-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्ध बेसहारा लोगों एवं दिव्यांगजनों को जीवन सहायक व्हील चेयर एवं अन्य सहायक उपकरण मुहैया कराए जायेंगे। इस योजनांतर्गत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगों के पंजीकरण कल मंगलवार 23 नवम्बर को जिले की बसना तहसील के मंगल भवन से शिविर आयोजित होगा। परीक्षण उपरांत अलग से शिविर लगाकर पात्र वरिष्ठ नागरिकों को उनकी दिव्यांगता/दुर्लभता के अनुरूप निःशुल्क सहायक उपकरणों का अलग से शिविर लगाकर वितरण किया जाएगा।
उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि महासमुन्द जिला के सभी जनपद पंचायतों में राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजनांतर्गत शिविरों का आयोजन 23 नवम्बर से 27 नवम्बर तक किया जाएगा। बसना जनपद पंचायत में पहला शिविर मंगलवार 23 नवम्बर को मंगल भवन में आयोजित होगा। बुधवार 24 नवम्बर को महासमुन्द के जिला चिकित्सा परिसर में, गुरूवार 25 नवम्बर को पिथौरा के मिडिल स्कूल लाखागढ़ में आयोजित है। इसी प्रकार सरायपाली में शुक्रवार 26 नवम्बर को जनपद पंचायत परिसर और अंतिम शिविर शनिवार 27 नवम्बर को बागबाहरा के पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में रखा गया है। यह सभी शिविर प्रातः 10ः00 बजे से शुरू होकर शाम 05ः00 बजे तक चलेंगे।श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि इच्छुक हितग्राही इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, जिनकी मासिक आय 15 हजार से कम हो वे अपने साथ जरूरी दस्तावेज की प्रति, आय प्रमाण पत्र राजस्व अधिकारी/एमपीएमए, ग्राम प्रधान/मुखिया द्वारा प्रदत्त बीपीएल राशन कार्ड धारक, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन प्राप्ति की छायाप्रति, भारत सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त पहचान पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड इत्यादि दो छायात्रित आवेदन के साथ जमा करने होंगे। दिव्यांगजनों हेतु दिव्यांगजन प्रमाण प्रति (न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता) सहित उपरोक्तानुसार दस्तावेज आवेदन के साथ एवं दो फोटो साथ लाना होगा। इस योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों हेतु पात्रतानुसार सहायक उपकरण छड़ी, वॉकर, व्हील चेयर, कान की मशीन, चस्में, कृत्रिम दांत, स्पाइनल सपोर्ट, सरवाईकल कालर इत्यादि सहित 27 कृत्रिम उपकरण शामिल है। जो वितरित किए जायेंगे।
एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को शिविर में परीक्षण कर बाद में आयोजित शिविरों में पात्र हितग्राहियों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बी.टी.ई. (कान की मशीन), एक्सिला/एल्बो बैशाखी, दृष्टि बाधितार्थ, फोल्डिंग छड़ी, ब्रेलकिट, एमएसआईईडी किट, वैज्ञानिक रूप से निर्मित आधुनिक मानक एप्स और उपकरणों जरूरतमंद दिव्यांगों को परीक्षण उपरांत जरूरत के हिसाब से वितरण किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री गिरधारी नायक ने आज यहाँ सर्किट हाउस महासमुंद में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने महासमुंद से सम्बंधित मानव अधिकार के पंजीकृत प्रकरणों पर चर्चा की। अध्यक्ष श्री गिरधारी ने नेशनल हुमेन राइट कमीशन (एन.एच.आर.सी.) की मानवाधिकार संबंधी गाइडलाइन के पालन के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कोविड के दौरान अच्छा कार्य के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की एवं कोविड गाइडलाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया। कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ नियमानुसार प्राप्त हो इस हेतु भी चर्चा की। स्वास्थ्य विभाग में कोविड से संबंधित प्रशिक्षण की भी जानकारी ली। पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, छत्तीसगढ़ मानवाधिकार के संयुक्त सचिव श्रीमती मीनाक्षी, उप सचिव श्रीमती ज्योति, संयुक्त संचालक श्री मनीष मिश्रा सहित अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री गिरधारी नायक ने बैठक के बाद जिला अस्पताल, जेल और स्कूल, सिटी कोतवाली का निरीक्षण किया। जेल में कैदियों के हेतु तैयार भोजन, रसोई घर एवं बंदियों के बैरकों का निरीक्षण किया और कोविड टीकाकरण की जानकारी ली। जेल के रसोई (किचन) में साफ-सफाई उचित पाई गयी। बंदियों के लिये तैयार नाश्ते एवं भोजन को जेल मैनुअल के अनुसार दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बंदियों को रखे गये बैरकों के निरीक्षण किये जाने पर कोरोना वायरस से बचाव के निर्देश दिए। बंदियों के पास मास्क होना पाया गया। जेल में बंदियो से मिलने आने वाले आगंतुकों, परिजनों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने कहा।जेलर ने बताया कि कोरोना पॉज़िटिव पाए बंदियो को अलग से बैरक में क्वारंटाइन रखा जाता है। अध्यक्ष द्वारा बंदियों से बातचीत के दौरान बताया कि जेल में खाने की गुणवत्ता ठीक है तथा समय पर भोजन मिल जाता है। बैरकों में बंदियों के लिये पर्याप्त मात्रा में पंखे लगे जो चालू स्थिति में थे। अध्यक्ष द्वारा जेल अधीक्षक को कोरोना के खतरे को देखते हुए नए बंदियों को क्वारंटाइन में रखने व बंदियों की कोविड-19 से सुरक्षा एवं साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष ने रसोई से लेकर अस्पताल, महिला बंदियों के परिसर में गए। वहां बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री गिरधारी नायक ने सिटी कोतवाली के निरीक्षण के दौरान मुलाहिजा रजिस्टर, विवेचक कक्ष, एमएलसी रिपोर्ट सहित स्थायी वारंट इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने परिसर में रखे कंडम वाहनों की बिक्री नियमानुसार करने कहा। अध्यक्ष ने स्कूल निरीक्षण के दौरान बच्चों से उनके पढ़ाई-लिखाई के संबंध में बातचीत की और बच्चों से प्रश्न भी पूछे। श्री नायक ने विद्यार्थियों से कुछ सवाल भी पूछे जिनका विद्यार्थियों ने उत्तर बिल्कुल सही-सही दिया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के लिए बनाए जा रहे भोजन कक्ष का भी अवलोकन किया और बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने के निर्देश दिए। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्य पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में सरायपाली के वार्ड क्रमांक 6 के आंगनबाड़ी केंद्रों में "अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस" का आयोजन महिला बाल विकास विभाग एवं सरायपाली के युवा संगठन "यूथ ग्रुप सरायपाली" के द्वारा किया गया।इस अवसर पर यूथ ग्रुप सरायपाली के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खिलौने, फल्ली एवं तिल के चिक्की तथा चॉकलेट्स, बिस्कुट का वितरण किया गया। श्रीमती जैन ने "यूथ ग्रुप सरायपाली " के सदस्यों को महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया । इस दौरान उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सीडीपीओ श्री जी एल नारंग उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री भीमराव घोडेसवार ने विगत दिवस महासमुन्द ब्लॉक के कृषक संगवारी की बैठक ली। बैठक में उन्होंने किसानों से रबी मौसम में ग्रीष्म कालीन धान के बदले दलहन तिलहन और अन्य कम पानी वाली फसलों को लगाने की अपील की।इसके अलावा उन्होंने किसानों को पैरा ना जलाने, गोठान मे पैरा दान करने , रबी बीज की व्यवस्था, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एक्सटेंशन रिफॉर्म आत्मा योजना के कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री कुलेश्वर ठाकुर और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
ग्रामीण समूह की महिलाओं व हस्तकारों को कोरोना के बाद एक बार फिर से अपनी रोजगारी शुरू करने का मौका मिला
शहरवासियों ने जम कर खरीददारी की
समूह से जुड़ी महिलाओं की विभिन्न मनमोहक कलाकृतियों और उत्पादों कीलोगों ने सराहना की
महासमुंद : महासमुंद ज़िला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान पर ज़िला स्तरीय बिहान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में ज़िले के सभी विकासखंडों के बिहान समूह दीदियों के द्वारा निर्मित सामग्रियों की बिक्री एवं प्रदर्शनी के साथ कला एवं लोक संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिला। ज़िला प्रशासन एवं ज़िला पंचायत द्वारा आयोजित मेले में उत्कृष्ट सामानों की बिक्री व प्रदर्शनी के साथ लोगों ने छत्तीसगढ़ के मशहूर व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया।
आयोजित ज़िला स्तरीय बिहान मेले में ज़िले के सभी विकासखंडो से 80 से अधिक महिला समूहों, शिल्प कलाकार, के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ी सहित क्षेत्रीय व्यंजन भी उपलब्ध थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोगों ने भरपूर आनंद उठा उठाया। बॉस से बनी सामग्री सहित अचार, पापड़, कपड़ों आदि की स्टॉलों पर दिन भर शहरवासियों की रौनक रही।
संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर ने बिहान मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, राज्य कार्यालय से आए एन.आर.एल.एम. के सीईओ सुश्री एलिस लकड़ा, ई-पोर्ट संस्था के प्रशिक्षक, अपर कलेक्टर डॉ नेहा कपूर, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष श्री दाऊलाल चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। विधायक श्री विनोद चंद्राकर सहित अतिथियों ने बिहान मेले में लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन कर महिला समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों का क्रय किया।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए उनके द्वारा पूर्व में लिए गए ऋण की राशि माफ कर उनका हौसला बढ़ाया है। स्व-सहायता समूह की महिलाएं एकजुट होकर निरंतर मेहनत करने पर वे आगे बढ़ सकते है। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा एवं बाड़ी के अंतर्गत प्रदेश में एक लाख से भी अधिक महिलाएं कार्य कर रही है।
पहले परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नही थी। स्व-सहायता समूह से जुड़ने के बाद कला को नई पहचान मिली और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। अपनी कला और मेहनत से मेरे परिवार की आर्थिक सुधर रही है। बॉस एवं अन्य वस्तुओं से बने उत्पादों को प्रदेश भर में नई पहचान मिली है। आत्मनिर्भर बनने से जीवन को नई दिशा मिली है। यह बात एक स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिला सदस्यों ने संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर के साथ हुए संवाद में कही।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मेले का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के बिक्री को और बढ़ावा तथा उन्हें एक अच्छा मार्केट उपलब्ध हो सकें। ज़िला प्रशासन द्वारा इस मुहिम की शुरुआत की गई है, ताकि ग्रामीण समूह की महिलाओं व हस्तकारों को कोरोना के बाद एक बार फिर से अपनी रोजगारी शुरू करने का मौका मिले सकें। साथ ही स्थानीय उत्पादकों को बढ़ावा मिल सके। देर रात तक शहरवासियों ने जम कर खरीददारी की।
समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं की विभिन्न मनमोहक कलाकृतियों और उत्पादों की लोगों ने खूब सराहना की। सांस्कृतिक आयोजन में विभिन्न कलाकारों ने लोक गीत और नृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा। काफी संख्या में विद्यार्थी और युवाओं ने मेले में विभिन्न कलाओं के बारे में जाना। मेले में आने वाले लोगों ने विभिन्न परम्परागत व्यंजनों का भी खूब लुत्फ उठाया। आधुनिक और परम्परागत वस्त्र बांस व जूट के उत्पाद सिरेमिक उत्पाद व अनेक प्रकार का घरेलू सामान, सजावट की वस्तुओं की लोगों ने खूब खरीददारी की।
आयोजन को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला स्तरीय बिहान मेले में ज़िले के सभी विकासखंडो से 80 से अधिक महिला समूहों, शिल्प कलाकार, के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ी सहित क्षेत्रीय व्यंजन भी बिहान मेले में उपलब्ध थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।
मेले में ज़िले के विभिन्न विकासखंडों के सैकड़ों उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री हुई। महासमुंद ज़िले के सभी पाँचों विकासखंडों में अलग-अलग दिन बिहान मेला का आयोजन 12 नवम्बर से 17 नवम्बर तक आयोजित किया गया। बिहान मेला में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने लगभग 10 लाख रुपए के निर्मित विभिन्न घरेलू सामान सामग्री एवं सजावटी सामग्री की बिक्री की । इसमें 05 लाख 99 हजार 950 रुपए की विभिन्न प्रकार की हस्त निर्मित सामग्रियों की बिक्री की। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों, विभिन्न शासकीय विभागों, ग्रामीणों द्वारा स्व-सहायता समूह के महिलाओं को 04 लाख 20 हजार 375 रुपए की सामग्रियां उपलब्ध कराने के लिए कार्यादेश (ऑर्डर) प्राप्त हुआ। बिहान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्व-सहायता समूहों को कौशल विकास उन्नयन का प्रशिक्षण दिया भी दिया गया। जिससे महिलाएं स्वरोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सम्पन्न हो सकें। जिससे समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति और बेहतर हो सके। उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर के ई-पोर्ट संस्था जो साबुन बनाने का प्रशिक्षण एवं विपणन करने की व्यवस्था करता है। उनके द्वारा महासमुंद जिले का सर्वे किया गया था। उनके द्वारा जिले के तीन विकासखण्ड इनमें महासमुन्द, बागबाहरा एवं पिथौरा के कुल 165 ग्रामों में 1200 स्व-सहायता समूह के माध्यम से 1700 महिलाओं को साबुन बनाने का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिहान मेला में समूह की दीदियों को विभिन्न गतिविधियों मंे दिया जाएगा प्रशिक्षण
महासमुंद : जिला स्तरीय एक दिवसीय बिहान बाज़ार (मेला) का आयोजन कल शुक्रवार 19 नवम्बर को जिला मुख्यालय के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में प्रातः 11ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक होगा। बिहान बाजार में बिहान समूह की दीदियों के द्वारा हस्तनिर्मित सामग्रियों का प्रदर्शन एवं विक्रय के साथ उत्पादों का ऑनलाईन विक्रय के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पादों के निर्माण का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षकों द्वारा प्रातः 11ः00 बजे से 11ः30 बजे तक बांस से बनने वाले सामग्री का प्रशिक्षण, 11ः30 से दोपहर 12ः00 बजे तक पैरदान निर्माण, दोपहर 12ः00 बजे से 12ः30 बजे तक गोबर से दीएॅ का निर्माण, दोपहर 12ः30 से 01ः00 बजे तक फ्लोर आर्ट निर्माण, दोपहर 01ः00 बजे से 01ः30 बजे तक छिंद से बनने वाले सामग्री का प्रशिक्षण, दोपहर 01ः30 बजे से 02ः00 बजे तक आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण, दोपहर 02ः00 बजे से 02ः30 बजे तक घरेलू सजावटी सामान तैयार करना, दोपहर 02ः30 बजे से 03ः00 बजे राखी निर्माण, दोपहर 03ः00 बजे से 03ः30 बजे तक पेन निर्माण, दोपहर 03ः30 बजे से शाम 04ः00 बजे तक साबुन निर्माण, शाम 04ः00 बजे से शाम 04ः30 बजे तक मोमबत्ती निर्माण एवं शाम 04ः30 बजे से 05ः00 बजे तक खाद्य सामग्री (आचार, पापड़) इत्यादि निर्माण के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा बिहान दीदियों को उत्पादित सामग्रियों की ऑनलाईन बिक्री की प्रक्रिया आदि के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को बिहान मेला में विभागीय उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया है। बिहान मेला में नागरिकों का प्रवेश निःशुल्क है। कोई भी व्यक्ति निर्धारित दर पर बिहान दीदियों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को क्रय कर सकते है। बिहान मेला में नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे बिहान दीदियों द्वारा निर्मित सामग्रियों का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन करें तथा कोविड नियमों का पालन करें और मॉस्क का उपयोग अवश्य करें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर, महासमुन्द में मछली आचार बनाने के लिए 15 से 17 नवम्बर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिंक्षण कार्यक्रम को केन्द्रीय मत्स्यिकी प्रौद्योगिक संस्थान कोचीन द्वारा प्रायोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मछली पालन करने वाले कृषकों को मूल्य संवर्धन द्वारा मछली के अन्य उत्पादक जैसे मछली आचार, पापड़, बड़ी, कटलेट इत्यादि उत्पाद भी बनाए जा सकते है। जिससे मछली पालक कृषकों को अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हो सके, इसके लिए जागरूक करना तथा प्रायोगिक प्रशिक्षण द्वारा मछली का आचार तैयार करने की विधि बताई गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कोण्डागांव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री ओम प्रकाश द्वारा मछली के प्रसंस्करण तकनीकी पर कृषकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा मछली पालन में आने वाली समस्याओं का निराकरण भी बताया गया। उनके द्वारा द्वितीय दिवस में मछली के टुकड़े (फीलेट्स) बनाने की प्रक्रिया भी बताई गई। सहायक मत्स्य अधिकारी श्री अतुल सिन्हा द्वारा मछली के संरक्षण करने की जानकारी दी गई। श्री एल.आर साहू द्वारा फूड सेफ्टी विषय पर जानकारी दी गई। मत्स्य विज्ञान के मास्टर ट्रेनर कुमारी वीणा सिन्हा द्वारा मछली आचार बनाने की प्रायोगिक विधि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख महासमुन्द डॉ. एस. के. वर्मा ने मछली आचार की पैकेजिंग विषय पर मार्गदर्शन दिया गया। समापन समारोह में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गौतम राय ने मछली आचार की मार्केटिंग, कॉस्टिंग और पोषक मान के बारे में जानकारी दी। वैज्ञानिक प्रसार शिक्षा श्रीमती रजनी आगाशे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का फीडबैक व मूल्यांकन किया। कृषि मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक श्री दीपांशु मुखर्जी, शस्य विज्ञान के वैज्ञानिक श्री हनुमंत तोमर, उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ साकेत दुबे, मृदा विज्ञान के वैज्ञानिक श्री कुणाल चन्द्राकर, कीट विज्ञान के कार्यक्रम सहायक श्री एस.एम. अली हुमायूँ द्वारा कार्यक्रम के आयोजन में योगदान रहा। इस दौरान 20 अनुसूचित जाति के कृषकों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम में आदर्श आखेट मछुआ सहकारी समिति, भोरिंग तथा जय सफुरा मां स्व सहायता समूह, बिरकोनी के कृषक व कृषक महिला प्रशिक्षण व प्रदर्शन कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राज्य शासन द्वारा संचालित ग्रामीण आजीविका मिशन योजना ने जिले के हजारों महिला स्व-सहायता समूहों की जिंदगी में बड़ा परिवर्तन लाया है। जिसके कारण महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने घर परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं बिहान योजना से जुड़कर अनेकों प्रकार के हुनरमंद काम अपनाकर आर्थिक रूप से मजबूत हुई है। इसके लिए उन्हें समय-समय पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिससे वे लोग प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्व रोजगार अपना सकें।
महासमुन्द जिले के सरायपाली विकासखण्ड के ओड़िशा अंचल से लगे दूरस्थ ग्राम किसड़ी की सीता महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती हेमकांति मेहेर एवं सचिव श्रीमती पद्मिनी मेहेर ने बताया कि उनके समूह में 10 महिला सदस्य है। वे लोग पूर्व से ही अपने-अपने परिवार के साथ धागा से कपड़ा बनाने का कार्य किया करते थे। फिर उन्होंने सोचा कि हमें आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए एकजुटता का होना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने महिलाओं को जोड़कर स्व-सहायता समूह गठित किया। फिर समूह की महिलाओं द्वारा एक साथ मिलकर धागा खरीदकर मशीन से सूती वस्त्र बनाने का कार्य प्रारम्भ किया।इससे वे लोग सम्बलपुरी प्रिटेंड साड़ियां, ब्लॉऊज, कमीज, लुंगी, रूमाल, नेपकीन, पर्दा, बेडशीट, चादर, तकिया कवर सहित अन्य कलाकृतियों के कपड़े मांग के अनुसार बनाते हैं। उनके कपड़े की मांग आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी है। जिससे वे प्रतिवर्ष चार-पांच लाख रुपए का मुनाफा कमा लेती है। उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में लगने वाले मेले, राज्योत्सव सहित राजधानी रायपुर में भी आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन-सह बिक्री केन्द्रों पर भी सूती वस्त्र का स्टॉल लगाकर बिक्री किया जाता है। जिससे उन्हें लाभ प्राप्त होता है। इस कार्य को अपनाकर तथा इससे होने वाले फायदे को लेकर स्व-सहायता समूह की महिलाएं काफी खुश हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक ने बताया कि जिले के विकासखण्डों में स्थापित संसाधन स्त्रोत केन्द्रों के लिए स्पीच थैरेपिस्ट के 01 पद के लिए साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन 22 नवम्बर 2021 को दोपहर 12ः00 बजे से जिला पंचायत महासमुन्द के सभाकक्ष में रखा गया है। साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की सूची एनआईसी के वेबसाईट ूूूण्उंींेंउनदकण्हवअण्पद में अपलोड कर दी गई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुन्द के सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में 24 नवम्बर को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। सामान्य प्रशासन की बैठक प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक एवं सामान्य सभा की बैठक दोपहर 12ः30 बजे से होगी। बैठक में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सर्व संबंधितों को जानकारी के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ’बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन. के. मण्डपे एवं अंधत्व नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ मंजूषा चन्द्रसेन के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा विद्यालय में पंजीकृत 06 से 15 वर्ष तक के छात्रों का नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत् 14 से 16 नवंबर (तीन दिवस) में 78 विद्यालयों के 4811 विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण किया गया है तथा 124 विद्यार्थियों में दृष्टि दोष पाया गया है। इन छात्रों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
पशुधन में बेहतर काम और पशुओं में टीकाकरण की अच्छी गति पर
नीति आयोग की रैंकिंग में मिला दूसरा स्थान
लेखः शशिरत्न पाराशर
महासमुंद : सर्वोच्च प्राथमिकता वाले आकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में महासमुन्द जिला भी शामिल है। महासमुन्द सहित प्रदेश के अन्य जिलों में विकास के लिए राज्य और केंद्र अधिक तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। यहां की योजनाओं और समस्याओं को केंद्र सरकार को अवगत कराया जाता है। राज्य इस कार्यक्रम के प्रमुख परिचालक है और केंद्र की ओर से नीति आयोग द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। अन्य जिलों सहित महासमुन्द जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन में निश्चित रूप से तेजी आ रही है। महासमुंद जिले में पशुधन में बेहतर कार्य और पशुओं में टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान एवं पशुओं की उचित प्रगति के लिए नीति आयोग द्वारा रैंकिंग में द्वितीय स्थान दिया गया है। इसके अलावा कृषि एवं जल संसाधन विभाग के कार्याे का मूल्यांकन पैदावार की उत्पादकता, उत्पाद का उचित मूल्य बीजों की गुणवत्ता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा, ई-विपणन में के आधार पर द्वितीय रैंकिंग मिली है।
इस योजना में मुख्यतः पांच विषयों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास और बुनियादी आधारभूत ढॉचे पर आधारित है। उपरोक्त पांचों विषयों का नागरिकों के जीवन पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव देखने को मिलता है। यह योजना मुख्यतः तीन सिद्धांतों पर आधारित है। पहली केंद्र और राज्य योजनाओं अभिसरण, दूसरा नागरिकों एवं सरकारी प्रशासकों के बीच आपसी सहयोग, अंतिम तीसरा जिलों के मध्य प्रतिस्पर्धा इन सिद्धांतों के आधार पर नीति आयोग द्वारा जिलो की प्रगति का मूल्यांकन उनके द्वारा किये गये कार्यों के आधार पर कर उन्हें रैकिंग दी जाती है।
राज्य और केंद्र के अधिकारियों में और अधिक समन्वय बढ़ रहा है। नए भारत निर्माण के अपने विजन को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रधानमंत्री ने देश के 115 पिछड़े जिलों को चिन्हांकित किया। जो वर्तमान में आकांक्षी जिलों के रूप में जाने जाते हैं। इन जिलों के त्वरित विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से अखिल भारतीय सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभारी अधिकारियों का दायित्व सौंपा गया है। इनमें अधिकांश भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी होने के साथ ही केंद्रीय मंत्रालय में कार्यरत् है। जिसमें एडिशनल और जॉईंट सेकेटरी स्तर के अधिकारी शामिल है।
विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में 20वीं पशु संगणना अनुसार कुल पशुधन 4,68,608 एवं कुल पक्षीधन 10,90,530 हैं। इन पशु व पक्षीधन को मिलाकर जिला महासमुंद को पशुओं में टीकाकरण हेतु विभाग द्वारा 10,90,000 का लक्ष्य वर्ष 2021-22 के लिए दिया गया है। जिसमें नीति आयोग द्वारा तैयार किये गये एप्प में की गई ऑनलाईन एण्ट्री के आधार पर माह अप्रैल से अगस्त तक की गई। जो 22.07 प्रतिशत थी। माह सितम्बर में बढ़कर प्रतिशत 74.29 हो गई, अर्थात 52.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जिसके लिए नीति आयोग ने जिला महासमुंद पशुधन विभाग को द्वितीय स्थान दिया है। जिले में तेजी से टीकाकरण के बढ़ने का मुख्य कारण पशु व पक्षियों को बीमारी से बचाने के लिए पशुपालक व पोल्ट्री व्यवसायियों में जागरूकता लायी गई। वर्तमान मौसम में गलघोटू एकटंगिया व एवियन इन्फ्लूइन्जा बीमारी के प्रकोप का खतरा अत्यधिक रहता है। स्थिति को देखते हुए पशुपालकों व पोल्ट्री व्यवस्थायियों को जिसके अंतर्गत माह सितम्बर तक गलघोटू एवं एकटंगिया 239230 एंटीरेबीज 2859, एनटेरोटाक्सिमिया गया। 9927, स्वाईन फीवर 1666, व कुक्कुट में 474107 टीकाकरण किया। विकासखण्ड महासमुंद में 75456, बागबाहरा में 326328 पिथौरा में 164114, बसना में 229016 व सराईपाली में 15206 टीकाकरण किया गया। इस प्रकार जिले में कुल 8,10,120 टीकाकरण किया जा चुका है जो कि नीति आयोग के मुख्य सिद्धांतो नागरिको एवं सरकारी प्रशासकों के बीच आपसी सहयोग से ही संभव हो पाया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र-महासमुंद द्वारा 16 नवम्बर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, लभरा खुर्द महासमुंद में निजी क्षेत्र के नियोजक NTTF at Tata Motors Ltd. Gujrat के लिए ”दो वर्षीय ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण“ आवेदकों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.ओ. लारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में दो वर्षीय ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण 50 आवेदकों ने भाग लिया। कम्पनी के द्वारा निर्धारित ऑनलाईन परीक्षा एवं साक्षात्कार में अंतिम रूप से 12 (09 विद्युतकार ट्रेड एवं 03 फिटर ट्रेड) से आवेदकों का चयन कम्पनी के द्वारा किया गया। चयनित आवेदकों को On the Job Training Program के तहत् NTTF at Tata Motors Ltd. Saanand Ahemdabad में नियुक्ति दी जायेगी। प्रशिक्षण की अवधि में इन चयनित आवेदकों को 12100 रुपए वेतन एवं कम्पनी द्वारा प्रदाय की जाने वाली अन्य सुविधाएं दी जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले आवेदकों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट एवं कम्पनी का कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
प्लेसमेंट कैम्प कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए सम्पन्न कराया गया। कैम्प में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.ओ. लारी एवं रोजगार सहायक श्री ओमप्रकाश, टाटा मोटर्स कम्पनी की ओर से श्री बिकास कुमार पण्डा, प्राचार्य आईटीआई महासमुंद श्री जी.एस. साहू, प्लेसमेंट प्रभारी श्री एच.एल. वर्मा, सहयोगी के रूप में श्री दौलत कुमार जोशी, मैंटनेंस मैकेनिक उपस्थित रहे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 03 आवेदक गजेन्द्र कुमार, वेद प्रकाश, मिथलेश का चयन व्यवसाय-फिटर में हुआ है। इसी प्रकार 09 आवेदकों इनमें गोपीनाथ मेहेर, शिवा प्रधान, नितेश प्रधान, भेखलाल साहू, संजू साहू, भेजराज प्रधान, अनिकेत कुमार प्रधान, गौकरण पटेल एवं भूपेंद्र का चयन व्यवसाय-विद्युतकार में हुआ है। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.ओ. लारी, प्राचार्य श्री जी.एस. साहू द्वारा उनके प्रशिक्षण की सफलता एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री डोमन सिंह ने नगर पंचायत बसना वार्ड क्रमांक 09 के उप निर्वाचन हेतु तहसीलदार बसना को रिटर्निंग ऑफिसर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बसना सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के 11 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुन्द के वार्ड क्रमांक 13 गुरूनानक वार्ड निवासी श्री हरजीत सिंह, वार्ड 03 राम रहीम नगर निवासी श्री सेवक दास मानिकपुरी, वार्ड क्रमांक 15 निवासी श्रीमती सती चंद्राकर, तुमगांव निवासी श्रीमती सरस्वती यादव, श्रीमती गंगा बांदे एवं श्री किशन कुमार साहू, श्री सिद्धांत साहू, ग्राम साराडीह निवासी श्री हेमन्त बघेल, ग्राम बोरियाझर निवासी श्रीमती स्वाति चंद्राकर, ग्राम कनेकेरा निवासी श्री हरीश कुमार के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है। इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम मानपाली निवासी श्री पुरुषोत्तम साहू के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है। संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम केन्दुढार निवासी श्री प्रेमलाल की मृत्यु 02 नवम्बर 2019 को सांप काटने से होने पर उनके पिता श्री जोधीराम चौहान, ग्राम इच्छापुर निवासी श्रीमती भूमिका सिदार की मृत्यु 02 मई 2020 का आग में जलने से होने पर उनके पति श्री सुनील सिंह सिदार एवं ग्राम डुमरपाली निवासी सुकांती बाई की मृत्यु 18 नवम्बर 2020 को आग में जलने से होने पर उनकी माता श्रीमती किरन नेताम के लिए एवं विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम लामीसरार निवासी श्री धनसिंग की मृत्यु 19 मई 2021 को गाज गिरने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती पिरथी बाई तथा विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम मेमरा निवासी श्री तुषार निषाद की मृत्यु 23 अक्टूबर 2019 में बिच्छू काटने से होने पर उनके पिता श्री राजकुमार निषाद के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 23 नवम्बर 2021 को रोजगार कार्यालय परिसर महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एकाउंटेट के 10 पद, सेल्स मार्केटिंग के 10 पद, टैली के 10 पद, ट्रक ड्राइवर के 10 पद, कुक के 05, वेटर के 20, होटल हेल्पर के 10 पद एवं सेक्यूरिटी गार्ड के 20 पद के लिए 8वीं एवं 10वीं पास आवेदकों की भर्ती 8000-10000 रूपए या अधिक के मासिक वेतन पर की जाएगी।
उन्होने बताया कि सेक्यूरिटी गार्ड के 20 पद हेतु आवेदन पत्र 23 नवम्बर 2021 तक जिला रोजगार कार्यालय महासमुन्द में कर सकते हैं। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थिति दें। आवेदक सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे। अधिक जानकारी कार्यालयीन समय पर जिला रोजगार कार्यालय एवं मार्गदर्शन केंद्र महासमुंद से प्राप्त कर सकते हैं। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंतिम ब्लॉक स्तरीय बिहान मेला संपन्न
ढाई लाख रुपए की हुई बिक्री, बिहान दीदियों के खिले चेहरे, बिखरी मुस्कानमहासमुंद : ज़िले के महासमुंद सहित सभी पाँचों विकासखंडों में अलग-अलग तारीख़ों में किए जा रहे बिहान मेला का आज अंतिम बिहान मेला का आयोजन सरायपाली के हाईस्कूल के खेल मैदान में आयोजित हुआ। आज आयोजित मेले में स्व सहायता समूह द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्रियों की 2 लाख रुपए की बिक्री हुई। वही विभिन्न विभागों से कार्यालय उपयोगी सामग्री के 50 हज़ार रुपए के ऑर्डर मिलें। समूह की महिलाओं के चेहरे पर ख़ुशी की झलक साफ़ दिखाई दे रही थी। उनके चेहरे पर बिखरी मुस्कान। सराईपाली विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री क़िस्मतलाल नंद मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री अमृत पटेल, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री एस.आलोक सहित एस.डी.एम सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन सहित विभिन्न विभागों के ज़िला स्तरीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री क़िस्मतलाल नंद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न करने के लिए बिहान योजना से जोड़कर रोजगार मूलक कार्य उपलब्ध करा रही है। इस योजना ने ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी में खुशहाली लाई है साथ ही स्वसहायता समूह के रूप में संगठित कर उन्हें क्षमतावर्धन आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार प्रदान किया जा रहा है। आज महिलाएं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना से जुड़कर स्वरोजगार की ओर अग्रसर होकर अपने सपने को साकार कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने की एक अनूठी पहल है। इस योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व-सहायता समूहों को कौशल विकास उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे महिलाएं स्वरोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। जिससे स्वसहायता समूह की महिलाओं की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ हो सकें।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बनाए गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की तारीफ़ करते हुए कहा कि स्थानीय खान-पान का अपना अलग ही स्वाद होता है। इसमें माटी की महक होती है। उन्होंने सामग्री की पैकेजिंग पर और ध्यान देने की ज़रूरत बतायी। उन्होंने कहा कि महासमुंद ज़िले के सभी पाँचों विकासखंडों में बिहान मेला का आयोजन किया गया है। जहां अच्छी बिक्री हुई। लोग आपके द्वारा बनायी गई सामग्रियों से रु-ब-रु हुए और उन्होंने ख़रीददारी भी की है। बिहान मेले का मक़सद बताते हुए कहा कि समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के बिक्री को और बढ़ावा मिले उन्हें एक अच्छा मार्केट मिले, लोग उनके हाथों के हुनर से वाक़िफ़ हों । कलेक्टर ने कहा बिहान मेला महासमुंद विकासखंड से शुक्रवार 12 नवंबर से शुरू हुआ था। इस मेले में समूह द्वारा बनाई गई विभिन्न सामग्रियों की बिक्री की गयी। महासमुंद में पहले दिन डेढ़ लाख रुपए की बिक्री हुई। वही बागबाहरा में 1 लाख 52 हज़ार और पिथौरा में 45 हज़ार के विभिन्न उत्पादनों की बिक्री हुई सरकारी कार्यालयों के लिए बिहान समूह की महिलाओं को ऑर्डर मिले। सभी बिहान मेला में सैलानियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उन्होंने महासमुंद जिला मुख्यालय में 19 नवंबर को आयोजित ज़िला स्तरीय बिहान मेला में समूह की महिलाओं को आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि इन बिहान मेला में लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। लोगों ने रसोई उपयोगी सामग्री, सजावटी सामान और बाथरुम में उपयोगी सामग्री ख़रीदी। बिहान मेला में अधिकारियों ने कार्यालय में उपयोगी सामग्री की ख़रीदी की। अतिथियों द्वारा बिहान समूह के सभी स्टॉलो का अवलोकन किया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुफ़्त उठाया। मुख्य अतिथि श्री नंद ने सांस्कृतिक दल को विधायक निधि से पंद्रह हज़ार रुपए का राशि दी। बिहान समूह की दीदियों के द्वारा हस्तनिर्मित सामग्रियों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पादों के बारिकियाँ तथा उनके द्वारा उत्पादित सामग्रियों की ऑनलाईन बिक्री की प्रक्रिया आदि के बारे में भी विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। बिहान मेला में नागरिकों का प्रवेश निशुल्क था। जिला स्तरीय बिहान मेला 19 नवम्बर को जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल आज बुधवार देर शाम अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित रेहटीखोल जांच चौकी का निरीक्षण किया। पड़ोसी राज्य से अवैध रूप से धान की आवक रोकने सीमा पर आवश्यक व्यवस्था का लिया जायजा और तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौक़े पर एसडीएम सरायपाली श्रीमती नम्रता जैन सहित अधिकारी और पुलिस जवान मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने चौकी से अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। प्रदेश में धान ख़रीदी आगामी 1 दिसंबर से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि राज्य और ज़िले किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। ज़िले के सीमावर्ती राज्यों से आने वाले अवैध धान की परिवहन रोकने के लिए विशेष चेकिंग दल गठित किए गए है। चेकिंग दल में राजस्व, खाद्य, मंडी बोर्ड, सहकारिता, वन, परिवहन सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
विशेष चेकिंग दल द्वारा नियमित निगरानी की जाएगी और अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर धान एवं वाहन की जब्ती कर कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया है। कलेक्टर ने कहा ज़िले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। ज़िले में पिछले साल की तरह नियमित निगरानी के लिए चेक पोस्ट स्थापित गए है। कलेक्टर ने कहा कि कोचियों व बिचौलियों द्वारा अवैध धान के भण्डारण, परिवहन व बिक्री करते पाए जाने पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : जिला पंचायत महासमुन्द के सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में 24 नवम्बर को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी है। सामान्य सभा की बैठक प्रातः 12ः30 बजे से होगी। बैठक में शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। सर्व संबंधितों को बैठक में जानकारी के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने जिले के 36 जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुन्द के श्रीमती रंभा देवी, वार्ड क्रमांक 10 ईमली भाठा निवासी श्री प्रशांत कुमार पात्रे, प्रियंका पात्रे, वार्ड 17 कुर्मीपारा निवासी श्री सुनील चंद्राकर, वार्ड 13 स्टेशन पारा निवासी श्री अनवर हुसैन, ग्राम धनसुली निवासी श्री दिनेश दुबे, श्री शिवचरण, ग्राम लभराखुर्द निवासी श्री तोरन लाल ध्रुव, ग्राम भोरिंग निवासी श्री कु. रूबी आवड़े, श्रीमती पद्मनी ऑवड़े, श्री वेदप्रकाश साहू, श्री मनोज साहू, श्री सौरभ साय, ज्योति साहू, श्रीमती स्वाति साहू, श्री शिशुपाल बर्मन, ग्राम बरोंडाबाजार निवासी श्रीमती अहिल्या गायकवाड़, श्री सचिन कुमार गायकवाड़, श्री शैलेन्द्र कुमार गायकवाड़, श्रीमती अश्वनी गायकवाड़, श्रीमती पुष्पा गायकवाड़, ग्राम बिजरापाली निवासी श्रीमती कार्तिका ठाकुर के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है।
इसी तरह विकासखण्ड बसना के ग्राम मुनगाडीह के श्री सनद राम बंजारे, श्री प्रेमलाल बंजारे, श्रीमती हेमलता बंजारे, श्री रंजीत कुमार बंजारे, श्री उत्तम जांगड़े, ग्राम सलखंड निवासी श्री उम्मेदराम साहू एवं ग्राम कापुडीह निवासी श्री राम लाल लहरें के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है। सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम तोषगांव निवासी श्री हृदय लाल गिलहरे, ग्राम नुनपानी निवासी श्री सुरेश, श्री संजय भारती, ग्राम आवलाचका निवासी श्री सूरज संुदरलाल रात्रे, ग्राम खपरीडीह निवासी श्री नारायण, ग्राम राजाडीह निवासी श्री श्रवण कुमार निराला एवं छाबड़ा अग्रसेन चौक निवासी श्री ईतेश छाबड़ा के लिए स्वेच्छानुदान राशि जारी किए है। संबंधित हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महिला प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
महासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण महासमुन्द द्वारा 15 नवम्बर को महासमुन्द में विकासखण्ड़ स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 15 नवम्बर को वन विभाग के खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिसमें 25 वर्ष से कम उम्र के महिला, बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं रस्साकसी का खेल कराया गया। जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेमचा, खट्टी, परसदा, चिंगरौद, डुमरपाली, बनसिवनी, खैरा, सोरिद, भोरिंग, बम्हनी, बिरकोनी, डीएमएस स्कूल, रिवाइडल वर्ल्ड स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, शांत्रीबाई महाविद्यालय सहित अन्य महिला खिलाडियों ने भाग लिया।इस अवसर पर श्रीमती रश्मि चंद्राकर, खिलावन बघेल, ममता चंद्राकर, अंजली बरमाल, नीलमणी चंद्राकर अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अतिथियों ने बालिकाओं के साथ रस्साखींच कर बालिकाओं का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता के बॉलीबाल खेल में फाईनल सोरिद विरूद्ध खट्टी के मध्य खेला गया।
जिसमें खट्टी 2-0 से विजयी होकर विजेता रही, उपविजेता सोरिद रही। रस्साकसी में विजेता बेमचा, उपविजेता महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय रही। कबड्डी में विजेता शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय, उपविजेता शास. महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद की रहीं, तीसरा स्थान में सोरिद रही। एथलेटिक्स 100 मीटर दौड में पहला स्थान पार्वती यादव सरस्वती शिशु मंदिर, दूसरा स्थान खुशबू चंद्राकर बेमचा रही। 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कांति ठाकुर महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय दूसरा स्थान करुणा चंद्राकर महाप्रभु वल्लभाचार्य रहीं।
400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान करूणा चंद्राकर महाप्रभु वल्लभाचार्य, दूसरा स्थान संतोषी ठाकुर डीएमएस स्कूल रहीं। 800 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान नेहा ध्रुव बनसिवनी दूसरा स्थान केशरी साहू बेमचा रहीं। 1500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हेमलता ध्रुव, दूसरा स्थान रामेश्वरी ध्रुव डीएमएस स्कूल रहीं। लंबी कूद में प्रथम स्थान पार्वती यादव दूसरा स्थान खुशबू चंद्राकर बेमचा रहीं। ऊंची कूद में प्रथम स्थान सुमन दीवान खट्टी, दूसरा स्थान भूमिका पटेल महासमुन्द रहीं। गोला फेंक में प्रथम स्थान केमिन दीवान, दूसरा स्थान लक्ष्मी चंद्राकर को मिला। तवा फेंक में प्रथम स्थान केमिन दीवान दूसरा स्थान हेमलता पटेल रहीं। मंच संचालन सेवन दास मानिकपुरी ने किया एवं आभार खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे द्वारा व्यक्त किया गया। आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, वन विभाग, पीएचई, नगर पालिका के साथ खेल संघ का सहयोग रहा। आयोजन में चेतन ठाकुर, ओपी जायसवाल, हिरेन्द्र साहू कबडडी, गणेश कोसरे, सुनील भोई बालीबाल, अंजनी साहू रस्साकसी, सी एस लाल, नीलम सिंहा, छन्नू साहू, वेदराम रात्रे, इमरान अली राजेश्वरी ध्रुवंशी एथलेटिक्स के निर्णायक शामिल रहें। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मिनी स्टेडियम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
महासमुंद : कलेक्टर के निर्देशानुसार खेल विभाग, खेल संघ एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में 20 नवम्बर 2021 को प्रातः 6ः30 से 8ः00 बजे (डेढ़ घंटे) तक कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए योगा, जुंबा, कराटे, बास्केटबॉल, बालीबाल, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हांकी, नेटबाल, सॉफ्टबाल, बैडमिंटन व अन्य मनोरंजनात्मक गतिविधियां आयोजित किया जाएगा। खेल अधिकारी ने लोगों से आग्रह किया है कि खिलाड़ी लाल रंग के टी-शर्ट पहनकर सपरिवार शामिल होवे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जनप्रतिनिधियों से भी की इस काम में सहयोग की अपील
महासमुंद : आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के सर्वेक्षण में अब तक जिले की कुल 551 ग्राम पंचायतों दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध 13580 के ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 285 ऑफलाईन आवेदन भी आए। इस प्रकार अब तक कुल 13865 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 12451 आर्थिक रूप से कमजोर सर्वेक्षण का आवेदनों का सत्यापित किए जा चुके है। शेष 1414 आवेदन सत्यापन की कार्यवाही प्रचलन में है। इसी प्रकार नगर पालिका, नगर पंचायत के कुल 105 वार्डाें में दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध 3535 ऑनलाईन और 2417 ऑफलाईन आवेदन मिले। इस प्रकार कुल 5952 आवेदन इनमें से सभी आवेदन सत्यापित किए जा चुके है। उक्त जानकारी कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष मे आयोजित समय-सीमा की बैठक में दी गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, एसडीएम श्री भागवत जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे सहित डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले के सभी एसडीएम और सीईओ जनपद से जानकारी ली। अपने क्षेत्र में अब तक किए गए ईडब्ल्यूएस सर्वेक्षण की सूची क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पंच, सरपंच, नगर पालिका अध्यक्ष आदि को अवलोकन हेतु सौंपने संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन्होंने सर्वेक्षण सूची नहीं सौंपी हो तो वे आज ही सौंप दें। कलेक्टर श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि उन्हें अवलोकन हेतु सौंपी गयी आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें के सर्वेक्षण की सूची का अवलोकन कर अगर कोई पात्र व्यक्ति छूट गया हो उसके बारे में जानकारी दें और वे लोगों से भी अपील करें कि अपना ऑनलाईन या ऑफलाईन आवेदन कर सकता है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को भी अपने स्तर पर सूची का मिलान और क्रॉस चेक करने के निर्देश दिए। दिशा-निर्देशानुसार जो लोग अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण योजना के तहत नहीं आते और जिनके परिवार के सकल वार्षिक आय आठ लाख रुपए से कम है। उन्हें आरक्षण के लिए ईडब्ल्यूएस के रूप में पहचाना जाना है। इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए दिए गए निर्देशानुसार किया जाना है। सर्वेक्षण की आखिरी तारीख 30 नवम्बर है। कलेक्टर ने बारी-बारी से लम्बित प्रकरणों और उनके निराकरण की जानकारी ली। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
आजीविका के लिए प्रशिक्षण दिलाएं: कलेक्टर
कलेक्टर ने कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
महासमुंद : कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि विभाग, पशु पालन, मत्स्य, उद्यानिकी से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ दिलाने के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के समय सीमा में किसानों के पंजीयन के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कहा कि जिले के बिहान समूह की दीदियों केे आर्थिक सशक्तीकरण के लिए प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम एक-एक समूह का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाएं। जिसमें फिश एक्योरियम, फुलों से बुके, हार बनाने सहित अन्य गतिविधियों से भी जोड़े।
कलेक्टर ने जिले में कुछ दिनों से हुए बारिश के कारण किसानों के फसल क्षति के बारे में भी जानकारी ली। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले के महासमुन्द विकासखण्ड में अधिक बारिश हुई है। कुछ किसान जिन्होंने फसल कटाई के उपरांत खेतों में ही धान रखा हुआ था। उनके फसल पानी व नमी के कारण क्षति होने की संभावना अधिक है। किसानों को शीघ्र ही अपने खेतों से कृषि अधिकारियों द्वारा कटे हुए धान का उठाव के लिए जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा किसानों के लिए धान पंजीयन कराने की तिथि में 10 नवम्बर तक वृद्धि की गई थी। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत समस्त कृषि व उद्यानिकी फसल पर प्रति एकड़ 9 हजार रुपये अनुदान सहायता का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2020-21 जिन किसानों ने धान का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया हो तथा उस रकबे में धान के स्थान पर अन्य कृषि या उद्यानिकी फसल लगाता है तो उसे 10 हज़ार रुपये प्रति एकड़ प्रदान किया जाएगा। साथ ही यदि किसान खेत में वृक्षारोपण करता है, तो उसे आगामी 3 वर्षों तक 10 हज़ार रुपये प्रति एकड़ प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है जिससे कृषकों को सीधा लाभ मिलेगा, इसलिए अधिकारी योजना के क्रियान्वयन में गंभीरता के साथ कार्य करें और किसानों को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित करें और ऑनलाईन एंट्री भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धान कटाई के उपरांत किसानों से पैरा संग्रहण कर मवेशियों के लिए गौठानों में चारा की व्यवस्था करें। रोका-छेका कार्यक्रम होली तक जारी रखें। जिले के प्रत्येक गौठानों में पशुपालकों से सप्ताह में कम से कम तीन दिन गोधन की खरीदी अनिवार्य रूप से कराएं तथा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री भी सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से खल्लारी जलाशय एवं चण्डी डोंगरी जलाशय में केज का प्रस्ताव, कोडार जलाशय में केज की स्थापना, छिर्रालेवा एवं बरबसपुर के अनुपयोगी खदान में केज स्थापना की जानकारी ली। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से ग्रीष्मकालीन धान के बदले उद्यानिकी फसल लेने के लक्ष्य तथा मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्याें की प्रगति इनमें ब्लॉक प्लांटेशन, पोषण बाड़ी विकास, रोपणी, गौठान में बीज, फलपौध उत्पादन, राम वन गमन पथ पर वृक्षारोपण कार्य के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने चारागाहों में नेपियर रूट्स लगाने, सिरपुर, खल्लारी एवं बागबाहरा के तालाबों में बत्तख पालन तथा डीएममफ से फ्लैगशिप योजनाओं तथा अन्य कार्य के लिए प्रस्ताव शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम अछोला में गौ अभ्यारण्य के लिए आबंटित जमीन का समतलीकरण कराने तथा मृत पशुओं के लिए मुक्तिधाम हेतु जमीन आबंटन के लिए संबंधित तहसीलदार से चर्चा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डॉ. डी.डी. झारिया, उप संचालक कृषि श्री अमित मोहंती, सहायक संचालक मत्स्य श्री ओ.पी. मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।