- कोरबा : कुछ देर पहले गेट नंबर 5 और गेट नंबर 7 भी खोला गया, सुबह गेट नंबर 6 भी खोला गया था, तीनो गेटों से लगभग साढ़े 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा, पन बिजली संयत्र के लिए 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहाबांध से अब लगभग साढ़े 23 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्जनिचले इलाको पर प्रशासन की पैनी नजर, जल भराव की संभावना वाले इलाको में प्रशासन मुस्तैदपहले ही जारी किया गया था अलर्ट
-
क्लीनिक हुई सील, दो डाॅक्टर और एक कर्मचारी क्वारेंटाइन
संक्रमित के निवास स्थान देवलापाट में बेटों और भाई के घरों को भी किया गया आईसोलेटकोरबा : एनकेएच अस्पताल से रिफर मरीज के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उसके सम्पर्क में आए लोगो की पहचान और उन्हें क्वारेंटाइन करने की कार्रवाई आज भी जारी रही। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मरीज को गले की जांच के लिए कोसाबाड़ी स्थित डाॅ. भट्ट ईएनटी क्लीनिक भी ले जाया गया था। जहां डाॅक्टरों ने मरीज के गले की मशीनों से जांच की थी। मरीज के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद आज जिला प्रशासन ने डाॅ. भट्ट क्लीनिक को भी सेनेटाइजेशन के बाद सील कर दिया है। क्लीनिक में काम करने वाले दो डाॅक्टरों और एक अन्य कर्मचारी को होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।वहीं कोरोना संक्रमित मरीज के निवास स्थान देवलापाट गांव में भी लोगो में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ऐतिहातन जरूरी इंतजाम कर दिए गए है। मरीज के तीन बेटों के घरों और उससे लगे भाई के घर को बाहर बैरिकेटिंग कर गांव के अन्य घरों से आईसोलेट किया गया है। बेटों और भाई के घरो में रहने वाले लोगो के बाहर आने जाने या बाहर से उनके घर में किसी आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है। घरो में रहने वाले लोगो को कोरोना संक्रमण के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा पूरी जानकारी दी गई है। और उन्हे कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने को कहा गया है। -
कोरबा : चालू मानसून मौसम में हुई अच्छी बारिश से जिले का मिनीमाता बांगो बांध पानी से लबालब भर गया है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बारिश से स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। बांध का जलस्तर अपने अधिकतम बिंदु से डेढ़ मीटर ही बचा है। बांध का अधिकतम जलस्तर 359.66 मीटर निर्धारित है और वर्तमान में बांध में 358.15 मीटर तक पानी भर चुका है। बांध में जलभराव की स्थिति को देखते हुए मिनीमाता बांगो बांध परियोजना के कार्यपालन अभियंता ने आज रात्रि या कल सात अगस्त को बांध के गेट खोलने की संभावना जताई है। कार्यपालन अभियंता ने इस संबंध में कलेक्टर को भी पत्र द्वारा सूचित किया है।
बांध में भरे पानी की मात्रा के अनुसार गेटो से लगभग एक हजार 500 से दो हजार क्यूसेक तक पानी छोड़ा जा सकता है। पानी छोड़े जाने से में बांध के निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। ऐसे में प्रशासन द्वारा बांध केे निचले क्षेत्रों में और नदी किनारे रहने वाले लोगो की सुरक्षा के लिए दूसरे सुरक्षित स्थानों पर जाने की सूचना जारी की गई है। नदी किनारे रहने वाले लोगो से पानी छोड़े जाने की स्थिति में जानमाल के नुकसान से बचने के लिए सुरक्षित स्थानो पर जाने को कहा गया है। इस संबंध में प्रभावित गांवो और आबादियों में मुनादी आदि करा कर भी लोगो को सुरक्षित जगहों पर जाने की सूचना दी जा रही है। -
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज वेवैक्स मीटिंग टूल के माध्यम से सभी एसडीएम और वनमण्डलाधिकारियों के साथ बैठक कर वनअधिकार मान्यता पत्र जारी करने की समीक्षा की। आॅनलाइन की गई इस बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही वन अधिकार मान्यता पत्र मिलने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होने राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों के पास लम्बित वनअधिकार मान्यता पत्र संबंधी प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन प्रकरणों मे हितग्राही की पात्रता पुष्ट होती हो उन्हें तत्काल निराकृत कर अधिकार पत्र जारी कर दिया जाए। जिन प्रकरणों में पात्रता नहीं बनती हो उन्हें स्पष्ट लिखित कारण बताते हुए अमान्य कर दिया जाए। किसी भी परिस्थिति में प्रकरणों को अपने पास लम्बित नहीं रखने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। इस बैठक में अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, कोरबा के वनमण्डलाधिकारी एस गुरूनाथन, कटघोरा की वनमण्डलाधिकारी सुश्री शमा फारूकी, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया, सहायक आयुक्त एनकेएस दीक्षित और भू-अभिलेख शाखा के अधीक्षक भूपेंद्र बंजारे सहित तीनों, अनुविभागो के एसडीएम भी वीडियो काॅन्फें्रसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पहले निरस्त किए गए सभी वनअधिकार मान्यता पत्र प्रकरणों पर फिर से निरीक्षण-परीक्षण कर पुर्नविचार किया जाए। उनमें से पात्र हितग्राहियों को पट्टे जारी करने के लिए ग्राम सभा से अनुमोदन करा कर प्रकरण ब्लाॅक स्तरीय और अनुभाग स्तरीय समितियों के विचार के लिए भेजे जाएं। और अनुभाग स्तरीय समितियों में अनुमोदित प्रकरणों को जिला स्तरीय समितियों को भेजा जाए ताकि परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को पट्टे जारी किए जा सके। उन्होंने निरस्त किए गए सभी दावों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नए पट्टे जारी करने के लिए भी आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने शासन की मंशानुसार सामुदायिक उपयोग के पट्टे बनाने के काम की धीमी गति पर नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होने हर गांव में निस्तारी, लघुवनोपज संग्रहण, जैवविविधता एवं बौद्धिक सम्पदा विकास, जलाशयों और चारागाहों सहित देवस्थान और अन्य पारंपरिक अधिकारों के लिए भी सामुदायिक पट्टे बनाने का काम तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।अब तक बंटे 51 हजार 632 वनअधिकार पट्टे, पिछले डेढ़ साल में 9 हजार 063 पट्टों का वितरण- बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब तक 51 हजार 632 वनअधिकार मान्यता पत्रों का वितरण किया जा चुका हंै। जिनमें से 50 हजार 750 व्यक्तिगत् और 753 सामुदायिक पट्टे धारा 3-1 के तहत जारी किए गए हंै। 129 सामुदायिक पट्टे धारा 3-2 के तहत जारी किए जा चुके हैं। जारी पट्टो में से वर्ष 2019 से अबतक कुल 9 हजार 063 नए पट्टे जारी किए गए हंै। वर्ष 2019 से अबतक आठ हजार 657 व्यक्तिगत और 406 सामुदायिक पट्टे जारी हुए है। वर्ष 2019 से कोरबा विकासखण्ड में 1624, करतला विकासखण्ड में 564, कटघोरा विकासखण्ड में 529, पाली विकासखण्ड में 2 हजार 248 और पोड़ीउपरोड़ा विकासखण्ड में 3 हजार 692 व्यक्तिगत वनअधिकार मान्यता पत्र जारी किए गए हंैै। इसी प्रकार कोरबा एवं करतला विकासखण्ड में 406 सामुदायिक वनअधिकार मान्यता पत्र वनवासियों को दिए जा चुके हैं। -
अब 14 अगस्त तक लिए जायेंगे आवेदन, कोरबा निगम क्षेत्र में खुलेंगी पचास नयी राशन दुकानें
विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in पर भी उपलब्धकोरबा : लाॅकडाउन के कारण कोरबा नगर निगम क्षेत्र मे खुलने वाली पचास नयी राशन दुकानो के लिए आवेदन की तिथि दूसरी बार 14 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। राज्य शासन के निर्देश के बाद कोरबा नगर निगम क्षेत्र में राशन दुकानों का युक्तियुक्त करण किया जा रहा है। राशनकार्ड धारकों की संख्या के आधार पर नगर निगम क्षेत्र में पचास नयी शासकीय उचित मूल्य की दुकाने खुलेंगी। पहले इन नयी दुकानो के आबंटन के लिए जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय द्वारा पहली बार 27 जुलाई शाम पाॅच बजे तक आवेदन मंगाए गए थे, जिसे ग्यारह दिन बढ़ाकर सात अगस्त 2020 कर दिया गया था। परंतु छह अगस्त तक लाॅकडाउन बढ़ने के कारण अब दूसरी बार दुकानों के लिए आवेदन की तिथि को फिर से बढ़ाकर 14 अगस्त 2020 कर दिया गया है। आवेदन कलेक्टोरेट खाद्य शाखा कमरा नम्बर 25 से प्राप्त किए जा सकते है। नई दुकानो के आबंटन के आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in से भी डाउनलोड की जा सकती है।जिला खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी ने आज यहाॅ बताया कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में सभी 67 वार्डो में वर्तमान में 53 शासकीय उचित मूल्य की दुकाने संचालित है। इन दुकानो पर राशनकार्ड धारको की अधिक संख्या के कार्य दबाव और लोगो को आसानी से समय पर राशन उपलब्ध कराने की सहूलियत देने के लिए दुकानो का युक्तियुक्तकरण किया गया है।युक्तियुक्तकरण के तहत नगर निगम क्षेत्र में पचास नयी दुकाने आबंटित होंगी। नयी दुकानो के आबंटन के लिए अब 14 अगस्त शाम पांच बजे तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1 रामसागर पारा , वार्ड क्र 2 साकेत नगर, वार्ड क्र 3 राताखार, वार्ड क्र 4 देवांगन पारा, वार्ड क्र 5 धनुहारपारा, वार्ड क्र 7 मोतिसागर पारा, वार्ड क्र 8 इमलीडुग्गु वार्ड नम्बर 11 नईबस्ती वार्ड क्र 12 शारदा विहार में एक-एक अतिरिक्त दुकान खोली जाएगी । वार्ड क्र 14 पंपहाउस में दो उचित मुल्य की नई दुकाने खुलेंगी । सीएसईबी मण्डल वार्ड क्र 15, सीएसईबी मण्डल वार्ड क्र 19, काशीनगर वार्ड क्र 20, बुधवारी वार्ड क्र 21, पं रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड क्रं 23, महाराणा प्रताप नगर वार्ड क्र 24, नेहरू नगर वार्ड क्र 25, एसईसीएल वार्ड क्रं 27, राजेन्द्र प्रसाद नगर वार्ड क्रं 28, पोड़ीबहार वार्ड क्रं 29, मानिकपुर वार्ड क्रं 30, खरमोरा वार्ड क्रं 31, कोसाबाड़ी वार्ड क्र 32 एवं रामपुर वार्ड क्र 33 में एक एक अतिरिक्त दुकान खोली जाएगी।लाल घाट वार्ड क्र 34 एवं पाढीमार वार्ड क्र 37 में दो-दो नई उचित मुल्य की दुकाने खोली जाएगी। बालको नगर वार्ड क्र 38, परसाभाठा वार्ड क्र 40, रूमगरा वार्ड क्र 42, हसदेव वार्ड क्र 43, हसदेव वार्ड क्र 44, हसदेव वार्ड क्र 45, अयोध्यापुरी वार्ड क्र 46, जमनीपाली वार्ड क्र 47 मे एक-एक दुकान खोली जाएगी। शक्तिनगर वार्ड क्र 49 एवं 50 के लिए अब एक उचित मूल्य की दुकान होगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र 51, दर्रीखार वार्ड क्र 52, दर्रीखार वार्ड क्र 53, सर्वमंगला वार्ड क्र 54 मे एक-एक उचित मूल्य की दुकान होगी। डगनियाखार वार्ड क्र 56 में दो नई उचित मूल्य की दुकान होगी। इसी प्रकार नरईबोध वार्ड क्र 62 में दो नई दुकान होगी। मोंगरा वार्ड क्रं 63, घुड़देवा वार्ड क्रं 64, बांकीमोंगरा वार्ड क्रं 66 और गजरा वार्ड क्र 67 में एक-एक उचित मूल्य की नई दुकान खोली जाएगी।खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि नयी 50 उचित मूल्य की दुकानो का आबंटन शासन द्वारा निर्धारित एजेंसियों को ही किया जाएगा। यह दुकाने वृहदाकार आदिमजाति बहुद्देशीय सहकारी समिति लेम्पस, ग्राम पंचायत या स्थानीय नगरीय निकाय, शासन द्वारा पंजीकृत महिला स्वसहायता समूह, वन सुरक्षा समितियां, अन्य सहकारी समितियां जिसका कार्य क्षेत्र नगर निगम कोरबा के वार्ड क्षेत्र मे अनिवार्य हो एवं राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम को ही आबंटित की जाएंगी। नयी उचित मूल्य दुकानो के आबंटन के लिए संस्था को निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, बायलास की प्रति, समिति के पदाधिकारियों की सूची, समिति के बैंक पासबुक की सत्य प्रतिलिपि, वर्तमान में बैंक में उपलब्ध धनराशि का विवरण और कोरबा नगर निगम से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। दुकान आबंटन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित खाद्य शाखा में सम्पर्क किया जा सकता है। -
स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में राज्य शासन ने जारी किए दिशा-निर्देश
कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स, पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छताकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
कोरबा : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतते हुए आयोजन किए जाएंगे। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए है। जिसके तहत भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन एवं उपाय सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।जारी निर्देश के तहत स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। इसके उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वछता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी आदि का पालन करना अनिवार्य होगा। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिए जाएंगे ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सके।सभी विभाग के कार्यालय प्रमुखों द्वारा उनके कार्यालय में ध्वजारोहरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात् राष्ट्रीय गान जन-गण-मन गाया जाएगा। सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील एवं जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में नगरीय निकाय के महापौर या अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य, जिला, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्र नहीं किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। गणमान्य अतिथियों को भी सीमित संख्या में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक व्यवस्था में सामाजिक एवं व्यक्तिगत दूरी का विशेष रूप से पालन किया जाएगा। -
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने लाॅकडाउन संबंधी जारी किए नए निर्देशकोरबा : कोरबा जिलेे में कोरोना संक्रमण नियंत्रण को देखते हुए सात अगस्त सुबह नौ बजे से नए दिशा-निर्देश लागू हो जाएंगे। कल से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें, एकल दुकाने, काॅलोनी की दुकानें और आवासीय परिसरों मे संचालित होने वाली दुकानें सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी। जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में जरूरी निर्देश आज शाम कलेक्टोरेट से जारी कर दिए हैं। घर पर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता और न्यूज पेपर हाॅकर आवश्यकतानुसार सुबह एवं शाम के समय वितरण कार्य करेंगे। जिले के सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय एवं अशासकीय कार्यालय कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए संचालित होंगे। मेडिकल संबंधी व्यवसाय के संस्थान, हाॅस्पीटल, जांच केन्द्र, पैट्रोल पंप, बैंक सहित अन्य वित्तीय संस्थान अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित होंगे।जारी किए गए निर्देशों के अनुसार स्कूल, काॅलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थाएं अभी बंद रहेंगी केवल आॅनलाइन या दूरस्थ शिक्षा की अनुमति होगी। सभी सिनेमा हाॅल, स्विमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, आॅडिटोरियम आदि स्थान भी आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक आयोजनों पर पहले की तरह ही प्रतिबंध रहेगा। शाॅपिंग माॅल के भीतर बच्चों के प्ले ऐरिया और गेमिंग आर्केड भी बंद रहेंगे। क्लब, योग संस्थान, व्यायाम शाला, शाॅपिंग माॅल, रेस्टोरेंट, होटल संचालन पहले जारी निर्देशानुसार ही कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने की शर्त पर भारत सरकार की एसओपी अनुसार ही संचालित होंगे। धार्मिक तथा पूजा स्थलों को कोविड प्रोटोकाॅल के पालन के साथ खोलने की अनुमति होगी।
-
कलेक्टर के निर्देश पर बरपाली क्षेत्र के तरदा गांव में राजस्व अधिकारियों की फिर बड़ी कार्रवाई
कोरबा : कल कलेक्टर व एसपी द्वारा सीधे अवैध रेत खनन वाली जगह पर छापामार कार्रवाई कर बिना अनुमति और बिना वैध दस्तावेजों के भारी मात्रा में भण्डारित रेत,गिट्टी की जप्ती के बाद राजस्व विभाग की कार्रवाई आज भी जारी रही। आज करतला तहसील के बरपाली उप-तहसील क्षेत्र में नायब तहसीलदार पंचराम सलामे और पवन कोसमा ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर अवैध रूप से भण्डारित लगभग 70 हाईवा रेत जप्त की। इतनी अधिक मात्रा में अवैध रेत जप्ती का यह संभवतः जिले में पहला मामला है। रेत तरदा गांव में शासकीय एवं निजी भूमि मिलाकर लगभग आधे एकड़ रकबे में भण्डारित पाई गई है। रेत को जप्त कर तरदा सरपंच के सुपुर्द किया गया है। जप्त की गई रेत उरगा निवासी राजेन्द्र पांडे द्वारा भण्डारित कराया जाना बताया जा रहा है। मौके पर कार्रवाई के दौरान अधिकारियों द्वारा दूरभाष पर राजेन्द्र पांडे को उपस्थित होने के लिए भी कहा गया था। जिस पर श्री पांडे ने तत्काल समय असमर्थता व्यक्त कर दी थी।
राजस्व अधिकारियों ने भण्डारित की गई रेत की मात्रा लगभग 840 घन मीटर आंकी है। भण्डारित रेत के संबंध में खनन, परिवहन, भण्डारण, उपयोग सहित राॅयल्टी भुगतान आदि के संबंध में कोई अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके साथ ही निजी भूमि पर रेत भण्डारण संबंधी अनुमति के बारे में भी कोई दस्तावेज मौके पर उपलब्ध नहीं था। राजस्व अधिकारियों ने संबंधित राजेन्द्र पांडे को नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज समेत सात अगस्त को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। - चेम्बर आॅफ काॅमर्स के प्रतिनिधियों की बैठक मंे हुआ निर्णय, दिन के दूसरे पहर रहेगा लाॅकडाउन
कोरबा: कोरबा जिले में आज मध्यरात्रि से लाॅकडाउन शिथिल हो जाएगा। कल सात अगस्त से जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज चेम्बर आॅफ काॅमर्स, सब्जी विक्रेता संघ एवं अन्य व्यापारियों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक के बाद इसकी अनुमति दे दी है। दुकानों पर ग्राहकी के दौरान दुकानदार तथा ग्राहकों को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा। मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर ही दुकानों से खरीददारी की अनुमति होगी। कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन होने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए दुकानों को बंद करा दिया जाएगा। इस दौरान भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार बंद रहने वाली संस्थाएं जैसे- सिनेमाघर, मल्टीपलैक्स, स्कूल-काॅलेज आदि पूर्वानुसार ही नए निर्देश आने तक बंद रहेंगे। इस बैठक में चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल सहित विभिन्न विक्रेता संघों के लगभग तीस प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा भी शामिल हुए। कलेक्टर ने पूर्व में लागू लाॅकडाउन के दौरान जिले के व्यापारियों द्वारा संयम धैर्य और अनुशासन से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करने पर धन्यवाद भी दिया और आगे भी इस महामारी को नियंत्रित करने में योगदान की अपील की।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि चेम्बर आॅफ काॅमर्स तथा व्यापारी संघो के सहयोग से प्रशासन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। अभी कुछ दिन लाॅकडाउन लागू कर कोविड प्रोटाकाॅल का पालन करने से हम आने वाली दीवाली के लिए अपने बाजार को तैयार कर सकेंगे। कलेक्टर ने बैठक में राशन दुकानों, सब्जी मार्केटों और दवा दुकानों से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की संभावना व्यक्त करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की भी सलाह प्रतिनिधियों को दी। कलेक्टर ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की पूरी जिम्मेदारी विक्रेताओं की होगी। राशन दुकानों, मेडिकल स्टोर्स से लेकर सब्जी मार्केट तक में दुकानों के सामने दो-दो मीटर की दूरी के लिए गोल घेरे या चिन्ह बनाए जाए। इसके साथ ही सब्जी मार्केट में दो दुकानों के बीच भी कम से कम दो मीटर की दूरी सुनिश्चित की जाए। श्रीमती कौशल ने यह भी कहा कि सब्जी दुकानों में सब्जियों को छांटने या छुकर देखने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जाए। व्यापारी अच्छी और ताजी सब्जियां ही बेचे ताकि लोगो को सब्जियों को छुने या छांटने की जरूरत ना पड़े।
कलेक्टर ने मेडिकल स्टोरों और राशन दुकानों के सामने भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने के इंतजाम दुकानदारों को ही करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होने दुकानों में सीमित संख्या में ही कामगार रखने के लिए कहा। इसके साथ ही दुकानो के बाहर सेनेटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था रखने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। श्रीमती कौशल ने यह भी कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल के पालन सुनिश्चित कराने के लिए विक्रेता संघो और चेम्बर आॅफ काॅमर्स की तरफ से तीन-चार वालेंटियर भी बनाए जाने चाहिए। यह वालेंटियर्स लगातार शहर में घूमकर दुकानदारों द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल के पालन पर नजर रखें। किसी भी लापरवाही पर दुकानदारों को सचेत करें। कलेक्टर ने बैठक यह भी कहा कि जो दुकानदार कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करेगा उनकी दुकानें पहली बार में अगले तीन दिनों के लिए बंद करा दी जाएगी। इसके बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई सहित दुकानों को लम्बे समय के बंद कराया जाएगा। -
कोरोना संक्रमित मरीज के ईलाज का मामला, एंडोस्कोपी और सोनोग्राफी सेंटर भी सील किए गए
कोरबा 05 अगस्त 2020/उरगा के समीप देवलापाट निवासी साठ वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव मरीज के कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर अस्पताल का तीसरा फ्लोर सेनेटाइज कर सील कर दिया गया है। आज सुबह रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कोरबा के साठ वर्षीय व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। व्यक्ति की सम्पर्क हिस्ट्री खंगालने पर पहले ईलाज के उसके न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्रीमती कौशल ने व्यक्ति के सम्पर्क में आए सभी लोगो को पहचान कर उन्हें होम क्वारेंटाइन मंे रखने और अस्पताल तथा जांच केन्द्रो को सेनेटाइज कर सील करने के निर्देश एसडीएम सुनील नायक को दिए थे। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार पंचराम सलामे, डाॅ. पुष्पेश कुमार सहित राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। कोरोना संक्रमित व्यक्ति बीमार होने पर 26 से 31 जुलाई तक न्यू कोरबा अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती था। इस दौरान 31 जुलाई को तबियत गंभीर होने पर उसे डाॅक्टरों द्वारा बेहतर ईलाज के लिए रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल रिफर किया गया था। जहां ईलाज के दौरान 2 जुलाई को मरीज का कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया था और तीन जुलाई को उसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली थी।एसडीएम सुनील नायक ने बताया कि पहले ईलाज के लिए न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती मरीज की जांच रिपोर्ट उसके रायपुर रिफर होने के बाद मिली है। न्यू कोरबा अस्पताल में वह तीसरी मंजिल पर अलग कमरे में ईलाज के लिए भर्ती था। उन्होने बताया कि अस्पताल के डाॅक्टरों से इस बारे में पूरी जानकारी ली गई है। डाॅक्टरों ने बताया है कि मरीज को एंडोस्कोपी के लिए डाॅक्टर अरूण श्रीवास्तव के सर्जिकल नर्सिंग होम एवं नेत्र ज्योति केन्द्र निहारिका भी ले जाया गया था। इसके साथ ही उसे सोनोग्राफी के लिए विजय सोनोग्राफी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर निहारिका भी भेजा गया था। न्यू कोरबा अस्पताल के डाॅक्टरों से मिली जानकारी के बाद एसडीएम ने अस्पताल के तीसरे माले से सभी मरीजो को अन्य वार्डो मंे शिफ्ट कराकर पूरी मंजिल को सेनेटाइज कराने के बाद बंद कर दिया है। इसके साथ ही निहारिका स्थित सर्जिकल नर्सिंग होम एवं नेत्र ज्योति केन्द्र और विजय सोनोग्राफी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर को भी सेनेटाइज करने के बाद सील कर दिया गया है।11 डाॅक्टरों सहित 50 से अधिक मेडिकल स्टाफ रहेंगे होम क्वारेंटाइन में, सभी की होगी जांच- न्यू कोरबा अस्पताल में कोरोना पाॅजिटिव मरीज की भर्ती की पुष्टि के बाद प्रशासन ने अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटरों के पचास से अधिक मेडिकल स्टाफ को चिन्हांकित कर होम क्वारेंटाइन में भेज दिया है। मरीज के सीधे सम्पर्क में आए अस्पताल के नौ डाॅक्टरों और दोनो डायग्नोस्टिक सेंटरों के डाॅक्टरों को भी होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया है। एनकेएच अस्पताल के 11 नर्साे, दस वार्ड ब्वाॅय, छह हाउस कीपिंग स्टाफ, चार एमरजेंसी स्टाफ, चार सीटी स्केन विभाग के कर्मचारी, चार लैब टेक्निशियन और एक ड्राइवर को सीधे संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आने वालों में चिन्हांकित किया गया है। इसके साथ ही विजय सोनोग्राफी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के तीन पैरामेडिकल स्टाफ और सर्जिकल नर्सिंग होम एवं नेत्र ज्योति केन्द्र के तीन कर्मचारियों को भी सीधे सम्पर्क में आने वालो के रूप मंे पहचाना गया है। सभी को होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी कर दिए गए है। कोरोना संक्रमित मरीज के सीधे सम्पर्क में आने वाले सभी डाॅक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कोरोना जांच कराई जाएगी। -
भिलाई खुर्द में पाॅकलेन मशीन सहित अवैध रूप से भंडारित रेत और गिट्टी की जप्त
एक टेªलर, दो कांक्रीट मिलर, एक हाइड्रा, दो हाइड्रोलिक रिंग भी जप्त हुए
कोरबा 05 अगस्त 2020/अवैध रेत उत्खनन पर आज सुबह भिलाई खुर्द मंे कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल और एसपी श्री अभिषेक मीणा ने सीधे बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर-एसपी की इस संयुक्त कार्रवाई से जिले में रेत का अवैध कारोबार करने वाले लोगो में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर श्रीमती कौशल और एसपी श्री अभिषेक मीणा आज सुबह संयुक्त रूप से अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लाॅकडाउन के पालन और दुकानों में कोविड प्रोटोकाॅल के पालन की स्थिति देखने कोरबा से उरगा तक पहुंचे थे। दोनो अधिकारियों को भिलाई खुर्द में हसदेव नदी से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रेत निकालने की जानकारी मिली थी। कलेक्टर-एसपी ने स्वयं जाकर अवैध उत्खनन वाली जगह का गंभीरता से मुआयना किया और खनिज विभाग के अधिकारियों को तत्काल फोन करके मौके पर बुलाया। कलेक्टर-एसपी को इस दौरान नदी से रेत निकालते तो वाहन या मशीनें नहीं मिली परंतु पास ही बने कांक्रीट मिक्सिंग प्लांट में खड़ी पोकलीन मशीन और अन्य मशीने तथा बड़ी मात्रा मंे भंडारित रेत और गिट्टी मिली। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कहा है कि ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। अवैध रेत खनन, डीजल-पेट्रोल चोरी के साथ-साथ कबाड़ का अवैध धंधा करने वालो पर प्रशासन की पैनी नजर है, और ऐसे अवैध धंधे करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे स्थल का मुआयना किया और नदी के किनारे स्थापित एससी कंस्ट्रक्शन के परिसर में खड़ी पाॅकलेन मशीन, ट्रेलर तथा अन्य मशीनों के बारे में गंभीरता से पूछताछ की। वहां उपस्थित पोकलेन मशीन के चालक और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने मशीन से हसदेव नदी के तट से रात मे अवैध रूप से रेत खोदने की जानकारी अधिकारियों को दी। मौके पर जांच के बाद अधिकारियों ने पाॅकलेन मशीन और ट्रेलर को जप्त कर लिया है। मशीन पत्थर्री पारा कोरबा निवासी अखिलेश सिंह की बताई जा रही हैं
मौके पर अधिकारियों ने सीएस कंस्ट्रक्शन के परिसर में अवैध रूप से भंडारित लगभग 32 हाईवा रेत भी जप्त की है जिसका घन मीटर में नाप लगभग 386 है। इसके साथ ही 10 एमएम की 450 टन और 20 एमएम की 500 टन अवैध रूप से भंडारित गिट्टी भी खनिज विभाग के अधिकारियों ने जप्त की है। भारी मात्रा में जप्त सामग्री से संबंधित वैध दस्तावेज और राॅयल्टी पर्ची आदि लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों को 10 अगस्त को कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होने की नोटिस जारी की गई है। अधिकारियों ने कंस्ट्रक्शन प्लांट परिसर से दो कांक्रीट मिलर, दो हाइड्राॅलिक रिंग और एक हाइड्रा भी जप्त की है। जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया की भिलाई खुर्द से सर्वमंगला पुल तक बन रहे नए पुल के पिल्लरर्स की खुदाई के दौरान नींव से निकली रेत को बिना किसी वैधानिक अनुमति के कंस्ट्रक्शन प्लांट मे उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही प्लांट में भंडारित गिट्टी आदि के बारे में भी कोई वैध दस्तावेज, राॅयल्टी पर्ची, टीपी आदि कंपनी के प्रतिनिधीयों द्वारा प्रस्तुत नहीं की जा सकी। नागपुर की अमरावती रोड भरतनगर की इस कंपनी के संचालक को नोटिस जारी कर दस अगस्त को सभी वैध दस्तावेजों सहित कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।
-
जिले में एक अगस्त तक खरीदे गए चार लाख किलो से अधिक गोबर का हुआ भुगतान
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर से सीधे एक क्लिक कर खातों मे ट्रांसफर की राशि
कोरबा 05 अगस्त 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कोरबा जिले के 2 हजार 757 गौ-संग्राहको के बैंक खातों में गोबर बिक्री के आठ लाख एक हजार से अधिक रूपए ट्रांसफर कर दिए। गौधन न्याय योजना के तहत श्री बघेल ने आज रायपुर से कम्प्युटर पर एक क्लिक कर प्रदेश के सभी गोबर संग्राहको को एक अगस्त तक खरीदे गए गोबर की राशि का भुगतान किया। कोरबा जिले में 20 जुलाई से 01 अगस्त तक 2 हजार 757 गोबर संग्राहको से चार लाख 656 किलो गोबर की खरीदी की गई है। 01 अगस्त तक खरीदे गए गोबर की राशि आठ लाख एक हजार 313 रूपए आज संग्राहको के खाते में हस्तांतरित हो गई है। जिले के पांच विकासखण्डो में एक अगस्त तक तीन लाख छह हजार 157 किलो गोबर की खरीदी हुई थी।जिसके लिए छह लाख 12 हजार 314 रूपए की राशि संग्राहको के खातो में जमा कराई गई है। इसी प्रकार पांच नगरीय निकाय क्षेत्रो में एक अगस्त तक गोबर संग्राहको ने 94 हजार 500 किलो गोबर गोठान समितियों को बेचा है। इस बेचे गए गोबर की कीमत एक लाख 88 हजार 999 रूपए संग्राहको के खाते में आज सीधे जमा हो गई है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर की राशि संग्राहको के बैेक खातों मे सीधे जमा की गई है। गोबर खरीदी की राशि का किसी भी संग्राहक को नगद भुगतान नही किया गया है। गोबर खरीदी की सबसे अधिक राशि 2 लाख 57 हजार 136 रूपए पाली विकासखण्ड के संग्राहको को मिली है। पाली विकासखण्ड में एक अगस्त तक 54 गोठान समितियों के माध्यम से एक लाख 28 हजार 568 किलो गोबर खरीदा गया हैै। नगरीय क्षेत्र में गोबर खरीदी का सर्वाधिक पैसा कोरबा नगर निगम क्षेत्र के गोबर संग्राहको के खाते में आया है। कोरबा नगर निगम क्षेत्र में गोकुल नगर गोठान के माध्यम से एक अगस्त तक 84 हजार 333 किलो गोबर खरीदा गया है, जिसकी राशि एक लाख 68 हजार 666 रूपए संग्राहको के खाते में सीधे जमा हो गई है। एक अगस्त तक पोड़ीउपरोड़ा विकासखण्ड में 51 गोठानो के माध्यम से 58 हजार 258 किलो गोबर की खरीदी हुई है और उसका एक लाख 16 हजार 516 रूपए भुगतान संग्राहको को आज मिल गया है। इसी तरह कटघोरा विकासखण्ड में एक अगस्त तक 22 गोठान समितियों ने 56 हजार 136 किलो गोबर की खरीदी की है। जिसके लिए संग्राहको के खाते में एक लाख 12 हजार 272 रूपए जमा हुए हैं। कोरबा विकासखण्ड में 47 हजार 099 किलो गोबर बेचने पर 94 हजार 158 रूपए, करतला विकासखण्ड में 16 हजार 053 किलो गोबर बेचने पर 32 हजार 106 रूपए का भुगतान संग्राहको को आज कर दिया गया है। नगरीय क्षेत्रों मे दीपका नगर पालिका क्षेत्र के गोबर संग्राहको को 4 हजार 404 किलो गोबर बेचने के ऐवज में 8 हजार 809 रूपए, नगर पंचायत पाली क्षेत्र में 2 हजार 691 किलो गोबर बेचने पर 5 हजार 382 रूपए, नगर पंचायत छुरीकला क्षेत्र में 2 हजार 245 किलो गोबर बेचने पर संग्राहको को 4 हजार 490 रूपए और नगर पंचायत कटघोरा क्षेत्र में 826 किलो गोबर संग्राहको से खरीदने पर उन्हें एक हजार 652 रूपए का भुगतान आज मिल गया है।
गौरतलब है कि जिले में गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपए प्रति किलो की दर से लगभग दो सौ गोठानो में गोबर की खरीदी हर दिन की जा रही है। पूरे प्रदेश सहित जिले मे 20 जुलाई को हरेली त्यौहार पर इस योजना की शुरूआत हुई है। जिले में अभी प्रतिदिन औसतन दस हजार किलो गोबर की खरीदी की जा रही है। गोठान में खरीदे गए गोबर को सुरक्षित रखा जा रहा है। गोबर को पंद्रह दिन बाद वर्मी कम्पोस्ट टांके में डालकर जैविक खाद बनाया जाएगा। गोबर संग्राहको का पंजीयन तेजी से किया जा रहा है। योजना के पहले दिन ही जिले में पांच हजार किलो से अधिक गोबर की खरीदी की गई थी। जिले की दो सौ गोठानो में हर दिन गोबर खरीदी की जा रही है। गोबर संग्राहको द्वारा बेचे गए गोबर का पूरा हिसाब भी रखा जा रहा है। बेचे गए गोबर के हिसाब के लिए सभी गौ-संग्राहको को गोबर खरीदी कार्ड दिए गए है। कार्डो में हर दिन खरीदे गए गोबर की मात्रा और राशि की इंट्री कर गोबर संग्राहको तथा गोठान प्रभारी के हस्ताक्षर भी लिए जा रहे है।
- ग्राहकों को मास्क पहनकर, सोशल डिस्टेंसिंग से ही खरीददारी करने की दी समझाईशकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये किये गये इंतजामों का भी जायजा लिया
कोरबा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने आज सुबह कोसाबाड़ी, मुड़ापार सहित उरगा तक सड़क किनारे लगने वाले बाजारों और सब्जी दुकानों का औचक निरीक्षण किया।एसपी श्री अभिषेक मीणा और एडीएम श्री संजय अग्रवाल के साथ कलेक्टर ने इन सभी जगहों पर लाॅकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये किये गये इंतजामों का जायजा लिया। इन बाजारों मे लगी कुछेक दुकानों पर दुकानदारों द्वारा ग्राहकों की सोशल डिस्टेंसिंग के लिये कोई इंतजाम नहीं करने तथा भीड़ लगाकर सब्जी बेचने पर कलेक्टर श्रीमती कौशल ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल ऐसी दुकानों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई कर उन्हे बंद कराने के निर्देश निगम अमले को दिए। श्रीमती कौशल ने सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि ग्राहकों के बीच एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने के लिये दुकानों के सामने गोले या चैकोर खाने या लाईन खिंचवायें।ग्राहकों की भीड़ न लगने दें। उन्होंने चेताया कि सब्जी लेने आने वाले लोगों को एक-एक कर सामान दिया जाये। कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी कि ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम के बिना किसी भी दुकान को कोई भी चीज बेचने की अनुमति नहीं दी जायेगी और ऐसी सभी दुकानों को प्रशासन द्वारा बंद करा दिया जायेगा तथा दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री एस जयवर्धन, एसडीएम श्री सुनील नायक और अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा भी मौजूद रहे।कलेक्टर ने आज सुबह कोसाबाड़ी चैक पर लगने वाले अस्थायी सब्जी बाजार का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने फुटकर सब्जी बाजार में दुकानों और ग्राहकों के बीच पहुॅंचकर ग्राहकों तथा सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की। कलेक्टर ने कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों के बीच एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने के लिये किये गये इंतजामों की सराहना की तो वहीं कुछ सब्जी दुकानों को ऐसे इंतजामों के नहीं होने के कारण जुर्माना कर बंद कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने इस दौरान सब्जियों के दामों की भी जानकारी लोगों तथा विक्रेताओं से ली। उन्होंने विक्रेताओं को सब्जियों को अधिक दामों पर नहीं बेचने की भी हिदायत दी। इसके बाद कलेक्टर मुड़ापार सब्जी बाजार भी पहुॅंची, और व्यवस्थाएं देखी। श्रीमती कौशल ने सब्जी विक्रेताओं को कोरोना वायरस से बने मौजूदा हालातों में शासन-प्रशासन का सहयोग करने और कोरबावासियों को सब्जियों की लगातार आपूर्ति में मदद करने की अपील की। कलेक्टर ने निगम अमले को यह भी निर्देशित किया कि सब्जियों की खरीदी के लिए सुबह लगने वाली भीड़ को रोकने के पर्याप्त इंतजाम किये जाये। -
आज ढाई हजार से अधिक संग्राहको को मिलेगा आठ लाख रूपए से अधिक का भुगतान
गोबर खरीदी का पहला भुगतान आज, नगद नही मिलेगी राशि, को-आॅपरेटिव बैंक के खाते में सीधे आएगी राशिकोरबा 04 अगस्त 2020/हरेली त्यौहार पर 20 जुलाई से शुरू हुई गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी का पहला भुगतान आज 5 अगस्त को गोबर संग्राहको के खाते में हो जाएगा। कोरबा जिले में 20 जुलाई से 01 अगस्त तक 2 हजार 757 गोबर संग्राहको से चार लाख 656 किलो गोबर की खरीदी की गई है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक गोबर खरीदी के लिए संग्राहको का पंजीयन तेजी से किया जा रहा है। 01 अगस्त तक खरीदे गए गोबर की राशि आठ लाख एक हजार 313 रूपए 05 अगस्त को संग्राहको के खाते में हस्तांतरित हो जाएगी। जिले के पांच विकासखण्डो के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक तीन लाख छह हजार 157 किलो गोबर की खरीदी हुई है। जिसकी छह लाख 12 हजार 314 रूपए की राशि संग्राहको के खातो में आएगी। इसी प्रकार पांच नगरीय निकाय क्षेत्रो में गोबर संग्राहको ने 94 हजार 500 किलो गोबर गोठान समितियों को बेचा है। इस बेचे गए गोबर की कीमत एक लाख 88 हजार 999 रूपए संग्राहको के खाते में कल सीधे जमा हो जाएगा।जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोबर खरीदी की सबसे अधिक राशि 2 लाख 57 हजार 136 रूपए पाली विकासखण्ड के संग्राहको को मिलेगी। पाली विकासखण्ड में 54 गोठान समितियों के माध्यम से एक लाख 28 हजार 568 किलो गोबर खरीदा गया हैै। नगरीय क्षेत्र में गोबर खरीदी का सर्वाधिक पैसा कोरबा नगर निगम क्षेत्र के गोबर संग्राहको को मिलेगा। कोरबा नगर निगम क्षेत्र में गोकुल नगर गोठान के माध्यम से एक अगस्त तक 84 हजार 333 किलो गोबर खरीदा गया है, जिसकी राशि एक लाख 68 हजार 666 रूपए संग्राहको को मिलेगी। पोड़ीउपरोड़ा विकासखण्ड में 51 गोठानो के माध्यम से 58 हजार 258 किलो गोबर की खरीदी हुई है और उसका एक लाख 16 हजार 516 रूपए भुगतान संग्राहको को कल मिल जाएगा। इसी तरह कटघोरा विकासखण्ड में एक अगस्त तक 22 गोठान समितियों ने 56 हजार 136 किलो गोबर की खरीदी की है। जिसके लिए संग्राहको को एक लाख 12 हजार 272 रूपए मिलेंगें। कोरबा विकासखण्ड में 47 हजार 099 किलो गोबर बेचने पर 94 हजार 158 रूपए, करतला विकासखण्ड में 16 हजार 053 किलो गोबर बेचने पर 32 हजार 106 रूपए का भुगतान संग्राहको को कल 5 अगस्त को किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों मे दीपका नगर पालिका क्षेत्र के गोबर संग्राहको को 4 हजार 404 किलो गोबर बेचने के ऐवज में 8 हजार 809 रूपए, नगर पंचायत पाली क्षेत्र में 2 हजार 691 किलो गोबर बेचने पर 5 हजार 382 रूपए, नगर पंचायत छुरीकला क्षेत्र में 2 हजार 245 किलो गोबर बेचने पर संग्राहको को 4 हजार 490 रूपए और नगर पंचायत कटघोरा क्षेत्र में 826 किलो गोबर संग्राहको से खरीदने पर उन्हें एक हजार 652 रूपए का भुगतान कल होगा।गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर की राशि संग्राहको के बैेक खातों मे सीधे जमा होंगी। गोबर खरीदी की राशि का किसी भी संग्राहक को नगद भुगतान नहीं होगा। संग्राहको के बैंक में खाते खोलने के लिए गोठान समितियों के सदस्य, कृषि, पशुपालन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी मदद कर रहे है। गोठान समितियों के खाते काॅ-आॅपरेटिव बैंक में ही खोले जा रहे है ताकि गोबर से बने वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री से मिली राशि सीधे खातो में जमा की जा सके। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार गोबर संग्राहको को खरीदे गए गोबर का पहला भुगतान कल पांच अगस्त को किया जाएगा।जिले में गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपए प्रति किलो की दर से दो सौ गोठानो में गोबर की खरीदी की जा रही है। जिले में अभी प्रतिदिन औसतन दस हजार किलो गोबर की खरीदी की जा रही है। गोठान में खरीदे गए गोबर को सुरक्षित रखा जा रहा है। गोबर को पंद्रह दिन बाद वर्मी कम्पोस्ट टांके में डालकर जैविक खाद बनाया जाएगा। गोबर संग्राहको का पंजीयन तेजी से किया जा रहा है। पूरे प्रदेश सहित जिले मे 20 जुलाई को हरेली त्यौहार पर शुरू हुई योजना के पहले दिन ही जिले में पांच हजार किलो से अधिक गोबर की खरीदी की गई। जिले की दो सौ गोठानो में हर दिन गोबर खरीदी की जा रही है। गोबर संग्राहको द्वारा बेचे गए गोबर का पूरा हिसाब भी रखा जा रहा है। बेचे गए गोबर के हिसाब के लिए सभी गौ-संग्राहको को गोबर खरीदी कार्ड दिए गए है। कार्डो में हर दिन खरीदे गए गोबर की मात्रा और राशि की इंट्री कर गोबर संग्राहको तथा गोठान प्रभारी के हस्ताक्षर भी लिए जा रहे है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कृषि और पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियो को नियमित रूप से गोठानो का निरीक्षण करने, गोबर खरीदने की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ खरीदे गए गोबर की पूरी जानकारी प्रतिदिन जिला पंचायत के गोठान सेल में देने के निर्देश भी दिए है। -
वसूला गया तीन लाख 65 हजार रूपए से अधिक जुर्माना, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
कोरबा 04 अगस्त 2020/कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रो मे जारी लाॅकडाउन के दौरान शासकीय निर्देशो और कोविड प्रोटोकाॅल के उल्लंघन पर अब तक एक हजार 866 प्रकरणो में तीन लाख 65 हजार 770 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के सख्त निर्देशो के बाद लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण दलो और लाॅजिस्टिक टीमों की कार्रवाईयां आज भी पांचोे नगरीय निकाय क्षेत्रो में जारी रही। आज की कार्रवाई में पांचो नगरीय निकायों में 82 प्रकरणों मे 10 हजार 800 रूपए का जुर्माना लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगो पर लगाया गया । सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में आज भी बिना मास्क के सड़को पर निकलने वाले लोगांे पर जुर्माना लगाया गया। खरीदी बिक्री के समय कोविड प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगो पर भी आज तेजी से कार्रवाई की गई। लाॅकडाउन की निर्धारित अवधि मंे तय समय पर दुकाने बंद नही करने या निर्धारित समय के बाद भी दुकानो से सामान बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्ध भी आज भी प्रशासन ने जुर्माने की कार्रवाई की।जिले में अब तक एक हजार 409 लोगो के विरूद्ध बिना मास्क लगाए घरों से बाहर घूमने पर एक लाख 35 हजार 970 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। अब तक लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए जिले की पेट्रोलिंग टीमो ने 13 प्रकरणों में 15 हजार 600 रूपए जुर्माना वसूला है। लाॅकडाउन की अवधि में अब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 309 प्रकरणों मे एक लाख 800 रूपए जुर्माना वसूला गया है। नगरीय निकायों के दलो ने लाॅकडाउन का पालन नहीं करने पर अब तक 135 प्रकरण दर्ज किए है, जिनमें एक लाख 13 हजार 350 रूपए जुर्माना लगाया गया है। आज नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र में 6 लोगो से बिना मास्क के घूमने पर एक हजार 600 रूपए अर्थदण्ड वसूला गया। अपने चेहरे को बिना ढके घूमने से कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर कोरबा नगर निगम क्षेत्र में आज 45 लोगो से तीन हजार 800 रूपए, कटघोरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 6 लोगो से 600 रूपए और नगर पंचायत छुरीकला में 7 लोगो से 700 रूपए और नगर पंचायत पाली 2 लोगो से 200 रूपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। आज जिले के पांचो नगरीय निकाय क्षेत्रांे में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करने पर 15 लोगो के विरूद्ध कार्रवाई की गई और उन पर 2 हजार 900 रूपए जुर्माना लगाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के सर्वाधिक प्रकरण आज नगर निगम कोरबा क्षेत्र में सामने आए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के विरूद्ध नगर पालिका कटघोरा में 5 लोगो से 500 रूपए और नगर निगम कोरबा क्षेत्र में 10 लोगो से 2 हजार 400 रूपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। आज लाॅकडाउन की शर्तों और प्रतिबंधो का उल्लंघन करने पर नगर निगम कोरबा क्षेत्र में 1 प्रकरणों मे 1 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया है। -
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कोरबा 04 अगस्त 2020/कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ दो नायब तहसीलदारों की पदस्थापना में संशोधन आदेश जारी किया है। करतला तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी को तहसील पोड़ीउपरोड़ा भेजा गया है। पोड़ीउपरोड़ा तहसील के नायब तहसीलदार दुकालुराम धु्रव को कलेक्टर कार्यालय की नजूल शाखा में तहसीलदार के रूप में पदस्थ किया गया है। - कोरबा : किर्गिस्तान से लौटे एमएमबीएस स्टूडेंट सहित चार कोरोना पॉजिटिव मिले नगर निगम कोरबा का एक कर्मचारी भी शामिल तीन पुरुष और एक महिला संक्रमितों में शामिल दो संक्रमित मुजफ्फरपुर बिहार से कोरबा लौटे...होटल विश्राम रिजेंसी और मिनीमाता गर्ल्स कोरेन्टीन सेंटर में ठहरे थे तीन पॉजिटिव सभी को कोरबा कोविड अस्पताल भेजने की तैयारीअब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमित- 416 इलाज के बाद ठीक हुए -366 एक्टिव केस-50
-
बहनों की याद-भाइयों की स्मृतियां वाले माहौल से सभी हुए भावुक,जल्द स्वस्थ होने की कामना की
कोरबा / कोरबा जिले में संचालित विशेष कोविड अस्पताल में आज माहौल उस वक्त भावुक हो गया,जब अस्पताल में कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाली महिला मेडिकल स्टाफ पीपीटी पहन कर हाथों में राखी,मिठाई की थाली सजाकर अचानक वार्ड में पहुंची।सभी नर्सों ने अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांघे और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की। कोरबा कोविड अस्पताल में भर्ती 44 मरीजों की कलाइयों पर आज नर्सों ने राखी बांधकर रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया।सिस्टर ज्योति,सिस्टर अंजली,सिस्टर ममता,सिस्टर यामिनी,सिस्टर ग्लोरिया और सिस्टर महारानी ने अस्पताल में मौजूद सभी कोरोना मरीजों को रक्षाबंधन पर बहनों की कमी महसूस नहीं होने दी।अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कोरबा जांजगीर-चांपा और गोरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के 44 मरीज अस्पताल प्रबंधन की इस भावनात्मक पहल पर भावुक हो गए। इस दौरान अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर प्रिंस जैन भी मौजूद रहे।कोविड अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने बताया कि सभी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत के दौरान ही इस रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जा पाने और बहनों से राखियां नहीं बंधवा पाने के दर्द को पहले ही भाँप लिया था। मरीजों की भावनाओं और इस पर्व पर बहनों को बहुत मिस करने की बात जानकर कॉविड अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर प्रिंस जैन ने अस्पताल में ही रक्षाबंधन मनाकर भर्ती मरीजों को कोरोना के इस संक्रमण काल में सरप्राइज देने की योजना बनाई।रक्षा बंधन के एक दिन पहले ही अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने की तैयारियां शुरू कर दी थी। सिस्टर ग्लोरिया, सिस्टर ज्योति ने बताया कि कल शाम को ही सभी मरीजों के लिए राखियां और मिठाइयां आदि अस्पताल पहुंच गई थी और सुबह जब डॉक्टर मरीजों की जांच के लिए राउंड पर थे, तब वे सभी पीपीई किट पहनकर थालियों में राखियाँ और मिठाई सजाकर वार्ड में पहुंची। उन्हें देखकर मरीजों के चेहरे पर खुशी और आंखों में भावुकता का पानी आ गया। सभी ने खुशी -खुशी अपनी कलाइयां आगे कर नर्सों से राखियां बँधवाई, अपनी बहनों को याद किया और रक्षाबंधन पर बहनों के साथ घर पर होने वाली नोक-झोंक के किस्से सुनाए।गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,जांजगीर चांपा और कोरबा जिले के 44 मरीजों ने इस पहल पर बताया कि रक्षाबंधन के दिन अस्पताल में हाथों की कलाइयां राखियों से भरी होने पर उन्हें बहुत मानसिक संतोष मिला है।कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इस अस्पताल में भर्ती मरीजों को वैसे भी घर परिवार की याद सता रही है, रक्षाबंधन जैसे पर्व पर वे अपनी बहनों को बहुत मिस कर रहे थे। मरीजों का कहना है कि अस्पताल की नर्सों ने इस त्यौहार को कोरोना महामारी दौर में भी यादगार बना दिया है, हमें आज कोरोना वारियर्स के रूप में बहादुर बहने मिली है।मरीज़ों ने भावुक होकर कहा कि कोविड अस्पताल में घर जैसा माहौल है और शायद इसी कारण इस अस्पताल से कोई भी मरीज अभी तक मौत के गाल में नहीं समाया है, सभी मरीज जल्दी जल्दी ठीक होकर वापस लौट रहे हैं।कोविड अस्पताल में करने वाली नर्सों ने बताया कि वे भी अपनी ड्यूटी के कारण रक्षा बंधन पर भाइयों को राखी बांधने घर नहीं जा पा रही हैं। साल भर के त्यौहार पर घर ना जा पाना और भाइयों को राखी नहीं बांध पाने का मलाल उनके भी मन में था, परंतु फिर डॉक्टर प्रिंस जैन के आइडिया ने सभी को खुश कर दिया। उन्होंने बताया की आज मरीज और मेडिकल स्टाफ ने मिलकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है तो ना किसी भाई की कलाई सुनी है, ना किसी बहन को इस त्योहार पर भाई की कमी महसूस हो रही है।इस बारे में डॉक्टर प्रिंस जैन ने बताया कि परिवार से अलग रह कर कोरोना का उपचार करा रहे मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ भावनात्मक और मानसिक रूप से भी इलाज की जरूरत होती है ।रक्षाबंधन मनाने का यह अवसर मरीज़ो की इस जरूरत को पूरा करता है इससे यहां के सभी मरीजों के चेहरे के चेहरे खिल गए हैं। - कोरोबा : किर्गीज़स्तान से लौटे दो मेडिकल स्टूडेंट क़ोरोना संक्रमित मिले.. दोनो की रिपोर्ट आई पाजीटिव..... जमनीपाली के होटेल रितुराज में थे कवारेंटीन.... सभी को इलाज के लिए भेजा जाएगा कोरबा के कोविड अस्पताल, सभी संक्रमितो को अस्पताल शिफ़्ट करने स्वास्थ्य विभाग की तैयारी... आज कोरबा कोविड अस्पताल से 2 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर छोड़ा गया....अब तक कोरबा ज़िले मेंकुल क़ोरोना संक्रमित- 412 इलाज के बाद ठीक हुए -366 एक्टिव केस-46
- रक्षाबंधन पर्व पर लॉकडाउन में छूट, कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जारी के निर्देश
कोरबा : भाई बहनों के स्नेह के पर्व रक्षा बंधन पर कल कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने लॉकडाउन में दोपहर 12:00 बजे तक की छूट दी है । राखी के पर्व पर कल राखी, मिठाई, राखी से संबंधित उपहार, राशन और खाने पीने की चीजों की दुकान सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुली रहेगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में देर शाम निर्देश भी जारी कर दिए हैं।जिले के सभी नगरी निकाय क्षेत्रों में यह छूट लागू होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के पांचों नगरीय निकाय क्षेत्रों में जारी लॉकडाउन मैं यह छूट केवल कल रक्षाबंधन पर्व पर एक दिन के लिए होगी। परसों चार अगस्त से लाक डॉउन के निर्देश पहले की तरह ही लागू होंगे। - नगद नही मिलेगी राशि, कॉपरेटिव बैंक में खुलाना होगा खाता, खरीदा गया ढाई लाख किलो गोबर
कोरबा : गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर की राशि संग्राहको के बैेक खातों मे सीधे जमा होंगी। गोबर खरीदी की राशि का किसी भी संग्राहक को नगद भुगतान नहीं होगा। इसके लिए संग्राहको के को-आॅपरेटिव बैंक में खाते खोले जा रहे है। संग्राहको के खाते खोलने के लिए गोठान समितियों के सदस्य, कृषि, पशुपालन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी मदद कर रहे है। गोठान समितियों के खाते भी काॅ-आॅपरेटिव बैंक में ही खोले जा रहे है ताकि गोबर से बने वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री से मिली राशि सीधे खातो में जमा की जा सके। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार गोबर संग्राहको को खरीदे गए गोबर का पहला भुगतान पांच अगस्त को किया जाएगा।हरेली त्यौहार से शुरू हुई गोधन न्याय योजना के तहत कोरबा जिले मे अब तक पशुपालको से दो लाख 39 हजार किलो गोबर की खरीदी गोठान समितियों ने की है। जिले में गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपए प्रति किलो की दर से दो सौ गोठानो में गोबर की खरीदी की जा रही है। अभी तक पंजीकृत साढ़े तीन हजार गोबर संग्राहको से खरीदे गए गोबर की मात्रानुसार राशि चार लाख 97 हजार रूपए उनके खाते में सीधे जमा की जाएगी। जिले में अभी प्रतिदिन औसतन दस हजार किलो गोबर की खरीदी की जा रही है। गोठान में खरीदे गए गोबर को सुरक्षित रखा जा रहा है। गोबर को पंद्रह दिन बाद वर्मी कम्पोस्ट टांके में डालकर जैविक खाद बनाया जाएगा। गोबर संग्राहको का पंजीयन तेजी से किया जा रहा है।पूरे प्रदेश सहित जिले मे 20 जुलाई को हरेली त्यौहार पर शुरू हुई योजना के पहले दिन ही जिले में पांच हजार किलो से अधिक गोबर की खरीदी की गई। जिले की दो सौ गोठानो में हर दिन गोबर खरीदी की जा रही है। गोबर संग्राहको द्वारा बेचे गए गोबर का पूरा हिसाब भी रखा जा रहा है। बेचे गए गोबर के हिसाब के लिए सभी गौ-संग्राहको को गोबर खरीदी कार्ड दिए गए है। कार्डो में हर दिन खरीदे गए गोबर की मात्रा और राशि की इंट्री कर गोबर संग्राहको तथा गोठान प्रभारी के हस्ताक्षर भी लिए जा रहे है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कृषि और पंचायत तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियो को नियमित रूप से गोठानो का निरीक्षण करने, गोबर खरीदने की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ खरीदे गए गोबर की पूरी जानकारी प्रतिदिन जिला पंचायत के गोठान सेल में देने के निर्देश भी दिए है।गोबर बेचने बड़ी संख्या में गोठानो तक पहुंच रहे संग्राहक - राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई गोधन न्याय योजना के प्रति ग्रामीणो में भारी उत्साह देखने मिल रहा है। गोबर जैसी मूल्यहीन वस्तु की दो रूपए किलो मे खरीदी कर मूल्यवान खाद बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पंख लगाने की इस योजना से गौ-पालको को अच्छा फायदा हो रहा है। कोरबा जिले में 20 जुलाई से आज तक साढ़े तीन हजार पशुपालको ने 2 लाख 39 हजार किलोग्राम गोबर बेच दिया है और चार लाख 97 हजार रूपए कमा लिए है। गोबर संग्राहकों ने अब तक जनपद पंचायत कोरबा में 39 हजार 455 किलो, जनपद पंचायत करतला में 12 हजार 840 किलोे, जनपद पंचायत कटघोरा में 45 हजार 626 किलो, जनपद पंचायत पाली में 1 लाख 13 हजार 435 किलो और जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा में 17 हजार 595 किलो गोबर बेचा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने बताया कि गोधन न्याय योजना से जिले के पशुपालको को सीधा लाभ होगा। सीईओ ने सभी गोठानो मे गोबर खरीदी की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।सीईओ ने बताया कि गोबर संग्राहक के पंजीयन कार्ड में गोठान का नाम, गोठान कोड, जनपद पंचायत का नाम, हितग्राही का कोड नंबर, गोबर विक्रेता का नाम, पिता/पति का नाम, वर्ग, गोबर विक्रेता का खाता क्रमांक आईएफएससी कोड, बैंक का नाम, बैंक खाता का नाम, मोबाईल नम्बर, राशन कार्ड क्रमांक दर्ज किया जाएगा। इससे एक ही प्रपत्र में हितग्राही की विस्तृत जानकारी संग्रहित हो जायेगी, जिसके परिणाम स्वरूप गोबर बिक्री के भुगतान में शीघ्रता एवं सुलभता होगी, जिसका सीधा लाभ हितग्राहियों को मिलेगा। - सोशल डिस्टेंसिंग की सटीक व्यवस्था करने आयुक्त नगर निगम को दिये निर्देशकलेक्टर-एडीएम ने आज शहर के बाजारों का निरीक्षण कर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये किये गये इंतजामों का जायजा लियाकोरबा: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने आज सुबह बुधवारी बाजार सहित दर्री रोड, पुराना बस स्टैण्ड, सीतामणी क्षेत्र का दौरा कर कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये जिले में किये गये इंतजामों का जायजा लिया।उन्हांेने पुराना बस स्टैण्ड रोड, दर्री रोड सहित दीपक मेडिकल और जायसवाल मेडिकल स्टोर्स पर दबिश दी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने तथा बिना मास्क के दवाईयां बेचने पर दोनो दुकानदारों पर नाराजगी जाहिर करते जुर्माने की कार्रवाई की और पूरे दिन के लिए दुकानें बंद करा दी। कलेक्टर ने हिदायत दी की लाॅकडाउन और कोविड प्रोटोकाॅल का आगे पालन नहीं करने पर दुकानें सील कर दी जावेंगी। उन्होंने दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित कामगारों को ही काम पर रखने के लिए निर्देशित किया।कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि कामगारों को रोज एक साथ काम पर बुलाने की बजाए एक दिन छोड़कर एक दिन की पाली में बुलाया जाये। मास्क लगाकर सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करते हुए ही दवाओं की ब्रिकी व खरीदी सुनिश्चित की जाये। श्रीमती कौशल ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि ग्राहकों के बीच एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने के लिये दुकानों के सामने गोले या चैकोर खाने या लाईन खिंचवायें।अपनी दुकानों में दो से अधिक लोगों को न रखें, साथ ही ग्राहकों की भीड़ न लगने दें। उन्होंने चेताया कि सामान लेने आने वाले लोगों को एक-एक कर सामान दिया जाये। कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी कि ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम के बिना किसी भी दुकान से दवा या आवश्यक वस्तु बेचने की अनुमति नहीं दी जायेगी और ऐसी सभी दुकानों को प्रशासन द्वारा बंद करा दिया जायेगा तथा दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी। इस दौरान जिले के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन, एसडीएम सुनील नायक, नायब तहसीलदार द्वय पवन कोसमा और पंचराम सलामे भी मौजूद रहे।बुधवारी बाजार का भी किया निरीक्षण - कलेक्टर ने आज सुबह बुधवारी बाजार का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने फुटकर सब्जी बाजार में दुकानों और ग्राहकों के बीच पहुॅंचकर सोशल डिस्टेंसिंग के लिये किये गये इंतजामों का जायजा लिया और ग्राहकों तथा सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की। कलेक्टर ने कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों के बीच एक-एक मीटर की दूरी बनाये रखने के लिये किये गये इंतजामों की सराहना की तो वहीं कुछ सब्जी दुकानों को ऐसे इंतजामों के नहीं होने के कारण तत्काल बंद कराने के निर्देष नगर निगम के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने इस दौरान सब्जियों के दामों की भी जानकारी लोगों तथा विक्रेताओं से ली। उन्होंने विक्रेताओं को सब्जियों को अधिक दामों पर नहीं बेचने और सब्जियों का अनावश्यक स्टाॅक नहीं करने के लिये भी हिदायत दी। कलेक्टर ने सब्जी विक्रेताओं को बार-बार हाथ धोने के लिये सेनेटाईजर या डेटोल-सेवलाॅन युक्त पानी अपने पास रखने की सलाह दी और सब्जियों को तौलने के बाद बार-बार हाथ धोते रहने के लिये कहा।कलेक्टर ने सब्जी तोड़ने के काम में लगे कामगारों को आने-जाने के लिये सभी आवश्यक सहयोग देने कहा है। उन्होंने एसडीएम को जनपद सीईओ के माध्यम से ग्राम पंचायतों के माध्यम से सरपंच-सचिवों और संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए है।
- कोरबा : देर शाम कोरबा के 06 प्रवासियों की क़ोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई.. बरपाली के सेंटर में थे सभी क्वॉरेंटाईन...सभी 18-25 आयु वर्ग के प्रवासी श्रमिक ...सभी को इलाज के लिए भेजा जाएगा कोरबा के कोविड अस्पताल, सभी संक्रमितो को अस्पताल शिफ़्ट करने स्वास्थ्य विभाग की तैयारी...
आज कोरबा कोविड अस्पताल से 20 लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर छोड़ा गया....अब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमित- 409 इलाज के बाद ठीक हुए -364 एक्टिव केस-45 - राखी और ईद पर्व को देखते हुए प्रशासन का निर्णय, लाकडाउन से मिठाई दुकानो को छूट पर कलेक्टर ने दिए निर्देश
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल में सम्वेदनशील निर्णय करते हुए जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में लागू लॉक डाउन में मिठाई दुकानो को सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। मिठाई दुकाने एक अगस्त से रक्षा बंधन के दिन तीन अगस्त तक निर्धारित समय पर खुलेंगी।पवित्र रक्षा बंधन और ईद के त्योहार को देखते हुए कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है परंतु निर्धारित अवधि में मिठाई दुकानो से केवल पैकेट बंद मिठाइयों की ही बिक्री होगी। मिठाई तौल कर या छाँट कर नही बेची जाएगी। इस दौरान दुकानदारों -ग्राहकों को कोविड प्रोटोकोल का पालन करना होगा।
क़ोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के पाँचो नगरीय निकायो में लॉक डाउन 6 अगस्त तक जारी रहेगा। ऐसे में एक से तीन अगस्त तक मिठाई दुकानो को भी सुबह छः बजे से १० बजे तक खोला जाएगा। मिठाई के अलग अलग वजन के पैकेट बनाकर ही बेचे जाएँगे। खुली और तौल-छाँट कर मिठाई नही बेची जाएगी। दुकानदार पहले से ही अलग अलग वजन के पैकेट बनाकर दुकानो में रखेंगे और ग्राहकों को बेचेंगे। दुकानो पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन कराने की ज़िम्मेदारी मिठाई दुकान संचालक की होगी । बिना मास्क लगाए या चेहरे को अच्छी तरह ढके बिना दुकान पर ग्राहकों को प्रवेश नही दिया जाएगा साथ ही दुकान दार को भी कोविड प्रोटोकोल का पालन करना होगा।
मिठाई दुकानो पर केवल अच्छी गुणवत्ता की ही मिठाई बेचने की अनुमति होगी। मिलावटी और गुणवत्ताहीन मिठाई बेचने पर दुकान संचालको पर कड़ी करवाई की जाएगी । इसके साथ ही कोविड प्रोटोकोल और लाक डाउन के प्रावधानों के उल्लंघन पर भी कार्रवाई होगी। रक्षा बंधन पर मिठाई दुकानो के निर्धारित समय पर खोलने के जिला प्रशासन के इस फ़ैसले से दुकानदारों सहित ज़िला वासियो को भी बड़ी राहत मिलेगी। - कोरबा : कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले ने भी रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई तेज कर दी है। आज नायब तहसीलदार पवन कोसमा और सोनू अग्रवाल ने रेत का अवैध परिवहन करते एक टैªक्टर जप्त किया है। टैªक्टर तिलकेला निवासी राजकुमार गोस्वामी का बताया गया है।टैक्टर के चालक ने बताया कि ट्राली में भरी रेत बालको के ढेंगुरनाला से निकाली गई है। और वह उसे लेकर. रिस्दी जा रहा था। अवैध रूप से खोदी गई रेत भरकर ढेंगुरनाला से निकलते ही मेन रोड पर टैक्टर को दोनो नायब तहसीलदारो ने रोका और रेत संबंधी दस्तावेजो की मांग की। चालक द्वारा किसी भी प्रकार दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर रेत सहित टैक्टर ट्राली को जप्त कर बालको थाने के सुपुर्द किया गया है। इस संबंध मंे कार्रवाई के लिए जप्तीप्रकरण एसडीएम न्यायालय कोरबा में प्रस्तुत किया जाएगा।