- 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
छत्तीसगढ़ के इतिहास में प्रदेश वासियों को पहली बार एक साथ मिलेंगे चार नए मेडिकल कॉलेजलगभग 325 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा कोरबा मेडिकल कॉलेज का भवन
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष से कोरबा मेडिकल कॉलेज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया। कोरबा के झगरहा स्थित आईटी काॅलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव भी शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोकसभा क्षेत्र कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक कटघोरा श्री पुरूषोत्तम कंवर, विधायक पाली-तानाखार श्री मोहित केरकेट्टा, नगर निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर सहित कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, नगर निगम के आयुक्त श्री एस. जयवर्धन, जिले के सीएमएचओ डाॅ. बी. बी. बोडे, मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. बड़गैया सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी प्रत्यक्षतः मौजूद रहे।कोरबा जिला छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर, स्वस्थ और शिक्षित जिला बने: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेलवर्चुअल रूप से कार्यक्रम को संबोधित करते हूए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कोरबा जिले ने अधोसंरचना विकास, पर्यटन, शिक्षा और अब चिकित्सा के क्षेत्र में भी विकास की नई दिशा पकड़ी है। राज्य सरकार का यह प्रयास है कि कोरबा जिला छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर, स्वस्थ और शिक्षित जिला बने। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार है जब एक साल में छत्तीसगढ़ को चार शासकीय मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहे हैं। इनमें से एक साल में कोरबा, कांकेर और महासमुन्द में तीन नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली। इसके साथ ही साथ निजी क्षेत्र के चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय को सरकार ने अधिग्रहण करने का निर्णय लिया गया। इससे प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा सुविधा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था तब रायपुर में एक मेडिकल कॉलेज था। इसके बाद बिलासपुर, रायगढ, अंबिकापुर, राजनांदगांव और जगदलपुर में नए शासकीय मेडिकल कॉलेज बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों की कमी हमेशा बनी रहती है। डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने और बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदेशवासियों को उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार का प्रयास है कि हर लोकसभा क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज बने। आने वाले समय में जिला स्तर पर भी मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जांजगीर में भी मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के लिए प्रयास करेगी। श्री बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरबा को आकांक्षी जिले के रूप में चिन्हित किया है। राज्य सरकार इसे विकसित जिला बनाने का प्रयास कर रही है। कोरबा के सतरेंगा को पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में तीन नए मेडिकल कॉलेजों कोरबा, कांकेर और महासमुन्द के लिए बजट में 300 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। आगामी अप्रैल माह के पहले सप्ताह में ही इन मेडिकल कॉलेजों के लिए बजट आबंटन जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरबा के पहचान ऊर्जाधानी के रूप में है। आने वाले समय में इस जिले की पहचान चिकित्सा और पर्यटन के क्षेत्र में भी होगी।
हमारी कथनी-करनी में अंतर नहीं, लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत- डाॅ. महंत - कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कोरबा अंचल के लोगों का यह सपना था कि यहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो। जिससे यहां के बच्चे डॉक्टर बन सकें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कुछ दिन पहले ही कोरबा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की थी। आज इसका शुभारंभ हो रहा है। हमारी सरकार जो कहती है उस पर अमल भी करती है। हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। डाॅ. महंत ने कहा कि मेडिकल काॅलेज की शुरूआत कोरबा जिले के लिए ऐतिहासिक अवसर है। चार माह की अल्पावधि में ही इस मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हो रहा है। इस मेडिकल कॉलेज के लिए धन राशि भी आबंटित कर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कोरबा वनांचल के साथ कोयलांचल भी है। इसी को ध्यान में रखकर यहां बेहतर से बेेहतर सुविधाओं का विकास करने का प्रयास है ताकि अंचल के लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से लोगों की आशाओं-अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव मदद का भी आहवान किया। उन्हांेने मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए काम करने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई भी दी।
आज का दिन हम सब के लिए गर्व और खुशी का : स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव - स्वास्थ्य श्री टी. एस. सिंहदेव ने कहा कि कोरबा मेडिकल काॅलेज के शुभारंभ का आज का दिन हम सब के लिए गर्व और खुशी का दिन है। मुख्यमंत्री श्री बघेल की अगुवाई में प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति प्राप्त हुई, उसमें से कोरबा मेडिकल कॉलेज का आज शुभारंभ हो रहा है। छत्तीसगढ़ लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यह उपलब्धि जनहित में महत्वपूर्ण है।
बहुत पुरानी मांग हुई पूरी, सभी को बधाई : डाॅ. टेकाम - स्कूल शिक्षा मंत्री और कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा में मेडिकल कॉलेज - 'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'कोरबा जिले के आवेदकों के लिए 6, 7 और 10 मार्च निर्धारितसैनिक सामान्य ड्यूटी, लिपिक, तकनीकी, नर्सिंग और ट्रेडमैन के पदों पर होगी भर्ती
कोरबा : भारतीय थल सेना की भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग में 3 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए कोरबा जिले के आवेदकों के लिए 6 मार्च, 7 मार्च और 10 मार्च का दिन निर्धारित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दुर्ग जिले की वेबसाईट दुर्गडाटजीओव्हीडाटइन (कनतहण्हवअण्पद) का अवलोकन किया जा सकता है। थल सेना भर्ती रैली के संबंध में पूछताछ हेतु कंट्रोल रूम जिला रोजगार कार्यालय मालवीय नगर दुर्ग में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नम्बर 0788-2320001 है। इसके अलावा नोडल अधिकारियों एवं अपर कलेक्टर श्री बी.बी.पंचभाई 94255-62041 या सहायक नोडल अधिकारी एवं उप संचालक रोजगार श्री आर.के. कुर्रे 94076-10778 पर संपर्क किया जा सकता है। थल सेना में भर्ती के इच्छुक आवेदक अपना प्रवेश पत्र स्वयं के ई-मेल पते से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदकों को सरकारी अस्पताल से जारी 48 घंटे पूर्व की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ उपस्थित होना होगा।
जिला रोजगार कार्यालय कोरबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रैली में शामिल होने आॅनलाईन पंजीयन 16 फरवरी से 31 मार्च 2020 तक भारतीय थल सेना की वेबसाईट में किया गया था। रैली में ऐसे आवेदक ही भाग ले सकेंगे, जिन्होंने 31 मार्च 2020 तक आवेदन किया था। भर्ती रैली के माध्यम से सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग और सैनिक ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती की जावेगी ।
अभ्यर्थियों को सेना भर्ती कार्यालय से जारी एडमिट कार्ड, सफेद बैग्राउण्ड में खीचा हुआ 20 पासपोर्ट कलर फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विद्यालय या महाविद्यालय द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, गांव के संरपच या मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त चरित्र प्रमाण पत्र, एनसीसी, खेल संबंधी प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रपत्र में 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर एफिडेविट, सरकारी चिकित्सालय से 48 घंटे के भीतर जारी किया गया कोरोना नेगेटिव चिकित्सा प्रमाण पत्र या रिपोर्ट तथा अभिभावक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जारी नो-रिस्क प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने एवं भोजन आदि अन्य सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानो पर व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी संपर्क कर यहां ठहरने की सुविधा ले सकते हैं। आवास व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी श्री शरद तिवारी का नम्बर 87709-00050 तथा उनके सहायक कर्मचारी श्री पी.जे.सेबेस्टियन का नम्बर 79998-70090 है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल और सांसद श्रीमती महंत प्रत्यक्ष रूप से होंगे शामिल
सुबह 11 बजे आईटी काॅलेज परिसर में होगा भूमि पूजन कार्यक्रम
कोरबा : छत्तीसगढ़ सहित देश के बच्चों को डाॅक्टर बनने के लिए कोरबा में नए मेडिकल काॅलेज का शुभारंभ इस सत्र से हो जाएगा। कोरबा मेडिकल काॅलेज भवन का वर्चुअल भूमि पूजन कल दो मार्च को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे।
कोरबा में स्थापित होने वाले इस नए मेडिकल काॅलेज में पढ़ाई शुरू करने के लिए तात्कालिक तौर पर झगरहा के आईटी काॅलेज के दो ब्लाॅकों में पृथक व्यवस्था की जा रही है। मेडिकल काॅलेज के नए भवन के लिए आईटी काॅलेज की पीछे ही 25 एकड़ भूमि चिन्हांकित कर ली गई है।
इस भूमि पर नया काॅलेज भवन बनाने के लिए कल दो मार्च को भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगी।
सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस भूमि पूजन समारोह में राजधानी से वीडियो काॅन्फ्रंेंसिंग के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव एवं कोरबा, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के सलाहकार मण्डल अध्यक्ष श्री मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर विधानसभा के विधायक श्री ननकी राम कंवर, कोरबा नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर और नगर निगम के सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और चिकित्सा शिक्षा के लिए केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत तीन नए मेडिकल काॅलेज कोरबा, कांकेर और महासमुंद में खोले जाने है। कोरबा जिले में 325 करोड़ रूपए की लागत से एक सौ विद्यार्थी प्रति वर्ष प्रवेशित क्षमता का नया मेडिकल काॅलेज खुलेगा। मेडिकल काॅलेज की कुल लागत में से 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार द्वारा और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
पहले साल में मेडिकल काॅलेज में विद्यार्थियों के दाखिले के बाद एनाॅटोमी, फिजियोलाॅजी, बायो-कैमेस्ट्री विषयों की पढ़ाई शुरू होगी। कोरबा के मेडिकल काॅलेज में अध्ययन-अध्यापन के लिए लगभग 280 विभिन्न पदों पर नियुक्तियां भी की जाएंगी।
राज्य सरकार द्वारा मेडिकल काॅलेज में अध्यापन के लिए विशेषज्ञ प्रोफेसरांे और अन्य नाॅन मेडिकल स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। मेडिकल काॅलेज से जिला अस्पताल को संबद्ध कर विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल आदि की सुविधा भी मिलेगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
बांकीमोंगरा में नया काॅलेज खुलेगा, सतरेंगा बनेगा इन्टरनेशनल टूरिज्म डेस्टिनेशन
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विधानसभा में प्रस्तुत किया बजट, दो नई तहसीलें भी मिलीं
पत्रकारों की दुर्घटना में असमय मृत्यु पर सहायता राशि भी पांच लाख रूपए हुई
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपनी सरकार का तीसरा आम बजट पेश किया। बजट में उन्होंने कोरबा जिले को भी कई सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के बजट में आने वाले वित्तीय वर्ष में कोरबा के बांकीमोंगरा में नया महाविद्यालय खोलनेे की घोषणा की है।
बांकीमोंगरा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों की हायर एजुकेशन के लिए काॅलेज खोलने की बरसों पुरानी मांग मुख्यमंत्री ने इस बजट में पूरी कर दी है। अब बांकीमोंगरा में नया काॅलेज खुल जाने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को काॅलेज पढ़ने के लिए कोरबा या कटघोरा तक दौड़ नहीं लगाने पड़ेगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बजट में कोरबा जिले में अजगरबहार और बरपाली को नई तहसीलों का दर्जा देने की भी घोषणा की है। इन दोनो जगहों पर तहसीलों की स्थापना से लोगों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के लिए कोरबा और करतला तक नहीं जाना पड़ेगा। पाली अनुभाग बनाने के बाद जिले में राजस्व संबंधी कामकाज की बेहतरी के लिए पाली अनुविभागीय कार्यालय की स्थापना का प्रावधान भी इस बजट में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपनी सरकार के तीसरे बजट में दुर्घटनाओं में पत्रकारों की होने वाली आकस्मिक मृत्यु पर परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि भी तीन लाख रूपए बढ़ा दी है।पहले दुर्घटनाओं में पत्रकारों की असमय मृत्यु होने पर आश्रित परिजनों को दो लाख रूपए की सहायता राशि दी जाती थी जिसे इस बजट में बढ़ाकर पांच लाख रूपए कर दिया गया है।
कोरबा में शुरू होने वाले नए मेडिकल काॅलेज भवन के लिए भी इस बजट में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने एक सौ करोड़ रूपए का प्रावधान रखा है। उन्होंने कोरबा में एक-एक नए बालक और कन्या छात्रावास भी बनाने की घोषणा बजट में की है। मुख्यमंत्री ने इस बजट में पूरे प्रदेश में 119 नए इंग्लिश मीडियम स्कूलों को शुरू करने की घोषणा की है।
इनमें से तीन स्कूल कोरबा जिले में खुलेंगे। इन नए स्कूलों के खुल जाने से कोरबा जिले में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या छह हो जाएगी। तीन नए स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मीडियम स्कूल करतला, पोड़ी और कटघोरा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में खुलेंगे।
सतरेंगा बनेगा इन्टरनेशनल टूरिज्म डेस्टिनेशन, वाॅटर स्पोर्ट्स सुविधाएं शुरू होंगी - वर्ष 2021-22 के बजट में प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए भी बड़े प्रावधान किए हैं।कोरबा जिले में सतरेंगा पर्यटन स्थल को इन्टरनेशनल टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की अपनी योजना का जिक्र मुख्यमंत्री ने बजट में किया है।
कोरबा जिले को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर पूरी तरह स्थापित करने की तरफ सरकार का यह एक और कदम है। सतरेंगा में हसदेव-बांगो जलाशय की अपार जलराशि पर विश्व स्तरीय एडवेंचरस वाॅटर स्पोट्र्स गतिविधियां भी शुरू होंगी। जिसके लिए भी मुख्यमंत्री ने बजट में प्रावधान किया है।
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र के रूप में सतरेंगा के विकसित हो जाने से एक ओर जहां छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी वहीं दूसरी ओर स्थानीय युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।मुख्यमंत्री श्री बघेल की यह घोषणा उनकी पर्यटन से रोजगार की नीति को धरातल पर उतारने वाली है। सतरेंगा से कोरबा ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को पर्यटन के रूप में एक नया स्थान मिला है।
कुछ दिनों पहले स्वयं मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सतरेंगा में रात्रि विश्राम कर यहां की सुंदरता और प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ की थी। साथ ही उन्होंने विभिन्न माध्यमों से लोगों को भी सतरेंगा आने और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए आमंत्रित भी किया था। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
दुल्हन पैर से तो दूल्हा एक आंख से है दिव्यांग
कोरबा : मुख्यमंत्री निर्धन कन्या सामूहिक विवाह में एक पैर से दिव्यांग युवती और एक आंख से नहीं देख सकने वाले युवक ने एक-दूसरे का दामन राजी-खुशी से थामा। कोरबा जिले के मुड़ापार का रहने वाला किशोर कुमार सारथी पेंटर का काम करता है।
लगभग 4 साल पहले सीतामणी शनि मंदिर के पास एक सड़क हादसे में उसकी दायीं आंख चोटिल हो गई और तब से ही एक आंख से दिखना पूरी तरह बंद हो गया।किशोर कुमार सारथी के लिए रिश्ते की बात चल रही थी कि ग्राम तिलकेजा की रहने वाली पिंकी सारथी को उसने पसंद कर लिया। पिंकी सारथी भी दाएं पैर से दिव्यांग है।
दोनों ने एक-दूसरे की कमियों को जानने के बावजूद स्वीकार किया। आर्थिक रूप से असक्षम इन दोनों परिवारों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होने का फैसला लिया और प्रक्रियाओं के तहत आवेदन जमा कर आज विवाह में शामिल हुए।
पिंकी का कहना है कि किशोर उसके लिए बेहतर जीवन साथी साबित होगा और वह भी इस परिवार को अपने परिवार की तरह मानकर सेवा सम्मान करेगी। दोनों के परिजनों ने इन्हें भरपूर आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से एक-दूसरे को अपनाया मूक-बधिर जोड़ों ने
कोरबा : कोरबा जिले में आरपी नगर दशहरा मैदान निहारिका में संपन्न हुए सामूहिक विवाह में एक ऐसा भी जोड़ा दांपत्य बंधन में बंधा जिसमें दोनों मूक-बधिर हैं। बचपन से ही ये दोनों बोलने और सुनने में सक्षम नहीं हैं लेकिन इशारों ही इशारों में इनके बीच पनपा प्रेम आज सामूहिक विवाह में दाम्पत्य के अंजाम तक पहुंचा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित हुए सामूहिक विवाह में जिले के करतला ब्लाक के ग्राम तुर्रीकटरा की घुराई बाई राठिया और कोरबा शहर के इंदिरा नगर पुरानी बस्ती के राजेन्द्र बघेल के बीच यह प्रेम वर्षों पुराना है। दोनों की पहचान दिव्य ज्योति छात्रावास में पढ़ने के दौरान हुई।
यहां से पढ़ाई खत्म होने के बाद जब अलग हुए तो मोबाइल के जरिए संपर्क बना रहा। 9वीं तक पढ़े राजेन्द्र बघेल और स्नातक की शिक्षा प्राप्त घुराई बाई के बीच इस प्रेम की जानकारी राजेन्द्र के पिता छतराम बघेल को हुई।छतराम बघेल ने लड़की के परिजनों से बात आगे बढ़ाई। चूंकि लड़की के पिता सन्यासीराम राठिया का निधन हो चुका है इसलिए मां के ऊपर सारा दायित्व था।
दो दिलों के बंधन के आगे सामाजिक वर्जनाएं भी टूटी और इन दोनों ने अंतरजातीय विवाह करने की ठानी। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना की जानकारी होने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से आवेदन जमा कराया और आज दोनों दांपत्य सूत्र में आबद्ध हुए। बच्चों की खुशी में अपना सुख मानते हुए परिजनों ने इन्हें भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया। मूक-बधिर जोड़े को सरकार की प्रोत्साहन संबंधी सहायता राशि जल्द ही प्रदान की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कोरबा में 137 जोड़े बंधे दाम्पत्य सूत्र में
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडियो कोन्फ़्रेसिंग के माध्यम से नव दंपत्तियों को दी शुभकामनाएं
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया
कोरबा : मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज संपूर्ण प्रदेश सहित कोरबा जिले में भी सामूहिक विवाह का आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ।धूमधाम से बैंड-बाजे के साथ बारात निकली और गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा उच्चरित वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य हिन्दू रीति-रिवाज से 137 जोड़ों को दाम्पत्य सूत्र में आबद्ध किया गया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित हुए इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग के माध्यम से शामिल होकर नव दंपत्तियों को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।कोरबा के निहारिका स्थित दशहरा मैदान में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह में प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने भी शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया।
आरपी नगर निहारिका के दशहरा मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने सर्वप्रथम मंच पर स्थापित गायत्री माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। स्वागत की औपचारिकताओं के बाद उन्होंने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और आशीर्वाद से आज पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
कोरबा जिले में 137 जोड़े बंधन में बंधे हैं। उन्होंने सभी युवक-युवतियों को विवाह की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया कि उनका वैवाहिक जीवन सफल हो। वे शांतिपूूर्ण ढंग से उन्नति के साथ जीवन यापन करें। राजस्व मंत्री ने बताया कि उन्होंने भी व्यक्तिगत तौर पर कुछ वर्ष पहले 21 जोड़ों की शादी सामूहिक रूप से कराई थी।
सामूहिक विवाह आयोजन में व्यवस्थाओं तथा आयोजन की सफलता के लिए जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी एपी किसपोट्टा, जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं सभी सहभागियों को राजस्व मंत्री ने बधाई दी। गायत्री परिवार के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने मंच से प्रतिकात्मक तौर पर 3 जोड़ों को 1-1 हजार रुपए का चेक उपहार में दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह भव्य आयोजन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। महापौर ने योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को साधुवाद दिया। पाली-तानाखार के विधायक श्री मोहित केरकेट्टा ने कहा कि आज का दिन बड़ी खुशी का दिन है जब 137 युवक-युवतियां नए जीवन की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया कि एक साथ पूरे प्रदेश में भव्य तौर पर सामूहिक विवाह संपन्न कराया। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पूर्व जनपद अध्यक्ष धनेश्वरी कंवर, श्रीमती उषा तिवारी, देवीबाई राजवाड़े, संतोष राठौर, महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी एपी किसपोट्टा, महिला बाल विकास जिला अधिकारी अरूण पाण्डेय सहित विभाग के समस्त पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ऑनलाइन शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, दिया आशीर्वाद- कोरबा जिले में आयोजित सामूहिक विवाह में आयोजन स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश भर के सामूहिक विवाह में ऑनलाइन शामिल हुए।
दोपहर लगभग 2.15 बजे मुख्यमंत्री श्री बघेल मंचीय कार्यक्रम में ऑनलाइन हुए और संबोधित करते हुए कहा कि माघी पुन्नी के दिन दान का महत्व तब और बढ़ जाता है जब कन्यादान हो। उन्होंने सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों के माता-पिता को बधाई दी। साथ ही कहा कि समय, धन और साधन का अपव्यय इस सामूहिक विवाह में रुकता है।
उन्होंने कहा कि नवदंपत्ति 7 वचन लेते हैं और एक वचन मैं भी लेवा रहा हूं कि वर कन्या के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। वह स्वस्थ होगी तो आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ होगी। अपनी पत्नी के साथ पूरे परिवार के सुपोषण का वचन दें ताकि आने वाला बच्चा स्वस्थ हो। माता स्वस्थ होगी तो शिशु भी स्वस्थ होगा और छत्तीसगढ़ मजबूत बनेगा। -
'द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा'
श्रीमती कौशल को लगा कोरोना का टीका, जिले में कोरोना वाॅरियर्स के टीकाकरण का काम जारी
अब तक 10 हजार से अधिक लोगों को लगा टीका का पहला डोज, एक हजार 300 से अधिक को दूसरा डोज भी लगा
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज अपनी बारी आने पर जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। कलेक्टर को टीका लगाने के बाद लगभग आधे घंटे तक डाॅक्टरों की निगरानी में रखा गया। किसी भी तरह की परेशानी नहीं होेने पर उन्हें डाॅक्टरों ने घर जाने की अनुमति दी।
टीकाकरण के बाद मुस्कुराते हुए कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लगाए जा रहे टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनका कोई गंभीर साइड इफेक्ट अभी तक सामने नहीं आया है। कोरबा जिले में अभी तक जिन लोगों का कोरोना टीकाकरण हुआ है, सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
श्रीमती कौशल ने कहा कि खुद को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अपनी बारी आने पर फ्रंटलाइन कोरोना वाॅरियर्स को अवश्य ही टीका लगवाना चाहिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिन लोगों को टीका लग चुका है उन्हें अपने अनुभव को दूसरे लोगों के साथ साझा कर उन्हें भी कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
कोरबा वनमण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय ने भी आज शाम कलेक्टर के साथ के कोरोना की वैैक्सीन लगवायी। टीकाकरण केे बाद जिला अस्पताल के डाक्टरों ने कलेक्टर श्रीमती कौशल को आने वाले दिनों में रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी। किसी भी तरह की असामान्य स्थिति या स्वास्थ्य खराब होने जैसी हालत में तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करने की सलाह भी दी।
कोरबा जिले में कोरोना से लड़ने वाले फ्रंटलाइन वाॅरियर्स को टीका लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। राज्य शासन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरोना का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जैसे फ्रंटलाइन कोरोना वाॅरियर्स को लगाया गया है।
वनमण्डलाधिकारी जिले के टीकाकरण प्रभारी डाॅ. कुमार पुष्पेश ने बताया कि कोरबा जिले में अभी तक कोरोना के टीके की पहली डोज 10 हजार 219 कोरोना वाॅरियर्स को दी जा चुकी है। इसके साथ ही एक हजार 331 लोगों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद अभी तक किसी भी कोरोना वाॅरियर्स में कोई भी प्रतिकूल लक्षण या परेशानी सामने नहीं आई है। टीका लगने के बाद कुछ समय के लिए बुखार आना या सिर दर्द होना सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा होने से यह तय हो जाता है कि टीका अपना प्रभाव दिखा रहा है और आगे वह व्यक्ति का कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचाव करेगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरबा : राज्य साक्षरता मिशन के अंतर्गत पढ़ना-लिखना अभियान के तहत जिले के चिन्हांकित एक हजार चार स्वयं सेवी शिक्षकों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण संपन्न हुआ।प्रशिक्षण के दूसरे दिन राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की तरफ से श्री प्रशांत पाण्डेय एवं श्री दिनेश टांक के द्वारा पढ़ना-लिखना अभियान के विविध पहलुओं के बारे में जानकारी दिया गया।
उन्होंने बताया कि असाक्षरों को साक्षर बनाना हमारा केवल शासकीय कार्य नहीं है बल्कि समाज सेवा भाव से समाज में शिक्षा का अलख जगाना उद्देश्य है। प्रशिक्षण का उद्देश्य असाक्षरों को उनकी परंपरा, लोक कला एवं लोकगीत के माध्यम से उनकी बोली-भाषा में बताकर साक्षर बनाना है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में डाॅ. मंजित कौर श्री सत्यराज अय्यर, श्रीमती निधि अग्रवाल, सुश्री नेहा शुक्ला एवं श्री सुनील राॅय के द्वारा योजना के सफल क्रियान्वयन संबंधी आवश्यक तथ्यों से अवगत कराया गया।
जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरबा ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर श्री डी. राहूल वेंकट के मार्ग दर्शन में 23 फरवरी से 24 फरवरी तक किया गया।राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा पढ़ना-लिखना अभियान के सफल एवं गुणवत्ता पूर्ण संचालन की अपेक्षा रखते हुए स्वयं सेवी शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया गया है।
केन्द्र प्रवर्तित योजना पढ़ना-लिखना अभियान का आगाज असाक्षरों को चिन्हांकित कर साक्षर करने के उद्देश्य से किया गया है। इसके लिए 14 दिसंबर 2020 से 22 दिसंबर 2020 तक अभियान चलाकर चयनित ग्राम पंचायतों, नगर पालिका एवं नगर निगम के वार्डों से असाक्षरों का चिन्हांकन कर पोर्टल में एंट्री किया गया है।पढ़ना-लिखना अभियान के तहत लगभग 10 हजार 424 असाक्षरों को चिन्हांकित कर पोर्टल में एंट्री किया गया और प्रति 10 असाक्षरों के पीछे एक स्वयं सेवी शिक्षक का चयन किया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मुख्यमंत्री श्री बघेल लोकवाणी में इस बार महिला वर्ग से करेंगे बात
महिला वर्ग 26 फरवरी तक फोन करके सवाल करा सकते हैं रिकार्डिंग
कोरबा : लोकवाणी की 16 वीं कड़ी का प्रसारण 14 मार्च को किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार प्रदेश की नारी शक्ति को संबोधित करेंगे।इस संबंध में महिलाएं आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 26 फरवरी तक दोपहर तीन से चार बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकाॅर्ड करा सकती हैं।लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह साढ़े दस बजे से 11 बजे तक होगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने की अध्यक्षता, अगले 30 सालों के लिए पेयजल योजना तैयार
जिला स्तरीय बैठक में 703 गांवो के लिए ग्राम पेयजल कार्ययोजना का अनुमोदन
31 स्थापित, 10 नई और 53 सोलर आधारित योजनाओं के लिए 44.39 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की अध्यक्षता में हर घर नल-हर घर जल के लिए आज जल जीवन मिशन के तहत जिला जल स्वच्छता मिशन की पहली बैठक हुई।कलेक्टर कक्ष में हुई इस बैठक में जिले के हर एक गांव में आगामी 30 वर्षाें के लिए घर-घर नल लगाकर पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना पर विशेष चर्चा हुई।
बैठक में पहले से संचालित एवं स्थापित पेयजल योजनाओं को अगले 30 वर्षों के लिए सक्षम बनाने, एकल गांवों में नई जलप्रदाय योजनाएं शुरू करने, गांवो के समूह बनाकर नल जल प्रदाय योजनाएं शुरू करने और बिजली विहीन मुख्य बसाहटों से दूर वनांचलों में स्थित बसाहटों तक सोलर पंप आधारित पेयजल योजनाएं शुरू करने पर विशेष चर्चा की गई।
साथ ही 31 रेट्रो फिटिंग योजनाओं, 10 नई योजनाओं और 53 सोलर आधारित पेयजल योजनाओं के लिए 44 करोड़ 39 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी दी गई। बैठक में चर्चा उपरांत 703 गांवो के लिए ग्राम कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।
बैठक में सदस्य सचिव तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड कोरबा के कार्यपालन अभियंता श्री एस. के. गौड़, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री धाकड़, बांगो माचाटोली परियोजना के कार्यपालन अभियंता श्री केशव कुमार, हसदेव बॅराज परियोजना के कार्यपालन अभियंता श्री पी. के. वासनिक, उपसंचालक कृषि श्री जे. डी. शुक्ला सहित अन्य सदस्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में सदस्य सचिव श्री गौड़ ने सभी सदस्यों को जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन को प्राप्त वित्तीय अधिकारों की जानकारी दी। सदस्य सचिव ने रैट्रो फिटिंग योजनाओं के तहत 25 करोड़ 39 लाख रूपए से अधिक की लागत की 31 जल प्रदाय योजनाओं को अगले 30 वर्षों के लिए मिशन के उद्देश्यों के तहत सक्षम बनाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की। रेट्रो फिटिंग योजनाओं के लिए समिति द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।
इसके साथ ही 10 एकल ग्राम नवीन जल प्रदाय योजनाओं के लिए भी समिति द्वारा नौ करोड़ 22 लाख रूपए से अधिक की योजनओं की प्रशासकीय स्वीकृति अनुमोदित की गई। 53 दूरस्थ वनांचलों में स्थित बसाहटों में सोलर आधारित पेयजल योजनाओं के लिए लगभग नौ करोड़ 77 लाख रूपए की कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया गया।
बैठक में चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने तक जिले के सभी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में 24 घण्टे पेयजल एवं निस्तारी के लिए पानी उपलब्ध कराने की योजना तैयार करने के निर्देश भी कलेक्टर श्रीमती कौशल ने अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने बताया कि स्कूलो एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल तथा निस्तारी के लिए रनिंग वाॅटर व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध 15वें वित्त मद की राशि से किया जाएगा। उन्होंने रनिंग वाॅटर व्यवस्था विहीन स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी अगले एक सप्ताह में जल जीवन मिशन को उपलब्ध कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए।
कटघोरा उपखण्ड के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस - कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्ष श्रीमती किरण कौशल ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में हर घर नल लगाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करने में लापरवाही बरतने पर कटघोरा उपखण्ड के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनुभाग अधिकारी श्री पी.एस. पैंकरा को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
उन्होंने पेयजल जैसे गंभीर विषय पर लापरवाही करने को लेकर एसडीओ के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की और समाधान कारक उत्तर नहीं मिलने पर कार्रवाई करने के भी निर्देश सदस्य सचिव तथा कार्यपालन अभियंता श्री गौड़ को दिए।
जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में हर घर नल लगाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्यपूर्ति के लिए पहले से संचालित नल जल प्रदाय योजनाओं, नई जल प्रदाय योजनाओं और दूरस्थ बसाहटों में सोलर आधारित योजनाओं के लिए कार्ययोजना तैयार की जानी थी।
श्री पैंकरा द्वारा इस कार्य में उदासीनता बरते जाने के कारण कटघोरा, पाली और पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र के कई गांवो की पेयजल संबंधी कार्ययोजना तैयार करने में विलम्ब हो रहा है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आगामी बैठक में इन तीनों क्षेत्रों के लिए भी कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने तय की रणनीति, पहले चरण में घर-घर होगा सर्वे
सबसे अधिक प्रभावित इलाके से शुरू होगा अभियान
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के नेतृत्व में जिला प्रशासन एक बार फिर कोरबा शहर को कोयला जलाने से निकलने वाले धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है।इस अभियान के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज नगर निगम, राजस्व, खनिज, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित स्वयं सेवी संस्थाओं और एलपीजी गैस प्रदाता एजेंसियों के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक में रणनीति तय की। कोरबा शहर को धुंआ रहित बनाने के लिए शुरू होने वाले इस अभियान को सिगड़ी दान अभियान कहा जाएगा।अभियान के पहले चरण में कोरबा शहर में कोयला जलाने से होने वाले धुंए से प्रभावित इलाकों की पहचान की जाएगी। इन इलाकों में से सर्वाधिक धुंआ प्रभावित इलाके से अभियान शुरू होगा। आज की इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, कोरबा एसडीएम श्री सुनील नायक भी मौजूद रहे।
बैठक में अभियान के पहले चरण में कोरबा शहर के धुंआ प्रभावित इलाकों की पहचान की गई। तहसीलदार श्री सुरेश साहू ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरबा शहर में प्रारंभिक तौर पर कोयले की सिगड़ियां जलने से निकलने वाले धुंए से प्रभावित इलाकों की पहचान की गई है।
सीतामणि क्षेत्र में रेलवे क्राॅसिंग से सीतामणि तक, संजय नगर, मुड़ापार, राताखार क्षेत्र में तुलसीनगर, रामसागरपारा, पंपहाउस का क्षेत्र, पुरानी बस्ती का इलाका, सीएसईबी काॅलोनी के आगे कोहड़िया-ढोंढीपारा, बालको क्षेत्र में परसाभाठा, भदारापारा, नेहरूनगर, रूमगढ़ा, दर्री क्षेत्र, रामपुर, डिंगापुर, दादर, खरमोरा और रिसदी इलाके में कोयले की सिगड़ियां जलने से सुबह-शाम तेज धुंआ होता है।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने इन क्षेत्रों में से सबसे अधिक धुंआ प्रभावित इलाके से ही सिगड़ी दान अभियान शुरू करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश बैठक में दिए। अभियान की शुरूआत में सबसे पहले सर्वाधिक धुंआ प्रभावित इलाके में रहने वाले परिवारों, सिगड़ी जलाने वाले परिवारों, एलपीजी गैस धारकों, उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त परिवारों का सर्वे कर सूचीबद्ध किया जाएगा।
अभियान की सफलता के लिए इन इलाकों में जनजागरूकता संबंधी विशेष कैम्पेन चलाये जाएंगे ताकि लोगों को कोयला जलाने से उठने वाले धुंए से नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके। इस अभियान में खनिज एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की भी सहभागिता होगी।
बेतरतीब तरीके से कोयला लदे वाहनों के सड़कों पर खड़े होने या कोयला चोरी की घटनाओं वाले क्षेत्रों, कोयला जलाने वाली होटलों और ढाबों का भी चिन्हांकन अभियान के तहत किया जाएगा। शहरी स्लम क्षेत्रों के लोगों द्वारा कोयला बिनने वाली जगहों की भी पहचान की जाएगी।
अभियान के पहले चरण में ही शहर में सिगड़ी बेचने वालों और सिगड़ी बनाने वालों की भी पहचान की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने अगले एक सप्ताह में अभियान के प्रथम चरण के निर्धारित लक्ष्यों पर सफलतापूर्वक सर्वे करते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश कोरबा एसडीएम श्री सुनील नायक को दिए हैं।
अभियान के दूसरे चरण में सर्वे से प्राप्त निष्कर्षों एवं जानकारियों के आधार पर कोयला जलाने से उठने वाले धुंए को रोकने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उस पर अमल किया जाएगा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरबा : जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन के संबंध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 24 फरवरी को कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई है। यह बैठक दोपहर तीन बजे से कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।
बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन को राज्य शासन द्वारा दिए गए वित्तीय अधिकारों की जानकारी, जल जीवन मिशन अंतर्गत नल-जल प्रदाय योजनाओं का प्रशासकीय अनुमोदन, निविदा प्रारूप का अनुमोदन विभिन्न पेयजल प्रदाय योजनाओं के लिए किए गए सर्वेक्षण एवं डीपीआर तैयार करने संबंधी कार्यों का अनुमोदन तथा विभिन्न मदों में अद्यतन व्यय संबंधी अनुमोदनों की समीक्षा की जाएगी।सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सह कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कोरबा ने बताया कि बैठक में वार्षिक कार्य योजना 2020-21 का अनुमोदन, 703 ग्रामों की ग्राम कार्य योजना का अनुमोदन तथा मिशन अंतर्गत वाहन सपोर्ट और कर्मचारी सपोर्ट संबंधी अनुमोदन पर भी चर्चा की जाएगी। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरबा : पढ़ना लिखना अभियान के तहत जिले के चिन्हांकित एक हजार चार स्वयं सेवी शिक्षकों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया है।प्रशिक्षण का आयोजन संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर श्री डी. राहूल वेंकट के मार्ग दर्शन में 23 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जाएगा।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा पढ़ना-लिखना अभियान के सफल एवं गुणवत्ता पूर्ण संचालन की अपेक्षा रखते हुए स्वयं सेवी शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
केन्द्र प्रवर्तित योजना पढ़ना-लिखना अभियान का आगाज असाक्षरों को चिन्हांकित कर साक्षर करने के उद्देश्य से किया गया है। इसके लिए 14 दिसंबर 2020 से 22 दिसंबर 2020 तक अभियान चलाकर चयनित ग्राम पंचायतों, नगर पालिका एवं नगर निगम के वार्डों से असाक्षरों का चिन्हांकन कर पोर्टल में एंट्री किया गया।
जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरबा ने बताया कि राज्य के द्वारा जिले को 10 हजार असाक्षरों का सर्वे करने लक्ष्य प्राप्त हुआ था। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के कुशल मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में लगभग 10 हजार 424 असाक्षरों को चिन्हांकित कर पोर्टल में एंट्री किया गया है। प्रति 10 असाक्षरों के पीछे एक स्वयं सेवी शिक्षक का चयन किया गया है। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दिए निर्देश
15 दिनों में समस्याओं और मांगो के वास्तविक समाधान करने के भी निर्देश
कोरबा : कलेक्टर की पहल पर आयोजित हुए निदान 36 शिविरों में ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं और की गई मांगो का वास्तविक निराकरण अगले 15 दिनो में अनिवार्यतः करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज यह निर्देश समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में दिए।
उन्होंने शिविरों में प्राप्त आवेदनों पर धीमी गति से कार्रवाई पर बैठक में नाराजगी भी व्यक्त की। कलेक्टर ने सभी समस्याओं और मांगो पर समाधान के लिए की गई कार्रवाई से ग्रामीणों को अवगत कराने पूर्व में आयोजित शिविर स्थलों पर अब निराकरण शिविर लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने बैठक में यह भी निर्देशित किया कि लोगों को उनके आवेदनों पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से एक-एक कर अवगत कराया जाए। जिन आवेदनों पर समाधान कारक कार्रवाई संभव ना हो ऐसे आवेदनों पर संबंधित अनुभाग के एसडीएम जांच कर प्रतिवेदन देंवें। कलेक्टर ने आज की बैठक में निदान शिविरों में मिले आवेदनों के वास्तविक निराकरण पर विशेष जोर दिया और सभी विभागांे के अधिकारियों को सकारात्मक निराकरण के लिए कहा।
कलेक्टर ने निराकृत नहीं हो सकने वाली समस्याओं और पूरी नहीं हो सकने वाली मांगो पर स्पष्ट कारण बताते हुए आवेदन कर्ताओं को पूरी जानकारी देने के निर्देश भी अधिकारियों को बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ने आगे भी निदान शिविरो के आयोजन के लिए समयबद्ध कार्य योजना बनाने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए।
उन्होंने मार्च महीने के पहले सप्ताह में सभी विकासखण्डों में स्थान चिन्हांकित कर एक-एक निदान शिविर आयोजित करने को कहा। श्रीमती कौशल ने मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में निराकरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।आज की समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, नगर निगम आयुक्त श्री एस. जयवर्धन, कोरबा वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियंका पाण्डेय, सभी अनुभागों के एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। वीडियो कोन्फ़्रेसिंग के माध्यम से विकासखण्ड मुख्यालयों से तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी भी बैठक में शामिल हुए।
स्कूलों और आश्रम-छात्रावासों में हो कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन - समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कोरोना काल के बाद खुले स्कूलों में कोविड प्रोटोकाॅल के पालन की समीक्षा भी की।उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश प्रकाश और सहायक आयुक्त श्री संतोष वाहने से स्कूलों और आश्रम-छात्रावासों मे विद्यार्थियों के लिए कोविड से बचने के उपायों पर पूरी जानकारी ली।
कलेक्टर ने केवल नौवीं से लेकर बारहवीं तक के ही विद्यार्थियों को स्कूल और छात्रावासों में प्रवेश कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड से बचाव के लिए स्कूल-छात्रावासों में थर्मल स्केनिंग से और सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने स्कूल और छात्रावासों में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रवेश नहीं देने के सख्त निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने स्कूलों और छात्रावासों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम बनाकर विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को स्वास्थ्य परीक्षण भी तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने छात्रावासों में आकर रहने वाले विद्यार्थियों के बीच कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार निर्धारित दूरी रखने और उनके बिस्तर आदि को भी दूर-दूर रखना सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिए। श्रीमती कौशल ने स्कूलों और छात्रावासों के कमरों और शौचालय-बाथरूम आदि को भी प्राथमिकता के आधार पर रोज सेनेटाइज करने के लिए भी कहा।
कोरबा जिले में खुलेंगे तीन नए इंग्लिश मीडियम स्कूल, कलेक्टर ने कार्ययोजना बनाने दिए निर्देश - राज्य शासन द्वारा कोरबा जिले में तीन नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे। इन नए स्कूलों के खुल जाने से जिले में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या छह हो जाएगी।
तीन नए स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मीडियम स्कूल करतला, पोड़ी और कटघोरा के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों में खुलेंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज तीनों नए स्कूलों के लिए आवश्यक अधोसंरचना, जरूरी फर्नीचर, सुरक्षा संबंधी बदलावों और अन्य अकादमिक व्यवस्थाओं के लिए स्कूलों का सर्वे कर विस्तृत कार्ययोजना एक सप्ताह में तैयार करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।श्रीमती कौशल ने पहले से संचालित कोरबा, पाली और हरदीबाजार के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अधोसंरचना और अकादमिक व्यवस्थाओं से संबंधित बचे हुए कामों को भी एक सप्ताह के भीतर पूरा करने को कहा।कलेक्टर ने स्कूलों को पूरी तरह से व्यवस्थित करने के लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी शिक्षा विभाग को प्राथमिकता से सहयोग करने के निर्देश भी दिए। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संभागायुक्त ने किया महोरा गौठान का निरीक्षण, देखीं रोजगार मूलक गतिविधियां
आदर्श मल्टी एक्टिविटी सेंटर के लिए कलेक्टर श्रीमती कौशल और टीम कोरबा की तारीफ भी की
कोरबा : जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड में स्थापित महोरा गौठान का आज संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन से लेकर गोबर खरीदी, गोबर के विभिन्न उत्पाद बनाने और चारागाह का भी अवलोकन किया।
संभागायुक्त ने महोरा गौठान में महिला समूहों द्वारा की जा रही विभिन्न रोजगार उन्मुखी गतिविधियों से आय के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।डाॅ. अलंग ने महोरा के गौठान में उपलब्ध अधोसंरचना, रोजगार मूलक गतिविधियां, बिजली-पानी की व्यवस्था के साथ-साथ चारागाह और सब्जी उत्पादन से प्रभावित होकर उसे माॅडल मल्टी एक्टिविटी सेंटर करार दिया।
संभागायुक्त ने राज्य सरकार की मंशानुसार गौठान को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में स्थापित करने पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल और कोरबा जिले के अधिकारियों की टीम को बधाई तथा शुभकामनाएं दी।इस दौरान कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, डिप्टी कमीश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौठानों की रोजगार मूलक गतिविधियों से आय-व्यय का स्पष्ट लेखा-जोखा रखें समूह - अपने निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डाॅ. अलंग ने महोरा गौठान में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, गमला निर्माण, आकर्षक मूर्ति निर्माण, दीया बनाना, अगरबत्ती बनाना जैसी गतिविधियों का अवलोकन किया।
उन्होंने गौठान में स्थापित मशरूम उत्पादन इकाई भी देखी। संभागायुक्त ने महिला समूहों और गौठान समिति के सदस्यों से भी मुलाकात की। उन्होंने गौठानों में संचालित गतिविधियों के बारे में सदस्यों से पूछा और उनके द्वारा रखी जा रही पंजियो तथा रिकाॅर्ड का भी अवलोकन किया।
डाॅ. अलंग ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौठान में की जा रही सभी रोजगार मूलक गतिविधियों का अलग-अलग आय-व्यय का स्पष्ट लेखा-जोखा रखा जाए ताकि इन गतिविधियों से समूह के सदस्यों को होने वाले लाभ और उनके जीवन में आने वाले परिवर्तन का स्पष्ट आंकलन किया जा सके।
डाॅ. अलंग ने गौठान में स्थापित मुर्गी पालन यूनिट से महिला समूह द्वारा एक माह में ही तीन हजार रूपए के अण्डे बेचने और कृषि यंत्र केन्द्र से किसानों को खेती के लिए ट्रैक्टर, रिपर आदि किराये पर देकर लगभग 25 हजार रूपए की आमदनी पाने पर खुशी जाहिर की। डाॅ. अलंग ने चारागाह में चारे के साथ-साथ सब्जी उत्पादन में लगी सात महिला समूहों की सदस्यों से भी बातचीत की और सब्जी बेचकर होने वाली आय के बारे में पूछा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
स्थापना शाखा, नाजिर शाखा और स्टेशनरी शाखा के कर्मचारियों के काम की हुई प्रशंसा
भू-अभिलेख शाखा के दो लिपिकों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने भी दिए निर्देश
कोरबा : बिलासपुर के संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने आज कोरबा कलेक्टर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अपना निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की मौजूदगी में कलेक्टर रीडर शाखा से शुरू किया।
डाॅ. अलंग ने राजस्व संबंधी भू-प्रकरणों की जानकारी रीडर शाखा के लिपिक से ली। उन्होंने डायवर्सन, अर्थदण्ड आदि प्रकरणों में बी 1, बी 2, बी 7 के साथ सी श्रेेणी के रिकाॅर्ड अगले तीन महीने मंे अद्यतन करने के निर्देश उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिए। डाॅ. अलंग ने रिकाॅर्ड अपडेशन के बाद वास्तविक राजस्व मांग और उपकर आदि का आंकलन करने को कहा।
संभागायुक्त ने भूमि से संबंधित प्रकरणों में लैण्ड रिकाॅर्ड भी नस्ती करने के निर्देश रीडर को दिए। संभागायुक्त ने भू-अभिलेख शाखा का भी निरीक्षण किया।भू-अभिलेख शाखा में शासकीय पंजीयां प्रमाणित नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और सभी पंजीयों को अनिवार्यतः पेजिंग कर प्रमाणित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
डाॅ. अलंग ने कार्य में लापरवाही बरते जाने पर भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ लिपिक श्री रोहित यादव की एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश कलेक्टर को दिए। इसके साथ ही उन्होंने भू-अभिलेख शाखा में पदस्थ एक अन्य लिपिक की भी शासकीय कार्य में शिथिलता बरतने के कारण एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने की स्थापना शाखा, नाजिर शाखा और स्टेशनरी शाखा के कर्मचारियों की प्रशंसा - अपने निरीक्षण के दौरान कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग ने स्टेशनरी शाखा, नाजिर शाखा और स्थापना शाखा में पदस्थ लिपिकों की तारीफ की। स्टेशनरी भण्डार रजिस्टर सहित अन्य रिकाॅर्ड दुरूस्त रखने पर डाॅ. अलंग ने शाखा के लिपिक एम. आर. नायडु की प्रशंसा की।
इसी प्रकार नाजिर शाखा के लिपिक राम जी कंवर द्वारा कैशबुक संधारण और अन्य संबंधित दस्तावेजों को अद्यतन रखने पर संभागायुक्त से तारीफ मिली। स्थापना शाखा में पदस्थ लिपिक श्रीमती सुनीता टंडन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के सर्विस रिकाॅर्ड अद्यतन रखने पर भी डाॅ. अलंग ने लिपिक की तारीफ की।
आज संभागायुक्त ने नकल शाखा, सांख्य लिपिक शाखा, शिकायत शाखा, भू-बंटन शाखा, राजस्व अधीक्षक शाखा, भू-अर्जन शाखा, नजूल शाखा, स्थापना शाखा, वरिष्ठ लिपिक शाखा, आदिम जाति विकास कार्यालय और जिला खनिज कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने शाखाओं में मौजूद कर्मचारियों और प्रभारी अधिकारियों को अपनी-अपनी शाखा के सभी रिकाॅर्ड अद्यतन और व्यवस्थित रखने के सख्त निर्देश दिए। डाॅ. अलंग ने इन शाखाओं मे अपने काम से आने वाले लोगों से भी मित्र वत् अच्छा व्यवहार करने और उनकी हर संभव सहायता करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और अपना काम पूरी निष्ठा से समय पर करने को कहा। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
संभागायुक्त ने किया स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण, विद्यार्थियों- शिक्षकों से भी की चर्चा, पढ़ाई के साथव्यक्तित्व विकास पर भी फोकस करने दिये निर्देश
कोरबा : संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने आज अपने कोरबा प्रवास के दौरान पंप हाउस पारा में शुरू हुए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और पढ़ाने वाले शिक्षकों से भी अलग-अलग मुलाकात की।
डाॅ. अलंग ने स्कूल में स्थापित लाइब्रेरी से लेकर कम्प्युटर लैब, भौतिक-रसायन-जीवविज्ञान की प्रयोग शालाओं को भी देखा। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों को शुरू करने का उद्देश्य गरीब-पिछड़े तबके के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास पर भी गंभीरता से प्रयास करना है।
डाॅ. अलंग ने कहा कि शिक्षकों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रोफेशनली नहीं बल्कि इमोशनली जुड़कर काम करना होगा। स्कूल को अपना समझते हुए बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ संस्कारी और अच्छे व्यक्तित्व वाला इंसान बनाने के लिए मेहनत करनी होगी।
डाॅ. अलंग ने कहा कि इमोशनली जुड़ने से ही आत्मानंद स्कूलों को शुरू करने का सरकार का उद्देश्य पूरा हो सकेगा। संभागायुक्त ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता भी स्कूल को उपलब्ध कराने का आश्वासन शिक्षकों को दिया। संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर डाॅ. अलंग का स्कूल परिसर में स्वागत किया।
इसके साथ ही संभागायुक्त ने बच्चों के बीच बैठकर इलेक्ट्राॅनिक बोर्ड पर आॅनलाइन कक्षा के माध्यम से पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई का भी जायजा लिया।इस दौरान कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय सहित स्कूल के प्राचार्य और सभी शिक्षक भी मौजूद रहे।
संभागायुक्त ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूल में कितने बच्चे हैं, कितने शिफ्ट में कक्षाएं चलाई जाती है, कितने टीचर है, कितने टीचरों की संविदा नियुक्ति हुई है इत्यादि की जानकारी ली।
उन्होंने बच्चों की खेल गतिविधियों के लिए उपलब्ध संसाधनांे, खेल सामग्रियों की जानकारी पीटीआई से ली। डाॅ. अलंग ने स्कूल में अच्छी और ज्ञान वर्धक किताबों के अलावा रोचक विषयों की किताबों से भरपूर लाइब्रेरी विकसित करने को भी कहा ताकि विद्यार्थी अपनी कक्षाओं के पाठ्यक्रमों की किताबों के अलावा अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए भी अन्य किताबें पढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों की पढ़ाई और उनका व्यक्तित्व विकास इस तरह से हो कि वे राष्ट्रीय-राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं, विभिन्न ओलंपियाड्स के साथ-साथ खेल-कूद की प्रतियोगिताओं में भी सफल हो सके। उन्होंने बच्चों के लिए उनकी रूचि के अनुसार साहित्य, पर्यावरण, गणित, इतिहास, गार्डनिंग इत्यादि के छोटे-छोटे समूह बनाने निर्देश दिए ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो सके। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरबा : संभागायुक्त डाॅ.संजय अलंग आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल एवं अन्य अधिकारियों के साथ पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड में अमझर के तराई वाले इलाके के झोंका नाला तक पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली सुराजी गांव योजना के तहत नरवा विकास के कामों का जायजा लिया।
उन्होंने झोंका नाले पर बने गेवियन का निरीक्षण किया और गेवियन में लगाये गये पत्थरों के आकार, पानी प्रवाह को झेलने की क्षमता आदि की जानकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता से ली। डाॅ. अलंग ने इस नाले को जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उपयोग करने के बारे में भी अधिकारियों और उपस्थित ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की।
लगभग साढ़े सात किलोमीटर लंबाई के इस नाले के प्रवाह मार्ग में राजस्व विभाग द्वारा 29 और वन विभाग द्वारा अपने क्षेत्र में सात विभिन्न संरचनाएं बनाई जा रही है।इस दौरान संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से भी विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से तेन्दूपत्ता संग्रहण, महुआ संग्रहण के साथ-साथ वन अधिकार मान्यता पत्र मिलने की भी जानकारी ली। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरबा : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिलासपुर एवं रायपुर में खेल अकादमी में चयन प्रवेश परीक्षण के लिए तीन दिवसीय जिला स्तरीय चयन परीक्षण सी.एस.ई.बी.खेल मैदान परिसर में आयोजित किया गया।तीन दिवसीय खेल अकादमी में चयन प्रवेश परीक्षण हेतु जिला स्तरीय चयन परीक्षण में एथलेटिक्स मे 230, हाकी में 156 एवं आरचरी में 59 सहित कुल 445 खिलाडियो एवं 26 आफिसीयल्स ने हिस्सा लिया। जिला स्तरीय चयन परीक्षण के पश्चात आगामी तिथि में जिले के चयनित खिलाडियों का राज्य स्तर पर चयन प्रक्रिया की जायेगी।
20 फरवरी को आर्चरी खेल विधा का चयन परीक्षण आयोजित किया गया। आर्चरी विधा के चयन परीक्षण में जिले के 09 से 17 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ी बालक-बालिका कुल 59 बच्चों ने सम्मिलित होकर मोटर एब्लिटी टेस्ट जिसमें उंचाई, वजन, वर्टिकल जंप, शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंट स्र्टाट, बाॅल थ्रो एवं 800 मीटर रन का परीक्षण, परीक्षण पश्चात स्कील टेस्ट अंर्तगत अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
चयन परीक्षण का आयोजन जिला स्तरीय चयन समिति के सहायक संचालक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण श्री प्रमोद बैस,, जिला आर्चरी खेल विशेषज्ञ श्री सेद यादव, प्रभारी खेल अधिकारी श्री रामकृपाल साहू, तथा सचिव कोरबा जिला ओलंपिक एसोसिएशन श्री सुरेश क्रिस्ट्रोफर, सचिव छत्तीसगढ किकबाक्ंिसग एसोसिएशन श्री तारकेश मिश्रा, प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी श्री आर.के. पाण्डेय, की उपस्थिति में संपन्न हुआ। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने ली जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक
गौठानों में पशु संरक्षण एवं संवर्धन के कार्याें की विदेशों में भी हो रही सराहना- राजेश्री डाॅ. महंत
कोरबा : जिले में पशुओं के देखभाल एवं सुरक्षा के लिए पशु रूग्णालय एवं गौ अभ्यारण्य की स्थापना की जाएगी। मृत पशुओं के शरीर को विधि पूर्वक और प्रदुषण रहित तरीके से निपटान करने के लिए पशु मुक्ति धाम की भी स्थापना की जाएगी।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डाॅ महंत रामसुन्दर दास ने जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक ली। कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में डाॅ. रामसुंदर दास ने कहा कि गोधन न्याय योजना और गौठान योजना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है।
राज्य सरकार गौवंशीय एवं गोधन के विकास का संकल्प लेकर कार्य कर रही है। गौ संरक्षण एव गौ संवर्धन के लिए सरकार हर तरह प्रयासरत् है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के गौठानों में पशु संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में हो रहे कार्याें की विदेशों में भी सराहना हो रही है। पशुओं के बेहतर देखभाल और बीमारियों के ईलाज के लिए पशु रूग्णालय की स्थापना की जाएगी।
जिसमें घटना, दुर्घटना में घायल पशुओं की उपचार और देखभाल की जा सकेगी। उन्होंने इस संबंध में उप संचालक पशुधन विकास को जिले में भू-खण्ड का चिन्हांकन करने को कहा। बैठक में उन्होने वाहनों के माध्यम से पशुओं के अवैध परिवहन करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने पशुओं के अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए संबंधित वाहन को राजसात करने के निर्देश दिये।
इस दौरान बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जिला पंचायत सदस्य श्री गणराज सिंह कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर, डिप्टी कलेक्टर श्री भरोसा राम ठाकुर, उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ. एस.पी. सिंह एवं पशु कू्ररता निवारण समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
बैठक में पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ कृषि पशु अधिसंरक्षण की जानकारी कम्प्यूटर आधारित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। इसके साथ ही समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों की भी जानकारी दी गई।
राजेश्री डाॅ. रामसुंदर दास ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में पशु कु्ररता निवारण समिति की बैठक आयोजित की जाए। उन्होने कहा कि पक्षी बेचने वाले दुकानों का अनिवार्य रूप से पंजीयन सुनिश्चित की जाए तथा प्रतिबंधित प्रकार के पक्षियों के विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि घुमन्तू पशु धन के संरक्षण और संवर्धन के लिए शासन द्वारा जिले में गौ अभ्यारण की स्थापना की जाएगी। इसके लिए उन्होने कम से कम 50 एकड़ क्षेत्र चिन्हाकित करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने गौशाला एवं गौठानों के संबंध में समिति के सदस्यों से सकारात्मक चर्चा कर आयोग की ओर से यथासम्भव सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता निवारण के लिए जन जागृति का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक में समिति सदस्यों ने जिले में गौ तस्करी और अवैध पशु परिवहन की घटनाओं पर रोक लगाने तथा कड़ी कार्रवाई करने के कारगर कदम उठानें की बात कही। बैठक में समिति के सदस्यों ने जिले में चलित पशु चिकित्सा ईकाई तथा हरा चारा उत्पादन के लिए खाली पड़े शासकीय जमीन का नियोजन करने का सुझाव रखें।
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि पशुओं एवं कुक्कुट के दर्द एवं पीड़ा युक्त परिवहन दण्ड़नीय अपराध है। उन्होने कहा कि कुक्कुट को उल्टा लटकाकर मोटर साईकिल से परिवहन किया जाता है। इस संबंध में उन्होने परिवहन कर्ता को कम से कम तीन बार समझाईश देने की बात कहीं। समझाईश का पालन नहीं करने पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री डाॅ. रामसुंदर दास ने ग्राम सभाओं की बैठक में लोगों को पशु क्रूरता निवारण के संबंध में जागरूक करने और जागरूकता संबंधित पाॅम्प्लेटों का वितरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चलित वाहन प्रदर्शनी का नगरीय क्षेत्रों में आयोजित किया जाए।
उन्होने स्कूल शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि पशुओं के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए निबंध प्रतियोगिता भी आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के तहत पशु धन के संरक्षण और संर्वधन के लिए प्रदेश में बड़ी संख्या में गोठानों का निर्माण किया गया है। गोठान स्थापित होने से पशुओं में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आई है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरबा : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिलासपुर एवं रायपुर में खेल अकादमी में चयन के लिए जिला स्तरीय चयन परीक्षण सी.एस.ई.बी.खेल मैदान परिसर में सुबह नौ बजे से आयोजित किया गया। जिला स्तरीय चयन समिति के प्रशासनिक अधिकारी के समक्ष प्रतिभागियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।
चयन परीक्षण में जिले के पांचों विकासखण्डों से 09 से 17 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ी बालक-बालिका कुल 230 बच्चों ने चयन परीक्षण में सम्मिलित होकर मोटर एब्लिटी टेस्ट जिसमें उंचाई, वजन, वर्टिकल जंप, शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंट स्र्टाट, बाॅल थ्रो एवं 800 मीटर रन का परीक्षण किया गया।इसके पश्चात स्कील टेस्ट अंर्तगत खिलाडियों के रूचि अनुसार खिलाड़ियांे ने 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, लांग जंप, गोला फेंक में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि आगामी तिथि में 19 फरवरी को हाॅकी एवं 20 फरवरी को तीरंदाजी का चयन परीक्षण आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय चयन परीक्षण संयुक्त कलेक्टर कोरबा श्री विजेन्द्र कुमार पाटले, सहायक संचालक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण श्री प्रमोद बैस, सचिव कोरबा जिला ओलंपिक संघ श्री सुरेश क्रिस्ट्रोफर, जिला एथलेटिक्स संघ से श्री सज्जि टी जाॅन, एवं प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी श्री आर.के. पाण्डेय, प्रभारी खेल अधिकारी श्री रामकृपाल साहू, की उपस्थिति में संपन्न हुआ। - द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरबा : जिले के पहाड़ी कोरवा और बिरहोर गांवो में भोजन-पानी, बिजली, आवास, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं का आंकलन करने अधिकारियों के दल ने आज दौरा किया।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा गठित विभिन्न विभागों के 12 सदस्यीय अधिकारियों के दल ने विकासखण्ड कोरबा के ग्राम पंचायत गढ़-उपरोड़ा एवं देवपहरी के अंतर्गत चार गांवो का भ्रमण किया।
इस दौरान पहाड़ी कोरवा और बिरहोर बस्तियों में पहुंचकर दल ने बस्ती के लोगों से मुलाकात की। स्थानीय लोगों से मिलकर अधिकारियों ने आवास, पेंशन, रोजगार तथा अन्य समस्याओं की जानकारी भी ली। दल ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का ग्राम स्तर में क्रियान्वयन और योजनाओं सेे लाभान्वित लोगों की भी जानकारी ली।
पहाड़ी कोरवा और बिरहोर लोगों ने अधिकारियों के दल को शासकीय योजनाओं से मिल रहे लाभों के बारे में जानकारी दी। बस्ती के लोगो ने गांव के विकास के लिए विभिन्न मांगो को भी अधिकारियों के समक्ष रखा।जिन लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ सुलभ तरीके से नहीं मिल पा रहा है, उन्हें जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।कलेक्टर श्रीमती कौशल द्वारा गठित अधिकारियों के दल ने विकासखण्ड कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़-उपरोड़ा के आश्रित ग्राम कदमझरिया, देवपहरी के अंतर्गत जामभाठा तथा हरदीमौहा, कनसरा के पहाड़ी कोरवा बस्ती एवं ग्राम देवद्वारी के बिरहोर बस्तियों का भ्रमण किया।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के दल में आदिवासी विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, जिला पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा कौशल विभाग के अधिकारी शामिल रहे। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जनजाति निवासरत क्षेत्रों का दौरा कर सुविधाओं का आंकलन करने के लिए 12 सदस्यीय अधिकारियों का दल गठित किया है।
दल के सदस्य विशेष पिछड़ी जनजाति गांवों का भ्रमण करेंगे तथा गांव प्रमुख एवं स्थानीय लोगों से संपर्क करके गांव में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेंगे। दल के अधिकारी गांव में लोगांे के लिए उपलब्ध बिजली, पानी, आवास, सड़क, रोजगार आदि की स्थिति का आंकलन करते हुए 15 दिनों के भीतर विस्तृत कार्य योजना प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
अधिकारियों के दल 22 फरवरी को विकासखंड कोरबा अन्तर्गत ग्राम पंचायत लेमरू के आश्रित ग्राम अरेतरा, नकिया के आश्रित ग्राम रपता एवं बड़गांव के आश्रित ग्राम सूर्वे के पहाड़ी कोरवा बस्तियों का दौरा करेंगे। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अगले दस दिनों में निराकृत होंगे मुआवजा संबंधी मामले
मुख्य सचिव श्री जैन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिया आश्वासन
कोरबा : कोरबा जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में आ रही परेशानियों को दूर कर सड़कें बनाने का काम तेज किया जाएगा। आज मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण संबंधी समीक्षा बैठक वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग के माध्यम से की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में कोरबा की कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल सहित प्रदेश के अन्य 14 जिलो के कलेक्टर और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।कोरबा जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण संबंधी सभी प्रकरणों को आने वाले दस दिनों में निराकृत कर काम तेज करने का आश्वासन आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बैठक में दिया।मुख्य सचिव ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों की सड़क बनाने के लिए वन विभाग से लेकर भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण आदि सभी प्रकरणों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश कलेक्टरांे को दिए।
बैठक में कोरबा जिले की सीमा में निर्माणाधीन पतरापाली-कटघोरा और कोरबा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण के साथ-साथ वर्तमान सड़क की मरम्मत का मामला भी उठा।कलेक्टर श्रीमती कौशल ने मुख्य सचिव को बताया कि जिले में सड़कों की मरम्मत और राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के संबंध में समय-समय पर लगातार बैठके और मौके पर मुआयना करके स्थिति की समीक्षा की जा रही है। श्रीमती कौशल ने बताया कि पतरापाली से कटघोरा सड़क निर्माण के लिए एनएचएआई द्वारा निर्माण एंजेंसी निर्धारित कर दी गई है।
इस सड़क पर 27 गांवो के लोगों की भूमि अधिग्रहण किया जाना है जिसमें से 26 गांवो से भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण पूरा कर लिया गया है।कलेक्टर ने बताया कि केवल एक गांव जुराली में भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा वितरण में कटघोरा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। अगले एक सप्ताह में प्रकरण निराकृत कर लिया जाएगा। श्रीमती कौशल ने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले दस दिनो में इस गांव में भी मुआवजा वितरण का काम पूरा कर लिया जाएगा।
बैठक में श्रीमती कौशल ने बताया कि चांपा-कोरबा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए भूमि चिन्हांकन संबंधी थ्री-ए का प्रकाशन हो चुका है। सड़क के एलाइनमेंट से संबंधित सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।उन्होने यह भी बताया कि चांपा-कोरबा मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों को भरकर वर्तमान सड़क को आवागमन योग्य बना दिया गया है। इसके साथ ही पतरापाली से पाली होते हुए कटघोरा तक एनएचएआई के स्वामित्व वाली वर्तमान सड़क को भी गिट्टी, मेटल आदि भरकर समुचित पानी डालकर कम्पैक्शन करने के बाद गाड़ियां चलने लायक बना दिया गया है। -
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत और प्रभारी मंत्री डाॅ. टेकाम ने किया पाली एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ, राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल भी रहे मौजूद वित्तीय कार्यों के लिए सुविधा बढ़ाने पाली में जल्द शुरू होगा उप कोषालय
कोरबा : कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के 138 गांवो के लोगों को अब जमीन-जायदाद संबंधी कामो के लिए कटघोरा तक नहीं जाना पड़ेगा। 51 हजार से अधिक खातेदारों की सहुलियत के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत और प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल और सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत की मौजूदगी में पाली में एसडीएम कार्यालय और नए पाली राजस्व अनुभाग का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस दौरान मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार के विधायक श्री मोहितराम केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, कोरबा नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष श्री उमेश चन्द्रा, नगर निगम कोरबा के सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, जनपद पंचायत पाली के अध्यक्ष दिलेश्वरी सिदार, पूर्व विधायक श्री बोधराम कंवर सहित श्री प्रशांत मिश्रा, श्री सुरेन्द्र जयसवाल और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एसडीएम कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कार्यालय शुरू हो जाने से मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रशासनिक वित्तीय कार्याें के लिए पाली में उपकोषालय शुरू करने की घोषणा भी की।
मंत्री, विधायक, सांसद सभी एक साथ मिलकर काम करें तो होगा क्षेत्र का विकास - डाॅ. महंत - पाली एसडीएम कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश वासियों के हित के लिए हर जरूरी काम कर रही है।
दूर-दराज के इलाकों के निवासियों की सहूलियत के लिए नई तहसीलें-उपतहसीलें और नए जिले बनाने का काम सरकार ने किया है। क्षेत्र के विकास के लिए जनसहयोग के साथ-साथ सभी को मिलजुल कर एक साथ एक राय होकर काम करना होगा।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री, विधायक, सांसद, प्रशासनिक अधिकारी सभी मिलकर क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से योजनाएं बनाएं और उन पर अमल करें तो विकास कार्यों को और गति मिलेगी। डाॅ. महंत ने कहा कि कोरबा जिला संसाधनों से भरपूर और विकास की असीमित संभावनाओं वाला जिला है।
विकास के काम बेहतर ढंग से, अच्छी कार्ययोजना से गुणवत्तापूर्ण हो इसका ध्यान रखना होगा। उन्होंने जिले में खुलने वाले उद्योगों और खदानों में स्थानीय लोगों के हितों, पुनर्वास और रोजगार आदि का भी पूरा ध्यान रखने पर जोर दिया।डाॅ. महंत ने जिले में सड़कों की मरम्मत और नई सड़क बनाने के कामों में तेजी लाने की जरूरत बताई और सड़के बनाने के काम में लगीं निर्माण एजेंसियांे को तेजी से गुणवत्ता पूर्ण काम करने के लिए प्रशासन द्वारा निर्देशित करने की सलाह दी।
51 हजार से अधिक खातेदारों को मिलेगी सुविधा, किसानों के हित में सरकार का एक और कदम - प्रभारी मंत्री डाॅ टेकाम - कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि पाली क्षेत्र के लोगों की एक बहुप्रतिक्षित मांग आज पूरी हो गई है।ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के राजस्व मामलों के निपटारे के साथ-साथ प्रशासनिक कसावट के दृष्टिकोण से भी पाली में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग जनता द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की सहुलियतों के लिए लगातार काम कर रही है।
पाली में एसडीएम कार्यालय खुल जाने से सबसे ज्यादा फायदा क्षेत्र के किसानों का होगा। अब किसानों को और 51 हजार से अधिक खातेदारों को अपने राजस्व संबंधी छोटे-छोटे कामों नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि के लिए 30 किलोमीटर दूर कटघोरा तक नहीं जाना पड़ेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में धान खरीदी भी रिकाॅर्ड स्तर पर की गई है।
सरकार ने समितियों की संख्या बढ़ाकर किसानों को धान बेचने के लिए जो सुविधाएं दी हैं उन्ही का परिणाम है कि पिछले 15 सालों से भी अधिक इस बार 92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है और किसानों को समर्थन मूल्य का पैसा सात दिनों में खातों में मिल गया है।प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 52 लघु वनोपजांे को सूचीबद्ध कर समर्थन मूल्य पर खरीदी की मंजूरी देकर वनवासियों की भी आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में काम किया है। अब लघुवनोपजों के प्रसंस्करण के लिए यूनिटें लगाने की योजना सरकार द्वारा बनाईं जा रहीं हैं।
दो साल में बनाईं 24 से अधिक तहसीलें-उपतहसीलें - राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल - कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि गांव स्तर तक शासकीय योजनाओं को सफलता पूर्वक पहुंचाने, लोगों को अपने राजस्व संबंधी कामों के लिए सहुलियत देने के उद्देश्य से दो साल में 24 से अधिक तहसील-उपतहसील राज्य सरकार ने बना दीं हैं।
आने वाले दिनों में भी नईं तहसीलों-उपतहसीलों को बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नई तहसील-उपतहसीलों की संख्या लगभग 50 तक पहंुच जाएगी। राजस्व मंत्री ने नए राजस्व अनुभाग बनने और पाली में एसडीएम कार्यालय शुरू होने पर पाली क्षेत्र के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि अब राजस्व संबंधी कामों के लिए लोगों को कटघोरा तक नहीं जाना पड़ेगा। राजस्व संबंधी मामले अब कम समय में बिना कटघोरा जाए ही पाली में ही निपट जाएंगे। राजस्व मंत्री ने कहा कि जिले में पिछले दो सालों में विकास के कई काम हुए हैं।जिले के सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए स्कूलों का बाउंड्री वाॅल, शौचालय, शाला भवनों, पेयजल की सुविधाओं आदि का विस्तार किया जा रहा है। स्वास