिलने पर भी आवश्यक कार्रवाई करें।
अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली द्वारा आगामी त्यौंहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य प्रतिष्ठानों द्वारा बनाई जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जाॅच हेतु टीम गठित की है। टीम में राजस्व, नगर पालिका और खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन महासमुन्द श्रीमती ज्योति भानु ने बताया कि गठित टीम द्वारा विकासखण्ड सरायपाली एवं बसना स्थित होटल, मिठाई दुकान एवं रेस्टाॅरेंट में खाद्य सामग्री गुणवत्ता की जाॅच की गई।
सरायपाली स्थित 8 खाद्य प्रतिष्ठानों मेसर्स अमृत होटल, महालक्ष्मी स्वीट्स, क्षीरसागरम स्वीट्स, पुखराज इन होटल, जय अम्बे स्वीट्स, अन्नपूर्णा भोजनालय, शिवानी स्वीट्स और सामंत राय होटल का निरीक्षण किया गया।इन सभी जगह पर्याप्त खाद्य औषधि मानक अनुरूप साफ-सफाई नहीं पाये जाने पर 4000 रूपए की चालानी कार्रवाई कर साफ-सफाई जरूरी आदि जरूरी निर्देश दिए। इसी प्रकार विकासखण्ड बसना स्थित 3 खाद्य प्रतिष्ठानों सत्कार स्वीट्स, बिकानेर मिठाई वाला और साहू होटल का भी औचक निरीक्षण किया गया।यहां पर मानक अनुरूप साफ-सफाई नहीं होने पर 1000 रूपए की चालानी कार्रवाई की गयी। वहीं सत्कार स्वीट्स का काजू रोल का नमूना लिया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सड़क दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट की पहचान तथा सुधार संबंधित कार्य पर दिया बल
अभिभावकों एवं आमजनों से आग्रह किया है कि वे अपने नाबालिक बच्चों को बाईक न दें
महासमुंद : संसदीय क्षेत्र के लिए सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा और विचार विमर्श हुआ। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सहायक सड़कों पर रंबल स्ट्रिप बनाने, घुमन्तु मवेशियों को सड़क से हटाने, ड्राइव चलाने तथा स्ट्रीट लाइट की समस्या वाली सड़कों पर विशेष रूप से कार्य करने पर जोर दिया गया।बैठक में कहा गया कि सड़क दुर्घटनाओं की वजह से अनमोल जाने जाती हैं, लेकिन इंजीनियरिंग साईड से थोड़े से तकनीकी परिवर्तन कर बहुत सी दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं।
इस संबंध में कार्य किया जाए। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू की अध्यक्षता में आज मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में विधायक प्रतिनिधि, जिला परिवहन अधिकारी श्री डी. तिग्गा, सहित सिविल सर्जन डाॅ. एन.के. मंडपे, सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, नेशनल हाईवे के प्रभारी अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना डाॅ मालती तिवारी उपस्थित थे। जिले के अन्य शासकीय, अशासकीय सदस्य एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अभिभावकों एवं आमजनों से आग्रह किया है कि वे अपने नाबालिक बच्चों को बाईक चलाने न दें। कलेक्टर ने बताया कि जिले में सरकारी अधिकारी अपने-अपने सुविधानुसार, तरीकें से हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चालने वालों को सम्मानित कर रहे है। सम्मान के तौर ओर फूल, बुके, श्रीफल, टाॅफी, पेन आदि भी दे रहे है और उन्हें और लोगों को हेलमेट पहन कर वाहन चालने के लिए प्रेरित करने भी बोल रहे है।
कलेक्टर ने कहा कि अब जिले में स्कूल-काॅलेजों, शासकीय व निजी व आईटीआई भी खुल गए है। दुपहिया वाहनों से आने वाले छात्र हेलमेट पहनकर आए यह सुनिशिचित भी कराया जा रहा है।इसका पालन कराने के लिए संबंधित संस्था के प्राचार्य उत्तरदायी होंगे। यह निर्णय सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की मौत की घटनाओं को देखते हुए लिया गया है।
उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को कहा कि कार्यालय के सामने ही सूचना चस्पा किया जाए कि कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी व आमजन, जो दो पहिया वाहन में आते है सभी हेलमेट पहन कर कार्यालय आए।
हेलमेट पहन कर नहीं आने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने मोटर व्हीकल एक्ट का पालन कराने अपने कार्यालय से पहल की शुरूआत करने की बात कही है।यदि इस प्रकार यातायात नियमों का पालन होता है तो सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा ने जिले में सड़क सुरक्षा संबंधी कारवाई का कम्प्यूटर के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।
सांसद श्री साहू ने कहा कि जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दें। इसके साथ सड़क सुरक्षा क्रियाकलापों की निगरानी भी करें। सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचान कर उन पर अंकुश लगाने का भरपूर सफल प्रयास होना चाहिए। श्री साहू ने कहा कि सड़क दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉटांे की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य करने पर ज्यादा बल दिया जाए।
प्रदेश के अन्य जिलों की तरह महासमुंद जिले में भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाए। उन्होंने कलेक्टर श्री डोमन सिंह को कहा जिले के सभी सरकारी जिला प्रमुखों को अवगत कराएं कि वे अपने अधिकारी-कर्मचारियों को समझाईश दें कि दोपहिया वाहन से दफ्तर आते-जाते समय हेलमेट का उपयोग करें ताकि उन्हें इसकी नियमित आदत हो जाए और वे जब भी दोपहिया वाहन का उपयोग करेंगे तो हमेशा हेलमेट पहनकर ही निकलेंगे। सभी विभाग के अधिकारी पहल करें तो बहुत हद तक यातायात नियम का पालन होगा। अंत में डीपीओ साक्षरता श्री रेखराज शर्मा ने आभार व्यक्त किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा मोहर्रम के लिए पूर्व में 19 अगस्त को घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए 20 अगस्त को घोषित किया गया है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के समसंख्यक अधिसूचना 15 सितंबर 2020 द्वारा वर्ष 2021 के लिए अवकाश घोषित किए गए है, निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंटस एक्ट के अंतर्गत जारी अधिसूचना द्वारा सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश की अनुसूची पर मोहर्रम हेतु गुरूवार 19 अगस्त 2021 को अवकाश घोषित किया गया है।
मुस्लिम समाज के अधिकृत संगठनों द्वारा शासन को अवगत कराया गया है कि चांद के अनुसार 20 अगस्त,2021 को बरोज जुमा मोहर्रम आशूरा पड़ेगा। इसके मद्देनजर राज्य शासन द्वारा 19 अगस्त 2021 गुरूवार के लिए घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए 20 अगस्त शुकवार को मोहर्रम के लिए सार्वजनिक, सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभाग पिथौरा के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है।
ग्राम पंचायत मेमरा, डोंगरीपाली, अठारहगुड़ी, राजासवैया एवं खैरखूंटा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का आबंटन के लिए आवेदन मंगाए गए थे। आवेदन कम प्राप्त होने के कारण आवेदन की समय-सीमा में वृद्धि की गयी है।
इन ग्राम पंचायतों में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणली के तहत पंजीकृत वृत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देश्य सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियांे, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए इच्छुक है।
उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ 31 अगस्त 2021 तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पिथौरा में कार्यालयीन समय पर जमा कर सकते है। शासकीय उचित मूल्य दुकान की आबंटन की कार्रवाई छत्तीगसढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ. किरणमयी नायक मंगलवार 17 अगस्त को रायपुर से प्रस्थान कर सुबह 11ः00 बजे महासमुन्द के विश्राम गृह पहुंचेगी।जहां जन प्रतिनिधियों एवं आमजनों से मुलाकात करेंगी। इसके उपरांत डाॅ. नायक 11ः30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में पहुंचकर महासमुन्द जिले से प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई पश्चात् वे शाम 05ः00 बजे महासमुंद से जिला रायगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगी।
राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होंगे। उपस्थिति हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे।चेहरे, मुंह और नाक को ढंकते हुए तीन लेयर वाले मास्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांध कर आएंगे। सुनवाई के दौरान पक्षकारो के लिए सेनेटाईजर एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 23 सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को किया सम्मानित
महासमुन्द : महासमुंद 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 23 सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को शाॅल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इनमें कृषि विभाग के श्री भूषण साहू, जिला पंचायत से सुश्री प्रेमलता सूर्यवंशी, श्रीमती वर्षा बघेल, श्री हरेन्द्र निषाद, श्री सुभाष धीवर, स्वास्थ्य विभाग से सर्वश्री दीपक तिवारी, अगेश कुमार यादव, तरूण सोनवानी, शिक्षा विभाग से सर्वश्री टिकेश्वर सिदार, राजेश कुमार भोई, समीर चन्द्र प्रधान, पंचानंद भोई, जे.के. महापात्र, आर.के. पटेल, यज्ञ राम सिदार, राजस्व विभाग से सर्वश्री राजकुमार चन्द्राकर, लोकेश साहू, संजय कुमार कोसरिया, किरण कुमार नेताम, प्रदीप कुमार प्रधान, महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती विमला पांडव, कु. दशोदा एवं निर्वाचन शाखा से श्री अमित कुमार साहू शामिल है।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, डाॅ. नेहा कपूर, सुश्री पूजा बंसल सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋतु हेमनानी ने किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
गृह मंत्री श्री साहू ने आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डबल गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरित किए
बच्चों को मिलेगा अब और त्वरित गरम भोजन
राज्य सरकार द्वारा हर तबके का रख रही ध्यान: मं़त्री श्री साहू
महासमुन्द : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् गृह एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज रविवार 75 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 302 डबल गैस सिलेंडर और चूल्हा आॅगनबाड़ी केन्द्रों को सौंपे।गृह मंत्री श्री साहू ने महासमुन्द रेस्ट हाऊस में संक्षिप्त कार्यक्रम में 10 आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को प्रतीकात्मक रूप में डबल गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया।
जिले के आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर गैस के चूल्हें पर बच्चों के लिए अब त्वरित गरम पौष्टिक भोजन बनेगा। आॅगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिका को धुॅए से भी निजात मिलेगी। इस अलावा भोजन भी समय पर बच्चों को गरमा-गरम मिलेगा।
इस मौकें पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में आॅगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल-खिलौनें, पढ़ाई-लिखाई के व्यावहारिक ज्ञान संबंधी सामग्री उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने बताया कि जिले के चयनित आॅगनबाड़ी केन्द्रों में पहले उपलब्ध कराए गए गैस सिलेंडरों और चूल्हें का उपयोग हो रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, खाद्य अधिकारी श्री नीतिश त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर तबके का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ अंचल के जिन आॅगनबाड़ी केन्द्रों में गैस चूल्हा नहीं है। आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताएॅ अन्य ईंधन का उपयोग कर बच्चों के लिए खाना पकाती है, उन्हें अब राहत मिलेगी।
गृह मं़त्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर आॅगनबाड़ी केन्द्रांे में डबल गैस सिलेंडर हो। ताकि खाना पकाने में लगने वाले समय की भी बचत होगी और बच्चों के लिए झटपट गरम खाना तैयार होगा। अन्य ईंधन से निकलने वाले धुॅआ से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भी उत्पन्न नहीं होगी।
इससे निजात के लिए गैस चूल्हें का प्रयोग जरूरी है। मंत्री ने आॅगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गैस चूल्हें केे उपयोग के समय बरती जाने वाली सावधानी के बारें में भी बताया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडे ने इस मौकें पर बताया कि जिले के अधिकांश आॅगनबाड़ी केन्द्रों में अब गैस सिलेंडर हो जायेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इस मौक़े पर बच्चों ने योगा,जुंबा और कराटे का किया रोचक प्रदर्शन
महासमुंद : पूरे भारत देश में कल रविवार को 75 वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाया जाएगा । इस मौक़े पर महासमुंद में आज शनिवार ज़िला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं, खेल संघों से जुड़े खिलाड़ी, खेल प्रेमी व शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक व मीडिया प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। तहसील कार्यालय के सामने बच्चों द्वारा योगा एवं जुंबा और कराटे का रोचक प्रदर्शन किया ।
संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर और कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई ।स्वतंत्रता की दौड़ जिला मुख्यालय यातायात थाना की पास बरोंडा चौक से प्रातः 07ः30 बजे शुरू हुई ।
संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर कलेक्टर श्री डोमन, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री आकाश छिकारा,संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील चन्द्रवंशी,एसडीएम श्री भागवत प्रसाद जायसवाल, ज़िला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे सहित लगभग 300 नागरिकों ने इस स्वतंत्रता दौड़ में हिस्सा लिया ।कोरोना -19 नियमों का पालन किया गया । प्रतिभागियों को सेनेटाइजर उपयोग करते हुए मास्क वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा काढ़ा वितरण किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
15 सत्र स्थलों में लगेगी कोविशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज
महासमुंद : महासमुन्द विकासखण्ड के 15 सत्र स्थलों पर 45 उम्र से अधिक आयु एवं 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को शनिवार 14 अगस्त को कोविशिल्ड की प्रथम एवं दूसरी डोज लगायी जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने टीकाकरण केन्द्रों के नाम जारी कर दिए है।
टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल सहित 4 स्वास्थ्य केन्द्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगाॅव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झलप एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेवा में आज 14 अगस्त को 45 से अधिक उम्र एवं 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगायी जाएगी। टीकाकरण प्रातः 10ः30 बजे से शाम 6ः30 बजे तक होगा।
कोविशिल्ड की प्रथम एवं दूसरी खुराक महामसुन्द विकासखण्ड के महासमुन्द शहर के अंतर्गत सत्र स्थल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा, तहसील कार्यालय के पीछे टाऊन हाॅल, शासकीय कलाबाई स्कूल शंकर नगर, सबिना आॅगनबाड़ी केन्द्र संजय नगर, टाऊन हाॅल गार्डन के पास नयापारा, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र कुम्हार पारा, आॅगनबाड़ी केन्द्र मौंहारी भाठा, सेन समाज भवन ईमली भाठा, शासकीय प्राथमिक शाला दलदली रोड नयापारा, महामाया मंदिर के पास आॅगनबाड़ी केन्द्र, नुरानी चैंक नयापारा, पब्लिक कोठी कुर्मीपारा, सार्वजनिक भवन गुरूघासीदास वार्ड 21 महासमुन्द के सत्र स्थल में टीका लगाया जाएगा। इसी तहर उप स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम पंचायत बेमचा एवं नांदगांव के सत्र स्थल पर टीकाकरण होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर बोले मरीजों की सेहत की जाँच एवं उपचार हेतु अलग व्यवस्था करें
महासमुंद : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत महासमुंद जिले में हर हफ्ते लगने वाले हाट बाजार में स्वास्थ्य शिविर में जांच और इलाज की सुविधा मरीजों को त्वरित रूप से आधारभूत स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है।
महासमुंद कलेक्टर श्री डोमन सिंह शुक्रवार को बागबाहरा विकासखंड के ग्राम चुरकी साप्ताहिक हाट बाजार में लगाए गए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक शिविर पहुँचे। उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश छिकारा साथ थे एस.डी.एम.बागबाहरा श्री राकेश गोलछा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.क.े मंडपे और डीपीएम रोहित सहित सीईओ जनपद, बीएमओ, बीपीएम वहाँ मौजूद थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक का निरीक्षण किया। हाट-बाजार क्लिनिक की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक नाम, गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए। ताकि उपचार या स्वास्थ्य परीक्षण कराने आने वाले मरीजों को अच्छा वातावरण मिलंे।
स्वास्थ्य जाँच हेतु अलग व्यवस्था हो, मरीजों और उनके साथ आने वाले लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा मौसमी बीमारी की सभी जरूरी दवाईयाँ उपलब्ध होनी चाहिए।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कहा कि आगे से छोटी-छोटी जरूरत की सभी सुविधाएँ मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक शिविर हों यह सुनिश्चहित किया जाए।कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वह अगली बार फिर किसी हाट बाजार क्लिनिक शिविर का निरीक्षण करेंगे। किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी होने पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंडपे ने बताया कि इस शिविर में अभी तक 50 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी है। इसके साथ 5 गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच किया गया। कुछ मौसमी बीमारी वाले मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत जरूरी दवाइयाँ दी गयी है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि योजना में मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करायें। इसके तहत चिकित्सक दल हाट बाजार स्थल पर ही निश्चित स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का मौसमी बुखार, दर्द, मलेरिया, पेचिस, दस्त, उल्टी, रक्त अल्पता, कमजोरी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, आदि बीमारियों के साथ कोरोना की भी जांच करते रहे। डॉक्टरी परामर्श के साथ ही टीबी एवं कैंसर के संभावित मरीजों का स्क्रीनिंग भी करते हैं। छोटे बच्चों का टीकाकरण कार्य भी किया जाये तथा 5 वर्ष से कम बच्चों एवं 15 से 49 वर्ष की महिलाओं की खून जांच कर आयरन की गोलियां मुफ्त बांटे।
कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान कहा कि जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में ग्रामीण रोजमर्रा की जरूरत के सामान खरीदने-बेचने इन साप्ताहिक हाट बाजारों में पहुंचते हैं। चूंकि दूरस्थ ग्रामीण पहुंच विहीन क्षेत्रों में अब भी चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त पहुंच नहीं होने के कारण इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की शुरूआत की है।
जिससे ग्रामीण यहाँ सामानों की खरीदी-बिक्री के साथ अपने परिजनों को साथ लाकर उनका इलाज भी करा सकें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी जी के 150वें जन्म दिवस के अवसर 2 अक्टूबर 2019 को इस योजना का शुभारंभ किया था।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य की जाँच कराने आए मरीजों से बात की। उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इस मौकंे पर चुरकी हाट बाजार की व्यवस्था देखी। छोटी हाट लगने के कारण पूछने पर ग्राम सचिव ने बताया की इस हाट में पास के सिर्फ दो गाँव के लोग ही आते है। कलेक्टर ने हाट चबूतरे एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ढाई वर्ष में 2 लाख 42 हजार से ज्यादा प्रकरण निराकृत
महासमुंद : लोक सेवा गारंटी अधिनियम का लाभ अब जनसामान्य को शासन-प्रशासन की संवेदनशीलता के कारण सहजता से मिलने लगा है। सरकार की मंशा के अनुरूप सभी शासकीय कार्यालयों में लोकसेवा गारंटी के तहत् अधिसूचित सेवाएं समय-सीमा में उपलब्ध होने से शासन-प्रशासन के प्रति जन विश्वास भी बढ़ा है।
विगत ढाई वर्ष (1 जनवरी 2019 से 31 जुलाई 2021) तक में 2,42,374 प्रकरण निराकृत हुआ। इस दौरान सबसे ज्यादा आवेदन महासमुंद विकासखंड के लोक सेवा केंद्रों में 52139 आवेदन प्राप्त हुए थे।जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम लागू होने के बाद जिले में अब तक विभिन्न विभागों से लगभग 50 विषयों से संबंधित शुरुआत से अब तक कुल 6,19,179 आवेदन मिले थे। जिसमें से 5,42,493 आवेदन समय सीमा में निराकृत किए गए। इसमें से कुछ वापस और कुछ दस्तावेजों की कमी के कारण निरस्त हुए।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम वर्ष 2011 से छत्तीसगढ़ राज्य में लागू किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति को इस अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर यथा अधिसूचित नियत समय के भीतर छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सेवा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है।
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री भूपेन्द्र अबिलंकर से मिली जानकारी अनुसार मुख्य तौर पर अब तक सबसे ज्यादा जाति प्रमाण पत्र के 37037, आय प्रमाण पत्र के 97425 आवेदन, भुइयां से नकल ( भूमि दस्तावेज) आदि से संबंधित 42429 मिलें। मूल निवास प्रमाण पत्र के 37570 इसी प्रकार जन्म प्रमाण पत्र के 4452 निराकृत किए गए। आवेदन कर्ताओं को पावती अवेदन की प्राप्ति भी दी जा रही है। वही प्राप्त आवेदनों की पंजी संधारित की जा रही। कार्यालयों में रोजगार गारंटी अधिनियम की जानकारी भी बोर्ड पर प्रदर्शित की जा रही है।
मालूम हो कि शासन द्वारा सुशासन की धारणा को ध्यान में रख कर नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों ई-डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट की परिकल्पना कर राज्य में लागू किया है। यह जिला प्रशासन की आंतरिक प्रक्रियाओं के स्वचालन के रूप में की गई है।
यह परियोजना जिले के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जिला प्रशासन के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक वर्कफ्लो प्रणाली बनाने में मदद करेगी और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), लोक सेवा केंद्र, ऑनलाईन और इंटरनेट के माध्यम से कुशल व्यक्तिगत विभाग सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी। ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना को राज्य में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत कार्यान्वित किया जा रहा है।
किसानों का गांव से शहर जाना बहुत कम ही होता है। अब चूंकि मानसून नजदीक है ऐसे में खेतों में फसल लेने की तैयारियां शुरू हो गई है। इस दौरान जरूरी काम के लिए खसरा, नक्शा, बी-वन, बी-टू जैसे दस्तावेज के लिए लोक सेवा केंद्र पहुंचे थे।
लोकसेवा केंद्रों में आवेदन करने के महज आधे घंटे के भीतर ही हाथों में सभी प्रमाणित दस्तावेज मिल गया। किसान बताते है कि पहले पटवारी तहसील का चक्कर लगाने के साथ ही अधिक रूपए भी खर्च करने पड़ते थे, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक सेवा गारंटी योजना को कड़ाई से लागू कर हम जैसे किसानों की मुश्किलें दूर कर दी है। किसान चंद्रपाल ने लोकसेवा केंद्र से नक्शा, खसरा, बी-वन, बी-टू की प्रमाणित प्रति निकलवाया था। उसने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम से उसे भी मिनटों में बहुत ही कम शुल्क में प्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध हो गये थे।
बतादें कि लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा एवं शुल्क संबंधित दस्तावेजों के आधार पर निर्धारित है। जाति प्रमाण-पत्र हेतु समय सीमा 30 दिन एवं शुल्क तीस रूपये, निवास एवं आय प्रमाण हेतु समय सीमा 30 दिन एवं शुल्क तीस रूपये, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु समय सीमा सात दिन एवं शुल्क 30 रूपये, मीसल हेतु समय सीमा सात दिन शुल्क दस रूपये निर्धारित है। लोक सेवा केंद्रों में खसरा, नक्शा, बी-वन जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज आवेदन देने के साथ ही प्रदान किया जाता है। इसके लिए स्केनिंग, कंप्रेसिंग एवं प्रति पृष्ठ पांच रूपये की दर से प्रिंटिंग शुल्क लिया जाता है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल शनिवार 14 अगस्त को सद्भावना दौड़ का आयोजन होगा। इस दौड़ में कोविड गाईड लाईन का पालन करने के निर्देश कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने दिए है।
खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में होगा। उन्होंने कहा कि यह दौड़ जिला मुख्यालय बरोंडा चैंक से प्रातः 07ः30 बजे शुरू होगी। मुख्यालय के मुख्य चैंक - चैराहों, सतबहनिया चैक, टाऊन हाॅल होते हुए कचहरी चैक में खत्म होगी।
खेल अधिकारी श्री धृतलहरे ने इस सद्भावना स्वतंत्रता दौड़ में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, मीडिया एवं पत्रकार, एन.सी.सी., स्काऊट, एन.एस.एस., रेडक्राॅस, पुलिस, वन विभाग, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएॅ, शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राएॅ, खेल संघ एवं खिलाड़ी इत्यादि से भाग लेने हेतु प्रातः 07ः00 बजे बरोंडा चैंक में उपस्थित होने हेतु आग्रह किया गया है।