- कोरबा : कटघोरा शहर में आज तीसरे दिन भी कोरोना से पीड़ित मरीजो का मिलना जारी रहा. इनमे एक दर्री क्षेत्र का युवक भी शामिल है जिसका टेस्ट कटघोरा के सांस्कृतिक भवन में हुआ था. शेष अन्य मरीज कल संक्रमित हुए नगर पालिका कर्मी व वार्ड क्रमांक 03 निवासी कोरोना मरीज के परिजन है. इस तरह चार महिला व चार पुरुषों में संक्रमण की पुष्टि हुई है
सभी मरीजो को अस्पताल भेजे जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. सभी नए मरीजो को स्याहिमुड़ी के सीपेट में दाखिल कराया जाएगा. - कलेक्टर के निर्देश पर उपसंचालक कृषि ने दोनों प्रबंधकों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने उप पंजीयक को लिखा पत्र
कोरबा : यूरिया बिक्री में सहकारी समितियों द्वारा किये जा रहे अनियमितता वाली खबरों पर कलेक्टर श्रीमती कौशल ने संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारो पर बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उपसंचालक कृषि ने उप-पंजीयक सहाकारी संस्थाएं जिला कोरबा को पत्र लिखकर अनियमितता करने वाले दो सहकारी समितियों के प्रबंधकों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि दो सहकारी समितियों में यूरिया बिक्री में अनियमितता पाया गया हैं। उन्होने बताया कि एमएफएमएस उर्वरक पोर्टल पर जिले के यूरिया खरीददारो किसानों की इंट्री की जाती है। उर्वरक पोर्टल पर जिले के टाॅप 20 यूरिया खरीददारों किसानों की रिकाॅर्ड की जांच की गई। किसानों द्वारा जिन संस्थानों से यूरिया की खरीदी की गयी उनकी जांच भी की गई।
किये गये जांच में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उतरदा और दूरपा द्वारा यूरिया बिक्री में अनियमितता किया जाना पाया गया। उक्त संबंध में प्रभारी प्रबंधक उतरदा श्री घनश्याम जयसवाल और समिति प्रबंधक दुरपा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रबंधकों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जवाब संतोष जनक नही पाया गया। उपसंचालक कृषि ने बताया कि जवाब संतोष जनक ना पाए जाने पर दोनों समितियों की लाइसेंस निरस्त किये जाने की कार्यवाई की जानी थी लेकिन खरीफ सीजन में कृषकों को उर्वरक आपूर्ति हेतु असुविधा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण नहीं किया गया है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि अनियमितता पाये जाने पर दोनो समितियों के प्रभारी प्रबंधकों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला कोरबा से की गई है।
उर्वरक पंजीयन अधिकारी ने जांच में बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उतरदा द्वारा कृषक श्री लकेश्वर मरकाम उतरदा को 242 बोरी, श्री टिकैत राम यादव उतरदा को 340 बोरी, श्री जगमोहन कंवर को 200 बोरी, श्री संतोष कुमार रात्रे जोरहाडबरी को 200 बोरी तथा श्री विश्वजीत पेंड्रो ओझियाइन को 200 बोरी यूरिया बिक्री किया गया। खरीदी करने वाले किसानों के पास उनके द्वारा लिए गए यूरिया की मात्रा के अनुपात में खेतीहार भूमि का होना नहीं पाया गया है।
इसी प्रकार आदिमजाति सेवा सहकारी समिति दुरपा(कनबेरी) द्वारा किसान श्री मंगल सिंह कनबेरी को 202 बोरी, श्री बलदेव सिंह कंवर को 200 बोरी, श्री दिलहरन सिंह कंवर को 202 बोरी तथा श्री दिलबहार सिंह कंवर कनबेरी को 203 बोरी यूरिया की बिक्री किया गया। खरीदी करने वाले किसानों के पास उनके द्वारा लिए गए यूरिया की मात्रा के अनुपात में खेतीहार भूमि का होना नहीं पाया गया। उपसंचालक कृषि ने बताया कि दोनों समितियों के प्रबंधकों का कृत्य उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 द्वारा निर्धारित नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है, साथ ही सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम 3 के तहत कदाचार की श्रेणी में आता है। - कोरबा : आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए फटाका दुकान लगाने लाइसेंस के लिए आवेदन 14 सितंबर से आमंत्रित किया गया है। अस्थाई फटाका लाइसेंस बनवाने के इच्छुक आवेदकों से 14 सितंबर से 30 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे।
फटाका लाइसेंस के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क भरकर लाइसेंस शाखा से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक को आवेदन के साथ स्वयं का तीन पासपोर्ट आकार का कलर फोटो के साथ फोटो युक्त परिचय पत्र, आधार कार्ड जिसमें कोरबा जिले का पता अंकित हो सहित आवेदन तीन प्रतियों में जमा करना अनिवार्य होगा। -
कटघोरा : वार्ड 03 का एक युवक व नगरपालिका का एक कर्मचारी भी पाया गया पॉजिटिव
आज मिले आठ मरीज
कल कटघोरा में एक व्यापारी पिता-पुत्र के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट का दायरा बढ़ा दिया था. आज उक्त मरीज के परिवार के छह सदस्य नए मरीज के तौर पर पुष्ट हुए है. इसी तरह नगरपालिका का एक कर्मचारी व अम्बेडकर नगर वार्ड नंम्बर तीन का एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग सभी को अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटा हुआ है. एंटीजन किट से सभी का सैम्पलिंग किया गया था जिसमें आठ संक्रमित पाए गए है. - कोरबा : कोरबा जिले में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने का रिकार्ड टूटा। अब तक के मामलों में आज सर्वाधिक 43 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें कटघोरा के वार्ड क्र 3 के निवासी इलेक्ट्रानिक व्यवसायी व इसका पुत्र के अलावा जिला अस्पताल से 21 वर्षीय स्टॉफ नर्स एवं उनके पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
करतला के पटवारी का पुत्र भी पॉजिटिव आया है, जबकि पटवारी पिता पहले ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल में भर्ती है। इनके अलावा अंबेडकर चौक भदरापारा, वार्ड 32 बालको से कुल 6, डिंगापुर, पोड़ीबहार, सीएसईबी कालोनी पूर्व, एमपी नगर, सीआईएसएफ दर्री बटालियन के 3 जवान, दीपका कालोनी, एसबीएस कालोनी कोरबा दो परिवार के 4 सदस्य, जयप्रकाश कालोनी में एक परिवार के 3 सदस्य, सीईटीआई गेवरा-दीपका, एनसीएच कालोनी, शक्ती नगर दीपका, दीपका कालोनी, सर्वमंगला नगर, आरपी नगर से 4, ग्राम पताढ़ी लैंको, ग्राम नकिया, ग्राम बसहा, ग्राम सिंघिया से कुल 43 मामले दर्ज हुए हैं।
एंटीजन लैब सीएचसी कटघोरा एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से इन सभी के कोरोना जांच कराए गए थे। ये सभी होम क्वारेंटाइन पर थे, जबकि ग्राम नकिया का 19 वर्षीय युवक क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। इन सभी को सावधानीपूर्वक कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। - पीडब्ल्यूडी सचिव, चीफ इंजीनियर सहित एनएचएआई के अधिकारियों से भी की दूरभाष पर चर्चा
स्थानीय अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण काम तेजी से पूरा कराने दिए निर्देश
कोरबा : कोरबा जिला वासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा देने के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल सड़क मरम्मत केे कामों को लेकर पिछले एक सप्ताह से एक्शन मोड में है। कलेक्टर ने आज फिर कोरबा से लेकर छुरी, कटघोरा, सुतर्रा, डूमरकछार, पाली होते हुए मुनगाडीह तक सड़क मरम्मत के हो रहे कामों का निरीक्षण किया। उन्होने पिछले तीन दिनों में सड़क मरम्मत के कामों पर संतोष जताया और अधिकारियों को मरम्मत का काम तेज करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने सड़क मरम्मत के काम को पूरी गुणवत्ता के साथ करने को कहा ताकि नई सड़क बनने तक लोगों को आने-जाने के लिए अच्छी सड़क मिल सके। श्रीमती कौशल ने सड़कांे पर बारिश के बाद धूप के कारण उड़ रही धूल को रोकने के लिए नियमित रूप से पानी छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होने सड़कांे पर बड़े-छोटे गड्ढों मे भरे जा रहे मैटल और काॅम्पेक्शन के काम का भी जायजा लिया। श्रीमती कौशल ने सड़को की वर्तमान स्थिति से लोक निर्माण विभाग केे सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेसी और इंजीनियर इन चीफ श्री भतपहरी, चीफ इंजीनियर श्री एन.के. साय को भी दूरभाष पर अवगत कराया।उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को सड़क मरम्मत का काम तेज करने के लिए ठेकेदारों को लेबर बढ़ाने को भी कहा। श्रीमती कौशल ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रिय अधिकारी से भी बात की और पतरापाली-कटघोरा मार्ग की मरम्मत के लिए जरूरी सहयोग करने को कहा। इस दौरान अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री वर्मा सहित एनएचएआई के प्रभारी अधिकारी श्री गौरव और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने जमनीपाली रोड पर सड़क मरम्मत के काम को एनटीपीसी प्रबंधन के सहयोग से जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने सड़क पर उड़ रही धूल को रोकने के लिए पानी का छिड़काव करने और सड़क को पर्याप्त समतल करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जेलगांव चैक पर गुणवत्ताहीन काम के लिए एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति नाराजगी भी जताई। कलेक्टर ने एनटीपीसी प्रबंधन और नगर निगम कोरबा के अधिकारियों को आपसी समन्वय कर सड़क मरम्मत के काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।श्रीमती कौशल ने छुरी में सड़क पर हो गए बड़े-बड़े गड्ढों में प्रीमिक्स जेएसबी मटेरियल भरकर काॅम्पेक्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होने छुरी मुख्य सड़क के किनारे बन रही जलनिकास नाली के काम का भी निरीक्षण किया और कामगारों की संख्या बढ़ाकर गुणवत्ता पूर्ण नाली बनाने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने ढेलवाडीह पुल मरम्मत के काम का भी जायजा लिया। उन्होने यहां भी काम तेज कर दो दिनो मे पूरा करने के निर्देश दिए।
कटघोरा शहर के बाहर अहिरन नदी पर बने पुल की खस्ता हालत पर कलेक्टर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर नाराज हुईं। उन्होने अगले तीन दिनो मे पुल की टुटी हुई रेलिंग की मरम्मत करने और कटघोरा के गौरवपथ के काम की आगामी एक माह की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने डूमरकछार में जर्जर सड़क की मरम्मत के धीमे काम पर अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। कलेक्टर ने सड़क मरम्मत के कामों के वैल्युवेशन के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंताओं का दल बनाने को भी कहा। उन्होने मुनगाडीह पुल पर अप्रोच रोड बनाने के काम में देरी पर भी अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। श्रीमती कौशल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अप्रोच रोड पर आ रहे बिजली के तारों को जल्द से जल्द से शिफ्ट करने के भी निर्देश दूरभाष पर ही दिए। - कलेक्टर श्रीमती कौशल ने देर शाम जारी किए नए निर्देश
कोरबा : कोरबा जिलेे में कोरोना संक्रमण नियंत्रण को देखते हुए एक सितंबर से कल से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें, एकल दुकाने, काॅलोनी की दुकानें और आवासीय परिसरों मे संचालित होने वाली दुकानें सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक खुलेंगी। जिला दण्डाधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में जरूरी निर्देश आज शाम कलेक्टोरेट से जारी कर दिए हैं। घर पर जाकर दूध बांटने वाले दूध विक्रेता और न्यूज पेपर हाॅकर आवश्यकतानुसार सुबह एवं शाम के समय वितरण कार्य करेंगे। जिले के सभी शासकीय,अर्द्धशासकीय एवं अशासकीय कार्यालय कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए संचालित होंगे। मेडिकल संबंधी व्यवसाय के संस्थान, हाॅस्पीटल, जांच केन्द्र, पैट्रोल पंप, बैंक सहित अन्य वित्तीय संस्थान अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित होंगे।
जारी किए गए निर्देशों के अनुसार स्कूल, काॅलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थाएं अभी बंद रहेंगी केवल आॅनलाइन या दूरस्थ शिक्षा की अनुमति होगी। सभी सिनेमा हाॅल, स्विमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, बार, आॅडिटोरियम आदि स्थान भी आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक आयोजनों पर पहले की तरह ही प्रतिबंध रहेगा। शाॅपिंग माॅल के भीतर बच्चों के प्ले ऐरिया और गेमिंग आर्केड भी बंद रहेंगे। क्लब, योग संस्थान, व्यायाम शाला, शाॅपिंग माॅल, रेस्टोरेंट, होटल संचालन पहले जारी निर्देशानुसार ही कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने की शर्त पर भारत सरकार की एसओपी अनुसार ही संचालित होंगे। - कोरबा : सोमवार देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कोरबा जिले में आज 26 नए लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में संचालित कोविड अस्पताल भर्ती कराए गए 51 वर्ष के एक व्यवसायी की आज मौत हुई है। शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत के साथ ही इस व्यक्ति को कोरोना का भी संक्रमण होना जांच में पाया गया था। 4 दिन से अस्पताल में भर्ती और वेंटिलेटर पर रहे इस मरीज की मौत हुई है ।आज आए नए संक्रमितों में पोड़ी उपरोड़ा के तहसीलदार, उनकी पत्नी,पुत्र और पुत्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सर्दी-बुखार होने पर इन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसी तरह पंप हाउस कॉलोनी, सीएसईबी दर्री,राजीव नगर, पाली , पावर ग्रिड भैसमा, सीएसईबी हॉस्पिटल कोरबा का स्टाफ , रविशंकर नगर से एक ही परिवार के 4 सदस्य परसाभाटा व बाल्को से 5 लोग जिनमे 4 बालको कर्मी है, सहित इतवारी बाजार, सीतामढ़ी में शिव मंदिर के निकट निवासरत और एमपी नगर वार्ड क्रमांक 23 से भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।कुल मिलाकर 26 मामले दर्ज हुए हैं इनमें 10 महिलाएं और 16 पुरुष शामिल हैं। इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही इनके संपर्क हिस्ट्री तलाशे जा रहे रहे हैं।
-
कोरबा : सड़क मरम्मत पर कलेक्टर एक्सन में, आज फिर निकली निरीक्षण करने, धूल उड़ना रोकने अगले दो दिन सड़क पर पानी झिड़कवाने दिए निर्देश गढ्डों में
मेटल भराव और कॉम्पेक्सन के काम का लिया जायजा, खराब सड़को की गुणवत्तापूर्ण मररम्मत के दिये निर्देश ओवरब्रिज दर्री के पास सड़क की मररम्मत नही होने पर जताई नाराजगी
- दो दिन पहले कलेक्टर ने मरम्मत नहीं कराने पर कोल और फ्लाई ऐश परिवहन रोकने तथा अधिकारियों के विरूद्ध वरिष्ठालय को नकारात्मक टीप भेजने दी थी चेतावनी
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की सख्ती के बाद कोरबा जिले की खराब सड़को की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। कलेक्टर की कोल परिवहन रोकने पर विचार करने की चेतावनी के बाद एसईसीएल कुसमुंडा पर प्रबंधन ने कल ही सर्वमंगला चैक से इमलीछापर सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया था।यह काम आज भी जारी रहा। वहीं कोरबा-कटघोरा मार्ग पर छुरीकला नगर पंचायत क्षेत्र में जर्जर सड़क की मरम्मत का काम आज शुरू हुआ। कटघोरा से पाली और पाली शहर होकर पतरापाली तक के राष्ट्रीय राजमार्ग के अत्याधिक क्षतिग्रस्त भागों की मरम्मत भी आज से शुरू हो गई है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले वासियों को आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए दो दिन पहले ही सड़को का निरीक्षण किया था और सख्त लहजे में अधिकारियों को सड़को की मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने एसईसीएल द्वारा मरम्मत की जाने वाली सड़कों पर कोल परिवहन रोकने के साथ-साथ एनटीपीसी द्वारा मरम्मत की जाने वाली सड़कों पर फ्लाई ऐश के वाहन प्रतिबंधित करने की चेतावनी तक प्रबंधनांे को दी थी।उन्होने लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के विरूद्ध भी सड़को की मरम्मत में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ अधिकारियों को नकारात्मक टीप के साथ कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित करने चेताया था। कलेक्टर की सख्ती के बाद सड़को पर हुए गड्ढों में मैटल भरने, पानी निकालने और सड़के के लेवलिंग जैसे मरम्मत के काम शुरू हो गए हैं। श्रीमती कौशल ने सड़को के मरम्मत के काम के मौका मुआयना-निरीक्षण के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। यह अधिकारी प्रतिदिन हुए काम का मौका मुआयना कर काम की प्रगति से फोटोग्राफ सहित जिला प्रशासन को अवगत करा रहे हैं।कोरबा से कटघोरा मार्ग पर प्रेमनगर चैक दर्री में सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों को मैटल से भरने का काम शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क की मरम्मत का काम कराया जा रहा है। सड़क की उपरी परत को जेसीबी से खरोच कर जमी हुई मिट्टी और बोल्डरों को हटाकर सतह को समतल कर गड्ढों मेें मैटल भरकर मरम्मत की जा रही है। नगर निगम कोरबा द्वारा भी दर्री रोड पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। छुरी नगर पंचायत क्षेत्र के सबसे खराब मार्ग को भी ठीक करने का काम कलेक्टर की कड़ाई के बाद शुरू हो गया है। सड़कांे पर हो गए बड़े-बड़े गड्ढों मे मलबा हटाने के बाद मैटल भरकर कम्पैक्शन कर सड़क को वाहनों के चलने योग्य बनाया जा रहा है। छुरीकला नगर पंचायत क्षेत्र की इस लगभग ढाई किलोमीटर सड़क की मरम्मत के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के प्रयासों से ही राज्य शासन द्वारा सात करोड़ 24 हजार रूपए स्वीकृत हुए हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग 130 कटघोरा से बिलासपुर के कटघोरा-पाली खण्ड पर जर्जर सड़क की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। डूमरकछार चैक पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियो द्वारा सड़क के गड्ढों में भरे पानी को निकालने केे बाद मलबा हटाकर मैटल से भरने का काम आज से शुरू हो गया है। इस राजमार्ग पर सड़क अत्यंत खराब है और उसे वाहन चलने योग्य बनाने के लिए मरम्मत कराने राज्य शासन द्वारा आठ करोड़ 60 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। सड़क के ही भाग पाली शहर में भी मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। कटघोरा से बिलासपुर मार्ग पर पतरापाली तक सड़क मरम्मत के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के प्रयासों से ही राज्य शासन द्वारा लगभग 17 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिली है। कलेक्टर के कड़े रूख के बाद इस मार्ग पर भी मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इस मार्ग पर माखनपुर खण्ड पर हुए बड़े गहरे गड्ढों में भरे बारिश के पानी को हटाकर, मलबा आदि को खरोच कर सड़क का समतलीकरण कर गड्ढों में मैटल भरकर कम्पैक्शन के बाद वाहन चलने योग्य बनाया जा रहा है।कलेक्टर की सख्त चेतावनी के बाद सड़को की मरम्मत का काम शुरू होने से स्थानीय निवासियों में भी शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। आने वाले दिनों में निवासियों ने उम्मीद जताई है कि उन्हंे बिलासपुर तक आने-जाने के लिए अच्छी सड़क मिल सकेगी। स्थानीय निवासियों को आशा है कि इसके साथ ही नई सड़कें बनाने का काम भी बरसात के बाद शुरू हो जाएगा। - ग्राम कर्रानारा व करतला से पॉजिटिव केस
कोरबा: रविवार को कोरोना जांच की प्रथम रिपोर्ट शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से जारी हुई जिसमें विभिन्न जिलों से 46 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें कोरबा जिले से 12 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जारी रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम कर्रानारा से 2 महिला व 2 पुरुष सहित 4, करतला से 3 पुरुष व 2 महिला सहित 5 मरीज मिले हैं। कोरबा पुराना शहर के गांजा गली से एक 45 वर्षीय व्यवसायी, मिशन रोड से 40 वर्षीय कलेक्ट्रेट की महिला अधिकारी एवं शहीद भगत सिंह कालोनी एसईसीएल से 58 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन सभी के सेंपल की जांच रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में कराई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। - कोरबा: रविवार को कोरबा जिले के शहर और ग्रामीण अंचल में 15 मामले देर शाम तक जारी बुलेटिन के आधार पर दर्ज हुए हैं। हाईकोर्ट बिलासपुर के जस्टिस के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोरबा दूसरे नंबर पर है जहां की महिला न्यायाधीश, उसका रीडर सहित 4 स्टॉफ और 1 स्टॉफ की बहन भी कोरोना पॉजिटिव आई है।शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से जारी रविवार की प्रथम रिपोर्ट में कोरबा जिले से 12 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जारी रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम कर्रानारा से 2 महिला व 2 पुरुष सहित 4 संक्रमित हुए हैं। करतला से मिले 3 पुरुष व 2 महिला सहित 5 मरीज न्यायालयीन कर्मचारी हैं। इनके अलावा कोरबा पुराना शहर के गांजा गली से एक 45 वर्षीय व्यवसायी, मिशन रोड से 40 वर्षीय महिला एवं शहीद भगत सिंह कालोनी एसईसीएल से 58 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है। इन सभी के सेंपल की जांच रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में कराई गई थी। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। देर शाम आई दूसरी रिपोर्ट में नगर पालिक निगम के कार्यपालन अभियंता व गेवरा बस्ती से 7 वर्ष की बालिका व एक अन्य की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
- कोरबा: छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिनांक 19 सितम्बर 2020 को विशेष ई - लोक अदालत/वी.सी. लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत के सभी तरह के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
विशेष ई लोक अदालत /व्ही.सी. लोक अदालत में राजीनामा हेतु डाॅकेट पक्षकार या उनके अधिवक्ता संबंधित न्यायालय या विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कर पक्षकारों के तथा अधिवक्ता के मोबाईल नंबर, ई-मेल आई डी का उल्लेख करते हुये भरकर न्यायालय में जमा करेंगें। पक्षकारों और उनके अधिवक्ता को 19 सितम्बर 2020 की लोक अदालत में वी.सी. के माध्यम से उपस्थित होना होगा। इस दिवस को न्यायालय में उनकी शारीरिक उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। लोक अदालत हेतु गठित खण्डपीठ से वी.सी. हेतु लिंक की जानकारी पक्षकारों तथा अधिवक्ताओं के मोबाईल पर दी जायेगी तथा जिला न्यायालय के वेबसाईट पर भी अपलोड की जायेगी। लोक अदालत के कार्य में सहयोग हेतु पक्षकार तथा अधिवक्तागण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा दूरभाष 07759-228939, तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा दूरभाष नंबर 07815-250833, तालुका विधिक सेवा समिति करतला एवं पाली जिला कोरबा से भी संपर्क कर सकते है। - तीन दिन में करें सर्वमंगला-इमलीछापर सड़क की मरम्मत, वरना इस सड़क से कोल वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने जिला प्रशासन करेगा विचारकलेक्टर श्रीमती कौशल ने एसईसीएल कुसमुंडा को बुलाकर कड़े शब्दों में मरम्मत कार्य शुरू करने के दिए निर्देशकलेक्टर की सख्ती पर आज से ही शुरू हुई सर्वमंगला-इमली छापर सड़क की मरम्मतकोरबा: कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल की सख्ती के बाद आज एसईसीएल कुसमुंडा के अधिकारियों ने सर्वमंगला-इमली छापर सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। अगले तीन दिनों में इस खराब सड़क की मरम्मत का काम पूरा करने के निर्देश भी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए हैं। श्रीमती कौशल ने सर्वमंगला से इमलीछापर मार्ग पर बडे़-बड़े गड्ढो में मेटल आदि भरकर सड़क को अगले तीन दिनों में वाहनों के चलने लायक बनाने को कहा है। कल देर शाम पाली से लौटते समय कलेक्टर ने सर्वमंगला-इमली छापर मार्ग का भी निरीक्षण किया था और पहले बैठक में दिए गए निर्देश के बाद भी मरम्मत का काम शुरू नहीं करने पर उन्होने एसईसीएल, पीडब्लयूडी तथा नगरनिगम के अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी जताई थी।आज सुबह श्रीमती कौशल ने कुसमुंडा परियोजना के महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकारियों के साथ नगर निगम के अपर आयुक्त एवं इंजीनियरों तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सड़क मरम्मत का काम समय पर शुरू नहीं करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण करने और सड़क मरम्मत का काम आज ही से शुरू कराने के सख्त निर्देश दिए। सख्त लहजे में एसईसीएल के महाप्रबंधक को कलेक्टर ने यह भी कहा कि अगले तीन दिनों में सड़क की मरम्मत नहीं होने और गड्ढों को पाटकर उसे वाहनों के चलने योग्य नहीं बनाने की दशा में इस सड़क पर एसईसीएल के कोयला भरे वाहनो का आवागमन रोकने पर जिला प्रशासन विचार करेगा। कलेक्टर के सख्त लहजे के बाद कुसमुंडा खदान के महाप्रबंधक और निगम अधिकारियों ने मौके पर जाकर सड़क का निरीक्षण किया और बड़े-बड़े गड्ढों को मेटल से भरने के साथ सड़क मरम्मत का काम शुरू कराया। अब अगले तीन दिनो में सर्वमंगला-इमलीछापर सड़क के वाहनों के चलने लायक बनने की उम्मीद जगी है।
-
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया: कोरबा जिले में स्थिति अभी तक नियंत्रण में, प्रशासन सजग एवं मुस्तैद, विपरीत परिस्थितियों से निपटने तैयारियां भी पूरी
मुख्यमंत्री ने राजधानी से वीडियो कांफ्र्रंेसिंग द्वारा देर शाम की जिलेवार समीक्षाकोरबा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज देर शाम सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में बारिश के कारण निर्मित बाढ़ की परिस्थतियों और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जिले वार समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में भारी बारिश, वज्रपात एवं आंधी से हुई जनहानि, फसलहानि, पशुहानि या संपत्ति आदि की हानि का विस्तृत आंकलन तत्काल कर प्रभावितोे को राजस्व पुस्तिका परिपत्र 6-4 के तहत त्वरित मुआवजा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल को कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कोरबा जिले में अतिवृष्टि से बनी स्थितियों और प्रभावित लोगों को दी जा रही राहत की जानकारी दी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बाद भी कोरबा जिलें में स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन अतिवृष्टि से बनने वाली किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद है। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री आर.पी.मंडल सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।*सबसे पहले हो बाढ़ में फंसे लोगों की जान बचाने के इंतजाम*-मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समीक्षा के दौरान सभी जिलों के कलेक्टरों को सबसे पहले बाढ़ में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि पानी से घिरे जल भराव वाले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनने पर नाव आदि सभी जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों और दवाओं के साथ आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षित दलों को रेस्क्यू के लिए लगाया जाये। श्री बघेल ने ऐसे सभी क्षेत्रों में पर्याप्त राहत शिविरों के संचालन और उनमें जरूरी इंतजाम भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी रेस्क्यू आपरेशनों और राहत शिविरों में कोविड संक्रमण को ध्यान में रखकर ही गतिविधियां संचालित करने को भी कहा। श्री बघेल ने बाढ़ या पानी उतरने के बाद इलाके में लोगों को किसी भी संभावित महामारी से बचाने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और पर्याप्त दवाइयों आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे सभी इलाकों में पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए भी सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश नगरीय प्रशासन तथा पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने ऐसी सभी जगहों के जल स्त्रोतों, हेंडपंप और नलकूपों को क्लोरीनीकरण कर पानी शुद्ध करने के निर्देश दिए। श्री बघेल ने जिले के छोटे और बड़े बांधों तथा जलाशयों में पानी भराव और निकासी की भी निगरानी करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए।कोरबा जिले में 840 मकान क्षतिग्रस्त, 27 हेक्टेयर फसल भी खराब हुई_कलेक्टर ने बताया कि जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जिले की अहिरन, मांड, सोन, लीलागर से लेकर हसदेव नदी तक में जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जिले के छोटे-बड़े नाले भी उफान पर है। सभी निचले और जलभराव की संभावना वाले इलाकों पर सतत् नजर रखी जा रही है और स्थानीय लोगो से फोन पर सतत् सम्पर्क कर जानकारी भी लगातार ली जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। भारी बारिश के कारण जिले में 840 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसके लिए प्रभावितों को राहत पहुंचाने लगभग 41 लाख रूपए के मुआवजा प्रकरण तैयार किए जा रहे है। कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि अतिवृष्टि के कारण जिले में पाली विकासखण्ड में लगभग 27 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। पहाड़ों की मिट्टी खिसकने से पानी के साथ बहकर मिट्टी खेतों मे जमा हो गई है। जिसके लिए भी लगभग 2 लाख रूपए के मुआवजा प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं।श्रीमती कौशल ने यह भी जानकारी दी कि अभी तक जिले में भारी बारिश के कारण पुल-पुलिया आदि का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अभी तक स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी विकासखण्ड में बाढ़ के कारण लोगों के फंसे होने या राहत शिविरों में लाकर रखने की स्थिति अभी तक नहीं बनी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल को कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जानकारी दी कि राजस्व विभाग के अमले सहित आपदा प्रबंधन में लगे कर्मियों तथा अधिकारियों को सभी जरूरी उपकरणों-सामानों के साथ किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जिले में कहीं से भी जलभराव, बाढ़ या तेज आंधी से नुकसान पर तत्काल प्रभावितों को मदद पहुंचाने के सभी इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं। - कोरबा : शुक्रवार को कोरबा जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ और एक साथ 15 नए मामले दर्ज हुए हैं ।दर्ज हुए मामलों में बालको से सर्वाधिक 8 प्रकरण पॉजिटिव आए हैं ।एक ही परिवार के 4 वर्षीय और 9 वर्षीय बच्चों सहित 4 सदस्य संक्रमित हुए हैं ।शुक्रवार को आए मामलों में बालकों से 8 प्रकरणों के अलावा आरपी नगर फेस वन, नगर निगम, गेवरा बस्ती, दादर पारा, काशीनगर ,शहीद भगत सिंह कॉलोनी से भी प्रकरण दर्ज हुए हैं।एंटीजन लैब से कराए गए टेस्ट में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ह।ै यह सभी संक्रमित अपने अपने घरों में कोरेंटइन थे वहीं इनके स्वाब को परीक्षण के लिए भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
- कलेक्टर श्रीमती कौशल ने रिमझिम बारिश में किया खराब सड़कों का मुआयना, तीन दिनो में सड़कों को वाहन चलने योग्य ठीक करने दिए निर्देश
पूर्व में निर्देश के बाद भी सड़क मरम्मत में लापरवाही पर अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी जताई
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल आज एसपी श्री अभिषेक मीणा के साथ जिले की खराब सड़कों का गहन मुआयना किया। दोनो अधिकारियों ने ध्यानचंद चैक से लेकर दर्री होते हुए कटघोरा से पाली तक खराब सड़क पर जगह-जगह रूककर सड़क मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग और नगरीय निकायों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। खराब सड़को की मरम्मत कराने में लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर श्रीमती कौशल ने लोक निर्माण विभाग और नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के प्रति सार्वजनिक रूप से गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने तीन दिवस के भीतर खराब सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढों को भरकर और सड़क पर जमा पानी की निकासी की व्यवस्था कर सूचित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि तीन दिवस के भीतर सड़क की मरम्मत कर वाहन चलने योग्य नहीं बनी तो संबंधित अधिकारियों के काम में लापरवाही बरतने की सूचना देते हुए विरूद्ध नकारात्मक टीप के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाएगा। कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी कि सड़क मरम्मत के काम में लापरवाही के कारण किसी भी सड़क दुर्घटना पर राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और काम करने वाले ठेकेदार की जिम्मेदारी तय की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।सड़को के निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण, तहसीलदार श्री रोहित सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ श्री रहमान सहित एनएच पीडब्लयूडी और नगर पंचायत छुरीकला, नगरपालिका परिषद कटघोरा तथा नगरपंचायत पाली के मुख्यनगरपालिका अधिकारी भी मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दर्री-जमनीपाली रोड पर पुरानी भट्टी के पास पानी भरने के कारण खराब हुई सड़क की कोई मरम्मत नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होने मौके पर एनटीपीसी के अधिकारियों को बुलाकर खराब हुई सड़क की मरम्मत के लिए सभी जरूरी सहयोग तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मुहैया कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि यह सड़क एनटीपीसी के फ्लाईएश से भरे वाहनों के कारण खराब हुई है और यदि एनटीपीसी ने इस सड़क की मरम्मत के लिए तत्काल सहयोग नहीं किया तो जिला प्रशासन इस सड़क पर फ्लाईएश के भारी वाहनों का परिवहन बंद करने पर भी विचार करेगा। कलेक्टर ने छुरीकला नगर पंचायत क्षेत्र की ढाई किलोमीटर खराब सड़क की मरम्मत का काम नहीं शुरू होने पर भी अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी जताई।उन्होने एसडीओ श्री रहमान और नगर पंचायत के सीएमओ को अगले तीन दिनों में सड़क मरम्मत कर वाहन चलने योग्य नहीं बनाए जाने पर निलंबित करने की भी चेतावनी दी। श्रीमती कौशल ने कटघोरा-ढेलवाडीह बाईपास मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल का भी निरीक्षण किया।पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण दो दिनों से इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद किया गया है। आज भी पुल की मरम्मत का काम शुरू नहीं होने पर कलेक्टर ने सब-इंजीनियर के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की और कल से किसी भी परिस्थिति में पुल मरम्मत का काम कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कटघोरा से पाली होकर बिलासपुर तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत कामों का भी जायजा लिया। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को इस सड़क के पुनर्निर्माण तक सड़क की मरम्मत का काम तेजी से कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने पाली-कटघोरा मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही से बारिश के कारण हो गए बड़े-बड़े गड्ढों को तत्काल मैटल आदि से भरकर पाटने के निर्देश दिए। उन्होने सड़क पर जगह-जगह जमा हो गए पानी के निकासी के लिए भी तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सड़क मरम्मत के कामों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होने अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत की कामों के प्रतिदिन की प्रगति और फोटोग्राफ्स व्हाॅट्सएप्प पर भेजकर अवगत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदार को भी निर्देशित किया कि सड़क मरम्मत के कामों का प्रतिदिन गंभीरता से निरीक्षण करें और उन्हें हर दिन वास्तविकता से अवगत कराएं। श्रीमती कौशल ने मरम्मत काम में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए। - कोरबा : कलेक्टर ने ढेलवाडीह के क्षतिग्रस्त पूल का किया निरीक्षण...मरम्मत कामशुरू नही होने पर जताई गहरी नाराज़गी... सब इंजीनियर को तत्काल काम शुरू करने दिए निर्देश ...वापसी पर पुनः निरीक्षण भी करेंगी... काम शुरू नही होने पर ज़िम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई..
-
कोरबा : सड़को की हालत जानने निकली कलेक्टर किरण कौशल, दर्री के ख़राब सड़क को लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों पर जताई नाराज़गी
जल भराव को लेकर निगम अधिकारियों पर भी भड़की कलेक्टर, शाम तक दुरुस्त न करने पर निलम्बन की दी चेतावनी, कटघोरा पाली मार्ग का भी करेंगी निरीक्षण
- अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को मिल रही सभी बेहतर सुविधाएं, अभी तक एक भी मौत नहीं
कोरबा : कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधाएं लगातार मिल रहीं हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से बिजली की समस्या होने पर भी कल देर रात से जनरेटर द्वारा बिजली आपूर्ति कर अस्पताल की व्यवस्थाएं चलाई जा रही हैं। आज सुबह बिजली नहीं होने के कारण अस्पताल में हुई पानी सप्लाई की समस्या को भी एक घंटे के भीतर सुलझा लिया गया।अस्पताल में पानी की कमी की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान किया। बारिश व बिजली कड़कने के कारण आज सुबह लगभग एक घंटे के लिए अस्पताल में विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई थी। जिसे अल सुबह से ही अस्पताल प्रबंधन और सीएसईबी के दल ने भारी मशक्कत के बाद बरसते पानी मंे ठीक किया। और सभी विद्युत उपकरण पूरी क्षमता से संचालित किए जा रहे हैं।कोरबा का कोविड अस्पताल पूरे प्रदेश मंे स्थापित श्रेष्ठ कोविड अस्पतालों की सूची में शामिल है। यहां की आधारभूत सुविधाएं और इलाज की व्यवस्थाएं भी प्रदेश के अन्य जिलों से कहीं बेहतर है। 142 बिस्तर की क्षमता वाले इस अस्पताल में अभी तक 500 कोरोना पाॅजिटिव मरीज इलाज के लिए भर्ती हो चुके हैं जिसमे से 393 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।अस्पताल की बेहतर व्यवस्थाओं और इलाज की सुविधा से ही अभी तक किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही मरीजों के इलाज में लगे डाॅक्टरांे और मेडिकल स्टाफ में से भी कोई भी संक्रमित नहीं हुआ है। समय पर भोजन, पानी, दवाईयां की सुविधा के साथ पर्याप्त निरीक्षण भी चिकित्सकों द्वारा लगातार किया जा रहा है। वर्तमान में अस्पताल में 95 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है। सक्रिय मरीजों में कोरबा के 91 मरीज, जांजगीर-चांपा जिले के तीन और बिलासपुर जिले के एक मरीज शामिल हैं। अस्पताल में एक साल के छोटे बालक से लेकर 65 साल के बुजुर्ग तक का इलाज किया जा रहा है।इस विशेष कोविड अस्पताल में ईलाज के दौरान कोरोना की रोकथाम और ईलाज के लिए शासन द्वारा जारी किये गये प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए एमडी मेडिसीन डाॅ. प्रिंस जैन की अगुवाई में क्रमबद्ध तरीके से डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी कोविड अस्पताल में लगाई गई है। कोविड प्रोटोकाल के अनुसार ही ईलाज के दौरान इंफेक्शन से बचने और ईलाज के बाद डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के डोफिंग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। कोविड प्रोटोकाल के अनुसार 14 दिन ड्यूटी करने वाले डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ को अगले 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहना होता है। इस दौरान इन सभी की कोरोना जांच भी की जाती है। पूरी सावधानी और सुविधाओं के कारण ही कोरबा के इस अस्पताल में मरीजों के ईलाज में लगे किसी भी डाक्टर, नर्स, लैब टेक्निशियन या अस्पताल के सफाई कर्मी तक में कोई संक्रमण नहीं हुआ है। कोविड अस्पताल में काम करने वाले किसी भी मेडिकल स्टाफ की आज तक कोरोना की कोई रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। सभी मेडिकल स्टाफ कोरोना नेगेटिव पाये गये हैं।अस्पताल प्रबंधन के लिए प्रभारी डाॅ. धु्रव और अस्पताल कंसलटेंट डा. देवेन्द्र गुर्जर तथा उनकी टीम लगातार ईलाज के लिए जरूरी सुविधाओं और दवाइयों आदि के इंतजाम में लगी है। इस अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए अलग-अलग कमरों वाले वार्डों के साथ-साथ गंभीर मरीजों के लिए आक्सीजन एवं वेंटिलेटर की सुविधायुक्त वार्डों की व्यवस्था भी है। इस अस्पताल में सभी जरूरी दवाईंयां, पीपीई किट, मास्क, सेनेटाईजर आदि की पर्याप्त संख्या में पहले से ही व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दवाओं के वितरण के लिए एक फार्मासिस्ट भी यहां उपलब्ध है। ईलाज के दौरान निकलने वाले संवेदनशील संक्रमित मेडिकल वेस्ट के उचित निपटान के लिए अलग-अलग डस्टबीन भी पूरी सावधानी के साथ रखे गये हैं। प्रतिदिन मेडिकल वेस्ट को अस्पताल से हटाने के लिए विशेष वाहन की भी व्यवस्था की गई है। - कोरबा : गुरुवार को कोरबा जिले में कोरोना पॉजिटिव के 14 नए मामले दर्ज हुए हैं। अकेले 7 प्रकरण ग्राम कुदमुरा में सामने आए हैं जहां एक परिवार के 3, एक अन्य परिवार के 2 सदस्य सहित कुल 7 सदस्य संक्रमित हुए हैं। इसी तरह आरपी नगर कालोनी में 2 महिला भी संक्रमित पाई गई है। बालको के 4 कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं जिनमें बालको गेस्ट हाउस का भी 1 कर्मचारी शामिल है। एनटीपीसी के कृष्णा विहार कालोनी से भी 1 पॉजिटिव केस दर्ज हुआ है।
इस तरह 12 पुरुष व 2 महिलाएं संक्रमित हुए हैं। इन सभी की कोरोना जांच जिला अस्पताल एवं कोरबा स्थित लैब में कराई गई थी। चिन्हित सभी संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल लाए जाने की तैयारी की जा रही है एवं इनकी संपर्क हिस्ट्री भी तलाशी जा रही है ताकि संबंधितों का भी ऐहतियातन टेस्ट कराया जा सके। - संक्रमितों में एक साल का बालक भी शामिलकोरबा : कोरबा में कल देर रात फिर नौ नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। संक्रमितों में रजगामार बस्ती का एक साल का मासूम बालक भी शामिल है। देर रात आई रिपोर्ट में सात पुरूष व दो महिला की कोरोना जांच में पाॅजिटिव होने की पुष्टि की गई। कोरोना संक्रमितों में छह लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं तथा बाकि दो लोगो मंे कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को कोरबा के कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। नौ नए संक्रमितों में रजगामार बस्ती के एक, एसबीएस काॅलोनी के एक, एसईसीएल के वार्ड नंबर 27 के एक, पोडी़बहार के दो, सीतामणी के एक, एसईसीएल सुभाष ब्लाॅक के दो और काशीनगर के एक लोग शामिल है।उल्लेखनीय है कि कोरबा जिले में अभी तक कुल 632 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 488 लोग अस्पताल से पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 140 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। जिले में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
- नर्सिंग होम में मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई से आईएमए सहित डाॅक्टर संतुष्टएडीएम से मिलकर आईएमए सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर जताया आभारकोरबा : निजी नर्सिंग होम, अस्पताल संचालकों ने 26 अगस्त से अनिश्चित कालीन तक अस्पतालों को बंद रखने के फैसले को वापस ले लिया है। जिलें के सभी निजी अस्पतालों मे भी अब रोज ओपीडी सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी। कोरबा के निजी नर्सिंग होम में डाॅक्टरों के साथ हुए दुव्र्यवहार के आरोपियों पर प्रशासन की कार्रवाई के बाद आईएमए के सदस्य और अन्य सभी निजी अस्पताल संचालको ने इस फैसले पर सहमति दी है। भारतीय चिकित्सा संघ कोरबा के अध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र साहू के नेतृत्व में आज डाॅक्टरों के दल ने एडीएम श्री संजय अग्रवाल से मुलाकात की और आरोपियों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। डाॅक्टरों के दल ने मारपीट के अन्य आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एडीएम श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि डाॅक्टरों पर होने वाले दुव्र्यवहार और मारपीट को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डाॅक्टरों पर दुव्र्यवहार करने वालों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएमएचओ डाॅ. बी.बी. बोडे और सीएसपी श्री राहुल देव शर्मा भी मौजूद रहे।सीएसपी ने डाॅक्टरों के दल को बताया कि नवजीवन अस्पताल के संचालक डाॅ. रोहित बंछोर एवं उनकी धर्मपत्नी से मारपीट करने वाली दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस प्रकरण में आरोपियांे के सहयोगियों की तलाश जारी है। तथा जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। आईएमए के सदस्य डाॅक्टरों ने डाॅक्टर दम्पत्ति पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी पर जिला प्रशासन का आभार जताया और 26 अगस्त से जारी रहने वाली हड़ताल को वापस लेने के फैसले से प्रशासन को अवगत कराया। सीएसपी ने बताया कि आरोपियों पर छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा एवं सम्पत्ति की क्षति अधिनियम 2010 के प्रावधानों की धारा लगाई गई है। आरोपियों पर भारतीय दण्ड विधान 03 की धारा 249, 323 और 506 के तहत कार्रवाई की गई है।उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को महिला के प्रसव के दौरान बच्चे की मौत के प्रकरण में कोसाबाड़ी में स्थित नवजीवन नर्सिंग होम संचालक डाॅ. रोहित बंछोर व उनकी पत्नी के साथ विजय और विजेन्द्र जयसवाल ने मारपीट की थी। आरोपियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए अस्पताल में तोड़-फोड़ भी की थी। इसकी सूचना देते हुए डाॅक्टर दम्पत्ति ने रामपुर पुलिस चैकी में जाकर एफआईआर दर्ज कराया था। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा सेवा संस्थान हिंसा तथा संपत्ति की क्षति अधिनियम 2010 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
- कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहने जारी किए निर्देश, रहेगी सभी जगह नजर
कोरबा: मौसम वैज्ञानिकों द्वारा कोरबा जिले में आगामी 48 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान जिले में तेज हवाएं एवं आंधी भी चल सकती हैै। जारी चेतावनी के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने राजस्व सहित आपदा प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन को अर्लट रहने के निर्देश जारी किए हंै। कलेक्टर ने अधिकारियों से इस दौरान जलभराव की संभावना वाले इलाकों और बस्तियों पर खास नजर रखने को कहा है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में तत्काल लोगों की मदद की जा सके।मौसम विभाग द्वारा मौसम विज्ञान केन्द्र लालपुर, रायपुर से जारी चेतावनी के अनुसार आने वाले 48 घण्टों में कोरबा सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। कोरबा जिले में तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसी परिस्थितियों में जिला प्रशासन ने भी सभी लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अमले सहित आपदा प्रबंधन में लगे कर्मियों तथा अधिकारियों को सभी जरूरी उपकरणों-सामानों के साथ तैयार रहने को कहा है। जिले में कहीं से भी जलभराव, बाढ़ या तेज आंधी से नुकसान पर तत्काल प्रभावितों को मदद पहुंचाने के सभी इंतजाम करने के निर्देश कलेक्टर ने जारी किए हैं। श्रीमती कौशल ने भारी बारिश, वज्रपात एवं आंधी से हुई जनहानि, फसलहानि, पशुहानि या संपत्ति आदि की हानि के विस्तृत आंकलन तत्काल करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि प्रभावितोे को राजस्व पुस्तिका परिपत्र 6-4 के तहत त्वरित मुआवजा सहायता उपलब्ध कराई जा सके। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में जलभराव की संभावना वाली बस्तियों एवं जगहों से भी विपरीत परिस्थितियों में लोगों को सुरक्षित निकालने के भी इंतजाम पहले से ही करने के निर्देश दिए हैं। -
02 महिला एवं 04 पुरुष संक्रमितो में शामिल
ट्रूनॉट और एंटीजेन रेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव
कोरबा : श्यांग निवासी 04 वर्षीय बालक और 30 वर्षीय युवती, पोड़ीबहार कोरबा की 27 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिवरविशंकर शुक्ल नगर से 01, जयप्रकाश कॉलोनी एसइसीएल और गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक पॉजिटिव मिलासभी को कोरबा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी
खंगाली जा रही संपर्क हिस्ट्री
स्वास्थ्य अमला सक्रिय