-
निचले इलाकों में अलर्ट जारी, अभी तक कहीं जलभराव-बाढ़ की स्थिति नहीं
कोरबा : लगातार हो रही बारिश से माचाडोली के मिनीमाता बांगो बांध में पानी की आवक कम नहीं हो रही है। पिछले दो दिनों से परियोजना के जलग्रहण क्षेत्र में रूक-रूक कर हो रही बारिश से बांध का जलस्तर कल 358.36 मीटर पर स्थिर है। बांध के पांच गेटों को खोलकर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बांध अपनी अधिकतम क्षमता का 91 प्रतिशत से भी अधिक भर गया है। बांध में पानी का जलभराव की बढ़ती स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल समय-समय पर बांध में पानी भराव और छोड़े गए पानी की जानकारी अधिकारियों से लगातार ले रहीं हैं। बांध में जलभराव को देखते हुए गेटों को खोलकर क्रमबद्ध तरीके से पानी हसदेव नदी में छोड़ जा रहा है। बांध के खुले पांच गेटों से नदी में 25 हजार 836 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।माचाडोली मिनीमाता परियोजना के कार्यपालन अभियंता श्री केशव कुमार ने बताया कि बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 359.66 मीटर निर्धारित है। जलभराव की स्थिति को देखते हुए बांध के पांच गेट खोले गए हैं। पांच खुले गेटों से हसदेव नदी में 25 हजार 836 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। बांध के गेट नंबर 4 और 8 को 70 सेंटीमीटर तक, 5 और 7 को आधा मीटर तथा गेट नंबर 6 को दो मीटर तक खोल दिया गया है। बांध से लगे पनबिजली संयंत्र के लिए 9 हजार क्यूसेक पानी भी छोड़ा जा रहा है, जिसे मिलाकर हसदेव नदी में पानी का कुल डिस्चार्ज 34 हजार 836 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है।कार्यपालन अभियंता श्री केशव कुमार ने बताया कि रूक-रूक कर हो रही बारिश से हसदेव की सहायक नदियों और बांध के जलग्रहण क्षेत्र के पानी से माचाडोली का मिनीमाता बांगो बांध में लगातार आ रहा है। श्री कुमार ने बताया कि मिनीमाता बांगो बांध से पानी छोड़ने के मात्रा बढ़ाने से पहले से ही बांध से नीचे, हसदेव नदी के किनारे, बाढ़ क्षेत्र में अलर्ट जारी कर आबादी को सुरक्षित जगह पर जाने की सूचना जारी कर दी गई है। गांव-गांव में मुनादी करा कर भी चल-अचल सम्पत्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जानेे की सूचना दी गई है। इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों जांजगीर-चांपा और रायगढ़ सहित हीराकुंड परियोजना के संबलपुर उड़ीसा के अधिकारियों को भी पानी छोड़ने के संबंध मे सूचना भेज दी गई है।हसदेव बराॅज के भी दो गेट खुले, 17 हजार क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज- हसदेव बराॅज परियोजना दर्री के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बांगो बांध से पानी छोड़ने पर हसदेव बराॅज का भी जलस्तर बढ़ता है और बराॅज के जलस्तर को बनाए रखने के लिए गेट खोलकर पानी नदी में तथा दायीं-बायीं केनालो में डिस्चार्ज किया जाता है। उन्होने बताया कि बांध से पानी छोड़ने के साथ ही पहले से लबालब दर्री बराॅज के भी आज सुबह तीन गेट खोले गए थे। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि दर्री बराॅज से आज सुबह से लगभग 23 हजार 695 क्यूसेक पानी नदी और दोनो नहरों में डिस्चार्ज किया गया है। बराॅज का जलस्तर बनाए रखने के लिए दोपहर में एक गेट बंद कर दिया गया है। अभी बराॅज के गेट नंबर 7 को आठ फीट और गेट नंबर 11 को पांच फीट खोला गया है। दोनो गेटों से 17 हजार 325 क्यूसेेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। इसी तरह दायीं तट नहर से 2 हजार 739 क्यूसेक और बायीं तट नहर से 3 हजार 631 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। -
जिले में कोविड संक्रमण की कलेक्टर श्रीमती कौशल ने समीक्षा की, सामुदायिक स्तर पर फैलाव रोकने प्रशासन मुस्तैद
कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर एफआईआर तक दर्ज कराने की कार्रवाई होगी
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होने संक्रमण को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकने के लिए उठाए जाने वाले सख्त कदमों और की जाने वाली कार्रवाईयों पर भी अधिकारियों के साथ बैठक में गहन विचार-विमर्श किया। बैठक में सभी अधिकारियों ने बेवजह घूमने वालो, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई का समर्थन किया। अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन घोषित इलाकों में सख्ती बरतने के साथ ही होम क्वारेंटाइन के दिशा निर्देशों को भी कड़ाई से लागू कराने पर बैठक में विशेष जोर दिया। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले सभी उपायों पर चर्चा कर विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश एडीएम श्री संजय अग्रवाल को दिए। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया, सीएमएचओ डाॅ. बीबी बोर्डे, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा, कोविड अस्पताल के प्रभारी डाॅ. प्रिंस जैन सहित तहसीलदार श्री सुरेश साहू भी मौजूद रहे।बैठक में अधिकारियों ने पिछले लाॅकडाउन लागू होने की अवधि में जिले की गतिविधियों और कोविड नियंत्रण की स्थिति पर भी गहन समीक्षा की। अधिकारियों ने एक मत से सुझाव दिया कि सड़को पर बिना काम के निकलने वाले लोगों को रोकना सबसे जरूरी है, और प्रशासन को पुलिस की मदद से ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ाई करना होगा। बैठक में अधिकारियों ने सुझाव दिया कि आने वाले दिनों में दुकानों या मार्केट को पूरी तरह बंद करने की आवश्यकता नहीं है, केवल ग्राहकी के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन कराया जाना उचित होगा। कलेक्टर ने बैठक में होम क्वारेंटाइन और कंटेनेमेंट जोन घोषित इलाकों में लोगों की बिना कारण आवाजाही पूरी तरह रोकने पर विशेष जोर दिया। उन्होने दोनो ही परिस्थितियों में कोविड प्रोटोकाॅल और शासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर लोगों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई और एफआईआर तक दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने जिले में कोरोना परीक्षण की स्थिति की भी समीक्षा की और सीएमएचओ डाॅ. बोर्डे को निर्धारित लक्ष्य अनुसार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भेजे गए सैम्पलों की निर्धारित समयावधि में रिपोर्ट भी प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त और तेज कार्रवाई की जायेगी। कोविड वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे जिले में बिना मास्क के घरों से निकलना प्रतिबंधित किया गया है। बिना मास्क के पाये जाने पर प्रति व्यक्ति एक सौ रूपये का जुर्माना वसूला जायेगा। दुकानों में ग्राहकी के दौरान भीड़ इकट्ठी होने पर लोगों तथा दुकानदार दोनों पर कार्रवाई होगी। दुकानों पर खरीददारी करने आने वाले लोगों को मास्क लगाये रहने पर ही सामान मिलेगा। इसके साथ ही दुकानदार को भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के सामान की खरीदी-बिक्री पर दुकानदार तथा ग्राहक दोनों पर कार्यवाही की जायेगी। दुकानों को प्रतिदिन खोलने के पूर्व सेनेटाईज किया जाना अनिवार्य होगा। खरीदी-बिक्री के दौरान सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। - ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ एन्ड्राॅइड एप्प तैयार, गुगल प्ले स्टोर से किया जा सकता है डाउनलोड
एप्प के माध्यम से डाउनलोड किए गए वीडियो और पाठ्यक्रम से संबंधित कन्टेंट आॅफलाइन देखे जा सकेंगे
कोरबा : कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में विद्यार्थियों की पढ़ाई लगातार जारी रखने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत् है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बच्चों को घर बैठे मोबाईल फोन से पढ़ाने के लिए ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। आॅनलाइन संचालित इस इन्टरनेट आधारित कार्यक्रम में शिक्षक विद्यार्थियों से मोबाईल फोन पर वीडियो कांफ्रंेसिंग के जैसी व्यवस्था से जुड़कर उन्हें लगातार पढ़ा रहे हैं, परंतु परेशानी ऐसे गांवो और दूरस्थ जगहों पर थी जहां मोबाईल नेटवर्क नहीं है। ऐसी दूरदराज की जगहों पर बच्चों की पढ़ाई इस कोरोना काल में खासी प्रभावित होने की आशंका थी। राज्य सरकार ने इसका भी समाधान कर लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर शिक्षा विभाग एवं एनआईसी ने मिलकर एक एण्ड्राॅइड एप्प तैयार कर लिया है। इस एप्प के माध्यम से विद्यार्थी इन्टरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध होने पर अपने पाठ्यक्रम से संबंधित जरूरी कन्टेंट डाउनलोड कर सकेंगे। जब इंटरनेट उपलब्ध ना हो तो, इन डाउनलोड किए गए वीडियो तथा अन्य कन्टेंट को आॅफलाइन उपयोग करके वे अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने बताया कि ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के लगभग एक लाख 30 हजार विद्यार्थियों को आॅनलाइन और आॅफलाइन तरीके से एप्प के माध्यम से पढ़ाई का लाभ मिलेगा। इस एप को गुगल प्ले स्टोर से दिए गए लिंक https://play-google-com/store/apps/details\id¾in-cgschools-learningapp से डाउनलोड किया जा सकता है। जिले के कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थी एप्प के माध्यम से पढ़ाई का लाभ लेंगे। उन्होने बताया कि ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ कार्यक्रम में जिले के पांच हजार 616 शिक्षक विद्यार्थियों को आॅनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए जुड़े हुए हैं। अब ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ एप्प के माध्यम से दूरस्थ अंचलो में निवास करने वाले बच्चों को भी शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। जहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या बनी रहती थी, वहां पर विद्यार्थी आॅफलाइन तरीके से अध्ययन सामग्री को पढ़ सकेंगे। ‘पढ़ई तुंहर दुआर‘ एप्प में एक बार आॅनलाइन होकर अध्ययन सामग्री को डाउनलोड करने के बाद उसे बिना नेटवर्क के भी पढ़ा जा सकेगा।कोरोना महामारी के दौर में ऑनलाईन शिक्षा को आसान बनाने के लिए ‘पढ़ई तुंहर दुवार‘ कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग और एनआईसी ने मिलकर एन्ड्राॅइड एप तैयार किया है। इस एप के माध्यम से विद्यार्थी इंटरनेट उपलब्ध होने पर अपने पाठ्यक्रम से संबंधित कन्टेंट डाउनलोड कर सकेंगे और डाउनलोड किए गए वीडियो और अन्य कन्टेंट जब इंटरनेट उपलब्ध नहीं हो, तब भी ऑफलाईन देखे जा सकेंगे। यह एप दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा स्कूलों के विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाई के लिए ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लॉकडाउन के दौरान माह अप्रैल में पढ़ई तुंहर दुआर की वेबसाइट लॉन्च किया गया था। - कोविड अस्पताल को एससीबीआई-आईपास फाउंडेशन ने दी पीपीई किट और अन्य सुरक्षा सामग्री300 पीपीई किट, ढाई हजार से अधिक नाईटारिल ग्लब्स सहित फेस शील्ड और मास्क मिलेकोरबा : कोरोना संक्रमण से लड़ाई में राज्य शासन के साथ-साथ निजी एवं स्वयंसेवी संस्थाएं भी बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रही है। मरीजों के ईलाज के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों, डाॅक्टरों सहित कोरोना मरीजों की देखरेख में लगे समर्पित कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के लिए निजी एवं स्वयंसेवी संस्थाएं स्वस्फूर्त आगे आ रहीं हैं। कोरबा जिले के कोविड अस्पताल और कोविड केयर संेटर के लिए निजी संस्था स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया और आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन ने कोविड संक्रमण से स्वास्थ्य कर्मियों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा सामग्री दी है।फाउंडेशन ने जिले के सीएमएचओ डाॅ. बीबी बोर्डे को 300 पीपीई किट, दो हजार 600 नाइटारिल ग्लब्स, चार हजार थ्री प्लाई मास्क, 275 एन-95 मास्क सहित 50 फेस शील्ड उपलब्ध कराए हैं। फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुरक्षा सामग्री में से ईएसआईसी अस्पताल के भवन में संचालित कोरबा के कोविड अस्पताल में 300 पीपीई किट, एक हजार 300 नाइटारिल ग्लब्स, 275 एन-95 मास्क, तीन हजार थ्री प्लाई मास्क और 50 फेस शील्ड का उपयोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डाॅक्टरों और मेडिकल स्टाफ द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार स्याहीमुड़ी के एजुकेशन हब में संचालित होने वाले कोविड केयर संेटर में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए एक हजार 300 नाईटारिल ग्लब्स और एक हजार थ्री प्लाई मास्क दिए गए हैं।उपरोक्त सामग्री प्राप्त करते हुए सीएमएचओ डाॅ. बीबी बोर्डे ने कहा कि स्टेैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया के सहयोग से आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा मिले पीपीई किट और अन्य सुरक्षा सामग्री कोरोना संक्रमितों के ईलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए उपयोग होंगे। स्वयंसेवी संस्थाओं के ऐसे प्रयासों से मेडिकल वर्करों का उत्साह और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। डीपीएम श्री शिंदे ने कहा कि कोरबा जिले में कोविड मरीजों के ईलाज में लगे कोई भी डाॅक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ अभी तक किसी भी तरह से कोरोना संक्रमित नहीं हुए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों का ईलाज भी आईसीएमआर के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आईसीएमआर के दिशा निर्देशों और शासन द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाॅल के सख्त पालन से ही कोरबा जिले के कोविड अस्पताल से अभी तक लगभग 250 से अधिक मरीजों का सफलता पूर्वक ईलाज कर लिया गया है। कोरबा कोविड अस्पताल से अभी तक कोरोना से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। पद्माकर शिंदे ने कहा कि आज मिली पीपीई किट और अन्य सुरक्षा सामग्री अस्पताल की इस परंपरा को आगे भी बनाए रखने में काम आएगी। उन्होने कोरोना से लड़ाई में इस सहयोग के लिए फाउंडेशन का आभार भी जताया। हाॅस्पिटल कंसल्टेंट डाॅ. देवेन्द्र गुर्जर सहित स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक एवं आईपास फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद रहे।
-
कोरबावासी ले सकेंगे छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कलेक्टोरेट परिसर में की गढ़कलेवा की शुरूआत
कोरबा : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरबा कलेक्टोरेट परिसर में आज कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का सुसज्जित रेस्टोरेंट गढ़कलेवा का शुभारंभ किया। एडीएम संजय अग्रवाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू हुए इस रेस्टोरेंट में खुरमी, ठेठरी, फरा, गुजिया, अंगाकर रोटी, चीला, कढ़ी, अनरसा, भोभरा जैसे स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन कोरबा वासियों के लिए उपलब्ध होंगे। कोरबा वासियों को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद दिलाने के लिए तात्कालिक तौर पर गढ़कलेवा कलेक्टोरेट परिसर में शुरू किया गया है। कुछ दिनो बाद इसे घंटाघर चैक स्थित नए चैपाटी परिसर में संचालित किया जाएगा। चैपाटी के नवनिर्मित परिसर में सुसज्जित गढ़कलेवा केन्द्र शुरू करनेे की तैयारियां तेजी से जारी हैं। चैपाटी स्थित नये परिसर में इसके लिये जगह का चिन्हांकन कर लिया गया है। गढ़कलेवा खुल जाने से एक ओर कोरबावासियों को अब छत्तीसगढ़ी व्यंजनांे का स्वाद मिल पायेगा वहीं दूसरी ओर स्थानीय महिला समूहों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पहले ही सभी जिला मुख्यालयों में राजधानी रायपुर की तर्ज पर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के लिये प्रसिद्ध गढ़कलेवा रेस्टोरेंट शुरू करने के निर्देश दिये हैं। श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के राज्य बजट में भी जिला मुख्यालयों में गढ़कलेवा केन्द्र खोलने के लिये स्व सहायता समूहों को जरूरी सुविधायें, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है। इस गढ़कलेवा केन्द्र में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों खुरमी, ठेठरी, फरा, गुजिया, अंगाकर रोटी, चीला, कढ़ी, अनरसा, भोभरा जैसे स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका कोरबावासियों को कोरबा में ही मिल पायेगा। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी लोकप्रिय करने का यह गढ़कलेवा रेस्टोरेंट विशेष केन्द्र होंगे। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों का प्रदेश की संस्कृति और तीज-त्यौहारों में महत्व को भी जन-जन तक पहुॅंचाने में इन केन्द्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। - विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने सीएसईबी ग्राउंड पर सुबह नौ बजे किया ध्वजारोहण, ली सलामी
लगभग 75 कोरोना वारियर्स को भी किया गया सम्मानित
कोरबा : कोरोना संक्रमण के कारण कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व सादगी और सम्मान के साथ कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मनाया गया। विधानसभा अध्यक्ष डाॅक्टर चरण दास महंत ने आज स्वतंत्रता दिवस पर कोरबा जिला मुख्यालय स्थित सीएसईबी फुटबाॅल ग्राउंड पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और सशस्त्र बलों की टुकड़ियों की सलामी ली।मुख्य अतिथि डाॅ. महंत ने प्रदेशवासियों को शुभकामना संदेश भी दिया। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ वासियों के लिए शुभकामना संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में लगभग 75 कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे के पूर्व किए गए। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए इस बार समारोह में मार्च पास्ट नही हुई। सशस़्त्र बलों द्वारा केवल राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कुली छात्र-छात्राओं की भागीदारी भी प्रतिबंधित रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुए।इस वर्ष मिष्ठान वितरण भी नहीं किया गया। कार्यक्रम में सभी लोग मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। 14 अगस्त को रात्रि से ही सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की गई। - सब्जी उगाकर सुरेश को मिली बेरोजगारी से आजादी, अब दे रहा 10-15 लोगो को खुद रोजगारबरबट्टी, करेला, लौकी, खीरा के रूप में हो रही समृद्धि की खेतीकोरबा : आज हमारे देश की आजादी की 74वीं वर्षगांठ है। और इस खास दिन कोरबा जिले के सुरेश कुमार निर्मलकर का जिक्र भी खास वजह से हो रहा है। बेरोजगारी से संघर्ष कर आजादी पाने वाले सुरेश कुमार निर्मलकर जिले और प्रदेश के युवाओं के बीच सामाजिक, आर्थिक स्वतंत्रता के लिए आइकाॅन बन गए हैं। आज सुरेश ने सब्जी उत्पादन कर जिले के सब्जी व्यापारियों के बीच विशेष पहचान बना ली है। साल में लगभग 15-16 लाख रूपए का टर्न ओवर रखकर सब्जी उत्पादन करने वाले सुरेश कुमार के पतरापाली के 10 एकड़ खेत में आज 10 से 15 लोग लगातार काम कर रहे हैं। सुरेश ने कोरबा के डिग्री काॅलेज से आर्ट्स संकाय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। खुद सुरेश बताते हैं कि डिग्री लेने के बाद रोजगार के लिए तीन साल आॅफिस-आॅफिस चक्कर लगाए। व्यवसाय के लिए लोन प्राप्त करने बैंको में गए, परंतु सब जगह सक्षमता और अनुभवहीनता के कारण बात नहीं बनी।सुरेश कुमार छत्तीसगढ़ सरकार के उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के सम्पर्क में आए और उनकी बेरोजगारी की रात रोजगार के लम्बे दिनों में तब्दील हो गई। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने सुरेश कुमार निर्मलकर को सब्जियों की खेती करने की सलाह दी और जरूरी तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया। विभाग के अधिकारियों ने इसके साथ ही उन्हें बीज-खाद, दवाई और अन्य जरूरी सामानों के रूप में भी सब्जी की खेती के लिए मदद की। शुरूआत मंे सुरेश कुमार निर्मलकर ने कोरबा विकासखण्ड के पतरापाली मंे लीज़ पर जमीन लेकर लगभग तीन एकड़ रकबे में खीरा, करेला और बरबट्टी की फसल लगाई थी। सब्जियों को कोरबा, कटघोरा, पाली सहित उपनगरीय क्षेत्र दीपका में भी बेचकर सुरेश को पूरे सीजन में इन तीनों फसलों से लगभग आठ लाख रूपए मिले थे। सुरेश स्वयं बताते हैं कि पहली बार मेहनत का फल चखा, मन खुश हो गया। खीरा लगभग एक लाख 82 हजार रूपए का, करेला लगभग तीन लाख रूपए का और बरबट्टी लगभग तीन लाख रूपए की बेची थी।सब्जी उगाने से फायदे को देखते हुए सुरेश निर्मलकर ने इस काम को व्यवसाय के रूप में विकसित करने का फैसला किया और बेंदरकोना गांव में दस एकड़ जमीन लीज़ पर लेकर सब्जियों का व्यवसायिक उत्पादन शुरू किया। बीज-खाद, दवाई के साथ-साथ जमीन पर ट्यूबवेल खुदवाकर ड्रिप सिस्टम भी उद्यानिकी विभाग से सब्सिडी पर लेकर सुरेश ने बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती शुरू कर दी। इस काम में हाथ बंटाने के लिए सुरेश ने 10-15 स्थानीय लोगो को भी काम पर रख लिया। करेला, बरबट्टी, डोंड़का, लौकी जैसी बेलदार सब्जियों के लिए उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में नई-नई तकनीकों का प्रयोग भी सुरेश कुमार अपने खेत में कर रहे हैं। उन्होने अधिक फसल उत्पादन, सिंचाई की समन्वित तकनीक और खरपतवारों से फसल को बचाने के लिए मल्चिंग पद्धति भी सब्जी उत्पादन के लिए अपना ली है। आज सुरेश कुमार के खेत में लगभग 10 एकड़ रकबे में सब्जियां लगी है। समय-समय पर सब्जियों की तौड़ाई कर उन्हें कोरबा सहित कटघोरा और दीपका की मंडियों में बेचकर सुरेश कुमार हर साल 10 से 15 लाख रूपए का टर्न-ओवर रख कर रहे हैं। स्थानीय लोगो को रोजगार देने के साथ-साथ सुरेश कुमार पूरे जिले में सब्जी उत्पादन के लिए दूसरे लोगो को भी प्रेरित कर रहे हैं। सुरेश कुमार अपने इस व्यवसाय को निरंतर आगे बढ़ाने के प्रयास में लगे रहते हैं। वे अब कोरबा विकासखण्ड के ही गौड़ी गांव में ही तीन एकड़ जमीन और बुंदेली गांव में पांच एकड़ जमीन लीज़ पर लेकर बड़े पैमाने पर अलग-अलग सीजन में अलग-अलग सब्जियां उगाने की तैयारी कर रहे हैं।सुरेश कुमार के सब्जी उत्पादन के बारे में वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री दिनकर ने बताया कि सुरेश कुमार ने सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में कोरबा जिले में बड़े इन्टरप्रेन्योर के रूप में अपनी पहचान बना ली है। सब्जियां उगाने के साथ-साथ उसकी मार्केटिंग और भण्डारण आदि के बारे में भी उनकी जानकारी अच्छी है। लोगो को ताजी सब्जियां उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय लोगो को रोजगार से जोड़ने की सुरेश की यह पहल निश्चित ही दूसरे लोगो के लिए प्रेरणादायी है।
- विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत सुबह नौ बजे करेंगे ध्वजारोहण, लेंगे सलामी, कोरोना वारियर्स को भी किया जाएगा सम्मानितबिना मास्क पहने या मुंह को अच्छी तरह ढंके बिना नहीं मिलेगा समारोह स्थल में प्रवेशकोरबा : कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी कोरबा जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे जोश और सम्मान के साथ कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मनाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष डाॅक्टर चरण दास महंत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कोरबा जिले में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। डाॅ. महंत सीएसईबी ग्राउंड पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे और सलामी लेंगे। समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा। मुख्य अतिथि डाॅ. महंत प्रदेशवासियों को शुभकामना संदेश देंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ वासियों के लिए प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिए जाएंगे ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सके। इस बार समारोह में मार्च पास्ट नही होगी केवल राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में स्कुली छात्र-छात्राओं की भागीदारी प्रतिबंधित रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मिष्ठान वितरण भी नहीं होगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी आदि का पालन करना अनिवार्य होगा। बैठक व्यवस्था में सामाजिक एवं व्यक्तिगत दूरी का विशेष रूप से पालन किया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगा। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर तहसील एवं जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में नगरीय निकाय के महापौर या अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्र नहीं किया जाएगा।
- धान और मक्का बेचने वाले नये किसान पंजीयन के लिए 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
कोरबा : खरीफ वर्ष 2020-21 में धान और मक्का बेचने के लिए पुराने पंजीकृत किसानो को फिर से पंजीयन कराने समिति में आने की आवश्यकता नहीं है। जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2019-20 में धान और मक्का बेचने का पंजीयन करा लिया था, उन्हें नए पंजीयन की जरूरत नहीं है। पिछले सीजन में पंजीकृत किसानों की दर्ज भूमि, धान और मक्के के रकबे और खसरे को राजस्व विभाग द्वारा अद्यतन किया जाएगा। खरीफ वर्ष 2020-21 में किसान पंजीयन के लिए पिछले वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों का डाटा कैरी-फाॅरवर्ड किया जाएगा। धान और मक्का बेचने के इच्छुक नए किसान 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। धान-मक्का बेचने वाले नए किसान पंजीयन के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। पुराने पंजीकृत किसान अपने पंजीयन में संशोधन कराना चाहते हैं तो समिति माॅड्युल के माध्यम से संशोधन करने की सुविधा प्रदान की जायेगी।राज्य शासन के खाद्य विभाग के अनुसार नये किसानो को पंजीयन के लिए समिति से आवेदन प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन में उल्लेखित भूमि, धान-मक्का के रकबे एवं खसरे का पटवारी द्वारा राजस्व रिकाॅर्ड के अनुसार सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के लिए राजस्व विभाग के भुईयां डाटा बेस का भी उपयोग किया जाएगा। संबंधित रिकाॅर्ड को तहसीलदार के द्वारा परीक्षण करने के बाद नये किसान का पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के दौरान सभी किसानों का आधार नंबर उनकी सहमति से दर्ज किया जाएगा। आधार नंबर नहीं होने के कारण किसी भी किसान को पंजीयन से वंचित नहीं किया जाएगा। -
विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in पर भी उपलब्ध
कोरबा : कोरबा नगर निगम क्षेत्र मे खुलने वाली पचास नयी राशन दुकानो के लिए आवेदन की तिथि तीसरी बार 14 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले दो बार बढ़ाई गई तिथि तक सभी दुकानों के लिए आवेदन नहीं मिल पाए थे। साथ ही कोविड नियंत्रण के लिए लागू किए गए लाॅकडाउन के दौरान भी आवेदकों ने अपने-अपने आवेदन जमा करने में परेशानी जाहिर की थी। दुकानों के संचालन के लिए योग्य संस्थाओं या व्यक्तियों के चयन को लेकर अब आवेदन की तिथि 22 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। राज्य शासन के निर्देश के बाद कोरबा नगर निगम क्षेत्र में राशन दुकानों का युक्तियुक्त करण किया जा रहा है। राशनकार्ड धारकों की संख्या के आधार पर नगर निगम क्षेत्र में पचास नयी शासकीय उचित मूल्य की दुकाने खुलेंगी। पहले इन नयी दुकानो के आबंटन के लिए जिला खाद्य अधिकारी कार्यालय द्वारा पहली बार 27 जुलाई शाम पाॅच बजे तक आवेदन मंगाए गए थे, जिसे ग्यारह दिन बढ़ाकर सात अगस्त 2020 कर दिया गया था। परंतु छह अगस्त तक लाॅकडाउन बढ़ने के कारण अब दूसरी बार दुकानों के लिए आवेदन की तिथि को फिर से बढ़ाकर 14 अगस्त 2020 कर दिया गया था। आवेदन कलेक्टोरेट खाद्य शाखा कमरा नम्बर 25 से प्राप्त किए जा सकते है। नई दुकानो के आबंटन के आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in से भी डाउनलोड की जा सकती है।जिला खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी ने आज यहाॅ बताया कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में सभी 67 वार्डो में वर्तमान में 53 शासकीय उचित मूल्य की दुकाने संचालित है। इन दुकानो पर राशनकार्ड धारको की अधिक संख्या के कार्य दबाव और लोगो को आसानी से समय पर राशन उपलब्ध कराने की सहूलियत देने के लिए दुकानो का युक्तियुक्तकरण किया गया है। युक्तियुक्तकरण के तहत नगर निगम क्षेत्र में पचास नयी दुकाने आबंटित होंगी। नयी दुकानो के आबंटन के लिए अब 22 अगस्त शाम पांच बजे तक आवेदन जमा किए जा सकेंगे। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1 रामसागर पारा , वार्ड क्र 2 साकेत नगर, वार्ड क्र 3 राताखार, वार्ड क्र 4 देवांगन पारा, वार्ड क्र 5 धनुहारपारा, वार्ड क्र 7 मोतिसागर पारा, वार्ड क्र 8 इमलीडुग्गु वार्ड नम्बर 11 नईबस्ती वार्ड क्र 12 शारदा विहार में एक-एक अतिरिक्त दुकान खोली जाएगी । वार्ड क्र 14 पंपहाउस में दो उचित मुल्य की नई दुकाने खुलेंगी । सीएसईबी मण्डल वार्ड क्र 15, सीएसईबी मण्डल वार्ड क्र 19, काशीनगर वार्ड क्र 20, बुधवारी वार्ड क्र 21, पं रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड क्रं 23, महाराणा प्रताप नगर वार्ड क्र 24, नेहरू नगर वार्ड क्र 25, एसईसीएल वार्ड क्रं 27, राजेन्द्र प्रसाद नगर वार्ड क्रं 28, पोड़ीबहार वार्ड क्रं 29, मानिकपुर वार्ड क्रं 30, खरमोरा वार्ड क्रं 31, कोसाबाड़ी वार्ड क्र 32 एवं रामपुर वार्ड क्र 33 में एक एक अतिरिक्त दुकान खोली जाएगी। लाल घाट वार्ड क्र 34 एवं पाढीमार वार्ड क्र 37 में दो-दो नई उचित मुल्य की दुकाने खोली जाएगी। बालको नगर वार्ड क्र 38, परसाभाठा वार्ड क्र 40, रूमगरा वार्ड क्र 42, हसदेव वार्ड क्र 43, हसदेव वार्ड क्र 44, हसदेव वार्ड क्र 45, अयोध्यापुरी वार्ड क्र 46, जमनीपाली वार्ड क्र 47 मे एक-एक दुकान खोली जाएगी। शक्तिनगर वार्ड क्र 49 एवं 50 के लिए अब एक उचित मूल्य की दुकान होगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र 51, दर्रीखार वार्ड क्र 52, दर्रीखार वार्ड क्र 53, सर्वमंगला वार्ड क्र 54 मे एक-एक उचित मूल्य की दुकान होगी। डगनियाखार वार्ड क्र 56 में दो नई उचित मूल्य की दुकान होगी। इसी प्रकार नरईबोध वार्ड क्र 62 में दो नई दुकान होगी। मोंगरा वार्ड क्रं 63, घुड़देवा वार्ड क्रं 64, बांकीमोंगरा वार्ड क्रं 66 और गजरा वार्ड क्र 67 में एक-एक उचित मूल्य की नई दुकान खोली जाएगी।खाद्य अधिकारी श्री आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि नयी 50 उचित मूल्य की दुकानो का आबंटन शासन द्वारा निर्धारित एजेंसियों को ही किया जाएगा। यह दुकाने वृहदाकार आदिमजाति बहुद्देशीय सहकारी समिति लेम्पस, ग्राम पंचायत या स्थानीय नगरीय निकाय, शासन द्वारा पंजीकृत महिला स्वसहायता समूह, वन सुरक्षा समितियां, अन्य सहकारी समितियां जिसका कार्य क्षेत्र नगर निगम कोरबा के वार्ड क्षेत्र मे अनिवार्य हो एवं राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम को ही आबंटित की जाएंगी। नयी उचित मूल्य दुकानो के आबंटन के लिए संस्था को निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, बायलास की प्रति, समिति के पदाधिकारियों की सूची, समिति के बैंक पासबुक की सत्य प्रतिलिपि, वर्तमान में बैंक में उपलब्ध धनराशि का विवरण और कोरबा नगर निगम से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। दुकान आबंटन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कलेक्टोरेट स्थित खाद्य शाखा में सम्पर्क किया जा सकता है। - कलेक्टर ने रिहर्सल में किया ध्वजारोहण, सलामी भी लीकोरबा : इस वर्ष 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कोरोना संक्रमण के कारण कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए विशेष सावधानियों के साथ मनाया जाएगा। आज कार्यक्रम का रिहर्सल सीएसईबी ग्राउंड पर सुबह नौ बजे से हुआ। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस अंतिम रिहर्सल में ध्वजारोहण किया और सशस्त्र बलों द्वारा सलामी भी ली। श्रीमती कौशल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़ी तैयारियों का भी इस दौरान जायजा लिया। उन्होने कार्यक्रम के दौरान बैठक व्यवस्था सहित सम्पूर्ण आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। अंतिम रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा, एडीएम श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।मुख्य कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत करेंगे ध्वजारोहण, कोरोना वारियर्स को किया जाएगा सम्मानितविधानसभा अध्यक्ष डाॅक्टर चरण दास महंत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कोरबा जिले में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। डाॅ. महंत सीएसईबी ग्राउंड पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे और सलामी लेंगे। समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा। मुख्य अतिथि डाॅ. महंत प्रदेशवासियों को शुभकामना संदेश देंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ वासियों के लिए प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिए जाएंगे ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सके। इस बार समारोह में मार्च पास्ट नही होगी केवल राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में स्कुली छात्र-छात्राओं की भागीदारी प्रतिबंधित रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मिष्ठान वितरण भी नहीं होगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी आदि का पालन करना अनिवार्य होगा। बैठक व्यवस्था में सामाजिक एवं व्यक्तिगत दूरी का विशेष रूप से पालन किया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगा। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर तहसील एवं जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में नगरीय निकाय के महापौर या अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्र नहीं किया जाएगा।
- कोरबा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत कल 14 अगस्त को दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंच रहे हैं। डाॅ. महंत सुबह 10 बजे रायपुर से सड़क मार्ग से कोरबा के लिए रवाना होंगे। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं परिवारिक सदस्यों के साथ डाॅ. महंत दोपहर तीन बजे कोरबा पहंुचेंगे। शाम चार बजे विधानसभा अध्यक्ष संासद निवास में स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे। डाॅ. महंत शाम सात बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे। वे 14 तारीख को रात्रि विश्राम कोरबा में ही करेंगे।15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष सीएसईबी ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के संक्षिप्त समारोह में शामिल होंगे। वे 15 अगस्त को दोपहर तीन बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।
- श्रीमती कौशल ने वीवैक्स मीटिंग टुल से की समय सीमा की साप्ताहिक बैठक, विभागीय काम काज की समीक्षा हुईकोरबा : इस वर्ष जिले के एक-एक खेत का किसान के साथ रिकाॅर्ड तैयार हो रहा है। जिले में जारी गिरदावरी में राजस्व अमला जोर-शोर से लगा है। हर खेत, हर खसरे का रिकाॅर्ड फील्ड पर जाकर दुरूस्त किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने राजस्व अमले को 20 सितम्बर तक किसी भी स्थिति में गिरदावरी का काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए है। श्रीमती कौशल ने आज वीवैक्स मीटिंग टुल के माध्यम से जिले के अधिकारियों से जुड़कर समय सीमा की साप्ताहिक बैठक वर्चुअल तरीके से की। इस बैठक में उन्होनें सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने गिरदावरी के काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने की हिदायत राजस्व अमले को दी। उन्होने पटवारियों द्वारा किए गए गिरदावरी रिकाॅर्ड का रेंडम वैरिफिकेशन भी करने के निर्देश आरआई, नायब तहसीलदारों, तहसीलदारों और अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया भी मौजूद रहीं। सभी विभागों के जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीवैक्स के माध्यम से मीटिंग में शामिल हुए।बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि फसलो की गिरदावरी करते समय राजस्व अमले पटवारियों को संबंधित फसल के खेत में खुद खड़े होकर फोटो भी खीचनी होगी। फोटो मे खेत-किसान-पटवारी को दिखना होगा। गिरदावरी के आधार पर ही आगामी धान खरीदी सीजन में किसानो के धान के रकबे का पंजीयन किया जायेगा, इसलिए गिरदावरी का काम पूरी सावधानी और तत्परता से करना होगा। उन्होने इस काम में लापरवाही बरतने पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही की चेतावनी भी राजस्व विभाग के मैदानी अमले को दी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गिरदावरी के दौरान अन्य फसलों का रकबा किसी भी परिस्थिति में धान और मक्के के रकबे में शामिल न होने पाए। गिरदावरी के दौरान पटवारी और किसान सहित लगाई गई फसल वाले खेत का खसरावार फोटोग्राफ मोबाइल पर अनिवार्य रूप से लिए जाने तथा इसको डिजिटली संबंधित राजस्व अधिकारी को अभिलेख के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं। स्लेट में खसरा नम्बर चाॅक से लिखकर खसरा नम्बर बढ़ते अनुक्रम में फोटोग्राफ लेने को कहा गया है। ग्रामवार बोई गई फसलांे के रकबे का प्रारंभिक प्रकाशन 21 सितंबर तक किया जाएगा। राज्य के सभी गांवो में किसानवार, फसल क्षेत्राच्छादन का प्रकाशन कर दावा आपत्ति 28 सितंबर तक प्राप्त की जाएगी। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण कर खसरा पांच साला एवं भुइंया साॅफ्टवेयर की प्रविश्टि में 14 अक्टूबर तक संशोधन किया जाएगा। कलेक्टर सभी अनुभागीय राजस्व अधिकारियो को गिरदावरी के कार्य को पूरी सतर्कता और पारदर्शिता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए गए है।कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए किसानों के डाटा सुधार की भी समीक्षा की। उन्होने अगले तीन दिनों में बचे हुए सभी किसानों के डाटा त्रुटि को ठीक करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने मसाहती गांव का सर्वे भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने बैठक में कहा कि जिन गांवो का सर्वे पूरा हो गया है, उनके प्रकाशन की तैयारी की जाए और बाकि गांवो का सर्वे अगले दस-बारह दिनों में पूरा कर लिया जाए। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बैठक में गांवों में लगने वाले हाट-बाजार को पुनः शुरू करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान बंद हुए साप्ताहिक बाजारों को फिर से शुरू किया जायेगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने तथा लोगों को जरूरत का सामान उपलबध कराने के उद्देश्य से सभी बाजारों को नियमित खोला जाये। कलेक्टर ने साप्ताहिक हाट-बाजार में हाट बाजार क्लिनिक भी नियमित रूप से संचालित करने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिससे ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बनी रहे और लोग ईलाज करा पाएं।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बैठक में खाद-बीज भंडारण, उठाव संबंधित जानकारी उपसंचालक कृषि से ली और कहा कि किसानों तक खाद-बीज की आपूर्ति लगातार बनी रहे। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को ग्रामीण इलाकों के विभिन्न कार्यों और स्थितियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जोर दिया कि खाद-बीज की उपलब्धता, वर्षा की स्थिति, वर्षा के कारण फसल क्षति, मकान क्षति, पशु क्षति, बोनी की स्थिति पर गहन नजर बनाए रखें और समीक्षा करके स्थिति को सामान्य रखें। उन्होंने दूरस्थ इलाकों में टीकाकरण, स्वास्थ्य सेवा की पहुंच, महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार वितरण, हाट-बाजार क्लीनिक में डाक्टरों-मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, मितानीन पेटी में जरूरी दवाई, मलेरिया जांच कीट की उपलब्धता आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
- कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए आयोजित होगा संक्षिप्त समारोह स्वतंत्रता दिवस कोरोना वाॅरियर्स को किया जाएगा सम्मानितकोरबा : विधानसभा अध्यक्ष डाॅक्टर चरण दास महंत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरबा जिले में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। डाॅ. महंत सीएसईबी ग्राउंड पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे और सलामी लेंगे। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण स्वतंत्रता दिवस विशेष सावधानी और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मनाया जाएगा। समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा। मुख्य अतिथि डाॅ. महंत प्रदेशवासियों को शुभकामना संदेश देंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ वासियों के लिए प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिए जाएंगे ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सके। इस बार समारोह में मार्च पास्ट नही होगी केवल राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में स्कुली छात्र-छात्राओं की भागीदारी प्रतिबंधित रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मिष्ठान वितरण भी नहीं होगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी आदि का पालन करना अनिवार्य होगा। बैठक व्यवस्था में सामाजिक एवं व्यक्तिगत दूरी का विशेष रूप से पालन किया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगा। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर तहसील एवं जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में नगरीय निकाय के महापौर या अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्र नहीं किया जाएगा।
- पांच गेटो से अब छोड़ा जा रहा 29 हजार 227 क्यूसेक पानी निचले इलाकों में अलर्ट जारी, प्रशासन मुस्तैद, अभी तक कहीं जलभराव-बाढ़ की स्थिति नहीं
कोरबा : माचाडोली के मिनीमाता बांगो बांध में पानी की आवक कम नहीं हो रही है। कोरिया जिले और परियोजना के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश से बांध का जलस्तर कल 358.40 मीटर तक पहुंच गया था। पांच गेटों को खोलकर नदी में पानी छोड़ने के बाद भी आज सुबह बांध का जलभराव 358.23 मीटर तक है। बांध अपनी अधिकतम क्षमता का 91 प्रतिशत से भी अधिक भर गया है। पांच गेट खोलकर हसदेव नदी में पानी छोड़ने पर भी सुबह बांध के जलस्तर में केवल 17 सेंटीमीटर की ही कमी दर्ज की गई। बांध में पानी का जलभराव की बढ़ती स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल समय-समय पर बांध में पानी भराव और छोड़े गए पानी की जानकारी अधिकारियों से लगातार ले रहीं हैं। बांध में जलभराव को देखते हुए गेटों को खोलकर क्रमबद्ध तरीके से पानी हसदेव नदी में छोड़ जा रहा है। आज सुबह बांध के पहले से खुले पांच गेटों की ओपनिंग बढ़ा दी गई है। अब पांच गेटों से नदी में 29 हजार 227 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।माचाडोली मिनीमाता परियोजना के कार्यपालन अभियंता श्री केशव कुमार ने बताया कि बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 359.66 मीटर निर्धारित है। पहले से ही बांध के तीन गेट खोलकर नदी में लगभग साढ़े 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। कल शाम बांध में जलभराव की स्थिति को देखते हुए दो और गेट शाम को खोल दिए गए। पांच खुले गेटों से हसदेव नदी में 20 हजार 743 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। परंतु बांध के जलस्तर में अपेक्षित कमी नहीं होने पर आज सुबह गेटों की ओपनिंग बढ़ा दी गई। बांध के गेट नंबर 4 और 8 को एक मीटर तक, 5 और 7 को आधा मीटर तथा गेट नंबर 6 को दो मीटर तक खोल दिया गया है। अब इन खुले गेटों से 29 हजार 227 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध से लगे पनबिजली संयंत्र के लिए 9 हजार क्यूसेक पानी भी छोड़ा जा रहा है, जिसे मिलाकर हसदेव नदी में पानी का कुल डिस्चार्ज 38 हजार 227 क्यूसेक हो गया है।कार्यपालन अभियंता श्री केशव कुमार ने बताया कि रूक-रूक कर हो रही बारिश से हसदेव की सहायक नदियों चोरनई आदि और बांध के जलग्रहण क्षेत्र के पानी से माचाडोली का मिनीमाता बांगो बांध में लगातार आ रहा है। बांध अपनी क्षमता का 91 प्रतिशत से अधिक भर चुका है। श्री केशव कुमार ने बताया कि बांध में जल भराव की स्थिति को देखते हुए पहले बांध के तीन गेट खोले गए थे। और लगभग साढ़े 14 हजार क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा था। इसके बाद लगातार जलस्तर में बढ़ोत्तरी से बांध के दो गेट और खोले गए थे। श्री कुमार ने बताया कि गेट नंबर 5 और 7 को पहले आधा-आधा मीटर और गेट नंबर 4 और 8 को भी आधा-आधा मीटर खोला गया था। इसके साथ ही पहले 70 सेंटीमीटर खुले गेट नंबर 6 की ओपनिंग डेढ़ मीटर तक बढ़ा दी गई थी। इससे पांच गेटों से 20 हजार 743 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में जा रहा था। आज सुबह बांध की गेट ओपनिंग को बढ़ा दिया गया है, और अब पनबिजली परियोजना के लिए छोड़े जा रहे पानी को मिलाकर कुल 38 हजार 227 क्यूसेक पानी बांध से छोड़ा जा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि मिनीमाता बांगो बांध से पानी छोड़ने के मात्रा बढ़ाने से पहले से ही बांध से नीचे, हसदेव नदी के किनारे, बाढ़ क्षेत्र में अलर्ट जारी कर आबादी को सुरक्षित जगह पर जाने की सूचना जारी कर दी गई है। गांव-गांव में मुनादी करा कर भी चल-अचल सम्पत्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जानेे की सूचना दी गई है। इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों जांजगीर-चांपा और रायगढ़ सहित हीराकुंड परियोजना के संबलपुर उड़ीसा के अधिकारियों को भी पानी छोड़ने के संबंध मे सूचना भेज दी गई है।हसदेव बराॅज के भी तीन गेट खुले, साढ़े 23 हजार क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज- हसदेव बराॅज परियोजना दर्री के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बांगो बांध से पानी छोड़ने पर हसदेव बराॅज का भी जलस्तर बढ़ता है और बराॅज के जलस्तर को बनाए रखने के लिए गेट खोलकर पानी नदी में तथा दायीं-बायीं केनालो में डिस्चार्ज किया जाता है। उन्होने बताया कि बांध से पानी छोड़ने के साथ ही पहले से लबालब दर्री बराॅज के अभी भी तीन गेट ही खोले गए हैं। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि दर्री बराॅज से आज सुबह से लगभग 23 हजार 695 क्यूसेक पानी नदी और दोनो नहरों में डिस्चार्ज किया गया है। बराॅज के गेट नंबर 7 को आठ फीट और गेट नंबर 11 को पांच फीट खोला गया है। दोनो गेटों से 17 हजार 325 क्यूसेेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। इसी तरह दायीं तट नहर से 2 हजार 739 क्यूसेक और बायीं तट नहर से 3 हजार 631 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। - 9 हजार क्यूसेक पानी पनबिजली संयत्र के लिए भी छोड़ा जा रहानिचले इलाकों में अलर्ट जारी,मुनादी करा दी सूचना, प्रशासन की पैनी नजरजांजगीर-चांपा सहित रायगढ़ जिले और उड़ीसा को भी दी गई सूचना
कोरबा : बांगो बांध में पानी का जलभराव जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही बांध के गेट क्रमबद्ध तरीके से खोले जा रहे है। कल रात से कोरिया जिले और परियोजना के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश से बांध का जलस्तर 358.40 मीटर तक पहुंच गया है। बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 359.66 मीटर निर्धारित है। पहले से ही बांध के तीन गेट खोलकर नदी में लगभग साढ़े 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। आज बांध में जलभराव की स्थिति को देखते हुए दो और गेट शाम को खोल दिए गए। अब कुल मिलाकर पांच खुले गेटों से हसदेव नदी में 20 हजार 743 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से लगे पनबिजली संयंत्र के लिए 9 हजार क्यूसेक पानी भी छोड़ा जा रहा है, जिसे मिलाकर हसदेव नदी में पानी का कुल डिस्चार्ज 29 हजार 743 क्यूसेक हो गया है।.माचाडोली मिनीमाता परियोजना के कार्यपालन अभियंता श्री केशव कुमार ने बताया कि कोरबा जिले में भी पिछले दिनों में रूक-रूक कर हो रही बारिश से हसदेव की सहायक नदियों चोरनई आदि और बांध के जलग्रहण क्षेत्र के पानी से माचाडोली का मिनीमाता बांगो बांध लबालब हो गया है। बांध अपनी क्षमता का 90 प्रतिशत से अधिक भर चुका है। बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में रूक-रूक हो रही बारिश से जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। श्री केशव कुमार ने बताया कि बांध में जल भराव की स्थिति को देखते हुए पहले बांध के तीन गेट खोले गए थे। और लगभग साढ़े 14 हजार क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा था। अब लगातार जलस्तर में बढ़ोत्तरी के बाद बांध के दो गेट और खोल दिए गए हैं। श्री कुमार ने बताया कि गेट नंबर 5 और 7 को पहले आधा-आधा मीटर खोला गया था, पर अब गेट नंबर 4 और 8 को भी आधा-आधा मीटर खोल दिया गया है। इसके साथ ही पहले से 70 सेंटीमीटर खुले गेट नंबर 6 की ओपनिंग डेढ़ मीटर तक बढ़ा दी गई है। अब पांच गेटों से 20 हजार 743 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में जा रहा है। मिनीमाता बांगो बांध से पानी छोड़ने के मात्रा बढ़ाने से पहले से ही बांध से नीचे, हसदेव नदी के किनारे, बाढ़ क्षेत्र में अलर्ट जारी कर आबादी को सुरक्षित जगह पर जाने की सूचना जारी कर दी गई है। गांव-गांव में मुनादी करा कर भी चल-अचल सम्पत्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जानेे की सूचना दी गई है। इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों जांजगीर-चांपा और रायगढ़ सहित हीराकुंड परियोजना के संबलपुर उड़ीसा के अधिकारियों को भी पानी छोड़ने के संबंध मे सूचना भेज दी गई है।हसदेव बराॅज परियोजना दर्री के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बांगो बांध से पानी छोड़ने पर हसदेव बराॅज का भी जलस्तर बढ़ता है और बराॅज के जलस्तर को बनाए रखने के लिए गेट खोलकर पानी नदी में तथा दायीं-बायीं केनालो में डिस्चार्ज किया जाता है। उन्होने बताया कि बांध से पानी छोड़ने के साथ ही पहले से लबालब दर्री बराॅज के अभी तीन गेट खोले गए हैं। बराॅज के गेट नंबर 7 को आठ फीट और गेट नंबर 11 को पांच फीट खोला गया है। दोनो गेटों से 17 हजार 325 क्यूसेेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। इसी तरह दायीं तट नहर से 2 हजार 739 क्यूसेक और बायीं तट नहर से 3 हजार 631 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस तरह दर्री बराॅज से आज सुबह से लगभग 23 हजार 695 क्यूसेक पानी नदी और दोनो नहरों में डिस्चार्ज किया गया है। -
कोरबा : चार रंगारेड्डी हैदराबाद से और एक रानीपेटावाली तेलंगाना से लौटे है...
चारों 17-20 वर्षीय छात्रायें... एक युवक हरदीबाज़ार को जेएमएस कम्पनी का कर्मचारीचारों छात्राएँ छुरीकला के एकलव्य आवासीय विद्यालय में थी क्वाँरेनटाईन,अन्य युवक होटल आनंद में क्वाँरेनटाईन था..सभी को इलाज के लिए भेजा गया कोरबा कोविड अस्पताल ....आज कोविड अस्पताल से एक मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया गया....अब तक कोरबा ज़िले में-कुल क़ोरोना संक्रमित- 438इलाज के बाद ठीक हुए -389एक्टिव केस-49 -
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वीडीयो कंफ्रेंसिंग के माध्यम इस कार्यक्रम सम्बोधित किया। उन्होंने पूरे आदिवासी समाज को इस विशेष दिन की बधाई दी और आदिवासी इलाक़ों के विकास का सरकार का संकल्प दोहराया। जिले के तीन विधायक श्री ननकीराम कँवर, श्री पुरुषोत्तम कँवर और श्री मोहित किरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कँवर सहित कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, एडीएम श्री संजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया और आदिवासी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए । कार्यक्रम में नौ हितग्राहियों को तीन हेक्टेयर से अधिक भूमि के व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र (पट्टे) वितरित किए गए। छह हितग्राहियों को 13 हेक्टेयर से अधिक रकबे के सामुदायिक पट्टे बाँटे गए।
कार्यक्रम में 15 मेधावी आदिवासी विध्यार्थियो को कक्षा 12वी और 10वी की परीक्षाओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ जिससे विडियो कनफरेंसिंग से सभी 27 जिलो को जोड़ा गया । -
कोरबा जिला पंचायत के CEO श्री कुंदन कुमार हुए कोरोना संक्रमित
कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी...
कुछ देर में detail दिया जाएगा ... plz wait all of u..... -
कोरबा : 52 साल की SECL स्वास्थ्य कर्मी सहित एक दिपका निवासी भी संक्रमित मिला महिला SECL मेन अस्पताल कर्मी और पुरुष टावर मोहल्ला रहवासी की
जाँच रिपोर्ट आज शाम पाजीटिव मिली....सभी को कोरबा के कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी .... स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की करवाई...अब तक कोरबा ज़िले में- कुल क़ोरोना संक्रमित- 431
इलाज के बाद ठीक हुए -388 एक्टिव केस-43 -
कोेरबा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। 15 अगस्त को जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानंे, असैनिक विनोदगृह एवं मद्यभाण्डागार पूर्णतः बंद रखे जाने का आदेश जारी करते हुए कलेक्टर ने इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश आबकारी अधिकारियों को दिए हैं। सभी मदिरा दुकानें 14 अगस्त को निर्धारित समय के बाद बंद हो जाएंगी।
आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त कोरबा शहर, कोरबा आंतरिक, कोरबा दक्षिण, दीपका, दर्री-गेवरा, बांकीमोगरा एवं कटघोरा को निर्देशित किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को प्रभार क्षेत्र की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने,एफ.एल.3, एफ.एल. 4 असैनिक विनोदगृह एवं मद्यभाण्डागार कोरबा को निर्धारित समय के पश्चात पूर्णतः सीलबंद करें, तथा बंदी दिवस को अपने प्रभार क्षेत्र में सघन गश्त कर यह सुनिश्चित करें कि प्रभार क्षेत्र में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न होने पावे। - जल्द जरूरी दस्तावेज स्कूलों में जमा कराने के निर्देश जारीकोरबा : कोविड 19 वाइरस के संक्रमण से बने हालातों में छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए राज्य शासन द्वारा हर संभव मदद दी जा रही है। विद्यार्थियों को घर पहुंचाकर मध्यान्ह भोजन, पुस्तकें, गणवेश आदि का वितरण किया जा रहा है।इसी तारतम्य में राज्य शासन द्वारा सभी पात्र स्कुली छात्र-छात्राओं को स्काॅलरशिप की पहली किस्त 15 अगस्त तक देने का निर्णय लिया गया है। स्काॅलरशिप की पहली किस्त पाने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के नियमित विद्यार्थियों से जल्द से जल्द स्कूल पहंुचकर जरूरी दस्तावेज जमा कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के प्राचार्यो और प्रधानपाठकों को दिए हैं।छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को अपने सभी दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अस्वच्छ धंधा छात्रवृत्ति के लिए व्यवसाय प्रमाण पत्र और बैंक खाते की पूरी जानकारी अपने स्कूल में जमा करानी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों एवं प्रधानपाठकों को इस संबंध में स्वयमेव कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की पहली किस्त का भुगतान 15 अगस्त तक किया जा सके।
- मुख्य अतिथि करेंगे ध्वजारोहण, कोरोना वारियर्स को किया जाएगा सम्मानित
कोरबा : कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस विशेष सावधानी और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मनाया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज समारोह के आयोजन के लिए सुबह कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक ली और दोपहर में एसपी श्री अभिषेक मीणा के साथ इंदिरा स्टेडियम तथा सीएसईबी फुटबाॅल ग्राउंड का अवलोकन किया। दोनो अधिकारियों ने संक्षिप्त कार्यक्रम के लिए स्टेडियम और फुटबाॅल ग्राउंड में व्यवस्थाएं देखी। सुरक्षा और अन्य इंतजामों के लिहाज से स्वतंत्रता दिवस का संक्षिप्त समारोह सीएसईबी ग्राउंड में होगा। समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। इसके उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वछता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिए जाएंगे ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सके।इस बार समारोह में मार्च पास्ट नही होगी केवल राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में स्कुली छात्र-छात्राओं की भागीदारी प्रतिबंधित रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मिष्ठान वितरण भी नहीं होगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी आदि का पालन करना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने संक्षिप्त कार्यक्रम के लिए कोविड प्रोटोकाॅल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंच एवं अन्य जगहों पर बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को दिए हैं।स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगा। इस बार 15 अगस्त को तहसील एवं जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में नगरीय निकाय के महापौर या अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवों में गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य, जिला, ब्लाक एवं पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्र नहीं किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। गणमान्य अतिथियों को भी सीमित संख्या में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक व्यवस्था में सामाजिक एवं व्यक्तिगत दूरी का विशेष रूप से पालन किया जाएगा। - कलेक्टर ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए सख्त निर्देश
तीन दिनों मंे प्रशासन ने एक सौ हाईवा से अधिक अवैध रेत जप्त की, पाॅकलेन मशीन, ट्रेलर भी जप्त हुआकोरबा : रेत, डीजल-पेट्रोल चोरी और कबाड़ के अवैध धंधो पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। उन्होने आज सुबह जिले के राजस्व और पुलिस अधिकारियों की बैठक में अवैध रेत खनन, डीजल-पेट्रोल चोरी और कबाड़ के गैर कानूनी कारोबार करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर ही पिछले तीन दिनों में प्रशासन ने अवैध रेत खोदने वाले माफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की है। इनमें से एक जगह भिलाई खुर्द में तो स्वयं कलेक्टर व एसपी श्री अभिषेक मीणा ने पहुंच कर भारी मात्रा में अवैध रूप से खोदकर रखी गई रेत पकड़ी थी।पिछले तीन दिनों में जिला प्रशासन की टीमों ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 103 हाईवा से अधिक अवैध रेत जप्त की है। अवैध रेत के उत्खनन में लगी पाॅकलेन मशीन सहित टेªलर, दो कांक्रीट मिलर, एक हाइड्रा, दो हाइड्रोलिक रिंग और अवैध परिवहन करते हुए एक हाइवा और दो ट्रैक्टरों को भी जप्त किया गया है। कलेक्टर-एसपी की इस संयुक्त कार्रवाई से जिले में रेत का अवैध कारोबार करने वाले लोगो में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कहा है कि ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। अवैध रेत खनन, डीजल-पेट्रोल चोरी के साथ-साथ कबाड़ का अवैध धंधा करने वालो पर प्रशासन की पैनी नजर है, और ऐसे अवैध धंधे करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में एडीएम श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित डीएसपी मुख्यालय श्री रामगोपाल करियारे, शहर सीएसपी श्री राहूल देव, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुनील नायक और अन्य राजस्व एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।आज की बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अवैध रेत खनन सहित डीजल-पेट्रोल और कबाड़ चोरी की किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल रिस्पांस करने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती कौशल ने कहा कि अवैध कारोबार से शासन-प्रशासन की जनमानस में छवि खराब होती है साथ ही इसके कारण आगे बड़ी घटनाओं-दुर्घटनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई से शासन-प्रशासन के प्रति जनमानस का विश्वास बढ़ता है। उन्होने अधिकारियो को सख्त हिदायत भी दी कि सूचना मिलने पर भी अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।