- कोरबा : आज शाम कोरबा का एक और कोरोना संक्रमित ज़िंदगी की जंग हार गया । आज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल मे दिपका कालोनी निवासी एक 59वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट में कार्यरत व्यक्ति को तबियत ख़राब होने पर गेवरा के NCH अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल प्रबंधन ने बिलासपुर अपोलो अस्पताल रिफ़र कर दिया था। अपोलो अस्पताल में जाँच के दौरान मरीज की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई थी। इलाज के दौरान व्यक्ति की आज शाम मृत्यु हो गई।
अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना बिलासपुर जिला प्रशासन सहित कोरबा के सीएमएचओ और एसडीएम को भी दे दी है। जिला प्रशासन की निगरानी में मरीज़ के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। कोरबा जिले में इसे मिलाकर अब तक नौ संक्रमितो को असमय मौत कोरोना से हो चुकी है। जिसमें तीन महिलाएँ और छः पुरुष मरीज़ है। -
होम आईसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर भी दें जानकारी
कोरबा : बिना लक्षण या कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए घर पर ही रहकर इलाज कराने की सुविधा शासन द्वारा दी गई है। होम आईसोलेशन के प्रोटोकाॅल के अनुसार घर पर रहकर इलाज कराने वाले कोरोना मरीजो के पड़ोसियों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। होम आईसोलेटेड कोरोना मरीज से उनके घर के आसपास रहने वाले लोगो से समय-समय पर उनसे फोन पर बात करते रहने की अपील की गई है। कोरोना मरीज से पड़ोसियों को सहानुभूतिपूर्ण भाव से फोन पर बात करके उनका मनोबल बढ़ाने का भी सुझाव दिया गया है। किसी बिल्डिंग मे कोई कोरोना मरीज होम आईसोलेटेड है तो पड़ोसियों को नही घबराने और सावधानियां बरतने के सुझाव दिए गए हैं। होम आईसोलेशन प्रोटोकाॅल के अनुसार पड़ोसियों को बिल्डिंग के काॅमन एरिया को सेनेटाइज करते हुए उपयोग करने की सलाह दी गई है। बिल्डिंग के काॅमन एरिया जैसे लिफ्ट, सीढ़ियां, रेलिंग और स्विच बोर्ड दिन मे दो बार एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड साॅल्युशन से सेनेटाइज करने का सुझाव दिया गया है। पड़ोसियों को मरीज जब तक ठीक न हो तब तक दूरी बनाकर मरीज तथा उनके परिवार की मदद करने का भी सुझाव प्रोटोकाॅल मे दिया गया है।
होम आईसोलेशन प्रोटोकाॅल मे कोरोना संक्रमित मरीज के पड़ोसियों को यह भी सुझाव दिया गया है कि उनके जरूरत का सामान जैसे दवाईयां, राशन, सब्जी इत्यादि उनके घर के दरवाजे के बाहर रख दें। सामानों के लिए पैसे का लेन-देन डिजिटल तरीके से करने या पेमेंट मरीज के ठीक होने के बाद करने का सुझाव भी दिया गया है। पड़ोसियों को हर समय मरीज से उचित दूरी बनाकर रहने का भी सुझाव दिया गया है। बच्चे, बुजुर्ग तथा गर्भवती महिलाओं को संक्रमित परिवार से विशेष दूरी बनाकर रहने की भी अपील की गई है। संक्रमित मरीज के पड़ोसियों को ‘‘लड़ाई बीमारी से है, बीमार से नही‘‘ इस भाव से मरीज तथा उनके परिवार से व्यवहार करने की अपील की गई है। पड़ोसियों को संक्रमित मरीज या उसके परिवार से किसी भी प्रकार की परेशानी और दुव्र्यवहार न करने का भी सुझाव दिया गया है। प्रोटोकाॅल के अनुसार यदि कोई मरीज या उनका परिवार होम आईसोलेशन के नियमों का पालन नही कर रहा है तो पड़ोसी कोविड कंट्रोल रूम या शासन की हेल्पलाइन नंबर 104 पर काॅल करके सूचित कर सकते हैं। संक्रमित मरीज को किसी भी अन्य तरह की सहायता के लिए पड़ोसी हेल्पलाइन नंबर पर काॅल करके तत्काल सूचना दे सकते हैं।
- कोरबा : कोरबा के ईएसआईसी कोविड अस्पताल में आज देर शाम 42 वर्षीय क़ोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। सीतामणि मोहल्ला निवासी यह महिला पहले से ही मुँह के कैंसर और डायविटीज से पीड़ित थी। कैंसर के कारण आपरेशन कर महिला की आधी जीभ काट दी गई थी।महिला की कीमोथेरेपी भी चल रही थी।
ऐसे में वह कोविड संक्रमित हो गई थी और पिछले पाँच-छः दिनो से कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर पर थी। इस से पहले महिला को तबियत ख़राब होने पर न्यू कोरबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहाँ डाक्टरों ने उसका क़ोरोना टेस्ट कराया था और संक्रमित मिलने पर उसे इलाज के लिए विशेष कोविड अस्पताल में शिफ़्ट किया गया था ।
इसे मिलाकर कोरबा ज़िले में अभी तक क़ोरोना से आठ संक्रमितो को मौत हो चुकी है।क़ोरोना से जंग हारने वाले ज़िले के आठ संक्रमितो में तीन महिलायें और पाँच पुरुष शामिल है। - कोरबा : मंगलवार को कोरोना के नए 57 संक्रमित कोरबा जिले में चिन्हित हुए हैं। इनमें बांकीमोंगरा पीएचसी के एक चिकित्सक सहित बालको कर्मियों, बांगो बटालियन के 5 जवान व 1 जवान की पत्नी समेत 57 लोगों की रिपोर्ट ट्रूनॉट व रेपिड टेस्ट में पॉजिटिव आई है। संक्रमितों में बच्चे भी शामिल हैं।
देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बेलगरी बस्ती से 1, आरएसएस नगर से 1, बालको कालोनी से कुल 8 कर्मी जिनमें से 4 लोग एक ही परिवार के सदस्य दो महिला व दो पुरुष शामिल हैं, भदरापारा क्षेत्र से 2, एसईसीएल के सुभाष ब्लॉक, आईवीटीएस से कुल 6, ढोढ़ीपारा से 1, मानिकपुर से एक ही परिवार के 4 सदस्य, 15-ब्लॉक, एमपी नगर, एचटीपीपी, अन्नपूर्णा विहार, कुंज नगर सीतामणी, शिवाजी नगर से 2, बरबसपुर वार्ड 9 से 1, वार्ड 10 सीतामणी से 1, सीएसईबी कोलोनी वार्ड 44 से 1, सीएसईबी कालोनी पूर्व वार्ड 18 से 1, पुरानी बस्ती रानी रोड वार्ड 6 से 1 एमपी नगर से 1 संक्रमित मिले हैं।
इनके अलावा ग्रामीण क्षेत्र लोटनापारा पाली से 8 व 12 वर्षीय भाई-बहन, करतला से 2, नोनबिर्रा से 2, महोरा से 2, हरदीबाजार व रामपुर से 1-1 संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमितों में 21 महिला व 36 पुरुष शामिल हैं। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इन्हें विशेष कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। - राज्य शासन ने शुरू किया आॅनलाइन पोर्टल
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटर्स में खाली बिस्तरों और अन्य सुविधाओं की जानकारी देने वेब पोर्टल तैयार किया है। वेब पोर्टल https://hospital.cgcovid19.in के माध्यम से कोई भी नागरिक अपने मोबाइल से ही इंटरनेट के जरिए जानकारी आॅनलाइन प्राप्त कर सकता है।इस पोर्टल पर रिक्त बिस्तरों की संख्या के साथ ही कोरोना संक्रमण के लाक्षणिक, अलाक्षणिक एवं हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए कई उपयोगी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं।
कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों के लिए शासकीय अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स के साथ ही निजी अस्पतालों एवं आइसोलेशन सेंटर्स में भी उपलब्ध बिस्तरों की संख्या पोर्टल पर दर्शाई गई है। कोविड-19 के उपचार के लिए रायपुर जिले में मौजूद सुविधाओं की जानकारी के साथ यह पोर्टल शुरू हो गया है। शीघ्र ही इस पर सभी जिलों के कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों और निजी अस्पतालो तथा आईसोलेशन सेंटरो मे उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी भी अपलोड की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 6 सितम्बर को कोविड-19 के रोकथाम की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए लोगों की सुविधा के लिए इस तरह का पोर्टल बनाने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य विभाग ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपचार की व्यवस्था से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने यह पोर्टल प्रारंभ किया है।शासकीय सुविधाओं के साथ ही पोर्टल पर कोरोना संक्रमण का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों के नाम एवं संपर्क नंबर, निःशुल्क एवं सशुल्क आइसोलेशन सुविधा, होम और होटल आइसोलेशन सुविधा तथा होम आइसोलेशन के लिए निजी डाॅक्टरों के नाम और मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित हैं। होम आइसोलेशन के लिए मरीजों द्वारा दिए जाने वाले अंडरटेकिंग प्रपत्र और स्वपरीक्षण प्रपत्र को भी पोर्टल पर अपलोड किया गया है। - आॅक्सीजन, सक्शन पंप, इंफ्युजन के साथ मिनी वेंटिलेटर की भी एंबुलेंस मे सुविधा
कोरबा : कोरबा जिले मे स्वास्थ्य सुविधाओ मे आज एक और बढ़ोत्तरी हो गई है। जिले के गंभीर बीमार मरीजो को अब अब रास्ते मे ही मौत हो जाने के खतरे के बिना बेहतर मेडिकल केयर के साथ बिलासपुर, रायपुर के बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जा सकेगा। कोरबा जिले को आज एक एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त सुसज्जित एंबुलेंस मिल गई है। इस एंबुलेंस मे मरीजो के लिए आॅक्सीजन देने के उपकरणों सहित सक्शन पंप, इंफ्युजन सिस्टम और मिनी वेंटिलेटर की भी सुविधा है।कोरबा जिले मे यह अपनी तरह की पहली शासकीय एंबुलेंस है, जिसमे मरीजो की प्राण रक्षा के लिए लाइफ सपोर्टिंग उपकरण लगे हैं। हृदय रोग, ब्रेन हैम्ब्रेज, किडनी, लीवर सहित सभी प्राण घातक बीमारियों से ग्रसित मरीजो को गंभीर हालत में इलाज के लिए बड़े अस्पतालो तक सुरक्षित भेजने मे यह एंबुलेंस अत्यंत उपयोगी साबित होगी।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी. बी. बोडे ने बताया कि एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त इस एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित मरीजो को छोड़कर अन्य सभी गंभीर बीमार मरीजो को इलाज के लिए बड़े अस्पतालो तक भेजने की व्यवस्था रहेगी। यह एंबुलंेस जिला अस्पताल मे उपलब्ध रहेगी।कोरबावासी गंभीर मरीजो को अस्पतालो तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए टोल फ्री नंबर 108 पर फोेन कर इस एंबुलेंस की सेवाएं ले सकेंगे। इस एंबुलेंस मे एक आपातकालीन मेडिकल दल भी तैनात रहेगा। वर्तमान मे श्री अरूण बंजारे और श्री मुरलीधर चिकित्सा सहायक के रूप मेे वाहन चालक श्री मोतीलाल और प्यारेलाल के साथ एंबुलेंस मे सेवाएं दे रहे हैं। - कंट्रोल रूम नंबर 07759-222720 चौबीस घंटे रहेगा सक्रिय
कोरबा : लक्षण रहित तथा कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजो को होम आईसोलेशन में रखकर अब घर पर ही इलाज किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा होम आईसोलेशन मे रहने वाले मरीजो की निगरानी एवं समन्वय और प्रबंधन के लिए चौबीस घंटे चलने वाले काॅल सेंटर-सह-कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। जिला पंचायत कार्यालय मे स्थापित जिला स्तरीय इस कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07759-222720 है। कंट्रोल रूम मे चिकित्सा अधिकारी के साथ नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भी ड्यूटी रहेगी। होम आईसोलेशन की अनुमति देने के पूर्व मरीज के होम आईसोलेशन के पात्रता के संबंध मे जिला कंट्रोल रूम की टीम द्वारा आंकलन किया जाएगा।
होम आईसोलेशन की सम्पूर्ण अवधि के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त स्वास्थ्यकर्मी प्रतिदिन होम आईसोलेटेड मरीज के अटेंडेंट से फोन के माध्यम से सम्पर्क में रहेंगे। होम आईसोलेटेड मरीज मे सांस लेने मे कठिनाई, सीने मे दर्द, होठ या चेहरे का नीला पड़ना, आॅल्टर्ड सेंसोरियम जैसे गंभीर लक्षण विकसित होने पर मरीज के अटेंडंेट या परिजन कंट्रोल रूम मे दूरभाष के माध्यम से सूचना दे सकेंगे। ऐसे सभी गंभीर मरीजो के प्रबंधन एवं समन्वय के लिए रैपिड एक्शन टीम भी गठित किया गया है। गंभीर मरीज की सूचना कंट्रोल रूम मे प्राप्त होने पर रैपिड एक्शन टीम मरीज को कोविड केयर सेंटर या डेडिकेटेड कोविड अस्पताल आबंटित करेंगे जहां मरीज अपने अटेंडेंट के साथ स्वयं के वाहन से जा सकेंगे
सभी नागरिक आरोग्य सेतु एप्प को अपने मोबाइल मे करें इंस्टाॅल - कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले के सभी नागरिको से अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प को इंस्टाॅल करने की अपील की है। आरोग्य सेतु एप्प को मोबाइल में इंस्टाॅल करने से कोविड-19 से संबंधित कोई भी जानकारी तथा कोरोना संक्रमित मरीजो की जानकारी के साथ-साथ संक्रमित मरीजो की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में भी सहायता मिल सकेगी। होम आईसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीज को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड करना जरूरी होगा और 24 घंटे एप्प पर नोटिफिकेशन और लोकेशन ट्रेसिंग को भी आॅन रखना होगा। -
आज कोरबा ज़िले में कोविड के 44 संक्रमित मिले....
कोरबा। सोमवार को कोरबा जिले के शहर व ग्रामीण अंचल में कुल 44 नए कोरोना पॉजीटिव के मरीज मिले हैं। इनमे NKH का एक डॉक्टर, उरगा की एक सब्ज़ी विक्रेता महिला सहित CSEB अस्पताल के आठ कर्मी, बालको क्षेत्र का एक श्रमिक नेता , तहसील कार्यालय के नायब नाजिर, एनकेएच की एक महिला कर्मी शामिल हैं।सोमवार को देर शाम मिले मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 13 महिला व 31 पुरूष पॉजीटिव आए हैं। नए मरीजों में गोपालपुर पाली से 6, मड़वारानी से 1, एनकेएच का डॉक्टर और 24 वर्षीय महिला स्टाफ, बालको से 3, एसबीएस कालोनी से 2, ग्राम पसरखेत से 1, ग्राम चाकामार से 4, एमपी नगर से 4, खरमोरा से 1, सीएसईबी कालोनी कोरबा से 2, कर्रा खूंटाघाट से 1, एसईसीएल कोरबा से 1, ग्राम रेकी, हरदीबाजार व रंजना से 1-1 एवं बांगो बटालियन से 2 जवान, डिंगापुर से एक, आईटीआई वार्ड रामपुर से एक व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी की ट्रैव्हल हिस्ट्री प्राप्त करने के साथ कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। - बेमेतरा 04 सितम्बर 2020ः-राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 23 से 30 सितम्बर तक किया जावेगा, इस दौरान 1 से 19 वर्ष तक की सभी बच्चों को मितानिन/आंगबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के सभी घरों का भ्रमण कर कृमि मुक्ति दवा एल्बेन्डाजाॅल खिलायी जावगी। 14 जुलाई 2020 से 28 अगस्त 2020 तक आयोजित शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के समापन एवं प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा किया जाना है। जिसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल आयोजित करने योजना बनाने हेतु अंतर्विभागीय समन्वय एवं राष्टीªय कार्यक्रम की समीक्षा करने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 10 सितम्बर 2020 को कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष मे अपरान्ह 12 बजे आयोजित किया जायेगा।
-
बेमेतरा 04 सितम्बर 2020ः-मोहल्ला क्लॉस ग्राम रुसेडीह में संचालित-जिला बेमेतरा के विकासखंड बेरला के ग्राम रुसेडीह में कोरोना वायरस के संक्रमण के समय जब सभी स्कूल बन्द हैं तो बच्चों को अध्ययन अध्यापन, पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए ग्राम रुसेडीह में ग्राम की ही एक बालिका जो कि अभी स्वयं कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है, वह अपने पड़ोस में रहने वाले 12-15 बच्चें जो कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं में पढ़ते हैं उन्हें अपने घर में ही इकट्ठा कर पढ़ाई करवा रही है। उसे इस कार्य के लिए प्रेरित करने वाले श्री अशोक साहू ने बताया कि ये सभी बच्चे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ताकम के हैं। ताकम में पदस्थ शिक्षक श्री सोमनाथ तांडे ने बताया कि ग्राम की बालिका टीनु साहू ने बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। मोहल्ला कक्षा में कक्षा 6वीं के 04 बच्चे, कक्षा 7वीं के 05 एवं कक्षा 8वीं के 04 बच्चे नियमित रूप से शाम 3 बजे से 5 बजे तक पढ़ाई करते हैं। स्कूल के द्वारा सभी बच्चों के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश अवलोकन के दौरान दिया गया है ।
-
बेमेतरा 04 सितम्बर 2020ः-जिला बेमेतरा के विकासखंड साजा के संकुल बीजा के ग्राम मोतेसरा में कोरोना वायरस के संक्रमण के समय जब सभी स्कूल बन्द हैं तो बच्चों को अध्ययन अध्यापन, पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए ग्राम मोतेसरा में शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश से शिक्षिका श्रीमती बसंती निर्मलकर एवं शिक्षक श्री मनहरण अध्यापन कार्य करा रहे है साथ ही साथ बच्चो को पोर्टफोलियो बनाना मिट्टी के खिलौने बनाना सिखा रही है। मोहल्ला क्लास में 15 बच्चे उपस्थित रहते है और मन लगाकर अध्ययन कर रहे है। स्कूल के द्वारा सभी बच्चों के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है, और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अध्ययन कर रहे है। बच्चो को कोरोना महामारी के समय कैसे सावधानी से रहना है और साफ दृ सफाई में रहना है, किसी भीड़ वाले जगह में नहीं जाना है तथा नियमित क्लास आना है। आदि जानकारी भी दिया जाता है। इस कार्य में ग्रामवासी भी सहयोग प्रदान कर रहे है।
-
बेमेतरा 04 सितम्बर 2020ः-चालू बारिश सीजन के दौरान बेमेतरा जिले में 01 जून से 04 सितम्बर 2020 सवेरे 8.00 बजे तक की स्थिति में 961.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 1186 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 679 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 1024 मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील मे 1074 मि.मी. वर्षा तथा साजा तहसील मे 844 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
-
बेमेतरा 04 सितम्बर 2020ः-छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बनाया गया ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। इस ऐप को कोई भी उपभोक्ता गुगल प्ले स्टोर में जाकर निःशुल्क डाउनलोड कर ऐप के माध्यम से घर बैठे बिजली संबंधी कार्यो का निपटारा बड़ी आसानी से कर सकता है मोर बिजली ऐप में निम्नदाब विद्युत उपभोक्ताओं के लिये बिजली का बिल प्राप्त करने तथा उनके भुगतान की भी सुविधा प्रदान की गयी है। ऐप में बिजली सप्लाई संबंधित शिकायत दर्ज कराने के साथ ही मीटर रीडिंग भेजने के अलावा विगत छः माह के बिजली बिल भुगतान का विवरण भी उपलब्ध है। उपभोक्ता अपने विद्युत खपत की पैटर्न एवं टैरिफ (बिजली की दर) के संबंध में जानकारी ले सकता है। छ.ग. शासन द्वारा घरेलु उपभोक्ताओं को दी जा रही छूट (बिजली बिल हाफ योजना) का विवरण भी एप में मौजूद है।
दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने सभी उपभोक्ताओं से ‘‘मोर बिजली ऐप‘‘ का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की है ताकि उन्हें पाॅवर कंपनी द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सकेे। -
इस संबंध में प्रकाशित खबरें भ्रामक
कोरबा 08 सितम्बर 2020. वेब पोर्टल पर ‘‘संभलिए यदि ऐसा हुआ तो एन्टीजन एवं आरटीपीसीआर के नतीजे भी दे सकते हैं धोखा... अब ऐसे भी कराएं कोरोना टेस्ट” शीर्षक से प्रकाशित समाचार भ्रामक है। वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिकों तथा भारत सरकार के आईसीएमआर द्वारा एन्टीजन किट, आरटीपीसीआर टेस्ट एवं टू स्टेप ट्रू-नाट विधि से कोविड-19 के मरीजों का जांच किया जाना निर्धारित किया गया है। वैज्ञानिक रूप से कोई भी स्क्रीनिंग टेस्ट शत-प्रतिशत सही (100% Sensitive & 100% Specific) नहीं हो सकता है। इसलिए कम लक्षण वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों का निर्धारित टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आना संभव है। चिकित्सक को क्लिनिकल पहचान एवं जांच करके भी उपचार प्रारंभ करना होता है।सिटी स्केन का उपयोग गंभीर मरीजों की पहचान के लिए विशेषज्ञों से सलाह के बाद किया जा सकता है। लेकिन सिटी स्केन का प्रयोग कोरोना मरीजों की पहचान के लिए किया जाना किसी भी वैश्विक एवं भारतीय संस्था या शोध द्वारा प्रमाणित नहीं है। सिटी स्केन से जिन चिन्हों को पहचान कर इलाज किया जाता है, वह चिन्ह कोरोना के अलावा फेफड़ों की अन्य बीमारियों में भी पाए जाते हैं। सिटी स्केन के स्क्रीनिंग में उपयोग से रेडिएशन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। सिटी स्केन का उपयोग गंभीर मरीजों के चिकित्सकीय उपचार के दौरान विशेषज्ञों की सलाह के बाद किया जाना चाहिए, किन्तु यह कोरोना के लिए गोल्ड स्टैण्डर्ड/कन्फर्म टेस्ट नहीं हैं।समाचार पत्रों, वेब पोर्टल और सोशल मीडिया में विशेषज्ञों के लेख से प्रभावित हो कर आम नागरिक सीधे सिटी स्केन, एक्स-रे सेंटर जैसी जगहों पर जा रहे हैं एवं जांच करा रहे हैं। यह उचित नहीं हैं। जिन्हे सिटी स्केन/एक्स-रे की आवश्यकता नहीं है, ऐसे लोग भी डायग्नोसिस सेंटर जाकर जांच करा रहे हैं। इससे अनावश्यक भीड़ एवं संक्रमण का खतरा बढ़ रहा हैं। सिटी स्केन का उपयोग विशेषज्ञों की सलाह से विशेष परिस्थितियों में किया जाना चाहिए। मरीज अनावश्यक रुप से रकम खर्च कर मंहगे टेस्ट करा रहे हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में अनावश्यक व्यय भार हो रहा है और इलाज का खर्च बढ़ रहा है।यह जांच केवल गंभीर मरीज जिन्हें सांस लेने में तकलीफ या अन्य कोई गंभीर शारीरिक समस्या हो, उनके क्लिनिकल मूल्यांकन करने के लिए होता हैं, ताकि विशेषज्ञ मरीज का सही इलाज सही समय पर कर सकें। लेकिन आम लोग जिन्हें आवश्यकता नही हैं, वे भी जांच करा रहे हैं। अनावश्यक रूप से सिटी स्केन से शरीर में रेडिएशन का भी खतरा बढ़ता है। यह गर्भवती महिलाओं और बच्चों में किया जाना प्रतिबंधित है। इसके अनावश्यक उपयोग से रेडिएशन से होने वाले गंभीर परिणामों का खतरा बढ़ता है। सिटी स्केन सेंटरों में भीड़ बढ़ने से अन्य गंभीर मरीज जिन्हें सिटी स्केन की आवश्यकता है, उन्हें त्वरित सिटी स्केन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील करता है कि वे वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित टेस्ट के द्वारा ही कोरोना संक्रमण की जांच कराएं। -
होम आईसोलेटेड संक्रमित मरीज की देखभाल के लिए अटेंडेंट रखना जरूरी
कोरबा 07 सितंबर 2020/कोरोना संक्रमित होम आईसोलेटेड मरीज की 24 घंटे देखभाल के लिए उनके घर मे एक अटेंडेंट का होना जरूरी होगा। मरीज के अटेंडेंट का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए और उसकी उम्र 24 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अटेंडेंट को डायबटिज, बीपी, हृदय रोग, अस्थमा, फेफड़ो या लीवर रोग जैसी बीमारी नही होना चाहिए। मरीज के अटेंडेंट को हमेशा फोन के माध्यम से जिले द्वारा नियुक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सम्पर्क में रहना अनिवार्य होगा। मरीज के सम्पर्क में आने के पूर्व अटेंडेंट को ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क प्रयोग करना अनिवार्य होगा। अटेंडेंट को मरीज की देखभाल करते समय मास्क और ग्लब्स का उपयोग करते हुए एक प्लास्टिक एप्रन का भी उपयोग करना होगा तथा एप्रन को हमेशा साफ रखना होगा और सोडियम हाइपोक्लोराइड साॅल्युशन से साफ करना होगा। मरीज को भोजन उनके कमरे के बाहर से ही दिया जाएगा खाना एक स्टुल या टेबल पर रखना होगा अटेंडेंट को यह ध्यान रखना जरूरी होगा कि भोजन देते समय मरीज के सीधे सम्पर्क में नही आए और हमेशा उनके प्लेट, चम्मच और बर्तनों को सम्भालते समय डिस्पोजेबल ग्लब्स का उपयोग करें। मरीज द्वारा उपयोग किए जाने वाले बर्तनो को साबुन या डिटर्जेंट से साफ किया जाएगा और उन्हे साफ करते वक्त ग्लब्स पहनना होगा।होम आईसोलेशन प्रोटोकाॅल के अनुसार मरीज के कमरे, बाथरूम और शौचालय की सतहों को सैनेटाइज करना आवश्यक होगा। सफाई करने के लिए साबुन या डिटर्जेंट का उपयोग किया जाएगा इसके बाद एक प्रतिशत हाइपोक्लोराइड साॅल्युशन से डिसइंफेक्ट किया जाएगा। आईसोलेटेड मरीज के अटेंडेंट को प्रतिदिन उनके शरीर के तापमान के साथ अपने स्वास्थ्य की निगरानी भी करना होगा। अगर अटेंडेंट मे कोरोना के किसी भी लक्षण जैसे बुखार, खांसी, सांस लेने मे कठिनाई महसूस होते हैं तो इसकी सूचना तुरंत फोन के माध्यम से स्वास्थ्य टीम को देना होगा। मरीज के परिवार के अन्य सदस्य को किसी भी स्थिति मे मरीज से दूरी बनाकर रहना अनिवार्य होगा। -
कोरबा। सोमवार को कोरबा जिले के शहर व ग्रामीण अंचल में कुल 33 नए कोरोना पॉजीटिव के मरीज मिले हैं। बालको क्षेत्र का एक श्रमिक नेता , तहसील कार्यालय के नायब नाजिर, एनकेएच की एक महिला कर्मी शामिल हैं। इनमें 9 आरटीपीसीआर, 7 ट्रू नॉट एवं 17 लोग एंटीजेन टेस्ट में पॉजीटिव आए हैं।
सोमवार को देर शाम मिले मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 8 महिला व 24 पुरूष पॉजीटिव आए हैं। नए मरीजों में गोपालपुर पाली से 6, मड़वारानी से 1, एनकेएच की 24 वर्षीय महिला स्टाफ, बालको से 3, एसबीएस कालोनी से 2, एसबीएस कालोनी कोरबा से 2, ग्राम पसरखेत से 1, ग्राम चाकामार से 4, एमपी नगर से 4, कोरकोमा से 1, सीएसईबी कालोनी कोरबा से 2, कर्रा खूंटाघाट से 1, एसईसीएल कोरबा से 1, न्यू राजस्व कालोनी से 1, ग्राम रेकी, हरदीबाजार व रंजना से 1-1 एवं बांगो बटालियन से 2 जवान शामिल हैं। इन सभी की ट्रैव्हल हिस्ट्री प्राप्त करने के साथ कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। - कोरबा : रविवार को कोरबा जिले में कोरोना के कुल 23 नए मामले दर्ज हुए हैं। इनमें बांगो बटालियन के 5 जवान और एक जवान का 7 वर्षीय पुत्र भी संक्रमित हुए हैं। शहर के 15 ब्लॉक कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन सदस्य, शुक्लाखार नवागांव में एक ही परिवार के 5 सदस्य पॉजिटिव आए हैं ।कटघोरा में महिला दंत रोग चिकित्सक सहित दो, करतला में एक, पुष्प वाटिका सीएसईबी कॉलोनी के निकट निवासी 1, छुरी कला में 1, ग्राम केरवा से एक, ओमपुर से एक, बरपाली व भैंसमा से एक-एक मरीज सहित कुल 23 मामले पॉजिटिव आए हैं।इनमें 16 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के साथ ही सावधानीपूर्वक कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
-
कोरबा जिला - कटघोरा शहर में आज एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवारत दन्त चिकित्सक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस तरह शहर के भीतर छह लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
दूसरी ओर छुरीकला में आज कोरोना का छठवां केस सामने आया है. नया मरीज पुराने संक्रमित परिवार से ही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी मरीजो के प्राथमिक सम्पर्को की तलाश की जा रही है. साथ ही इनका यात्रा विवरण भी खंगाला जा रहा है. -
जिला समिति की अनुशंसा पर ही मिलेगी होम आईसोलेशन की अनुमति
मरीजो का 17 दिन तक घर में ही रहकर हो सकेगा इलाजकलेक्टर श्रीमती कौशल ने जिले में होम आईसोलेशन की अनुमति से संबंधित निर्देश जारी किएकोरबा -/जिले में अब लक्षण रहित कोरोना मरीजों को घर पर ही रहकर इलाज कराने की सुविधा मिल सकेगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने होम आईसोलेशन से संबंधित निर्देश आज जारी कर दिए हैं। लक्षण रहित कोरोना मरीजों को उनके घर मे ही 17 दिन तक रखकर कोरोना का इलाज किया जाएगा। कोरोना मरीजों को होम आईसोलेशन की सुविधा जिला स्तरीय निरीक्षण समिति की अनुशंसा पर ही मिल सकेगी। होम आईसोलेशन की सुविधा लेने वाले मरीजों को कोविड-19 प्रोटोकाॅल तथा होम आईसोलेशन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। राज्य शासन द्वारा लक्षण रहित कोरोना मरीजों का होम आईसोलेशन में इलाज के लिए प्रबंधन एवं उपचार दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। दिशा-निर्देश के अनुसार मरीज का घर तीन बीएचके तथा मरीज के लिए घर में अलग हवादार कमरा और अलग से शौचालय होना अनिवार्य होगा। किसी भी स्थिति में गंभीर बीमारी जैसे हृदय रोग, कैंसर तथा किडनी के गंभीर रोग इत्यादि से ग्रसित मरीज तथा अकेले रह रहे मरीजों को होम आईसोलेशन की पात्रता नहीं होगी। लक्षण रहित कोरोना पाॅजिटिव पाए गए मरीजों को होम आईसोलेशन की अनुमति देने के पूर्व कोविड-19 के संक्रमण के प्रबंधन के लिए नियुक्त स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमित मरीज को हाॅस्पिटल लाकर उनका काउंसिलिंग करेंगे तथा यह निर्धारित करेंगे कि मरीज लक्षण रहित व होम आईसोलेशन में रखने के लिए उपयुक्त है या नहीं। होम आईसोलेशन किए जाने के लिए उपयुक्त पाए जाने पर ब्लाॅक स्तरीय स्वास्थ्य टीम द्वारा मरीज के घर का निरीक्षण किया जाएगा। टीम द्वारा संक्रमित मरीज के स्वास्थ्य की स्थिति और होम आईसोलेशन के लिए उनके घर की स्थिति की जांच की जाएगी। निरीक्षण टीम द्वारा मरीज से संबंधित होम आईसोलेशन की अनुशंसा रिपोर्ट जिला स्तरीय टीम को प्रस्तुत किया जाएगा। प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर लक्षण रहित संक्रमित मरीज को होम आईसोलेशन के लिए अनुमति जिला स्तरीय टीम द्वारा प्रदान की जाएगी।होम आईसोलेशन की अनुमति मिलने पर मरीज को दिशा-निर्देशो की जानकारी फोन या वीडियो काॅलिंग के माध्यम से दी जाएगी। होम आईसोलेटेड मरीजों के स्वास्थ्य की अगले 17 दिनों तक विशेष रूप से नियुक्त स्वास्थ्यकर्मी द्वारा फोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। होम आईसोलेशन के 17 दिनों में अगर मरीज को आखिरी 10 दिनों मे बुखार या अन्य लक्षण नहीं रहेगा तो, उसकी जानकारी स्वास्थ्य दल द्वारा चिकित्सक को दिया जाएगा ।इसके पश्चात चिकित्सक द्वारा होम आईसोलेशन खत्म करने या नहीं करने के संबंध मे निर्णय लिया जाएगा। होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत निगरानी के लिए जिला स्तर पर जिला पंचायत कोरबा में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी जिसके नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत कोरबा तथा सहायक नोडल एसडीएम कोरबा होंगे। होम आईसोलेटेड मरीजों के घर से निकलने वाले घरेलू अपशिष्टों का नियमानुसार संग्रहण एवं प्रबंधन नगरीय क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत के द्वारा किया जाएगा। होम आईसोलेशन में रह रहे मरीज के परिजन भी घर से बाहर नहीं जा सकेंगे तथा दैनिक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए परिवार मोबाइल के माध्यम से दुकानों से सुविधा ले सकेंगे। दुकानदार या पड़ोस का कोई भी व्यक्ति इस संबंध में उन्हें सहयोग प्रदान कर सकेंगे। पीड़ित परिवार को वस्तुओं की खरीदी की गई राशि का भुगतान दुकानदारों को डिजिटल माध्यम से करना होगा।कोविड-19 के लक्षण रहित मरीजों को होम आईसोलेशन की अनुमति प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय छह सदस्यीय समिति में एडीएम कोरबा अध्यक्ष होंगे तथा आयुक्त नगर निगम, सीईओ जिला पंचायत, सीएमएचओ, एसडीएम तथा नगर पुलिस अधीक्षक सदस्य होंगे। लक्षण रहित संक्रमित मरीज के घर का निरीक्षण ब्लाॅक स्तरीय निरीक्षण दल के द्वारा किया जाएगा। इस पांच सदस्यीय निरीक्षण दल में तहसीलदार अध्यक्ष होंगे तथा बीएमओ, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी सदस्य होंगे। -
कोरबा : आर॰पी॰ नगर निहारिका निवासी 59 वर्षीय बुजुर्ग की क़ोरोना से अल सुबह हुई मौत, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, लिवर की बीमारी के साथ बुजुर्ग की बाई पास सर्जरी भी हो चुकी थी
क़ोरोना संक्रमित पाए जाने पर उन्हें तीन दिन पहले कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था
बुजुर्ग के बड़ा बेटा क़ोरोना संक्रमित मिला था जिसका इलाज कोविड अस्पताल कोरबा में किया गया और वह स्वस्थ होकर घर जा चुका है
बाद में टेस्ट करने पर परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित निकले थे जिनमे बुजुर्ग की पत्नी, छोटे बेटे और बहु का इलाज जारी है
कोरबा ज़िले में इसे मिलाकर अब तक सात लोगों की मौत क़ोरोना संक्रमण से हो चुकी है..ज़िले में अब तक 939 क़ोरोना संक्रमित मिले है जिसमें से कोविड अस्पताल में इलाज के बाद 601 मरीज़ ठीक हो चुके हैवर्तमान में ज़िले में क़ोरोना के 332 एक्टिव मरीज़ है - उप संचालक कृषि ने चार खाद-बीज भण्डार दुकानो का लाइसेंस किया निलंबितनिलंबित अवधि में यूरिया बिक्री रहेगा बंद
कोरबा : जिला प्रशासन द्वारा यूरिया बिक्री में अनियमितता करने वाले खाद-बीज भण्डार दुकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। चार खाद-बीज भण्डार दुकानों का उर्वरक पंजीयन निलंबित कर दिया गया है। खबरों में किसानों के नाम पर अनियमित तरीके से यूरिया खाद बेचे जाने का मामला सामने आया था। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा यूरिया बिक्री में अनियमितता करने वाले खाद- बीज भण्डार दुकानों का उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि यूरिया बिक्री में अनियमितता करने वाले दुकानों के पंजीयन निलंबित किये गये हैं। निलंबन की अवधि में दुकानों से उर्वरक बेचना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होने बताया कि विकासखण्ड कोरबा के मेसर्स किसान बीज भण्डार कोरबा और मेसर्स सिंघानिया एजेंसी कोरबा तथा विकासखण्ड कटघोरा के मेसर्स सर्वमंगला खाद भण्डार बांकीमोंगरा एवं मेसर्स केशरी बीज भण्डार कटघोरा के उर्वरक पंजीयन को निलंबित किया गया है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि मेसर्स सिंघानिया एजेंसी कोरबा, मेसर्स सर्वमंगला खाद भण्डार बांकीमोंगरा और मेसर्स किसान बीज भण्डार कोरबा का उर्वरक पंजीयन प्रमाण पत्र की वैधता 31 मार्च 2020 तक थी। संचालनालय कृषि से 30 जून 2020 तक वैधता मान्य किया गया था। 2 सितम्बर 2020 से पहले तक तीनों बीज भण्डार दुकानों ने पंजीयन प्रमाण पत्र नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं किया है। नवीनीकरण न कराने के कारण पंजीयन प्रमाण पत्र को अमान्य किया गया है। इस निलंबित अवधि में उर्वरक व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले के टाॅप 20 यूरिया खरीदी करने वाले किसानों के जांच प्रतिवेदन के आधार पर मेसर्स किसान बीज भण्डार कोरबा, मेसर्स सिंघानिया एजेंसी कोरबा, मेसर्स सर्वमंगला खाद भण्डार बांकीमोंगरा और मेसर्स केशरी बीज भण्डार कटघोरा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 5 और 35 का उल्लंघन एवं अनियमितता का दोषी पाया गया जिसके कारण चारों खाद-बीज भण्डार दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस के जवाब में उपरोक्त चारो दुकानों के संचालको द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया जो कि संतोष जनक नहीं पाया गया। - दो गर्भवती महिलायें भी पाजीटिव मिलीकोरबा : कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दफ्तर के आवक-जावक शाखा में तैनात महिला कर्मी व वार्ड क्रमांक 10 का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैपौड़ी में कार्यरत तीन स्वास्थ्य कर्मी भी जाँच में पाजीटिव आए है।कटघोरा में दो गर्भवती महिलायें भी मिली संक्रमितगर्भवतियो में ११ नम्बर वार्ड की एक मुस्लिम महिला और दूसरी 112 कर्मी की पत्नी हैसभी को सावधानीपूर्वक सीपेट में दाखिल करने की तैयारी की जा रही है. संक्रमितों की हिस्ट्री ट्रेसिंग व प्राइमरी सम्पर्क की तलाश की जा रही है.
- कोरबा में 68 पॉजीटिव के साथ टूटा अब तक का सारा रिकार्ड, एडीएम का वाहन चालक, कोरोना से मृत सीएसईबी कर्मी की पत्नी व 2 बच्चे भी संक्रमितकोरबा : कोरबा जिले में बेकाबू हुए कोरोना ने अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। आज गुरुवार को एक ही दिन में 68 मामले दर्ज हुए हैं। देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार मिले नए संक्रमितों में एडीएम संजय अग्रवाल के किराए की वाहन का चालक भी शामिल हैं। पिछले दिनों सीएसईबी पश्चिम निवासी एवं कोरोना से मृत कर्मी की पत्नी और पुत्री व पुत्र भी संक्रमित हुए हैं।
पोड़ी-उपरोड़ा से 5, करतला विकासखंड के ग्राम पचपेड़ी महुआडीह से 1-1, फरसवानी से एक वर्ष की बालिका सहित 4, दर्री से 1 पॉजीटिव आए हैं। अलकनंदा विहार सीएसईबी पश्चिम कालोनी निवासी दिवंगत सीएसईबी कर्मी की पत्नी सहित 23 वर्षीय पुत्री व 20 वर्षीय पुत्र भी पॉजीटिव आए हैं। ग्राम भैंसमा से 2, टीपी नगर कोरबा से 1, हरदीबाजार पाली से 5, टीपी नगर पाली निवासी होटल व्यवसायी, दीपका-पाली के अलावा एसईसीएल मेन हास्पिटल से 1, गांजा गली कोरबा से पिछले दिनों पॉजीटिव मिले युवा व्यवसायी के परिवार के 6 सदस्य, हाउसिंग बोर्ड बालको निवासी युवा नेता, सीआईएसएफ के 9 जवानों सहित 68 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन सभी की टै्रव्हल हिस्ट्री तलाशने के साथ ही इन्हें कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। -
आबकारी विभाग ने कुरूडीह से मध्यप्रदेश की 108 नग पाव शराब की जप्त
कोरबा : अवैध शराब बिक्री करने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन तथा अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने विकासखण्ड कोरबा के ग्राम कुरूडीह में मध्यप्रदेश की 108 नग पाव अवैध शराब पकड़ी है। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि तीन सितंबर को ग्राम कुरूडीह में कलेश्वरी बाई उर्फ गिट्टी बाई पति शंकर यादव के रहवासी मकान में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर बेचने के लिए रखे मध्यप्रदेश की एक सौ आठ नग गोवा, व्हीस्की जप्त किया गया। पकड़े गए अवैध शराब की मात्रा 19.44 लीटर है।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री जी.एस. नुरूटी ने बताया कि शराब जप्त होनेे के बाद आरोपी पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। अपराध पंजीबद्ध करके आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उक्त अवैध शराब की जप्ती कार्रवाई में सहायक आयुक्त आबकारी श्री जी.एस. नुरूटी और जिला आबकारी अधिकारी श्री जे.आर. मण्डावी के मार्गदर्शन में बनी संयुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। संयुक्त टीम में वृत्त प्रभारी श्री अशोक अग्रवाल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री गोपाल प्रसाद साहू, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री संतराम वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक उम्मी रूमा, परिविक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री रागिनी नायक एवं सुश्री शिल्पा दुबे, मुख्य आरक्षक श्री हाबिल खलखो एवं नारायण सिंह के साथ रामरूप दुबे, हरिचरण खुंटे, हरिकिशन पटेल, लालसिंह कंवर, प्रदीप सिंह, छेदीलाल लहरे, संजीव भगत एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। - कटघोरा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है वहीं पाली क्षेत्र में एक होटल संचालक, उसका कर्मचारी सहित 4 नए संक्रमित मिले हैं।
कोरबा : आज सुबह कटघोरा से 8 संक्रमित मिले थे। 4 महिला व 4 पुरूषों में कोरोना संक्रमण पाया गया जिसमें नगर पालिका निगम के 2 कर्मचारी व उसके परिजन शामिल हैं।
नगर पालिका कटघोरा के वार्ड क्र. 3 निवासी इलेक्ट्रानिक व्यवसायी के भी परिजन पॉजीटिव आए है। दर्री क्षेत्र का एक युवक भी शामिल हैं। इन सभी का कोरोना टेस्ट कटघोरा के सांस्कृतिक भवन में हुआ था। शाम होते-होते कटघोरा में संक्रमितों का आंकड़ा 10 पहुंच गया जिनमें नए संक्रमित 2 महिलाएं हैं और ये दोनों नगर पालिका कर्मचारी के परिजन हैं।
पाली विकासखंड अंतर्गत नया बस स्टैण्ड में संचालित एक होटल व्यवसायी और उसके यहां का कर्मचारी पॉजीटिव मिले है। पाली नगर पंचायत के वार्ड क्र. 2 से एक पुरूष पॉजीटिव आया है वहीं पाली विकासखंड के ग्राम सीस की एक महिला भी पॉजीटिव मिली है। महिला को बिलासपुर जिले के कोविड हास्पिटल में दाखिल कराया गया है जबकि शेष 9 संक्रमितों को स्याहीमुड़ी के सीपेट कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।