- 181 नए पॉजिटिव दर्ज, सीपेट व ईएसआईसी के 9 कर्मी, चिकित्सक निगम कर्मी, पुलिस कर्मी भी संक्रमण की जद में
कोरबा : 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगने जा रहे पूर्ण लॉकडाउन से चंद घंटे पहले देर रात जारी मेडिकल रिपोर्ट ने अब तक के जिले के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। आरटीपीसीआर, रेपिड एंटीजन और ट्रू नॉट पद्धति से कराए गए जांच में 181 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 134 मरीजों के साथ कोरबा जिले में रिकार्ड बना था जो आज टूट गया।
जिले के ग्रामीण अंचल में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है। आज जारी रिपोर्ट के अनुसार सीपेट कोविड अस्पताल के 7 कर्मचारी, ईएसआईसी अस्पताल की चिकित्सक सहित 2 कर्मी, करतला विकासखंड के ग्राम बरपाली में 4, छोटे नवापारा में 7, फरसवानी में 6, पचपेढ़ी से 7 संक्रमित मिले हैं। इनमें 2, 4 व 7 वर्ष के कुल 4 बच्चे भी शामिल हैं। इसी तरह दीपका, गेवरा, नवागांवकला कटघोरा, कोरबा शहर,बस स्टैंड कोरबा, अग्रसेन मार्ग कोरबा, मेन रोड कोरबा, मोतीसागर पारा, इमलीडुग्गू, रानी धनराजकुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 15 ब्लॉक झरना पारा, पंपहाउस साईंमंदिर, आरा मशीन वार्ड 20, पोड़ीबहार, आरपी नगर, आरएसएस नगर, सीतामणी कोरबा, तुलसी नगर, सुभाष ब्लॉक, बालको कालोनी, भदरापारा, शांतिनगर, परसाभाठा, एमपी नगर, ओमपुर कालोनी रजगामार, पुलिस लाइन कालोनी कोरबा से 1 वर्ष का बालक सहित 3 लोग, प्रेम नगर रजगामार, बुधवारी बाजार, प्रगति नगर, गेस्ट हाउस गंगा भवन, ऊर्जा नगर, विजय नगर कुसमुण्डा, पाली विकासखंड के ग्राम बांधाखार, हरदीबाजार, ग्राम नोनबिर्रा, पाली, पाली थाना, ग्राम रतिजा, शांति नगर पाली, बलगी कालोनी, बांकीमोंगरा, ग्राम बिंझरी, एचटीपीएस कालोनी कोरबा पूर्व, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका, सीएसईबी कालोनी कोरबा, कृष्णा विहार एनटीपीसी ग्राम डंगनिया वार्ड-2 दर्री, ग्राम दादरखुर्द कालोनी, एचटीपीपी कालोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, ग्राम झगरहा रिसदी, जिला अस्पताल कालोनी, जंगल साइड बांकीमोंगरा, कृष्णा नगर, कुआंभ_ा वार्ड 35, एलआईसी कालोनी कोसाबाड़ी, साडा कालोनी जमनीपाली, नगर निगम कालोनी कोरबा, नगर निगम कोसाबाड़ी जोन का कर्मी संक्रमितों में शामिल हैं। - कलेक्टर की जन सामान्य से लाॅक डाउन को सफल बनाने प्रशासन को सहयोग की अपील
आज से नगरीय क्षेत्रों सहित 33 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में लागू होंगे कई प्रतिबंध
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आम जनता से कोरोना वायरस से बचाव के लिये घर पर रहकर हर संभव सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कल 23 सितंबर सुबह पांच बजे से जिले के पांचों नगरीय निकाय क्षेत्रों और चिन्हांकित 33 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए लागू होने वाले प्रतिबंधों को मानने और जिला प्रशासन के प्रयास को सफल बनाने की अपील लोगों से की है।श्रीमती कौशल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये सबसे बेहतर उपाय घर पर रहकर ही इसके प्रभाव में आने से स्वयं को बचाना ही है।
उन्होंने लोगों को अनावश्यक यहाॅं-वहाॅं जाने से बचने तथा सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होकर भीड़ जैसी स्थिति नहीं बनाने की सलाह दी है। कलेक्टर ने कहा है कि हम सभी आपसी सहयोग से घर पर रहकर ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ेंगे और कोरोना से जंग जीतेंगे। श्रीमती कौशल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया सहित अन्य संचार माध्यमों में प्रसारित होने वाली कथित भ्रामक सूचनाओं से भी सावधान रहने की अपील आमजनों से की है। उन्होंने इस तरह की किसी भी सूचना को बिना आधिकारिक पुष्टि के सोशल मीडिया में वायरल नहीं करने की भी सलाह लोगों को दी है।
कलेक्टर ने सभी व्यक्तियों से यह अपील भी की है कि अधिक संख्या में लोगों का एक स्थान पर जमाव रोका जाये। अति आवश्यक होने पर ही सामाजिक कार्यक्रमों को सादगीपूर्ण तरीके से एवं कम लोगों की उपस्थिति में आयोजित किया जाये।
कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि यदि किसी ने कोरोना वायरस प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया है या किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आये हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस प्रवाहित क्षेत्र की यात्रा की है, तो वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें। जिससे उनके मन में किसी भी प्रकार की शंका न रहे तथा वायरस से संक्रमित पाये जाने पर तत्काल उपचार किया जा सके। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु संक्रमण के लक्षण की पहचान करते हुये कारगर कदम उठाने की अपील की है।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति के निकट में आने से बचें, अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें, आॅंख व नाक को छूने से बचें, सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लें, खांसते-छींकते समय रूमाल का उपयोग किया जाये तथा हाथ मिलाने से बचें। कलेक्टर ने अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने, घर से निकलते समय मुंह तथा नाक को मास्क या अन्य किसी कपड़े से अच्छी तरह ढंकने और बाहर पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने की भी अपील कोरबा वासियों से की है। - कलेक्टर ने मुख्यालय में अनिवार्यतः रहने के जारी किये निर्देश
कोरबा : कोरबा जिले के पांचो नगरीय निकायों तथा 33 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में 23 सितंबर से लागू प्रतिबंधों के बावजूद शासकीय अधिकारी-कर्मचारी अपना निर्धारित मुख्यालय नहीं छोड़ पायेंगे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज आदेश जारी कर सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को अपने निर्धारित मुख्यालय में ही रहने को कहा है।
जारी किये गये आदेश के अनुसार जिले में अधिकांश शासकीय कार्यालयों में कोविड-19 से संबंधित कार्याें का निष्पादन-संपादन किया जा रहा है। इसके साथ ही कई शासकीय कार्यालयों में कोविड नियंत्रण केन्द्रों की भी स्थापना की गयी है। ऐसे सभी शासकीय कार्यालय कन्टेनमेंट जोन घोषित होने की अवधि में संचालित होंगे।
इन सभी कार्यालयों में काम करने के लिये निर्देशित अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन के लिये निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे। इन कार्यालयों में आमजनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। -
आज शाम कोविड अस्पताल में बरीडीह निवासी बुजुर्ग ने ली अंतिम साँस
कोरबा : आज शाम कोविड अस्पताल में भर्ती एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग का निधन हो गया।82 वर्षीय बुजुर्ग कोरबा तहसील के बरीडीह गाँव के रहने वाले थे। वे पहले से ही डायविटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज़ थे।
कोरोना की जाँच रिपोर्ट पाज़ीटिव पाये जाने पर उन्हें कोरबा ले डिंगापुर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आज मरीज़ की तबियत बिगड़ने ले बाद इलाज के दौरान शाम उनकी मृत्यु हो गई। कल जिला प्रशासन की निगरानी में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
- लाॅकडाउन के प्रावधानों की दी गई जानकारी, घरों में सुरक्षित रहने लोगों से अपील
कोरबा : जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को थामने के लिये कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले के समस्त नगरीय निकाय तथा कुछ बड़े ग्रामों में पूर्ण लाॅकडाउन करने का फैसला लिया है। विकासखण्ड करतला के उपतहसील बरपाली के 11 ग्रामांे में भी 23 सितंबर सुबह पांच बजे से दो अक्टूबर रात 12 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। इसी तारतम्य में लाॅकडाउन को सफल बनाने और कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिये तहसीलदार ने गांव प्रमुखों के साथ बैठक ली।
नायब तहसीलदार श्री पंचराम सलामे ने बरपाली उपतहसील के चिन्हित ग्राम पंचायतों के पटवारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं कोटवार के साथ बैठक किया। बैठक में लाॅकडाउन के दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गयी तथा लाॅकडाउन के दौरान खुलने और बंद रहने वाले दुकानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।नायब तहसीलदार ने बैठक में बताया कि लाॅकडाउन को सफल और कड़ाई से पालन कराने के निर्देश गांव प्रमुखों को दिये गये हैं। चिन्हित 11 ग्राम पंचायतों के अलावा अन्य ग्रामों के व्यक्तियों को भी गांव से बाहर आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। केवल आपातकाल परिस्थिति में ही आने-जाने की अनुमति रहेगी।लाॅकडाउन रहने वाले बरपाली उपतहसील के चिन्हित 11 ग्रामों में ग्राम कनकी, तरदा, सरगबुंदिया, बरपाली, खरहरी(मड़वारानी), पचपेड़ी, सोहागपुर, फरसवानी, उमरेली, कोथारी एवं ग्राम खरवानी शामिल है।
लाॅकडाउन के दौरान चिन्हित 11 गांवो के समस्त मेडिकल संबंधित व्यवसाय, हाॅस्पिटल, क्लीनिक अपने निर्धारित समय में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये खुलेंगे। चिन्हित ग्रामों में बैंको के संचालन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये तय किया गया है।चिन्हित ग्रामों में पेट्रोल पंप सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। इस समयावधि के बाद केवल शासकीय वाहनों, शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन तथा मेडिकल एमरजेंसी के निजी वाहन या एम्बुलेंस को ही पेट्रोल-डीजल प्रदान किया जायेगा।
चिन्हित ग्रामों मे दूध वितरण का समय सुबह छह बजे से सुबह आठ बजे तक एवं शाम पांच बजे से शाम साढ़े छह बजे तक निर्धारित किया गया है। दूध व्यवसाय के लिये कोई भी पार्लर या दुकान को खोलने की अनुमति नहीं रहेगी। लाॅकडाउन के दौरान चिन्हित गांवो में पशुचारा दुकानों को सुबह छह बजे से सुबह आठ बजे तक तथा शाम पंाच बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खोलने की अनुमति रहेगी।चिन्हित गांवो के होटल एवं रेस्टोरेंट के लिये केवल आॅनलाइन के माध्यम से प्राप्त आॅर्डर का होम डिलीवरी किये जाने का समय सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक का तय किया गया है।
चिन्हित गांवो में एलपीजी गैस सिलेंडर की एजेंसियां केवल आॅनलाइन आॅर्डर लेंगे तथा ग्राहकों को सिलेंडरों की घर पहंुच सेवा उपलब्ध करायेंगे। चिन्हित गांवों में लाॅकडाउन के दौरान समस्त शराब दुकानें भी बंद रहेंगी। सभी प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल आमजनता के लिये पूर्णतः बंद रहेंगे।होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को भोजन की समस्या उत्पन्न होने पर कोविड केयर सेंटर आवश्यकतानुसार भेजा जायेगा। होम आईसोलेशन में रहने वाले लोग आपात स्थिति में कोविड कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07759-22720 एवं 07759-228548 पर आवश्यकतानुसार संपर्क कर सकेंगे। - एक अधेड़ की कल हो चुकी है मौत, शव के कोरोना जांच में रिपार्ट आई है पॉजिटिव
कोरबा : सोमवार को कोरबा जिले में कोरोना पॉजिटिव के 66 नए संक्रमितों की लिस्ट जारी हुई। इन संक्रिमितों में से एक 59 वर्षीय अधेड़ की हार्ट अटैक से रविवार को मौत हुई है जिसके शव का टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरबा जिले में आज मिले संक्रमितों में ग्राम बतारी, आरपी नगर ईडब्ल्यूएस कोसाबाड़ी, बल्गी, डीडीएम रोड, खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी, दर्री रोड कोरबा, पंपहाउस कालोनी, बुधवारी बाजार, शारदा विहार, परसाभाठा बालको, बालको आवासीय कालोनी, भदरापारा, सतनाम नगर, सिविक सेंटर, रविशंकर शुक्ल नगर, पोड़ीबहार,मुक्तिधाम मार्ग पोड़ीबहार, अन्नपूर्णा विहार सीएसईबी कालोनी, आदर्श नगर पोड़ीबहार, रानीरोड पुरानी बस्ती, रेलवे कालोनी, ग्राम छुरी, ऊर्जा नगर, ढेलवाडीह कालोनी, ग्राम नेवारटिकरा, ग्राम उड़ता, पाली, पाली थाना, टॉवर मोहल्ला पाली, कांशीनगर कोरबा, पथर्रीपारा, हरदीबाजार पाली, शिवाजी नगर व ऊर्जानगर दीपका से संक्रमित मिले हैं। - कोरबा : महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में संचालित विभिन्न कोर्सों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक निर्धारित किया गया है। अधीक्षक महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा ने बताया कि महिला आईटीआई कोरबा में महिलाओं के लिए संचालित 20 विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मंगाया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 23 सितंबर तक है।
अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक महिला अभ्यर्थी व्यवसाय कम्प्युटर आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 24+24, हिंदी स्टेनोग्राफी 24+24 एवं कटिंग टेलरिंग जैसे विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आॅनलाइन माध्यम से अपने स्तर से अथवा किसी भी लोक सेवा केन्द्र से वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। -
कोरबा : कलेक्टर बोली : सभी करें सहयोग, जरूरत अनुसार ही खरीदें सामग्री- कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने साफ कहा है कि लोग बिना किसी घबराहट और शंका-आशंकाओं के अपने घरों में रहें, स्वयं को साफ और स्वस्थ रखें।
सामानों की अतिरिक्त खरीदी के लिये दुकानों में भीड़ न लगायें और न ही अतिरिक्त सामान खरीदकर घरों में जमा करें, ताकि बाजार में जरूरी सामान की कमीं न हो, और दूसरे लोगो को सामान आसानी से सामान्य कीमत पर मिल सके। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी जरूरतों के हिसाब से ही राशन और खाने-पीने की सामग्री खरीदें तथा घरों में रखें।
जरूरत पड़ने पर ही दुकानों पर जायें और सामान खरीदकर लायें।उन्होने कहा कि जिला वासियों को राशन और खाने-पीने की चीजें, दवाईयां आदि अति जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिये सभी जरूरी इंतजाम प्रशासन द्वारा किये गए हैं।
- कोरबा : थोक राशन विक्रेताओं से ली जा रही स्टाक और प्रचलित मूल्य की जानकारी...जमाख़ोरी, कालाबाज़ारी और ज़रूरी वस्तुओं के दाम नियंत्रण के लिए प्रशासन सजग.....
- ’राशन-सब्जियों की जमाखोरी और कालाबाजारी पर होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई’
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दिये निर्देष, लाॅजिस्टिक टीमों से सतत् निगरानी जारी
कोरबा : कोरोना वायरस के फैलाव से बदलते माहौल के बीच जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चावल-दाल जैसी राशन सामग्रियों और सब्जियों के दाम बढ़ने तथा उनकी कालाबाजारी एवं जमाखोरी की अपुष्ट खबरांे को कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने गम्भीरता से लिया है।उन्होंने किसी भी परिस्थिति में अति आवश्यक चीजों को, सामान्य दिनों के दामों से अधिक दाम पर नहीं बेचने की अपील दुकानदारों से की है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर लाक डाऊन के दौरान लोगों को उचित दामों पर जरूरी चीजें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की टीम द्वारा बाजारांे का निरीक्षण किया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा थोक राशन विक्रेताओं से स्टाक और प्रचलित मूल्य की जानकारी ली जा रही है। कलेक्टर श्रीमती कौशल के निर्देश पर जमाखोरी, कालाबाजारी और जरूरी वस्तुओं के दाम नियंत्रण के लिए सजग रूप से लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ाई में सभी व्यापारियों से अपना सहयोग देने की अपील की है और राशन, सब्जियों आदि की कालाबाजारी तथा जमाखोरी नहीं करने को कहा है।श्रीमती कौशल ने सभी व्यापारियों और राशन दुकानों में उपलब्ध सामग्रियों का स्टाॅक निरीक्षण करने के निर्देश लाॅजिस्टिक फेसिलिटेशन टीम के प्रभारियों को दिये हैं। श्रीमती कौशल ने तहसीलदारों एवं पटवारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आलू-प्याज, तेल, दाल, चावल, दूध, सब्जी, नमक आदि जरूरी चीजों के दाम नियंत्रित रखें। किसी भी दुकानदार द्वारा अधिक दाम में चीजों की बिक्री की सूचना मिलने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध विधिसम्मत प्रकरण तैयार कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।कलेक्टर श्रीमती कौशल ने यह भी निर्देश दिये हैं कि यदि कोई दुकानदार, संस्थान आवष्यक वस्तुओं को एमआरपी से अधिक दाम में बेचते हुये पाया जाता हैं तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 के तहत् कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने गठित टीम के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत, फीडबैक पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा व्हाट्सअप के माध्यम से नियमित रिपोर्टिंग भी करें।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिले में अति आवश्यक सेवाओं के उपलब्धता जैसे दवाई, फल, सब्जी, राशन, दूध, पशु चारा, कृषि बीज लोगों तक सही दाम पर तथा आवश्यक मात्रा में उपलब्ध सुनिश्चित कराने और इसकी निगरानी के लिए कोविड-19 लाॅजिस्टिक फेसिलिटेशन टीम गठित की है।जिला स्तरीय छह प्रभारी अधिकारियों सहित 32 राजस्व निरीक्षक-पटवारियों की ऐसी दस टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें कोरबा जिले के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के पाॅंचों तहसीलों में भी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने हेतु आवश्यकतानुसार क्षेत्रों का भ्रमण करके सघन निगरानी रख रही है।हर दिन दुकानों पर जाकर आवश्यक वस्तु-सामग्रीयों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) और स्टाॅक की जानकारी ली जा रही है। ग्राहकों से भी रेट और सामग्री की क्वालिटी के बारे में फीड बैक लिया जा रहा है। - कोरबा : रविवार को देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार रैपिड एंटीजन, आरटीपीसीआर व ट्रूनाट टेस्ट में 123 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान कोरबा जिले से हुई। देर रात 14 और संक्रमितों के मिलने से संख्या बढ़कर 137 तक पहुंच गई। नए संक्रमितों में सर्वमंगला रोड से एक साथ 5 पॉजिटिव मिले। दर्री रोड, निहारिका, रेलवे कॉलोनी, एनईटीपी विभाग से भी संक्रमित मिले हैं।
इसके पहले रविवार शाम को 2 व 7 वर्ष की सगी बहनों के अलावा 4, 5 व 9 वर्षीय कुल 6 बच्चे समेत 123 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। ग्राम भैंसमा, पंप हाऊस एसईसीएल, सीएसईबी कालोनी कोरबा, ट्रांसपोर्टनगर, अग्रसेन भवन कोरबा के पास, रेलवे कालोनी, दुरपा रोड इंदिरा नगर कोरबा, झाबर बस्ती, ऊर्जानगर, देवनगर, एमडी कालोनी ऊर्जानगर, कटघोरा वार्ड क्र. 6, ग्राम धवईपुर, अंबेडकर नगर वार्ड 3, पोड़ी उपरोड़ा, बलगी, सुभाष ब्लाक कोरबा, तुलसीनगर, शिवाजीनगर, रविशंकर शुक्ल नगर, हाउसिंग बोर्ड, आरपी नगर, सतनाम नगर बालको, भदरापारा, इंदिरा मार्केट, बालको आवासीय कालोनी, ग्राम अमगांव पाली, जमनीपाली, ग्राम खोड्डल, ग्राम अखरापाली, डीडीएम स्कूल रोड, सुभाष नगर निहारिका, चिमनीभ_ा टीपी नगर, एनटीपीसी, ग्राम हरदीबाजार पाली, तालापार पाली, यमुना विहार एनटीपीसी, नेहरूनगर कुसमुंडा, ग्राम कटईनार, एचटीपीएस, एचटीपीपी व सीएसईबी कालोनी, यमुना विहार एनटीपीसी टाउनशीप, पावर सिटी जैलगांव, अन्नपूर्णा विहार, दर्री, जटगांव दर्री, पोड़ीबहार, पुराना बस स्टैण्ड कोरबा के निकट, खरमोरा, 15 ब्लाक, ग्राम उरगा, ग्राम बलगी, कटघोरा, पुरानी बस्ती कोरबा, फायर कालोनी सीआईएसएफ, ग्राम उमरेली, करतला, हुड़को कालोनी फेस-2, सीएसईबी कालोनी कोरबा, ग्राम पंचायत करतला, अन्नपूर्णा विहार सीएसईबी कालोनी, होटल शिवालय, अटल आवास जमनीपाली, जमनीपाली, साडा कालोनी, ईडीसी हास्टल जमनीपाली व पोड़ी उपरोड़ा से इन सभी संक्रमितों की पहचान हुई थी।संक्रमितों की ट्रैव्हल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इनमें संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। - कोरबा : रविवार को देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार रैपिड एंटीजन, आरटीपीसीआर व ट्रूनाट टेस्ट में 123 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान कोरबा जिले से हुई है। संक्रमितों में 2 व 7 वर्ष की सगी बहनों के अलावा 4, 5 व 9 वर्षीय कुल 6 बच्चे भी शामिल हैं।
ग्राम भैंसमा, पंप हाऊस एसईसीएल, सीएसईबी कालोनी कोरबा, ट्रांसपोर्टनगर, अग्रसेन भवन कोरबा के पास, रेलवे कालोनी, दुरपा रोड इंदिरा नगर कोरबा, झाबर बस्ती, ऊर्जानगर, देवनगर, एमडी कालोनी ऊर्जानगर, कटघोरा वार्ड क्र. 6, ग्राम धवईपुर, अंबेडकर नगर वार्ड 3, पोड़ी उपरोड़ा, बलगी, सुभाष ब्लाक कोरबा, तुलसीनगर, शिवाजीनगर, रविशंकर शुक्ल नगर, हाउसिंग बोर्ड, आरपी नगर, सतनाम नगर बालको, भदरापारा, इंदिरा मार्केट, बालको आवासीय कालोनी, ग्राम अमगांव पाली, जमनीपाली, ग्राम खोड्डल, ग्राम अखरापाली, डीडीएम स्कूल रोड, सुभाष नगर निहारिका, चिमनीभ_ा टीपी नगर, एनटीपीसी, ग्राम हरदीबाजार पाली, तालापार पाली, यमुना विहार एनटीपीसी, नेहरूनगर कुसमुंडा, ग्राम कटईनार, एचटीपीएस, एचटीपीपी व सीएसईबी कालोनी, यमुना विहार एनटीपीसी टाउनशीप, पावर सिटी जैलगांव, अन्नपूर्णा विहार, दर्री, जटगांव दर्री, पोड़ीबहार, पुराना बस स्टैण्ड कोरबा के निकट, खरमोरा, 15 ब्लाक, ग्राम उरगा, ग्राम बलगी, कटघोरा, पुरानी बस्ती कोरबा, फायर कालोनी सीआईएसएफ, ग्राम उमरेली, करतला, हुड़को कालोनी फेस-2, सीएसईबी कालोनी कोरबा, ग्राम पंचायत करतला, अन्नपूर्णा विहार सीएसईबी कालोनी, होटल सुनालिया, अटल आवास जमनीपाली, जमनीपाली, साडा कालोनी, ईडीसी हास्टल जमनीपाली व पोड़ी उपरोड़ा से इन सभी संक्रमितों की पहचान हुई है। संक्रमितों की ट्रैव्हल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इनमें संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। - मास्क का नियमित उपयोग नही करने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन तथा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दुकान संचालन नही करने पर लगा जुर्माना
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बरपाली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होने पर कड़ी कार्यवाही की दी गई चेतावनी
कोरबा : जिला कोरबा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, श्रीमती किरण कौशल के निर्देशन तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री सुनील नायक के निर्देश पर आज तहसील करतला के उपतहसील मुख्यालय बरपाली में अतिरिक्त तहसीलदार बरपाली- पी.आर. सलामे एवं टीम के द्वारा विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए एवं होम आईशोलेटेड व्यक्तियों से संपर्क कर उनसे स्थिति की जानकारी लिया गया एवं होम आईशोलेशन हेतु शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन के निर्देश दिए गए।
ग्राम बरपाली में संचालित व्यवसायिक संस्थानों की जांच में मास्क का नियमित उपयोग नही करने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन तथा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दुकान संचालन नही करने पर कुल 40 व्यवसाइयों पर कुल राशि 7550 रुपये का जुर्माना भी आरोपित किया गया। ग्राम में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ठेला-गुमटी, साग-सब्जी, किराना एवं अन्य व्यवसाइयों से दुकान संचालन के दौरान मास्क का नियमित उपयोग करने, दुकान में सेनेटाईजेशन की समुचित व्यवस्था करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु अपील करते हुए सभी को हिदायत दिया गया। कोरोना प्रोटोकाल का पालन नही करने पर आगे और कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात भी कही गई।
ग्राम के सेलून दुकान के संचालकों को ग्राहकों के विवरण के साथ पंजी संधारित करने के निर्देश दिए गए तथा मेडिकल स्टोर की भी जांच कर उनके द्वारा शासन के निर्देशानुसार सर्दी, खांसी, बुखार की दवाइयाँ लेने वाले व्यक्तियों के विवरण के साथ संधारित आईएलआई पंजी (Influenza Like Illness) का अवलोकन किया गया। पंजी में दवाई लेने वाले व्यक्ति का पूरा नाम, पता और मोबाइल नंबर का विवरण दिनांकवार संधारित करने तथा ऐसे व्यक्तियों की सूची प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जिससे उन व्यक्तियों की पहचान व संपर्क कर कोरोना जांच हेतु सैंपलिंग किया जा सके।
बरपाली में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में लगी भीड़ से शोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही होने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए भविष्य के लिए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दिया गया तथा कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल अनुसार तथा शासन द्वारा बैंक संचालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप बैंक संचालन के सख्त निर्देश शाखा प्रबंधक को दिया गया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम बरपाली में नियमित रूप से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। जिसके और अधिक संक्रमण की आशंका से इंकार नही किया जा सकता है। बढ़ते संक्रमण से ग्रामवासी चिंतित थे और उनके द्वारा कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही थी। आज की प्रशासनिक कार्यवाही का ग्राम के आम जनता द्वारा भरपूर समर्थन करते हुए काबिलेतारीफ बताया गया है एवं कार्यवाही से व्यापारियों में खलबली मची हुई है। व्यवसाइयों के द्वारा भी शासन के आदेश-निर्देश का पालन संबधी आश्वासन प्रशासनिक टीम को दिया गया।
कार्यवाही के दौरान उरगा थाना से प्रधान आरक्षक श्री यादव, आरक्षक श्री टेकाम, पटवारी बरपाली श्री नंदलाल साहू, सचिव ग्राम पंचायत श्री वीरेंद्र किरण, ग्राम कोटवार आदि उपस्थित रहे। -
कोरबा : कोरबा के ई॰एस॰आई॰सी॰ कोविड अस्पताल में रात एक कोरोना संक्रमित 29 वर्षीय युवक का असमय निधन हो गया। युवक छुरीकला नगर पंचायत क्षेत्र का रहनेवाला था। कोरोना की जाँच रिपोर्ट पाजीटिव आने पर युवक को इस महीने की पाँच तारीख़ को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था।
कल रात साँस लेने में परेशानी के बाद युवक की तबियत बिगड़ने से डाक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उसकी जान नही बचाई जा सकी और युवक ने रात दम तोड़ दिया। युवक को मृत्यु की सूचना CMHO कार्यालय सहित जिला प्रशासन को भेजी गई है। प्रशासन की निगरानी में कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए युवक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है। - कोरबा : कोरोना संक्रमण काल के दौर में जब विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हुई है, तब ऐसे कठिन वक्त में शिक्षकों ने कमान संभाली। शिक्षकों के द्वारा नवाचार का प्रयोग प्रारंभ किया गया जिसे शासन व प्रशासन ने भी प्रोत्साहित किया। कोरबा जिले में मोबाइल और स्पीकर की सहायता से सामान्य फोन कॉल के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है।
अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नो फोर-जी, नो इंटरनेट के बावजूद इस तरह के नवाचार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहा है और इसके लिए क्षेत्र के शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर गुरुवार को शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला कोरबा जिला प्रवास पर रहे और उन्होंने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय के साथ क्षेत्रों का भ्रमण किया और शिक्षा में नो फोर-जी, नो इंटरनेट के बावजूद किए गए नवाचार को सराहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक पेज पर कोरबा जिले के नवाचारी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। - कोरबा : शुक्रवार को कोरबा जिले में शाम तक प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 35 कोरोना के संक्रमित मिले है। शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संक्रमितों में 9 व 13 वर्ष की बालिकाएं भी शामिल हैं।
ग्राम बरीडीह से 3, देवरमाल से 1, चैतमा-पाली से 1, कोसाबाड़ी से 1, रामपुर करतला से 6, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ प्रोग्राम आफिसर का सहायक (प्रोग्राम आफिसर पूर्व से कोरोना संक्रमित हंै)सुभाष ब्लाक एसईसीएल से 1, ग्राम गुरमा से 3, ग्राम चोढ़ा से 1, ग्राम बक्साही पाली से 1, कृष्णानगर कोरबा से 2, ट्रांसपोर्ट नगर से 1, एमपी नगर से 1, आरएसएस नगर से 5, ग्राम खरमोरा दादर, दादर, दादरखुर्द, हरणमुड़ी पाली, पाली से 1-1 व ग्राम गुरमा से 2 संक्रमित मिले है। इन सभी संक्रमितों की ट्रैव्हल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इनमें कोरोना के लक्षण अनुसार इन्हें होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। - जिला अस्पताल, छह सामुदायिक एवं 37 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच की सुविधा उपलब्ध
जिले के एक निजी लैब में शासन द्वारा निर्धारित दर में कोरोना जांच की सुविधा
कोरबा : कोरबा जिले के नागरिकांे को मुफ्त में कोरोना जांच की सुविधा मिल रही है। राज्य शासन द्वारा जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में कोरोना जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है। लोगों को जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क में एंटीजन टेस्ट कराने की सुविधा मिल रही है। कोरबा शहर स्थित इंदिरा गांधी शासकीय जिला चिकित्सालय में मुफ्त में आरटीपीसीआर टेस्ट और ट्रु-नाॅट विधि से कोरोना जांच के लिये सैम्पल लिया जा रहा है।
जिले के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे में मुफ्त में एंटीजन टेस्ट कराने की सुविधा मिल रही है। कोरोना संदिग्ध लोग अपने नजदीकी शासकीय चिकित्सालय में जाकर एंटीजन टेस्ट करा सकतेे हैं। जिले के 37 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे में भी एंटीजन टेस्ट कराने के लिये सम्पर्क किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाईल मेडिकल टीम भी गठित की गयी है। मोबाईल मेडिकल टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोें में जाकर मुफ्त में एंटीजन टेस्ट करेंगे। जिले के एक निजी डाॅयग्नोस्टिक लैब को आईसीएमआर द्वारा कोरोना जांच करने की अनुमति मिली है।
इस निजी लैब में शासन द्वारा निर्धारित दर में एंटीजन टेस्ट कराने की सुविधा उपलब्ध है। कोरबा शहर स्थित एडवांस डाॅयग्नोस्टिक सेंटर में जाकर कोई भी कोरोना लक्षण वाले लोग 900 रूपये शुल्क चुकाकर एंटीजन टेस्ट करा सकते हैं।इंदिरा गांधी शासकीय जिला अस्पताल कोरबा में कोरोना लक्षण वाले लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट सैम्पल लिया जा रहा है। आरटीपीसीआर सैम्पल को रायगढ़ और बिलासपुर के मेडिकल काॅलेजों में जांच के लिये भेजा जा रहा है। भेजे गये सैम्पल की जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिल जा रही है। जिला अस्पताल में ट्रु-नाॅट विधि से भी कोरोना की जांच की जा रही है। - कोरबा : कोरबा जिले के एक और कोरोना संक्रमित मरीज़ की आज सुबह कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक 72 वर्षीय बुजुर्ग पहले ही से उच्च रक्त चाप की बीमारी से पीड़ित था ।कुछ समय से उन्हें सर्दी, बदन दर्द हल्के बुखार की शिकायत थी जिस पर कल दोपहर कोरोना टेस्ट कराने पर पोज़िटिव रिपोर्ट आई थी। उन्हें तत्काल कल दोपहर में कोविड अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था ।परंतु रात मरीज़ की तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान आज सुबह पाँच बजे के आसपास उनका निधन हो गया।मृतक के परिजनों को कोविड प्रोटोकाल की जानकारी देकर प्रशासन की निगरानी में अंतिम संस्कार की प्रकिया पुरी करने इंतज़ाम किए जा रहे है।
- कोरबा : गुरुवार को देर रात जारी एक और मेडिकल रिपोर्ट में कोरबा जिले से 8 और ने संक्रमित दर्ज हुए हैं। इससे पहले जारी रिपोर्ट में 100 संक्रमित चिन्हित हुए थे।देर रात जारी एक और रिपोर्ट के मुताबिक दीपका के नायब तहसीलदार कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा ग्राम खोडरी से 2, तेलियामार, पुटी पखना, बोकरामुड़ी, बारीडीह व अड्सरा से 1-1 नए संक्रमित मिले हैं ।इन सभी की भी ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के साथ इनमें संक्रमण की स्थिति के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है।
- कोरबा : कोरबा जिले में गुरुवार को कोरोना के 100 नए संक्रमित लोगों की पहचान हुई है। एंटीजन व टू नॉट टेस्ट में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देर रात जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार लैंको पटाढ़ी में एक साथ 11 मामले मिले हैं।ग्राम कनकी में 5 संक्रमित मिले हैं। पोड़ी उपरोड़ा में 10 संक्रमित मिले हैं। ग्राम बैगा पाली में 3 मरीजों के अलावा डिगापुर राजगामार, करतला, बांकी, बालको कॉलोनी, परसा भाठा, वार्ड 38 पाड़ीमार भद्रा पारा, चिमनी भट्ठा, कोरबा शहर, पहंदा, पावर हाउस रोड, प्रगति नगर, वासन गली, ऊर्जानगर, दीपका कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी बांकी मोगरा,वार्ड 21 बजरंग चौक, बुधवारी, हरदी बाजार, कटघोरा वार्ड 9 एवं वार्ड 5, ग्राम मलदा, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा, ग्राम नवापारा करतला, एसईसीएल कॉलोनी, जंगल साइड, भैरोताल से चिन्हित हुए 100 नए संक्रमितों की ट्रेवल्स हिस्ट्री खंगाली जा रही है।इन्हें इनके संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी जारी है।
- मास्क नही पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पर 24 दुकानदारों पर पांच हजार 50 रुपये का जुर्माना लगाया गयाकोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। होम आईसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर आज तीन लोगों पर एक-एक हजार का जुर्माना लगाया गया।दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुये दुकान संचालन करने के कारण आज 24 दुकानदारों पर पांच हजार 50 रूपये का जुर्माना लगाया गया। एसडीएम कोरबा के नेतृत्व में आज तहसील करतला के ग्राम फरसवानी में अतिरिक्त तहसीलदार बरपाली श्री पी.आर. सलामे एवं टीम के द्वारा होम आईशोलेशन में रह रहे लोगों के घरों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान ग्राम फरसवानी में होम आईसोलेटेड कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति के परिवार के तीन व्यक्तियों के द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर होम आईशोलेशन से बाहर निकल कर घूमने फिरने पर प्रत्येक पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया।एवं भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दिया गया। फरसवानी में एक दुकानदार संचालक पर कोविड प्रोटोकाॅल के उल्लंघन पर भी सौ रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया।इसी प्रकार जांजगीर-चाम्पा जिले की सीमा से लगे ग्राम उमरेली, जहाँ कल आरटीपीसीआर टेस्ट में एक ही दिन में 15 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहां मास्क का उपयोग नही करने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर पर 24 दुकानदारों के खिलाफ 5050 रुपये का जुर्माना लगाया गया। ग्राम उमरेली और फरसवानी बरपाली क्षेत्र का बड़ा गॉंव हैजो जांजगीर- चाम्पा क्षेत्र से लगा है। उक्त क्षेत्र से लगे कोरबा जिले के ग्रामों में भी संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। जिससे कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा स्थानीय जागरूक लोगों के द्वारा किया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर कोरबा के निर्देशन तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी कोरबा के नेतृत्व में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की टीम के द्वारा पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर निरंतर प्रशासनिक कार्यवाही कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु किया जा रहा है।सभी दुकानदारों को अधिकारियों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए व्यापार करने की हिदायत दी गई। मेडिकल स्टोर की भी जांच कर आईएलआई के इलाज वाले दवाई खरीदने वाले व्यक्तियों की सूची स्वास्थ्य विभाग वालों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। व्यापारियों के द्वारा मास्क नियमित पहन कर व्यापार-व्यवसाय करने का आश्वासन प्रशासनिक अधिकारियों को दिया गया है।कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार श्री एलके कोरी एवं सुश्री तारा सिदार, अधीनस्थ पटवारी, सरपंच व सचिव ग्राम पंचायत उमरेली भी मौजूद रहे।
-
कोरबा : बुधवार को भी कोरबा जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ। शाम तक मिली रिपोर्ट में जहां 13 संक्रमित मिले थे वहीं देर रात जारी एक और मेडिकल रिपोर्ट में यह संख्या बढ़कर 118 पहुंच गई। आरटी पीसीआर व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 118 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
करतला विकासखंड के ग्राम उमरेली में 6 व 9 वर्ष के बच्चों सहित एक ही परिवार के 5 सदस्य, एक अन्य परिवार से 4सदस्य व अलग-अलग परिवार से 6 और लोग संक्रमित पाए गए हैं।
एसबीआई लाइफ के 5 कर्मचारी, न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 7 स्टाफ,एसीबी कॉलोनी चाकाबूड़ा से 4 साल के बच्चे सहित 3 लोग संक्रमित मिले हैं। बाल्को क्षेत्र में भी कोरोना का विस्तार हुआ है। बाल्को की कॉलोनियों के अलावा नेहरू नगर, परसाभाठा, बेलगरी बस्ती, सिविक सेंटर, चेकपोस्ट, रूमगढा से भी नए मरीज सामने आए हैं।
रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा के दो और स्टाफ पॉजिटिव मिले हैं। बुधवारी बस्ती और बाजार क्षेत्र में निवासरत लोगों में भी कोरोना बढ़ा है। इनके अलावा पाली क्षेत्र के पाली ग्राम दमिया, नोनबिर्रा, मुनगाडीह करतला के ढोड़ातराई, बांकीमोंगरा के मड़वाढोड़ा में एक चिकित्सक, डीडीएम रोड कोरबा, चारपारा कोहड़िया, पथरी पारा, भैंसमा, राताखार, बुधवारी बस्ती, बुधवारी बाजार, शारदा विहार, 15 ब्लॉक टीपी नगर, झरना पारा 15 ब्लॉक, कैलाश विहार दर्री, सीपीएस स्कूल झाबर, पोड़ी उपरोड़ा, घुड़देवा बांकी, नयापारा कोरबा, शांति विहार, सुभाष ब्लॉक, आरपी नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता, खरमोरा, कटघोरा वार्ड 5, ग्राम कसरेंगा, सेंद्रीपाली, रोगदा करतला, विकास नगर कुसमुंडा, नूरी मस्जिद काशी नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरमोरा, माइनिंग कॉलोनी गेवरा, ईपीएस माइन्स कॉलोनी गेवरा, कृष्णा नगर एसईसीएल,रिसदा वार्ड 37, सुतर्रा, ग्राम बनखेता चाकाबूड़ा व मेन रोड कोरबा से नए संक्रमित मिले हैं।
इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री मालूम करने के साथ ही इनमें संक्रमण के लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।
- कोरबा : प्रस्तावित तीन इंग्लिश मीडियम स्कूलों को शुरू करने की तैयारियों की डाक्टर शुक्ला ने की समीक्षाउन्होंने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल से तीनो स्कूलों के लिए आधारभूत संरचनाओ, टिचिंग स्टाफ़ और अन्य ज़रूरतों की जानकारी ली। पम्प हाउस के स्कूल का निरीक्षण किया और इस स्कूल में विकसित की गई सुविधाओं और उनसे पढ़ाई के लिए बने सकारात्मक माहौल की प्रमुख सचिव ने प्रशंसा की।
प्रमुख सचिव ने स्कूलों की सुविधाओं और आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ विध्यार्थियो की पढ़ाई के लिए अब तक किए गए इंतज़ामों का पावर पोईंट प्रजेंनटेशन भी देखा।
इस दौरान सी॰ई॰ओ॰ जिला पंचायत श्री कुंदन कुमार, नगर निगम के आयुक्त श्री एस॰ जयवर्धन और डी॰ई॰ओ॰ श्री सतीश पांडेय भी मौजूद रहे। - आरटीपीसीआर के लिये 1600 रूपये और एंटीजन टेस्ट के लिये 900 रूपये दर निर्धारित
कोरबा : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुये राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों और पैथोलाॅजी लैबों मे कोविड-19 की जांच के लिये दरें निर्धारित कर दी है। सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद अब निजी लैब तथा अस्पताल कोविड-19 की जांच के लिये निर्धारित शासकीय दर से ज्यादा राशि नहीं ले सकेंगे।
कोरोना संदिग्ध मरीजों को अब कोरोना टेस्ट कराने मे और भी सहुलियत मिल सकेगी। शासन द्वारा निर्धारित दर में कोई भी व्यक्ति आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त निजी लैबों मे जाकर कोरोना टेस्ट करा सकेंगे।
जारी आदेश के अनुसार राज्य के भीतर स्थित किसी भी आईसीएमआर मान्यता प्राप्त पैथोलाॅजी लैब में कोविड जांचने के लिये न्यूनतम दरें एक हजार 600 व एक हजार 800 रूपये प्रति मरीज निर्धारित की गयी है। मरीज़ के लैब आ कर सेम्पल देने पर दर एक हज़ार 600 रुपये और सैम्पल कलेक्शन मरीज के घर पर जाकर लिया जाता है तो जांच शुल्क एक हजार 800 रूपये प्रति मरीज देना होगा।
इसी प्रकार राज्य के बाहर की लैब में कोविड-19 की जांच के लिये मरीज़ के लैब जाकर सेम्पल देने पर दो हजार रूपये तथा सैम्पल कलेक्शन मरीज के घर जाकर लिया जाता है तो जांच शुल्क दो हजार 200 रूपये प्रति मरीज निर्धारित किया गया है। इस शुल्क में सैम्पल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क, जांच शुल्क एवं कंज्यूमेबल तथा पीपीई किट इत्यादि का शुल्क शामिल है।
एंटीजेन रैपिड टेस्ट के लिये भी जांच दर निर्धारित कर दी गयी है। एंटीजन रैपिड टेस्ट के लिये 900 रूपये प्रति मरीज जांच शुल्क लिया जायेगा। इस शुल्क में जांच शुल्क तथा कंज्यूमेबल, पीपीई किट आदि के शुल्क सम्मिलित हैं। -
नौ और ग्यारह वर्ष के बच्चों सहित 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी कोरोना पाज़ीटिव मिली
कोरबा : जिले में आज शाम रायगढ़ मेडिकल कालेज से तेरह लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में 13 लोगों के कोविड-१९ संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमितो में एक नौ साल के लड़के और ११ साल की लड़की सहित ६६ वर्षीय बुजुर्ग महिला भी शामिल है। आज प्राप्त रिपोर्ट अनुसार संक्रमितो में नौ महिलायें और चार पुरुष शामिल है।
आज शाम मिली जानकारी के अनुसार चारपारा कोहड़ीया, पथर्रीपारा,भैसमा, राताखार, कांशीनगर, शारदा विहार और 15 ब्लाक मोहल्ले से एक-एक कोरोना मरीज़ को पहचान हुई है। बुधवारी पारा से चार और बुधवारी बाज़ार से दो संक्रमित मिले है।
सभी संक्रमितो को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर होम आईसोलेशन या फिर कोविड अस्पताल मे रख इलाज किया जाएगा। सभी की सम्पर्क और ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।