-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समूह की महिलायें बर्तन बैंक से से कर रही आमदनी में इज़ाफ़ा
महासमुंद : देश-दुनिया के लोग प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग और पर्यावरण को बचाने के लिए चिंतित है। प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और पर्यावरण को बचाने के लिए हर छोटा कदम खास अहमियत रखता है। धीर-धीरे आपका यह एक कदम एक दिन बड़ा बनता है और लोग फिर आपकी सराहना करते हैं। ऐसा ही कुछ किया महासमुंद ज़िले की गाँव रायतुम कृष्णा विकास स्व-सहायता समूह महिलाओं ने। जिन्होंने शादी के फंक्शन में अक्सर लोगों को प्लास्टिक के ग्लास और थालियां इस्तेमाल करते देखा। जिसके बाद उन्होंने किराए पर बर्तन देने (बर्तन बैंक) की सोची।
आसपास के गाँवों में शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में थर्माकोल की प्लेट और डिस्पोजल के बढ़ते उपयोग को रोकने में ये समूह की महिलाएॅ महती भूमिका निभा रही है। प्लास्टिक का उपयोग न हो उन्होंने विकल्प के रूप में स्टील के बर्तन जमा कर बैंक बनाया है। बहुत कम किराए पर इन्हें ये लोगों को मुहैया कराते हैं। आसपास और मिलने जुलने वाले लोग धीरे-धीरे थर्माकोल, कागज व प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल करना छोड़ रहे है। जब भी किसी के यहां जन्मदिन, किटी पार्टी सहित धार्मिक व सामाजिक आयोजन होते हैं तो लोग बर्तन बैंक के दरवाजे पर पहुंच जाते हैं। स्टील की थालियां, गिलास, चम्मच, कटोरियां सहित अन्य बर्तन ले जाते हैं।आयोजन के बाद बर्तनों को साफ कराकर बर्तन बैंक में जमा कर देते हैं। यदि कोई बर्तन खो जाता है तो संबंधित से उसका चार्ज लिया जाता है, ताकि जरूरत के मुताबिक दूसरा बर्तन खरीदा जा सके। गाँव भी प्लास्टिक मुक्त बन रहा है। विगत दिवस महासमुंद में आयोजित बिहान मेला में समूह द्वारा स्टाल लगाया।
समूह की अध्यक्ष श्रीमती रेश्मा साहू बताती है कि लगभग 2 वर्ष पहले बिहान योजना से जुड़े। उन्होंने 12 हज़ार रुपए से छोटे कार्यक्रम आयोजन ले लिए बर्तन ख़रीद कर कम दाम पर किराए पर बर्तन देने की शुरुआत की। कोरोना के चलते कार्यक्रम आयोजन कम होने पर उम्मीद से ज्यादा लाभ नहीं हुआ। लेकिन अब कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ने से अब लाभ की पूरी उम्मीद है। फिर कार्यक्रम होने पर 5-6 हज़ार रुपए हर माह कमा लेती है। उनकी आमदनी में इज़ाफ़ा हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनका 8 महिलाओं का समूह है। इसके अलावा वे मशरूम, अगरबत्ती, मुरकु, बड़ी, पापड़, अचार के साथ सेनेटरी पेड आदि जरुरत की सामग्री बनाती है। जिनकी अच्छी बिक्री स्थानीय बाज़ार और हाट बाज़ार में हो जाती है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रानीखेत फाउलपॉक्स का टीकाकरण जल्द कराने के दिए निर्देश
पशु पालक से भी मुलाक़ात की
महासमुंद : शनिवार को संचालक पशु चिकित्सा सेवायें श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी महासमुंद ज़िले के एक दिवसीय दौरे पर आयी। उन्होंने ग्राम बिरकोनी गौठान और मनरेगा राशि से निर्मित कुक्कुट शेड का अवलोकन किया। उन्होंने कुक्कुट टीकाकरण की भी जानकारी ली। यहाँ महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा स्व वित्तीय व्यवस्था से 100 कुक्कुट का पालन पिछले माह अक्टूबर से शुरू किया गया है। श्रीमती त्रिपाठी ने कुक्कुट को रानीखेत फाउलपॉक्स का टीकाकरण जल्द कराने और किसानों से गौठानों में पैरा दान कराने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि पैरा को गौठान में मचान बनाकर ही भण्डारण किया जावे।
संचालक पशु चिकित्सा सेवायें श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने ग्राम पटेवा पशु औषधालय और पशु चिकित्सालय झलप एवं ग्राम सोनासिल्ली का भी निरीक्षण किया। साफ-सफाई एवं अभिलेखों का संधारण समुचित ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान लक्ष्य से कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी / पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को गायों की जानकारी उपलब्ध होने के पश्चात् कृत्रिम गर्भाधान दिए गए लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिए। इस मौक़े पर वे पशुपालक श्री तुलाराम पटेल से मिली और उनसे बातचीत की। पशु चिकित्सालय भवन झलप की स्थिति जर्जर होने पर उसकी मरम्मत हेतु प्रस्ताव भेजने कहा। पशु चिकित्सालय प्रभारी को व्यवस्थाओं में सुधार करने, पशुपालकों को सुविधाएं एवं अन्य सेवायें उपलब्ध कराने निर्देश दिये गये।
उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान कार्य का सत्यापन भी किया गया। ईनाफ पोर्टल पर पशु पंजीयन एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्य का अवलोकन कराया गया। संचालक द्वारा पशु चिकित्सालय सोनासिल्ली में किये जा रहे कृत्रिम गर्भाधान कार्य, नस्ल सुधार एवं ग्रामीणों में जागरूकता लाने संबंधी कार्यों की सराहना की गयी। संचालक श्रीमती त्रिपाठी ने पशु चिकित्सालय के भण्डार व्यवस्था ठीक करने भण्डार पंजियो को समुचित ढंग से संधारित रखने के निर्देश दिये। इस मौक़े पर संचालनालय से अपर संचालक डॉ. के. के. ध्रुव, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. टी.डी. सरजाल, डॉ. रोहिणी पाठक एवं डॉ. दीपमाला देवांगन और उप संचालक डॉ. डी.डी झारिया साथ थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : महासमुंद ज़िले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नन्ने-मुन्ने बच्चों ने बाल दिवस मनाया। चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया गया। साथ ही, बच्चों को बेलून और चाकलेट दी गयी। बच्चों ने खेलकूद में भी दम दिखाया। बच्चों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ( चाचा नेहरू ) के बारे में बताया गया।
आज सुबह केन्द्र उखरा सेक्टर परसूली 2 राटापाली उखरा, चंद्रपुर आदि की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चो के साथ में बाल दिवस मनाया। उन्होंने मौजूद महिलाओं और बालिकाओं को घरेलू हिंसा, नंदा देवी कन्या योजना, गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य, किशोरियों और कुपोषित बच्चों की माताओं को स्वास्थ्य के प्रति जानकारी दी। इसके बाद बच्चों ने खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों की रंग बिरंगी वेशभूषा देखने को मिली। मौजूद अभिभावकों और महिलाओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम में छोटे बच्चों का वजन भी किया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर जिले भर के स्कूलों में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। नाटक का मंचन और प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मा. स. गो. शास. उच्च प्राथमिक शाला सरायपाली (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल में बच्चों, शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ( चाचा नेहरू ) के बारे में बताया गया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर के निर्देशानुसार खेल विभाग, खेल संघ एवं विभिन्न विभागों के सहयोग सेजिला मुख्यालय महासमुन्द के मिनी स्टेडियम महासमुंद में शनिवार को सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने हेतु *योगा, जुंबा, कराटे, बास्केटबॉल, बालीबाल,क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हांकी,नेटबाल, साफ्टबाल, बैडमिंटन,व अन्य मनोरंजनात्मक गतिविधियां आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर महासमुंद श्री डोमेन सिंह, सीईओ जिला पंचायत, एस डी एम, पी डब्लू डी, शिक्षा अधिकारी, आयुर्वेद अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी, खेल संघ, खिलाड़ी, वन विभाग एवं विद्यालयों के विद्यार्थीयों ने उपस्थित होकर गतिविधियों में बच्चों से लेकर बड़े तक उत्साह के साथ आनंद लिए। सभी ने एक साथ स्टेडियम में दौड़ लगाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य एवं इम्यूनिटी बढ़ाने खेल एवं युवा कल्याण तथा खेल संघों द्वारा संचालित गतिविधियां में सहयोगी दलों में जुंबा डांस एवं योगा में हितेश यादव, सन्मय स्वाइन, बालीबाल में गणेश कोसरे, नेटबाल में शुभम तिवारी, अभिषेक अंबिलकर, बास्केटबॉल में कुलेश्वर चंद्राकर, आकाश सोनी, कराते में लालू सोनवानी, नीलकंठ साहू, हैंडबॉल में कौनेन अहमद,आशिष कुशवाहा, मनोरंजनात्मक खेल में हिरेंद्र साहू, क्रिकेट में गजेंद्र ध्रुव, सूरज बंछोर, हांकी में दूलामनी, मनीश्वर, राजेंद्र, चारूलता गजपाल, मंच संचालन राजेश शर्मा, इत्यादि का सहयोग रहा।
आयुर्वेद विभाग द्वारा काढ़ा वितरण किया गया, समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह ने जुंबा डांस में बेहतर प्रदर्शन करने पर उत्साह बढ़ाने डीएमएस स्कूल की छात्रा मनीषा यादव को चाकलेट भेंट किया गया। आगामी आयोजन में कलेक्टर द्वारा लोगों को सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होने आग्रह किया गया है।क्रमांक/44/802 -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
धान का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर व 80 पैकेट धान जप्त
महासमुंद : महासमुंद ज़िले की तहसील बसना की बसना मंडी क्षेत्रांतर्गत आने वाले जांच चौकी पलसापाली में आज शनिवार को उड़ीसा राज्य के ग्राम धौंराभांठा से धान लेकर ट्रेक्टर (सोल्ड) में लदा 80 पैकेट नया सिल्की धान परिवहन करते खाद्य एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा रोका गया। वाहन चालक श्री शंभूनाथ बेहरा पिता श्री शौकीलाल बेहरा, निवासी ग्राम पलसापाली थाना बसना जिला महासमुन्द के पास पूछताछ में धान के परिवहन के संबंध में आवश्यक दस्तावेज नहीं पाये जाने के कारण वाहन चालक से ट्रेक्टर मय लोड 80 पैकेट धान को जप्त किया गया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने ज़िले की सभी 17 चेक पोस्ट पर निगरानी हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों की नाम जद ड्यूटी लगायी है । अवैध धान परिवहन करने वालोंके विरूद्ध आगे भी नियमानुसार कार्यवाही जारी रहेगी।
खरीफ फसल की धान खरीदी शुरू होने के पहले ही कोचिया और धान दलाल सक्रिय हो गए हैं, ताकि औने पौने में धान की खरीदी कर उसे समर्थन मूल्य में बेच कर मुनाफा कमा सके। इधर ज़िला प्रशासन ने भी उनके मंसुबों को जानते हुए अवैध धान परिवहन पर कड़ी रणनीति बनाई है। ख़रीफ़ वर्ष 2021-22 प्रदेश में किसानों के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी में 01 दिसम्बर से प्रारंभ हो रही है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पिछले साल की सभी 17 जाँच चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी है। इस कारण धान खरीदी शुरू होने के पहले ही प्रशासन ने धरपकड़ कार्रवाई शुरू कर दी है । खाद्य अधिकारी श्री नितेश त्रिवेदी ने बताया की आज शनिवार को बसना मंडी जांच चौकी पलसापाली में ट्रेक्टर (सोल्ड) में लदा 80 पैकेट नया सिल्की धान परिवहन करते खाद्य एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा पकड़ा गया। वाहन चालक से पूछताछ में धान के परिवहन के संबंध में आवश्यक दस्तावेज नहीं पाये गए । धान व वाहन को जब्त कर किया गया। उन्होंने धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर नियंत्रण रखने हेतु तहसीलदारों के नेतृत्व में जाँच दल गठित किया है । -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सीएमओ एवं सफाई कर्मचारियों की बैठक ली
महासमुंद : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री एम.वेंकटेशन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सफाई कर्मचारियों की बैठक ली। साथ ही उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों से आये सफाई कर्मचारियों एवं अधिकारियों से मुलाकात कर शिकायतों को सुना एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों के लिए प्रत्येक माह में स्वास्थ्य शिविर, अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिलाने, प्रत्येक कर्मचारियों एवं महिला समूहों के सदस्यों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ दिलाने, साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश देने का महत्वपूर्ण निर्णय जिला प्रशासन की ओर से लिया गया है। इसके लिए कलेक्टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए है। इस मौके पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.के. मंडपे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओ एवं अन्य विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री एम.वेंकटेशन को बैठक में सफाई कर्मचारियों ने मिलने वाले सुरक्षा उपकरणों के वितरण नियमानुसार नहीं होने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने सभी सीएमओ को सुरक्षा उपकरण वितरण की जांच करने का निर्देश दिए है। साथ ही अन्य सभी एसडीएम को सफाई कर्मचारियों को मिलने वाले उपकरणों की वितरण को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देशित किए है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने श्री एम. वेंकटेशन को विश्व विरासत सिरपुर का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भागवत जायसवाल ने किया। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
एक करोड़ 44 लाख 50 हजार की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
महासमुन्द : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 से मृत 289 प्रकरण अब तक स्वीकृत किए गए है। इस प्रकार अब तक कुल 289 कोविड से मृत व्यक्तियों के परिजनों को एक करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। 08 नवम्बर को स्वीकृत प्रकरण जिसमें कोविड-19 से मृत 05 व्यक्तियों के परिजनों के लिए दो लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें तहसील महासमुंद के 03 और बागबाहरा के 02 मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई।
अब तक कोविड-19 से मृत व्यक्तियों में महासमुन्द विकासखण्ड के 102, सरायपाली विकासखण्ड के 62, पिथौरा विकासखण्ड के 51, बसना विकासखण्ड के 45 और बागबाहरा विकासखण्ड के 31 मृत व्यक्तियों के परिजनों/आश्रितों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को स्वीकृत राशि तत्काल कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को सहायता अनुदान राशि भुगतान करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने शेष प्रकरण तत्काल तैयार करने कहा है। मालूम हो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार महासमुन्द जिले में कोविड-19 से 366 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने नामजद अधिकारी कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी
महासमुन्द : खरीफ वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन अवधि के दौरान सीमावर्ती राज्य एवं अन्य राज्यों से अवैध रूप से राज्य के धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय के लिए आने वाले अवैध धान परिवहन की रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु महासमुंद जिले में 17 जांच चौकी (चेक पोस्ट) बनाए गए है। इन सभी चेकपोस्टों पर खासकर पड़ोसी राज्यों से धान के अवैध परिवहन पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर श्री डोमन ंिसंह ने जिले की बनायी गई सभी जांच चौकियांे पर प्रभारी अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। ड्यूटी संबंधी आदेश कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा महासमुंद से जारी कर दिए है। प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी आगामी 01 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रही है। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष किसानों से समर्थन मूल्य पर लगभग एक लाख से ज्यादा मैट्रिक टन धान खरीदने का अनुमान है।
बनाई गई जांच चौकियों में सरायपाली में 05 इनमें बंजारी, पालीडीह/सिरपुर, पझरापाली, जंगलबेड़ा एवं छिबर्रा, बसना तहसील में 04 चौकियां इनमें गढ़फुलझर, पलसापाली, केरामुड़ा एवं साल्हेझरिया है। इसी तहर पिथौरा में 03 कटंगतराई, छोटेलोरम एवं चरोदा जांच चौकी में ड्यूटी लगाई गई है। बागबाहरा तहसील में 05 चौकियां टेमरी, नर्रा, खेमड़ा, खट्टी एवं रेवा में प्रभारी अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने राज्य शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय के निर्देशानुसार इन सभी चेकपोस्टों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने और धान का अवैध परिवहन करने वाले पर कठोरता से कार्यवाही करने कहा है। उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी किसान को धान परिवहन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राष्ट्रीय शिक्षा समागम में दो छात्र तथा तीन शिक्षक जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे
महासमुन्द : राज्य में स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम 2021 का आयोजन 14 से 15 नवंबर 2021 तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर में होगा। जिसमें प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हुए नवाचारों का प्रस्तुतिकरण होगा। साथ ही दूसरे राज्यों के शिक्षकों के नवाचारों को भी साझा किया जाएगा। जिले में भी जवाहर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम 2021 में सहभागिता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक द्वारा आवश्यक तैयारियां कराई जा रही है।जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले से 02 छात्र एवं 03 शिक्षक इस कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें विकासखंड बागबाहरा के शासकीय उच्च. प्राथमिक शाला सम्हर में अध्ययनरत् कक्षा सातवीं के छात्र वरूण पटेल का तिरंदाजी क्षेत्र में तथा विकासखंड सरायपाली से शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसडोल, में अध्ययनरत् कक्षा सातवीं के छात्र विश्वनाथ मेहेर का हाथकरघा से साड़ी निर्माण क्षेत्र में सम्मिलित होंगे।
इसी तरह जिले के प्राथमिक शाला रामखेड़ा की शिक्षक श्रीमती कविता देवांगन, शासकीय प्राथमिक शाला धरमपुर (सम्हर) के शिक्षक रिंकल बग्गा तथा स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिस मीडियम स्कूल सरायपाली के शिक्षक यशवंत कुमार चौधरी, द्वारा नवाचारी कार्याें का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।इस सम्मेलन में कई राज्यों के स्कूल शिक्षा मंत्री, सचिव, उच्चाधिकारियों के अलावा ख्यातिनाम शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है। इस समागम में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र खासकर कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा किए गये नवाचारी कार्यों का प्रस्तुतिकरण होगा। साथ ही नवाचारी शिक्षकों के मॉडलों का भी प्रदर्शन होगा। इस आयोजन में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है। ये सभी शिक्षक अपने द्वारा किये गये नवाचारी कार्यों के मॉडलों का प्रदर्शन करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विभिन्न उत्पादनों की डेढ़ लाख रुपए की बिक्री हुई
बिहान मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
महासमुन्द : जिला मुख्यालय महासमुन्द में आज लगाए गए एक दिवसीय बिहान बाजार में स्थानीय नागरिकों एवं आसपास से आएं ग्रामीणों ने बिहान दीदियों द्वारा हाथों से बनाई गई सामग्रियां खरीदी। इस बिहान बाजार में आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सजावटी सामान के भी स्टॉल लगाए गए थे। जिनकी काफी मांग ग्राहकों में हुई। बिहान बाज़ार में विभिन्न सामग्रियों की नक़द 50000 रुपए की बिक्री और 1 लाख का आर्डर बिहान दीदियों को मिला। इसके अलावा छत्तीसगढ़ व्यंजन भी बिहान बाजार की विशेषता रही। स्व-सहायता समूह की महिलाएं लगाए गए विकासखण्ड स्तरीय बिहान बाजार में बिक्री से काफी खुश थी। इस बिहान बाजार में महासमुन्द विकासखण्ड से लगभग 20 समूह महिलाओं द्वारा अपने हाथों से बनी रसाई सामग्री से लेकर घरेलू सामग्री और सजावटी सामानों के स्टॉल लगाए थे। इन समूह स्टॉलों से अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भी कार्यालय के उपयोग में आने वाले रोजमर्रा की सामग्री झाड़ू, साबुन, फिनॉयल, डिटर्जेंट पाउडर, हैंडवॉश, एलईडी बल्ब आदि सामग्री खरीदी। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने भी अपने जरूरत की सामग्री बिहान बाजार से खरीदी। समूह की महिलाओं का कहना है कि आज शुक्रवार होने के कारण स्थानीय बाजार (मार्केट) बंद होने से काफी लोग आए। बिहान मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।
एक दिवसीय बिहान बाज़ार (मेला) का आयोजन आज जिला मुख्यालय के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में प्रात 11ः00 बजे से प्रारम्भ हुआ। बिहान बाजार का शुभारम्भ कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, जनपद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, श्रीमती नोवीना जगत, राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती अनिता रावटे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक, बिहान बाजार की दीदियां सहित आम नागरिक बड़ी संख्या में कोविड नियमों का पालन करते हुए उपस्थित हुए।
कलेक्टर श्री सिंह सहित अतिथियों ने बिहान बाजार में लगाए गए सभी स्टॉलों का अवलोकन किया तथा बिहान दीदियों द्वारा बनाए गए व्यंजनों, मिठाईयों को चखा। बिहान समूह की दीदियों के द्वारा हस्तनिर्मित सामग्रियों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पादों के निर्माण का भी प्रशिक्षण दिया गया तथा उनके द्वारा उत्पादित सामग्रियों की ऑनलाईन बिक्री की प्रक्रिया आदि के बारे में भी विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।बिहान मेला में नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क है। कोई भी व्यक्ति निर्धारित दर पर बिहान दीदियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को क्रय कर सकते है। बिहान मेला में नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे बिहान दीदियों द्वारा निर्मित सामग्रियों का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन करें तथा कोविड नियमों का पालन करें और मॉस्क का उपयोग अवश्य करें। शनिवार 13 नवम्बर को बागबाहरा और पिथौरा में एक दिवसीय बिहान बाज़ार आयोजित किया जाएगा। इसी तरह बसना में 14 नवम्बर एवं 15 नवम्बर को सरायपाली में बिहान मेला का अयोजन होगा। ज़िला स्तरीय बिहान बाज़ार ज़िला मुख्यालय महासमुंद में 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिक्षा अधिकारी ने सभी रसोईयो से अपील है कि, वे अपने कार्य को पूर्ववत् करें
महासमुंद : जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द ने मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत कार्यरत जिले के समस्त रसोईयो से अपील है कि, वे अपने कार्य को पूर्ववत् सफल रूप से संपादित करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र राज्य से रसोईया मानदेय भुगतान जारी हो जाएगा। दो से तीन कार्य दिवस में उनके बैंक खातों में पहुँच जाएगा।
ज़िला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड बागबाहरा में 06 माह (मार्च, अप्रेल, जून (15 दिवस), जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर 2021 (15 दिवस)) का रसोईया मानदेय का भुगतान नही हुआ है। उक्त माह के राशि का भुगतान के लिए प्राथमिक स्तर के रसोईया के लिये राशि रू. 3,10,32000/- एवं पूर्व माध्यमिक स्तर के लिये राशि रू. 1,35,96000 रू. आयुक्त, लोकक शिक्षण संचालनालय, छ.ग. रायपुर को CGMDM server ( सीजीएमडीएम सर्वेर) के माध्यम से अग्रेषित कर दिया गया है।
रसोईया राशि के भुगतान के संबंध में उच्च कार्यालय से चर्चा किये जाने पर 02 से 03 कार्यदिवस में राशि संबंधित रसोईयों खाते में ट्रांसफर कर दिये जाने हेतु आश्वस्त किया गया है।विकासखण्ड बागबाहरा में मध्यान्ह भोजन योजनांतर्गत कार्यरत रसोईया मानदेय का भुगतान फरवरी 2021 तक पूर्ण हुआ है। शासन के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश (01 मई से 15 जून ) में शालाओं कार्यरत रसोईयों का मानदेय भुगतान नही किया जाता है एवं माह जून (16 जून से 30 जून तक) में रू 600/- रसोईया मानदेय का भुगतान एवं माह अक्टुबर में दशहरा/दिवाली अवकाश होने के कारण 600 रूपए रसोईया मानदेय का भुगतान किया जाता है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द विकासखण्ड में एक दिवसीय बिहान बाज़ार (मेला) का आयोजन कल शुक्रवार 12 नवम्बर को जिला मुख्यालय के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में प्रात 11ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक होगा। बिहान बाजार में बिहान समूह की दीदियों के द्वारा हस्तनिर्मित सामग्रियों का प्रदर्शन एवं विक्रय के साथ उत्पादों का ऑनलाईन विक्रय के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पादों के निर्माण का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षकों द्वारा प्रात 11ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण, दोपहर 12ः00 बजे से 01ः00 बजे तक साबुन निर्माण, दोपहर 01ः00 बजे से 02ः00 बजे तक पेन निर्माण, दोपहर 03ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक फिनॉयल निर्माण, शाम 04ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक गोबर से दीएॅ का निर्माण एवं शाम 05ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक राखी निर्माण के संबंध में विस्तारपूर्वक महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। बिहान दीदियों को उत्पादित सामग्रियों की ऑनलाईन बिक्री की प्रक्रिया आदि के बारे में भी विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को बिहान मेला में विभागीय उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया है।
बिहान मेला में नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क है। कोई भी व्यक्ति निर्धारित दर पर बिहान दीदियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को क्रय कर सकते है। बिहान मेला में नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे बिहान दीदियों द्वारा निर्मित सामग्रियों का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन करें तथा कोविड नियमों का पालन करें और मॉस्क का उपयोग अवश्य करें। शनिवार 13 नवम्बर को बागबाहरा और पिथौरा में एक दिवसीय बिहान बाज़ार आयोजित किया जाएगा। इसी तरह बसना में 14 नवम्बर एवं 15 नवम्बर को सरायपाली में बिहान मेला का अयोजन होगा। ज़िला स्तरीय बिहान बाज़ार ज़िला मुख्यालय महासमुंद में 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने 11 नवम्बर को आदेश जारी किया है कि जिसमें जिले के सभी चिकित्सालय भवनों, हॉस्पिटलों एवं बहुमंजिला रहवासी ईमारतों में अग्निशमन सुरक्षा के मापदण्डों का कड़ाई से पालन नहीं किए जाने के कारण उक्त भवनों का फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा, एवं अन्य मानकों की जांच करने एवं भारतीय राष्ट्रीय निर्माण संहिता 2016 के अंतर्गत हायर प्रिवेंशन, लाईफ सेफ्टी, फायर प्रोटेक्शन के निर्धारित मापदण्डों का आंकलन करने के लिए विकासखण्ड स्तर पर दल गठित किया गया है।
इस गठित दल में एसडीएम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर सेना के जिला सेनानी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित के अधीक्षण यंत्री, थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने विकासखण्ड क्षेत्र के प्रभार के अंतर्गत चिकित्सालय भवनों, हॉस्पिटलों में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण कर तीन दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरांत बहुमंजिला रहवासी इमारतों में सुरक्षा मानकों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र-महासमुन्द द्वारा 16 नवम्बर 2021, को आईटीआई परिसर, लभराखुर्द महासमुंद में निजी क्षेत्र के नियोजक एनटीटीएफ एट टाटा मोटर्स लिमिटेड गुजरात के लिए प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.ओ. लॉरी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल, एमएमवी, आरएसी, पेंटर, जनरल, मैकेनिक मशीन टूल्स, मरीन फिटर, मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकिनिस्ट (ग्राइंडर), मैकिनिस्ट, जनरल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक एवं वायरमैन ट्रेड में आई.टी.आई उत्तीर्ण, 18 से 23 वर्ष के योग्य एवं इच्छुक आवेदकों की भर्ती एनईईएम ट्रेनी के 100 से अधिक पदों पर ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत टाटा मोटर्स लिमिटेड, सानंद, अहमदाबाद में की जाएगी।
जॉब प्रशिक्षण की समयावधि में चयनित आवेदकों को 12100 रुपए वेतन अन्य सुविधाओं सहित एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले आवेदकों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। उक्त भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा तथा आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है। आवेदक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवम्बर 2021 को वन विभाग के खेल मैदान, महासमुन्द में प्रातः 9ः30 बजे से किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे ने बताया कि जिसमें 25 वर्ष से कम उम्र के सभी महिला, बालिका प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। विकासखण्ड स्तर पर 5 खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, बॉलीबॉल, रस्साकसी का आयोजन होगा। उन्होंने विकासखंड महासमुंद के विद्यालयों, महाविद्यालयों, खेल संघ, संस्था के खिलाड़ियों, छात्राओं, महिलाओं से आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होवे।
आगामी समय में जिला स्तर पर 12 खेलों का आयोजन होगा। इनमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बास्केटबाल, फुटबॉल, हैण्डबाल, हॉकी, कबड्डी, बॉलीबॉल, भारोत्तोलन, स्वीमिंग, कुश्ती, रस्साकसी का आयोजन होगा। विकासखण्ड के विजेता टीम एवं खिलाड़ी जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी के मोबाईल नम्बर 96175-00748 पर सम्पर्क कर सकते है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : भारत सरकार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में हाथ से मैला उठाने वाले कर्मिकों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 की धारा 24 की उपधारा 1 के अधीन गठित समिति की बैठक शुक्रवार 12 नवम्बर को शाम 04ः00 बजे आयोजित की गई है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने सर्व संबंधितों को शहरी/ग्रामीण इलाके में किसी भी पारा या मोहल्ला वार्डों में हाथ से मैला उठाने वाले कर्मी निवासरत है तो उनके पुनर्वास संबंधित समस्त जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने को कहा है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : महासमुन्द विकासखण्ड में एक दिवसीय बिहान बाज़ार (मेला) का आयोजन आज शुक्रवार 12 नवम्बर को जिला मुख्यालय के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में प्रात 11ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक होगा। बिहान बाजार में बिहान समूह की दीदियों के द्वारा हस्तनिर्मित सामग्रियों का प्रदर्शन एवं विक्रय के साथ उत्पादों का ऑनलाईन विक्रय के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पादों के निर्माण का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षकों द्वारा प्रात 11ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण, दोपहर 12ः00 बजे से 01ः00 बजे तक साबुन निर्माण, दोपहर 01ः00 बजे से 02ः00 बजे तक पेन निर्माण, दोपहर 03ः00 बजे से शाम 04ः00 बजे तक फिनॉयल निर्माण, शाम 04ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक गोबर से दीएॅ का निर्माण एवं शाम 05ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक राखी निर्माण के संबंध में विस्तारपूर्वक महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।बिहान मेला में नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क है। कोई भी व्यक्ति निर्धारित दर पर बिहान दीदियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को क्रय कर सकते है। बिहान मेला में नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे बिहान दीदियों द्वारा निर्मित सामग्रियों का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन करें तथा कोविड नियमों का पालन करें और मॉस्क का उपयोग अवश्य करें। शनिवार 13 नवम्बर को बागबाहरा और पिथौरा में एक दिवसीय बिहान बाज़ार आयोजित किया जाएगा। इसी तरह बसना में 14 नवम्बर एवं 15 नवम्बर को सरायपाली में बिहान मेला का आयोजन होगा। ज़िला स्तरीय बिहान बाज़ार ज़िला मुख्यालय महासमुंद में 17 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नि:शुल्क कोविड टीकाकरण के लिए युवा वर्ग करें लोगों को प्रेरित : कलेक्टर श्री डोमन सिंह
अधिकारी प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करेंकिसानों को सब्जी बीज मिनीकिट और स्प्रेयर पंप वितरित
65 आवेदन शिविर स्थल पर ही निराकृत
महासमुंद : महासमुंद के पिथौरा विकासखंड के ग्राम पथरला में आज विकासखंड स्तरीय जन चौपाल लगी। उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषकों को फल पौध वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को मक्का बीज और 02 कृषकों को स्प्रेयर प्रदान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 12 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र एवं 03 गाँव के लोगो को सामुदायिक वन संसाधन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कोविड के चलते लोगों के स्वास्थ्य,सुरक्षा व बेहतरी के लिए जन चौपाल आयोजित नही की जा रही थी। कलेक्टर श्री सिंह ने पथरला में एक-एक मुक्तिधाम, सी सी रोड और बाज़ार स्थल में शेड निर्माण के लिए स्वीकृति दी। जनचौपाल शिविर में विभिन्न विभागों के माँग एवं शिकायत,समस्या संबंधित 96 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 65 आवेदन शिविर स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने चौपाल में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सुविधा और आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी आपके के गांव में आए है। आप सभी अपनी, अपने आसपास और अपने गांव की समस्याओं को यहां बतायें ताकि उनका निराकरण किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को समझाईश दी कि सरकार आप लोगों के लिए हर विभाग में जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका आप सभी भरपूर लाभ उठायें और अन्य लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री एस.आलोक,एस.डी.एम.पिथौरा श्रीमती ऋतु हेमनानी, सहित जिला पंचायत सदस्य श्री चंदन माछु, जनपद सदस्य श्री सोहन पटेल, पुरुषोत्तम धृतलहरे, ग्राम सरपंच श्रीमती सौदामिनी प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक एवं आस-पास से अपनी मांग एवं समस्याओं को लेकर आए ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने 11 वीं और 12 वीं में पढ़ाई करने वाले बच्चें और युवा वर्ग अपने क्षेत्र के लोगों को टोली बनाकर जाए और जिन्होंने टीका की पहली या दूसरी डोज़ नही लगवाई उन्हें समझाए और उन्हें नि:शुल्क टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद सभी लोग पूरी सावधानी बरतें और संक्रमण से बचाव और प्रसार को रोकने में मदद करें। शासन - प्रशासन द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि यहाँ उपस्थित जिन लोगों ने दूसरी या किसी कारण से पहली टीके की डोज़ नही ली वह यहाँ लगाए गए टीका स्टाल पर जाकर लगवाए । उन्होंने पूछा कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नही बना वह लगाए गए शिविरों या लोकसेवा केंद्र में जाकर बनवायें ।यह आपके बीमारी के समय बहुत काम आता है ।इलाज फ़्री में होता है । उन्होंने कहा कि खुद का और अपने परिवारजनों के स्वस्थ्य का विशेष ख्याल रखें। टीका जरूर लगवाए। कोरोना के खिलाफ बनाए गए नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि तालाब एवं डबरी निर्माण कार्य आप लोगों के है, आप सभी इन कार्यों को पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ करें। इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा शिविर में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
जनचौपाल में विभिन्न विभागों राजस्व, वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,विद्युत, सहकारिता, श्रम सहित अन्य विभाग अधिकारियों ने बारी-बारी से अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से लाभ उठाने की अपील की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला प्रशासन द्वारा छठ पूजा पर्व को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जारी दिशा-निर्देश में आयोजक समितियों और छठ पूजा हेतु आयोजन में शामिल होने वाले और छठ व्रतियों के लिए 11 बिंदुओं के दिशा-निर्देश आज कलेक्टर कार्यालय से जारी कर दिए गए है।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी महासमुन्द के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि छठ पूजा स्थल पर बच्चों और बुजुर्गों को जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं छठ पूजा में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोविड टीका लगा होना अनिवार्य होगा। गहरे नदी, तालाब के गहरे पानी में जाकर पूजा की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक किसी भी तरह के आयोजन, रैली, सभा एवं जुलूस की इजाजत भी नहीं होगी। पूजा स्थल पर पान, गुटखा खाकर थूकने पर प्रतिबंध होगा। आयोजन स्थल पर किसी तरह की दुकान, मेला, बाजार की अनुमति नहीं होगी।
आयोजन में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी मार्गदर्शी निर्देश के अनुरूप किया जावेगा। इसके अतिरिक्त भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अलावा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश/आदेश का पालन अनिवार्य होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिहान दीदियों द्वारा निर्मित सामग्री कार्यालय जरूरत के मुताबिक इन्हीं से क्रय करें: कलेक्टर
ढाई हजार से अधिक राशि के महिला समूह द्वारा निर्मित एलईडी बल्ब खरीदें गए
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्याें को तय समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं को अधिकारी-कर्मचारी मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन कर रहें हैं और इसका लाभ नागरिकों को मिलें यह सुनिश्चित भी करना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि नए किसानों की धान पंजीयन हेतु 10 नवम्बर अंतिम तिथि है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पंच, सरपंच, सचिवों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र और इलाकों के किसानों जिन्होंने धान विक्रय के लिए पंजीयन नहीं कराया है। उन्हें 10 नवम्बर 2021 तक पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर सहित विभिन्न विभागों जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वे अपने कार्यालय के जरूरत के मुताबिक आवश्यक सामग्री स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित जैसे एलईडी बल्ब, साबुन, फिनॉयल, साफ-सफाई संबंधी सामग्री आदि क्रय करें। ताकि उनको आर्थिक लाभ हो और उनके उत्पाद सामग्रियों को बाजार भी मिलें। इस मौके पर विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम कमरौद की सखी सहेली महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित एलईडी बल्ब लगभग 2620 रुपए का जिला पंचायत द्वारा क्रय किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सखी सहेली महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी चंद्राकर को उक्त राशि का चेक सौंपा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने बताया कि महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादकों को अच्छा बाजार मिलें इसके लिए सभी विकासखण्डों एवं जिला मुख्यालय में बिहान बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कन्या छात्रावास एवं आश्रमों में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर इन संस्थाओं का निरीक्षण समय-समय पर करते रहें। ग्रामीणों को हाथी से क्षति एवं बचाव के लिए वन विभाग अधिकारी गज वाहन के माध्यम से दें। लोगों को आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने के लिए अधिक से अधिक जागरूक करें। नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी के अंतर्गत चारागाहांे में मवेशियों के लिए नेपियर ग्रास का रोपण करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चिन्हित ग्राम पंचायतों, स्कूल, ऑगनबाड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें। टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत प्रतिदिन विशेष रूप से कार्ययोजना बनाकर कोविड-19 के द्वितीय डोज का टीका छूटे हुए लोगों को लगाने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित करें। राम वन गमन पथ के निर्माण कार्य हुए हैं, उन स्थलों पर स्लोगन, पेंटिंग कराएं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर ने आवेदनों पर 15 दिवस के भीतर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
अनुकम्पा नियुक्ति का प्राप्त आवेदन को दो दिवस के भीतर निराकरण करने कहा
महासमुंद : कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न इलाकों से आए 40 लोगों ने अपने समस्याओं के संबंध में आवेदन किया। इस माह का यह दूसरा कलेक्टर जनदर्शन था। पहला जनदर्शन 02 नवम्बर को आयोजित हुआ था। जिसमें 10 आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने लोगों की समस्याओं और शिकायत सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए। जनदर्शन में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवेदन के परीक्षण कर 15 दिवस के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार होने के बाद काफी लम्बे समय के बाद पुनः कलेक्टर जनदर्शन शुरू हुआ है। जनदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक सहित विभिन्न विभाग स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति विकास, समाज कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, खनिज आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
आज के जनदर्शन में बागबाहरा तहसील से आवेदक श्री गुनेश कुमार ध्रुव ने अपनी मॉ के साथ आए। उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देते हुए कहा कि उनके पिता सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला दारगांव में पदस्थ थे। उनका निधन सेवाकाल में 12 नवम्बर 2017 को हो गया था। उन्होंने 12 फरवरी 2018 को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। जो आज दिनांक तक लंबित है। कलेक्टर श्री सिंह ने मॉ-बेटे दोनों को पास की कुर्सी पर बिठाया और संबंधित शाखा के कर्मचारी को बुलाकर प्रकरण की वस्तुस्थिति पूछी। उन्होंने तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति की बैठक करने के निर्देश दिए। दो कार्यदिवस के भीतर समुचित कार्यवाही कर अनुकम्पा प्रकरण का निराकरण करने को कहा। विभिन्न प्रकार के अन्य आवेदनों पर भी संबंधित अधिकारियों को 15 दिवस के भीतर निराकरण कर आवेदक और उन्हें सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आए आवेदकों से भी कहा कि अगर 15 दिवस के भीतर दिए गए आवेदनों पर कोई कार्यवाही की सूचना न मिलें तो वे आकर उन्हें बताए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्ध बेसहारा लोगों एवं दिव्यांगजनों को जीवन सहायक व्हील चेयर एवं अन्य सहायक उपकरण मुहैया कराए जायेंगे। इस योजनांतर्गत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों के पंजीकरण हेतु महासमुन्द जिला के सभी जनपद पंचायतों में 23 नवम्बर से 27 नवम्बर 2021 तक परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षण उपरांत अलग से शिविर लगाकर पात्र वरिष्ठ नागरिकों को उनकी दिव्यांगता/दुर्लभता के अनुरूप निःशुल्क सहायक उपकरणों का अलग से शिविर लगाकर वितरण किया जाएगा।
उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि महासमुन्द जिला के सभी जनपद पंचायतों में राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत शिविरों का आयोजन 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक किया जाएगा। बसना जनपद पंचायत में पहला शिविर 23 नवम्बर को मंगल भवन में आयोजित होगा। 24 नवम्बर को महासमुन्द के जिला चिकित्सा परिसर में, 25 नवम्बर को पिथौरा के मिडिल स्कूल लाखागढ़ में आयोजित है। सरायपाली में 26 नवम्बर को जनपद पंचायत परिसर और अंतिम शिविर 27 नवम्बर को बागबाहरा के पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में रखा गया है। यह सभी शिविर प्रातः 10ः00 बजे से शुरू होकर शाम 05ः00 बजे तक चलेंगे।
श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि इच्छुक हितग्राही इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, जिनकी मासिक आय 15 हजार से कम हो वे अपने साथ जरूरी दस्तावेज की प्रति, आय प्रमाण पत्र राजस्व अधिकारी/एमपीएमए, ग्राम प्रधान/मुखिया द्वारा प्रदत्त बीपीएल राशन कार्ड धारक, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति की छायाप्रति, भारत सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त पहचान पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड इत्यादि दो छायात्रित आवेदन के साथ जमा करने होंगे। दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगजन प्रमाण प्रति (न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता) सहित उपरोक्तानुसार दस्तावेज आवेदन के साथ एवं दो फोटो साथ लाना होगा। इस योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों हेतु पात्रतानुसार सहायक उपकरण छड़ी, वॉकर, व्हील चेयर, कान की मशीन, चस्में, कृत्रिम दांत, स्पाइनल सपोर्ट, सरवाईकल कालर इत्यादि सहित 27 कृत्रिम उपकरण शामिल है। जो वितरित किए जायेंगे।
एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को शिविर में परीक्षण कर बाद में आयोजित शिविरों में पात्र हितग्राहियों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बी.टी.ई. (कान की मशीन), एक्सिला/एल्बो बैशाखी, दृष्टि बाधितार्थ, फोल्डिंग छड़ी, ब्रेलकिट, एमएसआईईडी किट, वैज्ञानिक रूप से निर्मित आधुनिक मानक एप्स और उपकरणों जरूरतमंद दिव्यांगों को परीक्षण उपरांत जरूरत के हिसाब से वितरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिसान के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें विकासखण्ड महासमुन्द के ग्राम बेमचा निवासी श्री सुशील कुमार ध्रुव की मृत्यु 04 सितम्बर 2019 को पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती मानबाई ध्रुव के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : अनुविभाग पिथौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजपालपुर के आश्रित ग्राम जाड़ामुड़ा में एक नवीन उचित मूल्य की दुकान का आबंटन किया जाना है। ग्राम जाड़ामुड़ा में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व-सहायता समूहों, ग्राम पंचायतो, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों में जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक है, समितियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्था विहित प्रारूप एक में अपना आवेदन पत्र 12 नवम्बर 2021 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय पिथौरा में कार्यालयीन अवधि में पेश कर सकते हैं।