- कलेक्टर श्रीमती कौशल के निर्देश पर अवैध रेत खनन पर एक और कार्रवाई
कोरबा : हसदेव नदी के भैंसामुड़ा घाट से अवैध रूप से रेत खोदकर भर रहे ट्रैक्टर-ट्राॅली को बरपाली के नायब तहसीलदार पंचराम सलामें ने आज घाट पर ही जप्त कर लिया।भैंसामुड़ा और कटबितला की सीमा पर मौजूद इस घाट से अवैध रूप से रेत निकालकर परिवहन करते इस ट्रैक्टर-ट्राॅली को वाहन चालक रामनारायण धनुहार से शाम साढ़े चार बजे जप्त किया गया है।
तीन घर मीटर रेत भरे जप्त ट्रैक्टर-ट्राॅली भैंसामुड़ा निवासी शत्रुधन धनुहार का बताया जा रहा है। आज अपने भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार श्री सलामे ने अवैध रेत खनन-परिवहन करते इस ट्रैक्टर के चालक से रेत उत्खनन, परिवहन और ट्रैक्टर ट्राॅली के पंजीयन आदि के दस्तावेजों की जानकारी चालक से मांगी।
जांच के दौरान नायब तहसीलदार ने रेत की राॅयल्टी पर्ची आदि के बारे में भी पूछा। ट्रैक्टर-ट्राॅली पर किसी तरह का कोई पंजीयन नंबर अंकित नहीं था। चालक मौके पर रेत एवं वाहन से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। किसी भी तरह के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जांच के बाद ट्राॅली में भरे रेत का अवैध परिवहन सिद्ध होने पर नायब तहसीलदार ने उसे जप्त कर लिया और छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 1966 के तहत कार्रवाई की। ट्रैक्टर को उरगा थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। - कोरबा : कोरबा जिले में बुधवार को 246 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।इन संक्रमितों में करतला ब्लॉक के ग्राम छातापाठ, करतला, केराकछार, खोडल, कोथारी, कोटमेर, खूंटाकूड़ा से 21 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लॉक के कावेरी विहार एनटीपीसी कॉलोनी, आदर्श नगर कुसमुंडा, बलगी नगर, प्रगति नगर, शक्तिनगर, बगदेवा, बांकीमोगरा, छिर्रा, सीआईएसएफ लाइन दीपका, ढेलवाडीह कॉलोनी, ढेलवाडीह नया कॉलोनी, ढेलवाडीह, गेवरा बस्ती, गोपालपुर, गोपालपुर मेन रोड, जेलगांव चौक जमनीपाली, एचटीपीएस के -2 विहार, जेलगांव चौक, ज्योति नगर दीपका, कसईपाली, कटाईनार, कटघोरा वार्ड 4, कुचैना बस्ती, ऊर्जानगर, दीपका कॉलोनी, नरई बोध गेवरा बस्ती, एन सी एच कॉलोनी, नेहरू नगर, पुष्प पल्लव कॉलोनी लाटा, सेमीपाली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बांकी मोगरा रोड, सुभाष नगर दीपका, विजय नगर, विकास नगर कुसमुंडाकोरबा ब्लॉक के 100 बेड कॉलोनी, बालको आवासीय कॉलोनी 15 ब्लॉक, पथरी पारा, आरामशीन, इरीगेशन कॉलोनी आईटीआई, आजाद चौक वार्ड 21, अमरैय्या पारा, भद्रा पारा, भैंसमा बस्ती, सीआईएसफ कॉलोनी मानिकपुर, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व, दर्री रोड, दुरपा रोड, एकता नगर बाल्को, गांधी चौक पुरानी बस्ती, आरएसएस नगर, हाउसिंग बोर्ड बाल्को, इंदिरा मार्केट बाल्को, इंदिरा नगर कोरबा, आईटीआई रामपुर, इतवारी बाजार कोरबा, जिओ ऑफिस निहारिका, जेपी कॉलोनी , काशीनगर, खैरभांठा तिलकेजा, शिवाजी नगर, निहारिका, महावीर नगर, रजगामार, ग्राम गोढ़ी, एमपी नगर अटल आवास, मुड़ापार, नकटीखारन्यू नेहरू नगर, न्यू रिसदी भदरापारा, पुराना बस स्टैंड, पंप हाउस कॉलोनी, पुरानी बस्ती देवांगन पारा, राजीव नगर, रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रानी रोड, राताखार, साडा कॉलोनी बाल्को, संजय नगर बाल्को, सीतामढ़ी, सुभाष ब्लाक नगर निगम, ग्राम तिलकेजा, टीपी नगर, चिमनीभट्ठा, ग्राम उरगा, पाली ब्लॉक के ग्राम धावा, कांजीपानी, नोनबिर्रा, पोल्मी, सपलवा, तिलैहा पाली, तिवरता, नवापारा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के बांधापारा सेन्हा, पोड़ी, पोड़ी उपरोड़ा से ये संक्रमित दर्ज हुए हैं। संक्रमित को उनमें लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
- कोरबा : कोरबा जिले में मंगलवार को भी 199 कोरोना संक्रमित मिले हैं। रैपिड एंटीजन, ट्रूनॉट और आरटीपीसीआर पद्धति से कराई गई जांच में संक्रमित मिले हैं। करतला ब्लॉक के ग्राम बेहरचुआ, सरइडीह, कोथारी, भेलवाटार, बरपाली, कथरीमाल, फरसवानी, कचोरा, कछार से कुल 29 संक्रमित दर्ज हुए हैं।
कटघोरा ब्लॉक के एचटीपीएस कालोनी दर्री, आदर्श नगर, विकास नगर, जीटीपी कैंप कुसमुण्डा, बलगीनगर, बलगी कालोनी, बांकीमोंगरा कालोनी, दीपका कालोनी, ज्योतिनगर दीपका, कटघोरा, ढेलवाडीह, कटघोरा वार्ड 3, अमरपुर, घुंचापुर, नेहरूनगर, गजराबांकी, सुभाष नगर दीपका, प्रगति नगर, झाबर बस्ती, भिलाई बाजार, ऊर्जानगर दीपका, आजाद चौक, एनटीपीसी जमनीपाली, पुष्पलता कालोनी, यमुना विहार, कोरबा ब्लॉक से अग्रोहा भवन के निकट, तुलसीनगर, सीएसईबी कालोनी कोरबा, सेक्टर-3 बालको टाउनशिप, विद्युत विहार सीएसईबी कालोनी, आरएसएस नगर, मुड़ापार, जनपद पंचायत कोरबा, लक्ष्मणबन, रामसागरपारा, दर्री रोड रामसागरपारा, जेपी कालोनी, पंपहाउस कालोनी, इंडस्ट्रियल एरिया खरमोरा, सुभाष ब्लाक, मुड़ापार पार्षद निवास के सामने, एमपी नगर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, कोरबा, शिवाजी नगर, बुधवारी, आईटीआई रामपुर, कोहड़िया, मानिकपुर, बालको टाउनशिप, पोड़ीबहार, आजाद नगर बालको, भदरापारा, ईरीगेशन कालोनी, पथर्रीपारा, आरा मशीन, रजगामार, रिसदी, गांधी चौक कोरबा, पुरानी बस्ती कोरबा, बरपारा कोहड़िया, ईमलीडुग्गू, कोसाबाड़ी, गेरांव बस्ती चचिया, चचिया बीजपारा कुदमुरा, ढेंगुरडीह, कोरकोमा, तिलकेजा, शांतिविहार कोरबा, पाली ब्लॉक से ग्राम राहाडीह, हरदीबाजार, कुटेलामुड़ा, ढेलवाडीह, शिवपुर, बापापूती बोतलपारा, ग्राम मादन, रतिजा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक से ग्राम बांधापारा सेन्हा, पोड़ीउपरोड़ा से कुल 199 संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों को उनमें संक्रमण के लक्षण अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। - समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश, रेत के दाम भी नियंत्रित करने पर जोर
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आने स्वीकृत रेत घाटो से वाली 16 तारीख से रेत निकालने की शुरूआत के लिये प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की।श्रीमती कौशल ने अगले तीन-चार दिनों में जिले में स्वीकृत सभी रेत घाटों का सीमांकन करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने रेत खनन के लिये स्वीकृत स्थल पर अनुमति प्राप्त रकबे का सीमांकन कर चमकीले रेडियम युक्त खुंटे गड़ाकर सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिये।
निर्धारित सीमा से बाहर से रेत खनन करने पर संबंधित ठेकेदार या लीज प्राप्त संस्था के विरूद्ध सीधे एफआईआर कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। स्वीकृत रेत खदानों पर पूरी जानकारी जैसे स्वीकृत रकबा, स्थान, लीज अवधि सहित ठेकेदार का नाम, लीज की राशि आदि प्रदर्शित करने वाला बोर्ड भी लगाया जायेगा।
बरसात के मौसम में पिछले तीन-चार महीने से रेत खदानोें से रेत उत्खनन प्रतिबंधित था और अब 16 अक्टूबर से स्वीकृत रेत खदानों से रेत निकालना शुरू किया जायेगा। ऐसे में आने वाले दिनों में रेत के दाम भी नियंत्रित रखने के लिये कलेक्टर श्रीमती कौशल ने राजस्व अधिकारियों को सतत निगरानी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्वीकृत घाटों से रेत खनन शुरू होने से लेकर पहले एक हफ्ते तक लगातार राजस्व अमले द्वारा खनन स्थल पर जाकर निरीक्षण अवलोकन करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने तीनो अनुविभागों के एसडीएम और तहसीलदारों को रेत उत्खनन करने वाले ठेकेदारों तथा लीज प्राप्त कर्ताओं की बैठक लेकर निर्धारित दरों पर ही जनसामान्य को रेत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। बैठक में कलेक्टर ने रेत भण्डारण की अनुमति प्राप्त लीजदारों का स्थल निरीक्षण कर उनका भी सीमांकन करने, वर्तमान मंे उपलब्ध स्टाॅक की जानकारी लेने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौशल ने अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने, ज्यादा राशि पर रेत का विक्रय करने और अवैध रूप से भण्डारित रेत के प्रकरणों पर कड़ी कार्रवाई करते हुये एफआईआर तक दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
उन्होंने रेत परिवहन में लगे सभी वाहनों के मालिकों, चालकों और लीज ठेकेदारों को जरूरी सभी दस्तावेज और राॅयल्टी पर्ची आदि साथ रखने के निर्देश दिये ताकि जांच के दौरान समय पर जांच अधिकारी के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किये जा सकें। श्रीमती कौशल ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि अवैध रेत खनन और परिवहन में लगे वाहनों तथा मशीनों की जप्ती के बाद प्रकरण पर कलेक्टर की अनुमति से ही जप्त वाहनों को छोड़ा जाये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों के लिये रेत की आवश्यकता की पूर्ति करने वाले वाहनों और चालकांे आदि को भी वैध पत्र या दस्तावेज देकर ही रेत परिवहन और खनन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये।
16 अक्टूबर से 15 रेत घाटों से शुरू होगी वैध रेत निकासी- आने वाले 16 अक्टूबर से कोरबा जिले के 15 स्वीकृत रेत घाटों से रेत की निकासी लीज धारकांे द्वारा की जायेगी। जिले में इस वर्ष 19 रेत घाटों की स्वीकृति निविदा प्रक्रिया के तहत मिली है जिसमें से चार रेत घाट तकनीकी कारणों से अभी शुरू नहीं हो पायेंगे। 19 स्वीकृत घाटों में कटघोरा विकासखण्ड में सात, कोरबा विकासखण्ड में एक, पाली विकासखण्ड में एक, करतला विकासखण्ड मंे पांच, पोड़ी विकासखण्ड में एक रेत घाट शामिल हैं जिसमे से कटघोरा विकासखण्ड के दो, करतला और पोड़ी विकासखण्ड के एक-एक रेत घाट तकनीकी कारणों से बंद रहेंगे। शेष 15 घाटों से रेत का उत्खनन 16 अक्टूबर से शुरू हो जायेगा।
स्वीकृत रेत घाटों में से हसदेव नदी पर आठ, अहिरन नदी पर पांच, बम्हनी नदी पर दो, देउर नाला, टेटी नदी, सोन नदी और खारून नदी पर एक-एक घाट स्वीकृत है। स्वीकृत घाटों में से हसदेव नदी के दो, अहिरन नदी के एक तथा टेटी नदी के एक घाट से रेत खनन तकनीकी कारणों से नहीं होगा। कटघोरा विकासखण्ड में गेरवाघाट, कसनिया घाट, छुरीकला घाट, दवईपुर घाट, टेलसरा घाट से रेत का खनन किया जायेगा, पाली विकासखण्ड में पोड़ी घाट और कोरबा विकासखण्ड में मोतीसागर घाट से वैध रूप से रेत निकलेगी। करतला विकासखण्ड में चोरीभट्टी घाट, बंजारी घाट, बगदर घाट, भैंसामुड़ी घाट से रेत का खनन शुरू होगा।
पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में सिर्रीघाट, बैराघाट, बांगोघाट और दुल्लापुर घाट से रेत निकलेगी। पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के आमाटीकरा घाट, कटघोरा विकासखण्ड के कसरेंगा और घमोटा घाट, करतला विकासखण्ड के तरदा घाट से तकनीकी कारणों से रेत का खनन 16 अक्टूबर से नहीं होगा। -
कोविड प्रोटोकाॅल अनुसार लागू होंगी पाबंदियां, कलेक्टर ने दो दिन में मांगी रिपोर्ट
समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में हुई समीक्षा
कोरबा : कोरबा जिले के ग्रामीण-शहरी इलाकों में जहां-जहां जनसंख्या से 35 प्रतिशत तक या उससे अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, उन सभी इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर संक्रमण को बढ़ने से रोकने की कवायत जिला प्रशासन से शुरू कर दी है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने ग्रामीण इलाकों में ऐसे सभी गांवो और शहरी क्षेत्रो में वार्डो की रिपोर्ट दो दिनो में मांगी है जहां 30 से 35 प्रतिशत तक रहवासी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। कलेक्टर की जिले में कोरोना को बढ़ने से रोकने की रणनीति के तहत ऐसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार उपाय किये जायेंगे।ऐसे सभी इलाकों में सभी घरों के हर एक व्यक्ति का स्वास्थ्य सर्वे होगा। सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित लोगों की पहचान होगी। हर एक व्यक्ति का कोविड टेस्ट कराया जायेगा। ऐसे कंटेनमेंट जोन घोषित इलाको में कोविड प्रोटोकाॅल की पाबंदियां भी जिला प्रशासन लागू कर सकता है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में इस संबंध में स्वास्थ्य, राजस्व एवं अन्य अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श कर जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने की रणनीति तय की। सभी विकासखण्ड मुख्यालयों से अधिकारी और मैदानी अमला वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल हुआ। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री एस. जयवर्धन, सीएमएचओ डाॅ. बी.बी. बोडे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुये।
सामुदायिक सर्वे में मिले 567 कोरोना पाॅजिटिव, छुट गये घरों का अगले एक सप्ताह में सर्वे होगा- कोरोना सामुदायिक सर्वे में छुट गये क्षेत्रों के घरों तक अगले एक सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी। जिले में सामुदायिक सर्वे का काम माॅक राउंड के तौर पर अगले एक सप्ताह भी जारी रहेगा। इस दौरान छुट गये घरों तक स्वास्थ्य अमला पहुंच कर लोगो की स्वास्थ्य की जानकारी लेगा। सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों की पहचान कर उनका कोरोना टेस्ट कराया जायेगा और कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर इलाज किया जायेगा।
जिले में पांच अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कोरोना सामुदायिक सर्वे कराया गया था। इस सर्वे के दौरान कुल दो लाख 80 हजार 155 घरो तक सर्वे दलों ने दस्तक दी है। सर्वे के दौरान कुल 567 कोरोना पाॅजिटिव लोग मिले है। सर्वे के दौरान सात हजार 119 सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगो की पहचान की गयी है। इसके साथ ही अधिक जोखिम वाले एक हजार 565 लोगों को भी चिन्हांकित किया गया है। चिन्हांकित लोगों में से छह हजार 735 लोगों के एंटीजन टेस्ट कराये गये हैं जिनमें से 465 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। उच्च जोखिम वाले लोगों को मिलाकर लगभग दो हजार 891 लोगों का आरटीपीसीआर टैस्ट कराया गया है जिसमें से 102 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी कोरोना संक्रमितों का इलाज कोविड अस्पतालों या होम आईसोलेशन की सुविधा देकर किया जा रहा है।
कोविड अस्पतालों के निरीक्षण में देरी, कलेक्टर ने व्यक्त की नाराजगी- जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये मरीजों के इलाज की अतिरिक्त सुविधा विकसित करने के उद्देश्य से स्थापित कोविड अस्पतालों के निरीक्षण में देरी पर आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्हांेने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निरीक्षण दल के प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ. अरूण तिवारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुये अगले तीन दिनों के भीतर कोविड का इलाज कर रहे सभी संचालित अस्पतालों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिये।
कलेक्टर ने ग्रामीण इलाको में भी कोविड केयर सेंटर बनाने के लिये चिन्हांकित भवनांे और उनमें उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट दो दिनों मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि जिले में ईएसआईसी अस्पताल भवन में विशेष कोविड अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्याहीमुड़ी स्थित एजुकेशन हब में कोविड केयर सेंटर संचालित है। निजी क्षेत्रों में न्यू कोरबा अस्पताल और होटल महाराजा के कोविड अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों बालको, एनटीपीसी, एसईसीएल गेवरा को भी कोविड केयर सेंटरों की स्थापना के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं। इसी प्रकार भैसमा, चैतमा और पोड़ी में भी नये कोविड केयर सेंटर बनाने की योजना है। इन सभी जगहों पर उपलब्ध सुविधाओं और कोविड इलाज के लिये शासकीय निर्देशों तथा प्रोटोकाॅल अनुसार नयी सुविधायें विकसित करने कलेक्टर ने निरीक्षण दल बनाये हैं। सभी निरीक्षण कर अगले तीन दिनों में कलेक्टर ने रिपोर्ट मांगी है। - कोरबा : जिले में सोमवार को 199 कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक करतला ब्लाक के ग्राम बिरतरई कोथारी, चुइया, ढिठोरी, द्वारी, केराकछार, खरवानी, खुंटाकुड़ा, कोथारी, लीमगांव बरपाली, ठरकपुर कोथारी, तिलईभाठा कोथारी, ग्राम तुमान से कुल 41 संक्रमित मिले हैं।कटघोरा ब्लॉक के आनंद नगर, आजाद नगर, कावेरी विहार एनटीपीसी टाउनशिप, प्रगति नगर, बांकीमोंगरा, ढेलवाडीह, दीपका कालोनी, बलगी नगर कालोनी, ड्रग हाउस के सामने जमनीपाली, कलमीडुग्गू दर्री, कटघोरा, वार्ड-5 एवं वार्ड-9, कुसमुण्डा, साडा कालोनी जमनीपाली, वैशाली नगर कुसमुण्डा, कोरबा ब्लॉक के बालको आवासीय कालोनी, लालूराम कालोनी टीपी नगर, पंपहाउस, शिवाजी नगर, बालको, अग्रोहा मार्ग कोरबा, अंबेडकर चौक बालको, एरीगेशन कालोनी रामपुर, आजाद नगर, सर्वमंगला कोतवाली के पीछे ग्राम चचिया, चेक पोस्ट बालको, डबरीपारा वार्ड-18, दर्री रोड रामसागर पारा, पुराना बस स्टैंड कोरबा, गांधी चौक कोरबा, इमलीडुग्गू सीतामणी, इंदिरा नगर कोरबा, पुरानी बस्ती जायसवाल गली, पुरानी बस्ती, रानी रोड, सिंधी कालोनी, डीडीएम रोड, ढेंगुरडीह, डिंगापुर, जिला जेल, गायत्री मंदिर रोड बालको, हाउसिंग बोर्ड बालको, होटल हेरीटेज इन टीपी नगर, आईटीआई रामपुर, ग्राम जामबहार, कांशीनगर निहारिका, कोरबा, कोसाबाड़ी, ग्राम लेमरू, मानस चौक राताखार, नगर निगम, न्यू रिसदा, पोड़ीबहार, पंपहाउस, एसबीएस कालोनी एसईसीएल, मानिकपुर कालोनी, रामपुर वार्ड क्र 33, आरएसएस नगर, सागरपारा, शांतिविहार कोसाबाड़ी, सर्वमंगला रोड, सीएसईबी कालोनी कोरबा, शंकर नगर, शिवाजी नगर, श्यांग बस्ती, तुलसी नगर, विजय अपार्टमेंट आरएसएस नगर, पाली विकासखंड के ग्राम भलपहरी, कोरबी, कुटेरामुड़ा, पाली, रतिजा, तिवरता, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड के ग्राम कुम्हारीसानी, पोड़ी व जांजगीर से कुल 199 संक्रमित मिले हैं।इन संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
- समूह की महिलाओं ने अभी तक आठ हजार रूपये से अधिक के बेच चुके साबुन
साबुन की बढ़ रही मांग, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आ रहा निखार
कोरबा : खुशबुदार और अच्छी गुणवत्ता के साबुन बनाने के लिये बड़े-बड़े फैक्ट्री और महंगे संसाधनों की जरूरत की अवधारणा को कोरबा जिले की महिलायें गलत साबित कर रहीं हैं। खेती-किसानी का काम करने वाले हाथों ने अब घर पर ही साबुन बनाने का काम शुरू कर दिया है।
महिलाओं के समूह द्वारा घर पर ही खुशबुदार और केमिकल फ्री साबुन बनाने का काम किया जा रहा है। बिहान योजना के द्वारा वित्त पोषित स्वसहायता समूह की महिलायें साबुन बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहीं हैं।विकासखण्ड कोरबा के ग्राम कटबितला के जय माँ दुर्गा महिला स्वसहायता समूह घर पर ही साबुन बनाने का काम कर रहीं हैं। ग्रामीण अंचल में साबुन बनाकर अलग-अलग जगहों में बेचने से समूह की महिलाओं को अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है।स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अभी तक आठ हजार रूपये से अधिक का साबुन बनाकर बेच चुकीं हैं।
महिला स्वसहायता समूह द्वारा बनाये गये साबुनों की मांग अलग-अलग जगहांे से आ रही है। समूह द्वारा बनाये गये साबुन को स्थानीय बाजार तथा गांव में ही बेचा जा रहा है।समूह द्वारा बनाये गये केमिकल फ्री साबुन बनाकर बेचने से ग्रामीण अंचल की महिलायें आर्थिक और सामाजिक रूप से समृद्ध और कुशल हो रही है। शासन की बिहान योजना के द्वारा महिलाओं को घर पर ही अधिक आमदनी कमाने का जरिया प्रदान हो रहा है।कोरबा के ग्राम कटबितला के जय माँ दुर्गा महिला स्वसहायता समूह की सजन बाई कंवर ने बताया कि उनके समूह में 11 महिला सदस्य है। समूह के सदस्यों के द्वारा साबुन बनाने का काम किया जा रहा है। जय माँ दुर्गा महिला स्वसहायता समूह की सजन बाई कंवर ने बताया कि उन्होंने साबुन बनाने का प्रशिक्षण ग्राम सेरीखेड़ी जिला रायपुर में जाकर प्राप्त किया है।
साबुन बनाने के लिये सात दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद श्रीमती कंवर अपने ग्राम कटबितला आकर अपने समूह की महिलाओं से साबुन बनाने की जानकारी साझा की। समूह की महिलाओं ने संगठित होकर साबुन बनाने का काम शुरू किया।साबुन बनाने के लिये महिला समूह को शासन की ओर से एक हजार 500 रूपए का अनुदान प्राप्त हुआ है। श्रीमती कंवर ने बताया कि समूह ने दस हजार रूपये ग्राम संगठन से ऋण भी लिया है।समूह की महिलाओं ने आर्थिक सहायता लेकर साबुन बनाने की योजना को अमल में लाया। साबुन बनाने के लिये उपयोग में आने वाले कच्चे माल की खरीदी रायपुर और कोरबा के बाजारांे से की।
जय माँ दुर्गा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा 50 और 100 ग्रामों के साबुन बनाना शुरू किये। श्रीमती कंवर ने बताया कि समूह द्वारा रोज और लेमन फ्लेवर में खुशबुदार और केमिकल फ्री साबुन बनाया जा रहा है।घर पर ही बनायी गयी साबुनों को स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा ही पैकिंग की जाती है। पैकिंग करने के बाद साबुनों को गांवो और स्थानीय बाजारों में बिक्री की जा रही है।
घर पर ही साबुन बनाकर बेचने से होने वाले अतिरिक्त आमदनी से समूह की महिलायें खुश हैं। महिला समूह द्वारा साबुन बनाने से ग्रामीण अंचलांे में रोजगार का नया जरिया और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का अवसर प्रदान हो रहा है। - कोरबा : कोरबा के नगर निगम कार्यालय के पास के निजी कोविड अस्पताल में आज अल सुबह एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला का निधन हो गया। दर्री निवासी 74 वर्षीय महिला पहले ही ब्लड प्रेसर और डायबीटीज़ की मरीज़ थी । कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
महिला के परिजन भी कोरोना संक्रमित है और सभी का इलाज निजी कोविड अस्पताल में चल रहा है। पिछले तीन-चार दिनो से बुजुर्ग महिला की तबियत बहुत बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था । परंतु तबियत में कोई सुधार नहीं हो सका और आज अल सुबह उन्होंने अंतिम साँस ली।
महिला का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में दर्री के मुक्तिधाम में दोपहर बाद किया गया। - कोरबा : कोरबा जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है और रविवार को भी 254 नए संक्रमित दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक जिले की ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं और कालोनी क्षेत्रों में भी यह तेजी से फैल रहा है।
आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक करतला विकासखंड के ग्राम अमलडीहा, चिकनीपाली, धमनागुड़ी, दुआरी, फरसवानी, फत्तेगंज, घाटाद्वारी, गिधौरी, गुमियाभाठा, जर्वे, खरवानी, खुंटाकुड़ा, लीमगांव, मौहार, नवापारा, ठरकपुर, से कुल 40 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत यमुनाविहार व कृष्णाविहार, एनटीपीसी, ग्राम अमरपुर, ऊर्जानगर, प्रगतिनगर, बांकीमोंगरा कुर्देपारा, बांकीमोंगरा, ग्राम बाता, भिलाई बाजार, ग्राम ढेलवाडीह (एक साथ 18), दीपका, दीपका कालोनी, आजाद चौक, मुढ़ाली बस्ती, नेहरू नगर, परममित्र नगर बतारी, रंजना, साडा कालोनी जमनीपाली, ग्राम सोनपुरी, सुभाष नगर, विकास नगर, कोरबा विकासखंड 15-ब्लाक टीपी नगर, बालको आवासीय कालोनी, अग्रसेन चौक कोरबा, अग्रोहा मार्ग, आरा मशीन मोहल्ला, कोसाबाड़़ी नेक्सा शोरूम के निकट, शांति नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे, बेलगरी बस्ती, ग्राम बेंदरकोना, बुधवारी नेहरू नगर, ग्राम चचिया, सीएसईबी कालोनी कोसाबाड़ी, ढोढ़ीपारा, डिंगापुर, जिला जेल कोरबा, एमपी नगर (एक ही परिवार के 6 सदस्य), गांजागली कोरबा, जीईटी हॉस्टल, हाउसिंग बोर्ड बालको, इमलीडुग्गू (दो परिवार के 5 सदस्य), जेपी कालोनी रामनगर, ग्राम खरमोरा, कोरबा, आरपी नगर, शिवाजी नगर (एक ही परिवार के 5 सदस्य), महावीर नगर साडा कालोनी, ग्राम मसान, मिशन रोड, एमपी नगर विस्तार, ग्राम नकटीखार, पथर्रीपारा, पावर हाउस रोड कोरबा, पुरानी बस्ती, पुरानी बस्ती रानी रोड, शिव चौक, रामनगर मुड़ापार, आरपी नगर फेस-1, रामपुर, राताखार, एसईसीएल मुड़ापार, शांति नगर, शिव नगर, सुभाष चौक, टीपी नगर, ग्राम उरगा, विजय अपार्टमेंट आरएसएस नगर, पाली विकासखंड के ग्राम अमगांव, भलपहरी, हरदीबाजार पाली (एक ही परिवार के 6 सदस्य), नंगोईखार, पाली, पाली पड़निया, रजकम्मा, रतिजा, तिवरता, उतरदा, कोरबी हरदीबाजार, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत पोड़ीउपरोड़ा से 7 संक्रमितों सहित जिले भर से कुल 254 संक्रमित रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर पद्धति से कराई गई जांच में पाए गए हैं। इन संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी जारी है। - छोटे किसान और भूमिहीन मजदूर आधार पर जारी हुए राशनकार्ड, पर धान बेचने कराया ज्यादा रकबे का पंजीयन
कोरबा : कोरबा जिले में छोटे किसानों और भूमिहीन कृषि मजदूरी के आधार पर जारी चार हजार 128 राशन कार्डो का सत्यापन अगले दस दिनों में किया जायेगा। जिले में छत्तीसगढ़ खाद्य पोषण सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूर, सीमान्त एवं लघु कृषकों को प्राथमिकता राशनकार्ड जारी किया गया है।
खरीफ वर्ष 2019-20 में किसान पंजीयन में प्राप्त किए गए आधार नंबर तथा राशनकार्ड डेटाबेस से मिलान करने पर स्पष्ट हुआ है कि भूमिहीन कृषि मजदूर, सीमांत कृषक एवं लघु कृषक राशनकार्ड धारियों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय की निर्धारित पात्रता से अधिक भूमि व रकबा का पंजीयन कराया जाकर धान विक्रय किया गया है। ऐसे राशनकार्ड धारियों का सत्यापन किए जाने हेतु ग्राम पंचायतवार व निकायवार सत्यापन दल का गठन किया गया है।
जिले में भूमिहीन कृषि मजदूर के आधार पर तीन हजार 426, सीमांत कृषक के आधार पर 677 और लघु कृषक के आधार पर जारी 25 प्राथमिकता के राशन कार्डो का सत्यापन किया जाना है । भूिमहीन कृषि मजदूर के आधार पर पांचो नगरीय निकायों में 845 और ग्रामीण क्षेत्रों में कटघोरा विकास खंड में 418, पाली विकासखण्ड में 772, कोरबा विकासखण्ड में 522, करतला विकासखण्ड में 573 और पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड मे 296 जारी राशनकार्डों का सत्यापन होगा।
इसी प्रकार सीमांत किसानों के आधार पर पांचो नगरीय निकायों में 19, ग्रामीण क्षेत्रों के कटघोरा विकासखण्ड में 53, पाली विकासखण्ड में 113, कोरबा विकासखण्ड मंे 64, करतला विकासखण्ड में 387 और पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड में जारी 41 राशनकार्डों का भी सत्यापन अगले दस दिनों मेे होगा। लघु कृषक के आधार पर कोरबा नगर निगम क्षेत्र में जारी 14, दीपका नगर पालिका क्षेत्र में जारी दो, पाली विकासखण्ड में जारी एक और करतला विकासखण्ड में जारी आठ राशनकार्डों की भी जांच कर सत्यापन किया जायेगा।
इन सभी राशनकार्ड धारकों ने खरीफ वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिये निर्धारित पात्रता से अधिक रकबे-भूमि का पंजीयन कराकर धान बेचा था। कार्ड धारकों के वास्तविक रकबे-भूमि के सत्यापन के लिये हल्का पटवारी के नेतृत्व में दल गठित किये गये हैं। राशनकार्ड धारकों के परीक्षण के बाद परिवारों की पात्रता-अपात्रता और किसान पंजीयन में रकबा संशोधन की अनुशंसा सत्यापन दल द्वारा की जायेगी। - रेल काॅरिडोर परियोजना और भू-अर्जन पुनर्वास की प्रभारी भी होंगी
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जिले में पदस्थ अधिकारियों के बीच किया कार्य विभाजन
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिला मुख्यालय में पदस्थ राजस्व अधिकारियो के बीच शासकीय कार्यो का पुनरिक्षित कार्य आबंटन आदेश जारी कर दिया है। श्री संजय अग्रवाल के स्थानांतरण उपरांत राज्य प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया फिर से जिले की अतिरिक्त दण्डाधिकारी बनायी गईं है।
श्रीमती महोबिया रेल काॅरिडोर परियोजना और भू-अर्जन पुनर्वास का काम भी देखेंगी। श्रीमती महोबिया को राष्ट्रीय राजमार्ग, लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत सड़क, भवन एवं पुल-पुलियों के निरीक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, कोरबा की अनुपस्थिति में कलेक्टर कोरबा के प्रभार में श्री कुंदन कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा रहेंगे।
कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार को कृषि, पंचायत एवं उससे संबंधित विभाग के अलावा रेशम, मत्स्य विभाग और गोधन न्याय योजना तथा नरवा-गरवा-घुरवा बाड़ी योजना का भी दायित्व सौंपा है। जिला पंचायत सीईओ कोरबा के अनुपस्थिति में श्री एस. जयवर्धन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा के प्रभार में रहेंगे।
जारी आदेशानुसार श्रीमती प्रियंका महोबिया अपर कलेक्टर को अनुभाग कोरबा एवं कटघोरा के अंतर्गत तहसील करतला एवं पाली तथा कोरबा के अनुविभाग कटघोरा एवं पोड़ी-उपरोड़ा के अंतर्गत तहसील कटघोरा एवं पोड़ी-उपरोड़ा के राजस्व दायित्व भी सौंपे गए है। श्रीमती महोबिया को हिन्दू विवाह के अधिनियम के अधीन अधिकारी एवं विशेष विवाह अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। श्रीमती महोबिया पासपोर्ट से संबंधित कार्यो के प्रभारी अधिकारी भी होंगी।
श्रीमती महोबिया को स्थानीय निर्वाचन एवं सामान्य निर्वाचन, शिकायत शाखा, वरिष्ठ लिपिक शाखा, मुख्य जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन, जनगणना, वित्त स्थापना, भू-बंटन, नजूल शाखा, भू-अभिलेख शाखा, लाइसेंस शाखा, राजीव गांधी आश्रय योजना, अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार अधिनियम जिला कोरबा, प्रधानमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना, सत्कार शाखा के कार्यो पर मार्गदर्शन से संबंधित नस्तियों का परीक्षण उपरांत कलेक्टर को सौंपने तथा कलेक्टर द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीमती महोबिया को आदिवासी विकास विभाग, गृह निर्माण मंडल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य विकास कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की भी जिम्मेदारी दी गयी है।
श्री कुंदन कुमार सीईओ जिला पंचायत को संपूर्ण स्वच्छता अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला लोक शिक्षा समिति, कृषि एवं उद्यान विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, दूध डेयरी, मत्स्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, रेशम विभाग, ग्राम सुराज, लोक सुराज, जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, जिला साक्षरता विभाग, खादी ग्राम उद्योग एवं हथकरघा, नरवा-गरवा-घुरवा बाड़ी, गोधन न्याय योजना एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का दायित्व सौंपा गया है।
श्री एस. जयवर्धन आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा को स्टेडियम और स्पोटर््स काॅम्प्लेक्स, जिला शहरी विकास अभिकरण, मुख्यनगर पालिका अधिकारी एवं नगरीय निकाय के प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर को लाइसेंस शाखा, शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण का नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्रीमती तिवारी को भू-बंटन, भू-अर्जन पुर्नवास तथा सार्वजनिक उपक्रमों से समन्वय संबंधी कार्यों का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्रीमती तिवारी नगर एवं ग्राम निवेश, जिला शहरी विकास अभिकरण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगरीय निकाय की नस्ती, परिवहन विभाग, यातायात जिला सड़क सुरक्षा, जिला पंजीयक, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, खाद्य शाखा, नागरिक आपूर्ति नियम, मार्कफेड, होमगार्ड, समाज कल्याण विभाग एवं दिव्यांग, जिला पर्यावरण संरक्षण मण्डल, जल संसाधन विभाग एवं औद्यौगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंधित कार्यों की नोडल अधिकारी भी होंगी।
श्री भरोसाराम ठाकुर डिप्टी कलेक्टर को सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निर्वाचन, नजूल शाखा, प्रतिलिपि शाखा, राजस्व आंकिक, भू-अभिलेख शाखा, वन अधिकार पत्र जारी करने व उससे संबंधित प्रकरणों को निराकरण करने के लिये, छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011, हेल्प डेस्क, आवक जावक, सिटीजन हेल्प लाइन, शोध क्षमता प्रमाण पत्र जारी करना, नाप-तौल विभाग, रेंट कंट्रोल शाखा, तंबाखू उत्पाद अधिनियम 2003, ऋण भार मुक्त प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 20 सूत्रीय, 15 सूत्रीय, छत्तीसगढ़ साहूकारी अधिनियम 1934 एवं दंगा पीड़ित 1984 मामलों, शिकायत शाखा, जन शिकायत निवारण, मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन के लिये प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्री ठाकुर रोजगार कार्यालय से संबंधित मामलों के लिये नोडल अधिकारी भी होंगे।श्री आशीष देवांगन डिप्टी कलेक्टर को जिला नाजिर, वित्त एवं स्थापना, सिटी मजिस्ट्रेट, सहायक अधीक्षक राजस्व व कार्यालय निरीक्षण, अभिलेख प्रकोष्ठ, व्यवहारवाद शाखा, सांख्य लिपिक, चरित्र सत्यापन हेतु नोडल अधिकारी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जन सूचना अधिकारी कार्यालय कलेक्टर, परीक्षा शाखा, मुख्यमंत्री घोषणा, पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति, प्रपत्र लेखन एवं मुद्रण, पर्यावरण, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, दस्वावेज प्रमाणित शाखा, अल्प बचत, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय एवं आयुक्त बिलासपुर संभाग के द्वारा ली जाने वाली मीटिंग से संबंधित जानकारी एवं समय-सीमा बैठक की सम्पूर्ण जानकारी से संबंधित कार्यों के लिये प्रभारी अधिकारी के दायित्व सौंपे गये है।*जिला मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियो - कोरबा : कोरबा जिले में गुरुवार को कोरोना के 162 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इन संक्रमितों में जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम कथरीमाल, दमखांचा मड़वारानी, गुमियाभाटा, उमरेली नोनबिर्रा, गिधौरी, केराकछार, पटिया पाली, मौहर, गाडापाली, पुरैना, सरई पाली, बरपाली सरगबुंदिया से कुल 34 संक्रमित मिले हैं। सराईपाली में एक ही परिवार के 4 सदस्य संक्रमित हुए हैं।
कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत एचटीपीएस कॉलोनी दर्री, ऊर्जा नगर गेवरा , अयोध्यापुरी जमनीपाली, बांकी मोंगरा, ग्राम बाता, बिंझरी, लखनपुर, कटघोरा वार्ड 4, वार्ड 3, वार्ड 9, ढेलवाडीह, घुंचापुर, परम मित्र नगर बतारी, रजकम्मा, देवरी, विजयनगर, मुढ़ाली, विकासनगर कुसमुंडा, विश्राम नगर, झाबर, प्रगति नगर दीपका, प्रेम नगर कुसमुंडा, नागिनझोरकी, छुरी बिशनपुर, कासईपाली चाकाबुड़ा, दीपका चौक, दर्री जमनीपाली, जमनीपाली बस्ती, गरुण नगर से कुल 51 संक्रमित मिले हैं।
कोरबा विकासखंड के अंतर्गत सीतामढ़ी मेन रोड, आरपी नगर फेस 2, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा, संजय नगर, इंदिरा विहार टीपी नगर, डीडीएम रोड तुलसी नगर, नेहरू नगर, निहारिका, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व, एमपी नगर, न्यू काशी नगर, रानी रोड, टीपी नगर, रामसागर पारा, पानी टंकी, कोरबा, मुड़ापार, नगर पालिक निगम, इंदिरा नगर दुरपा रोड, ओमपुर कॉलोनी, मुड़ापार बाईपास, ग्राम कलमीभाठा तिलकेजा, 100 बेड, सर्वमंगला रोड निवासी एक चिकित्सक, पटेल पारा कोरबा, कृष्णा नगर, मानिकपुर, आईटीआई रामपुर, मेडिसिन सेंटर बालको, राजगामार, ग्राम गोढ़ी, भैंसमा, ग्राम खोड्डल, बगबुड़ा से कुल 57 संक्रमित मिले हैं ।
एमपी नगर कॉलोनी में 2,8 व 9 साल के बच्चे सहित एक ही परिवार के 4 संक्रमित पाए गए हैं। पाली विकासखंड के ग्राम हरदीबाजार पुरानी बस्ती, ग्राम मुनगाडीह, चैतमा, पीएचसी लाफा में पदस्थ चिकित्सक सहित कुल 17 संक्रमित पाए गए हैं। हरदीबाजार क्षेत्र से ही कुल 13 संक्रमित मिले हैं जिनमें एक ही परिवार के 6 सदस्य भी शामिल हैं। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा, पचरा और भलपहरी से कुल 3 संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों को कोरोना के लक्षण अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। - कोरबा : कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान दो और कोरोना संक्रमितो का असमय निधन हो गया है।
मृतकों में एक 53 वर्षीय पुरुष कसौंघिया पाली और दूसरा 52 वर्षीय पुरुष ढ़ोढीपारा कोरबा निवासी है। दोनो के शवों का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की निगरानी में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया जाएगा। - राजस्व मंत्री बोले- एकजुट होकर सभी करें जनता की सेवा
कोरबा जिला पंचायत सभाकक्ष में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
कोरबा : नगर निगम कोरबा में नव नियुक्त 11 एल्डरमेंनों का शपथग्रहण समारोह जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सभी 11 एल्डरमेनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नामांकित पार्षद (एल्डरमेनों) के शपथ ग्रहण समारोह में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त नगर निगम श्री एस.जयवर्धन एवं नगर निगम कोरबा के सभी पार्षद और नागरिकगण मौजूद रहे।ग्यारह नामांकित पार्षदों में श्रीमती संगीता सक्सेना, श्रीमती रूपा मिश्रा, श्री मो. आरिफ खान, श्री एस.मूर्ति, श्री बच्चूलाल मखवानी, श्री पुरानदास महंत, श्री मनीराम साहू, श्री आशीष अग्रवाल, श्री ठाकुर प्रसाद अकेला, श्रीमती गीता गभेल एवं श्री परमानंद सिंह शामिल हैं।
नव नियुक्त एल्डरमेनों की शपथ ग्रहण समारोह में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने एल्डरमेनों को बधाई देते हुए कहा कि सभी एक जुट होकर जनता की सेवा करने में भागीदारी निभाएं। उन्होंने नव नियुक्त एल्डरमेनों से विकास कार्य में सजग रूप से ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी नामांकित पार्षद को अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना है। राजस्व मंत्री ने नव नियुक्त एल्डरमेनों से सरकार की योजनाओं, कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। राजस्व मंत्री ने चुने हुए जन प्रतिनिधि और नामांकित पार्षदों को सामंजस्य स्थापित कर विकास कार्य में अपना योगदान देने की भी बात कही।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नगर निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने सभी नव नियुक्त एल्डरमेनों को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम कोरबा में नव नियुक्त एल्डरमेनों को जन सेवा का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि एल्डरमेनों के अनुभव का लाभ पूरे जन मानस को मिलेगा।
शासन की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में हम सब मिलकर काम करेंगे। महापौर ने कहा कि हम सब जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए त्वरित निराकृत करने का संकल्प लिये हुए हैं। जनता की सेवा करना हमारी परंपरा रही है। इस परंपरा को हम साथ मिलकर निभायेंगे। महापौर ने कहा कि हम साथ मिलकर जनता की सेवा करके नगर निगम कोरबा को आदर्श नगर निगम बनाने में कामयाब होंगे। - बांधाखार प्लांट में एक साथ 9 कर्मी, सीनियर गेस्ट हाउस दीपका में भी संक्रमित मिलेकोरबा : कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मंगलवार को कुल 155 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। रैपिड एंटीजन, ट्रूनॉट व आरटीपीसीआर पद्धति से कराई गई जांच में वन कर्मी का एक वर्षीय पुत्र सहित 155 पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए हैं। कोरबा शहर के अलावा सुभाष नगर वार्ड-18, संजय नगर बालको, इंडस्ट्रियल एरिया, जमनीपाली, कैलाश विहार एचटीपीएस दर्री, कोसाबाड़ी, आरएसएस नगर, मेन रोड कोरबा, आरपी नगर, एरीगेशन कालोनी, दर्री रोड, आदर्श नगर कुसमुण्डा, हाउसिंग बोर्ड, रजगामार, बांकीमोंगरा, ग्राम बरपाली सरगबुंदिया, कुसमुण्डा, विकास नगर,
शांति नगर कोरबा, एसबीएस कालोनी, शांति विहार कोरबा, रानी रोड कोरबा, रामनगर, ओमपुर रजगामार, सीएसईबी कालोनी, पुरानी बस्ती कोरबा, नेहरू नगर आदर्श नगर, ओम फ्लैट रामपुर, बुधवारी बस्ती, वैशाली नगर, थाना कोतवाली, जमुना साइड बांकीमोंगरा, सुभाष ब्लॉक, कृष्णाविहार जमनीपाली, सर्वमंगला नगर, ग्राम मादन पाली, दीपका कालोनी, कटाईनार, ग्राम जवाली कोलिहामुड़ा, चाकाबुड़ा, कटघोरा वार्ड-4, ढेलवाडीह, करतला, ग्राम बांधापाली, जांजगीर, कांशीनगर, टीपी नगर इंदिरा विहार कालोनी, बेलगरी बस्ती, आईटीआई रामपुर, राताखार मानस चौक,शिवाजी नगर, ग्राम अंजोरीपाली भैसमा, मिशन रोड कोरबा, आईटीआई डिंगापुर, 15-ब्लॉक एसईसीएल कालोनी, पुराना कांशी नगर, सीएसईबी कालोनी पूर्व, ऊर्जा नगर दीपका, देवगांव बस्ती पाली, सीनियर गेस्ट हाउस दीपका, ग्राम चिकनीपाली करतला, गनियारी करतला, बांधाखार प्लांट पाली, ग्राम धांवा, ग्राम छुइहापाली कोरबी, पाली, नेहरू नगर, इंदिरा नगर बालको, पाड़ीमार भदरापारा, फॉरेस्ट कालोनी कोरबा,
नगोईखार दर्री राकेश वीडियो गली, यमुना विहार एनटीपीसी, ग्राम लाटा जमनीपाली, अन्नपूर्णा विहार सीएसईबी पश्चिम, ग्राम जोराली कटघोरा, पोड़ीउपरोड़ा से संक्रमित मिले हैं। इन्हें संक्रमण का लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। - एक सप्ताह में ग्राम सभाओं से पात्र आवेदनों का अनुमोदन कराकर भेजने के दिए निर्देश
समय सीमा की बैठक में हुई समीक्षा
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से हुई समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में वन अधिकार मान्यता पत्र बनाने की धीमी गति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, राजस्व एवं वन अमले के साथ-साथ आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त को सभी पात्र हितग्राहियों के वन अधिकार मान्यता पत्र बनाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
श्रीमती कौशल ने अगले एक हफ्ते में हर गांव में ग्राम सभाओं का आयोजन कर वन अधिकार पट्टे के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण-निरीक्षण करके पात्र हितग्राहियों के प्रस्तावों का अनुमोदन सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिले में लक्ष्य अनुसार तीन हजार 960 सामुदायिक पट्टे वितरित होने हैं, जिनमें से अभी तक केवल एक हजार 35 आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।
कलेक्टर ने सामुदायिक पट्टों के प्रकरण लक्ष्य अनुसार तैयार करने के निर्देश दिए और व्यक्तिगत पट्टों के लिए पात्र सभी हितग्राहियों के प्रकरणों को ग्राम सभाओं में अनुमोदन कराकर विकासखंड स्तरीय समिति को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी भी समय सीमा की बैठक में शामिल रहे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में सड़कों के मरम्मत के कामों की भी जानकारी लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री से ली। उन्होंने पाली से डूमरकछार के बीच सड़क मरम्मत का काम नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कटघोरा एसडीएम को सत्त मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने सड़क मरम्मत के कामों में लगे ठेकेदारों सहित निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों और सभी सार्वजनिक उपक्रमों के प्रतिनिधियों की भी बैठक आहूत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के ग्रामीण इलाकों में लगने वाले पारंपरिक हाट-बाजारों की भी जानकारी अधिकारियों से ली।
उन्होंने ऐसे सभी हाट-बाजारों को पूर्व की तरह ही संचालित कराने के इंतजाम कराने के निर्देश सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने हाट-बाजारों में कोविड प्रोटोकाॅल के पालन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना भी सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बाजारों में आने वाले ग्राहकों और दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य करने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने बाजारों में पहले की तरह ही चलित मेडिकल टीम के भी उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में गिरदावरी के कामों की भी समीक्षा की। सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि कोरबा जिले में गिरदावरी की शत प्रतिशत एंट्री भुईंयां पोर्टल में कर दी गई है। कोरबा जिला गिरदावरी के आंकड़ों की इंट्री में पूरे प्रदेश में पहला जिला है। कलेक्टर ने इस पर राजस्व अधिकारियों की तारीफ की और गिरदावरी के अनुसार ही आने वाले समय में धान खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने बैठक में धान खरीदी के लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में चबूतरा निर्माण, बारदानों की व्यवस्था, तौल-कांटों की व्यवस्था के साथ-साथ नमी मापक यंत्रों और जरूरी मानव संसाधन की उपलब्धता पहले से ही सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के मक्का उत्पादक किसानों का पंजीयन भी मक्का खरीदी के लिए करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने गौधन न्याय योजना के तहत खरीदे गये गोबर की प्रतिदिन जानकारी जिला पंचायत के सेल में अनिवार्यतः भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने खरीदे गये गोबर की मात्रा से लेकर वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए उपयोग किये गये गोबर, गोबर के रख-रखाव आदि के बारे में भी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। श्रीमती कौशल ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन की जा रही गोबर खरीदी का सत्त निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। -
मरीजों के ईलाज के साथ-साथ संक्रमण रोकने की व्यवस्थाओं पर भी रहेगा फोकस
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दिये निर्देश, हुई समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में समीक्षा
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज और संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों की एक बार फिर समीक्षा की। उन्होंने जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अब तक हुई तैयारियों की जानकारी अधिकारियों से बैठक में ली।
कलेक्टर ने कोरोना संक्रमितों के ईलाज के लिए जिले में संचालित शासकीय तथा निजी कोविड केयर सेंटरों और अस्पतालों का वर्तमान जरूरतों के हिसाब से पुनः निरीक्षण मूल्यांकन करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। अस्पतालों के निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. अरूण तिवारी के नेतृत्व में मुल्यांकन दल भी बनाने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिये। उन्होंने सभी विकासखंडों में बनने वाले कोविड केयर सेंटरों की प्रगति की जानकारी भी अधिकारियों से ली।
श्रीमती कौशल ने आईसीएमआर द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार शासकीय तथा निजी कोविड अस्पतालों और विकासखंडों में बनने वाले कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त सुविधाएं और संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी व्यवस्थाओं पर निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री एस.जयवर्धन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी भी समय सीमा की बैठक में शामिल रहे।
सभी सार्वजनिक उपक्रम अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे सात दिनों में बनायें कोविड आईसोलेशन सेंटर- कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आने वाले दिनों में कोविड मरीजो के इलाज के लिए कोरबा के सभी सार्वजनिक उपक्रम प्रबंधनों से अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे एक-एक कोविड आईसोलेशन सेंटर बनाने अगले सात दिनों के भीतर स्थापित करने के निर्देश समय सीमा की बैठक में दिए। श्रीमती कौशल ने एसईसीएल, बालको, एनटीपीसी, सीएसईबी से लेकर लैंको जैसे सार्वजनिक उपक्रमों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे कोविड आईसोलेशन सेंटर बनाने मे समन्वय के लिए संबंधित एसडीएम को जिम्मेदारी भी दी है।
कोरबा के कोयला खदान क्षेत्रों के नगरीय और ग्रामीण इलाको से लेकर विद्युत उत्पादक इकाईयों एनटीपीसी, एसईसीएल तथा बालको क्षेत्र मे कोविड आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए उपयुक्त भवन तलाशने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने सभी सार्वजनिक उपक्रम क्षेत्रो मे कम से कम 100 बिस्तर क्षमता का सेंटर बनाने के निर्देश दिये। इन आईसोलेशन सेंटरो मे सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों और उस क्षेत्र मे रहने वाले कोविड संक्रमित लोगों का इलाज किया जा सकेगा।
इन आईसोलेशन सेंटरो मे सार्वजनिक उपक्रमो के अस्पतालो और स्वास्थ्य केन्द्रो के डाॅक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवायें देंगे। कलेक्टर ने सार्वजनिक उपक्रमो के प्रबंधनो से चर्चा कर तीनो अनुभागो के राजस्व अधिकारियों को भवन चिन्हांकित करने और भवन मे कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार सभी व्यवस्थायें अगले सात दिनों में सुनिश्चित करने के लिए आपसी समन्वय के निर्देश दिये हैं।
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की हो लगातार निगरानी, उल्लंघन पर कराई जाये एफआईआर- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने होम आईसोलेशन मे रहने वाले मरीजो की सतत् निगरानी करते हुए बेहतर ईलाज की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं। निगरानी के लिए जिला स्तर पर सक्रिय दल भी बनाए गए हैं।
यह दल मरीज और उनके परिवार के सदस्यों का बाहर के लोगों से मिलना-जुलना या किसी भी प्रकार का सम्पर्क ना हो यह भी सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बैठक मे सभी एसडीएम को यह भी निर्देशित किया कि सक्रिय टीम बनाकर होम आईसोलेशन मे रहने वाले सभी मरीजो की निगरानी करने मे गंभीरता पूर्वक काम करायें।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को कोरोना संक्रमित के काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम जल्द से जल्द करवाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने काॅन्टेक्ट टेªसिंग करके सैम्पलिंग टीम से सैम्पल कलेक्टिंग करने के काम को भी गंभीरता से करने के निर्देश एसडीएम को दिए। बैठक मे कलेक्टर ने सीएमएचओ डाॅ. बोडे को लक्षण और बिना लक्षण वाले मरीजो के संपर्क मे आए लोगों के कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश भी दिए। कोरोना संक्रमित के प्राथमिक संपर्क, को-मोर्बिड, बुजुर्गो तथा गर्भवती महिलाओं के कोरोना टेस्ट को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
कलेक्टर ने बैठक मे बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को घर मे ही आईसोलेट करने तथा उनके परिवार के सदस्यों को आवश्यकतानुसार प्रोफाइलेक्टिक दवाईयो का वितरण करना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने होम आईसोलेशन में रहकर ईलाज कराने वाले मरीजों या उनके परिजनों द्वारा शासकीय दिशा निर्देशों की अवहेलना और कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन किये जाने पर कड़ी कार्यवाही कराते हुए एफआईआर तक दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। - कोरबा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न संविदा पदो में भर्ती ंके लिए अंतिम चयन सूची और प्रतिक्षा सूची जारी कर दी गई है। चयन सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
यह सूची जिला कोरबा के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट कोरबा डाट जीओव्ही डाट इन पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018-19 में डेंटिस्ट, फिजियोथेरोपिस्ट, स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लाक एकाउंट मैंनेजर, डाटा एंट्री आपरेटर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्निशियन जैसे 21 विभिन्न संवर्गों में संविदा पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। - कोरबा : कोरबा जिले में सोमवार को कोरोना के 171 नए संक्रमित मिले हैं। ग्राम चिकनीपाली, सरगबुंदिया, सलिहाभाठा, ग्राम मौहार करतला, कटईनार बांकी, बलगी बस्ती, ऊर्जा नगर, प्रगति नगर दीपका, गरूण नगर, दीपका कालोनी, झाबर, कटघोरा वार्ड-3 व वार्ड-5, लाटा जमनीपाली, ढेलवाडीह, धंवईपुर, सिंचाई कालोनी दर्री, एनटीपीसी, एसईसीएल दीपका हाउस, ग्राम रलिया, भिलाई बाजार, सीआईएसएफ लाइन गेवरा-दीपका, सक्ती नगर दीपका, सीनियर गेस्ट हाउस दीपका, भठोरा भिलाई बाजार, ग्राम देवरी बांकीमोंगरा, गेवरा ऊर्जानगर, कैलाशविहार कालोनी, एनटीपीसी टाउनशिप, आईटीआई रामपुर, बालको कालोनी, हाउसिंग बोर्ड सेमीपाली, पुरानी बस्ती कोरबा, दुरपा रोड कोरबा, इंदिरा नगर दुरपा, रानी रोड इतवारी बाजार, सिंधी गुरुद्वारा रानी रोड, खरमोरा, ढेंगुरनाला, शिवाजी नगर, सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व, एमपी नगर, परसाभाठा, सरईपाली, बुधवारी बाजार, नगर निगम कालोनी, ढोढ़ीपारा वार्ड-15, रामनगर मुड़ापार, नेहरू नगर कोरबा, आरपी नगर, कांशीनगर, सिंचाई कालोनी रामपुर, रुमगरा बालको, अमरैयापारा, ग्राम बुंदेली, आरामशीन, दोंदरो बालको, ग्राम कुदमुरा, आरएसएस नगर, कोसाबाड़ी, पंपहाउस, चीफ हाउस एसबीएस कालोनी, एमकेपी कालोनी, रजगामार, हरदीबाजार, गांधीनगर सिरकी, नोनबिर्रा रतिजा, हरदीबाजार पाली, ग्राम धांवा, छिंदपानी, पाली, मुनगाडीह, चाकाबुड़ा, बांधाखार, पाली वार्ड-5, वार्ड-1, पोड़ीउपरोड़ा, ग्राम पोड़ी से ये संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी जारी है।
- लक्षणयुक्त मरीजों की कोरोना जांच केे लिए 55 टेस्टिंग सेंटर बनाए गएकलेक्टर श्रीमती कौशल की अपील: दें सही जानकारी, निभायें कोरोना से लड़ने में भागीदारी
कोरबा: जिले में कोरोना सघन सर्वे अभियान आज से शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने तथा कोरोना लक्षणात्मक लोगों की जानकारी लेने पांच से 12 अक्टूबर तक कोरोना सर्वे घर-घर जाकर किया जायेगा। कोरोना सर्वे दल द्वारा प्रत्येक घर में जाकर कोरोना संबंधी लक्षणयुक्त लोगों की जानकारी ली जायेगी। कोरोना सर्वे के लिए जिले भर में कुल 479 सर्वे दल बनाये गये हैं। शहरी क्षेत्र में 67 और ग्रामीण क्षेत्रों में 412 टीमों ने आज से सर्वे का काम शुरू कर दिया हैे।विकासखंड कोरबा में 74, कटघोरा में 53, करतला में 78, पाली में 93 एवं पोड़ीउपरोड़ा में 114 सर्वे दल बनाये गये हैं। घर-घर भ्रमण कर सर्वे करने वाली टीम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, एएनएम तथा बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं। कोरोना सर्वे टीम को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है। प्रशिक्षण के लिए जिले में 57 प्रशिक्षण केन्द्र बनाये गये हैं। सर्वे टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है एवं लक्षणयुक्त मरीजों की जानकारी ली जा रही है। लक्षणयुक्त मरीजों की जानकारी सेक्टर स्तर पर एकत्रित की जा रही है। इसके लिए सेक्टर स्तर के प्राचार्य और डाटा एंट्री आपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है। सर्वे के दौरान पाये गये लक्षणयुक्त मरीजों का एन्टीजोन टेस्ट किया जायेगा। जिले भर में मरीजों के गांव के समीप ही टेस्टिंग सेंटर बनाया गया है। एंटीजेन टेस्ट के लिए कुल 55 टेस्टिंग सेंटर का चिन्हांकन किया गया है। शहरी क्षेत्रों में आठ टेस्टिंग सेंटर बनाये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 47 टेस्टिंग सेंटर बनाये गये हैं जहां पर लक्षणयुक्त कोरोना संदिग्ध लोंगों की कोरोना जांच की जायेगी। विकासखंड कोरबा में 09, कटघोरा में 07, करतला में 08, पाली में 08 और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा में 15 कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनाये गये हैं।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सर्वे दल को स्वास्थ्य की सही जानकारी देनें लोगों से अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना सर्वे सामुदायिक संक्रमण को रोकने में बहुत महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने कहा कि जिले भर में कोरोना लक्षण वाल लोगों की पहचान कर कोरोना जांच कराई जायेगी। कोरोना पाजिटिव लोगों की पहचान होने से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। सर्वे के दौरान मिलने वाले कोरोना पाजिटीव लोगों की कोविड अस्पताल या होम आइसोलेशन के माध्यम से ईलाज किया जायेगा। कलेक्टर ने सर्वे दल को सर्दी, खांसी, बुखार तथा गंभीर बीमारी के बारे में सही-सही जानकारी देने की लोगों से अपील की है।
कोरोना सर्वे से संबंधित समस्त गतिविधियां एक सप्ताह में पूर्ण की जायेगी। सर्वे अभियान सप्ताह के दौरान क्षेत्रवार गठित दल द्वारा अपने क्षेत्र में प्रत्येक घरों का भ्रमण किया जायेगा एवं परिवार के केवल लक्षणात्मक व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित की जायेगी। घर-घर जाकर लोगों में बुखार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द, दस्त तथा उल्टी होगा एवं सूंघने अथवा स्वाद की शक्ति का अहसास न होने जैसे लक्षणों की जानकारी ली जायेगी। सर्वे के दौरान लक्षणात्मक लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जायेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्षणात्मक व्यक्तियों की जांच की व्यवस्था की जायेगी। जांच के लिये व्यक्तियों की संख्या अधिक होने पर उच्च जोखिम समूह वाले लोगों जैसे 60 वर्ष से अधिक, गर्भवती महिला, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे, उच्च रक्तचाप, डायबिटिज से ग्रसित व्यक्ति, कैंसर अथवा किडनी रोग वाले, टी.बी. रोग, सिकल सेल तथा एड्स के मरीजों की पहले जांच कराई जायेगी। - कोरबा : कोरबा जिले में रविवार को 98 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार ये सभी संक्रमित सीएसईबी कालोनी, मुसलमान मोहल्ला पुरानी बस्ती कोरबा, पथर्रीपारा वार्ड 17, बलगी, एरिगेशन कालोनी दर्री, कांशीनगर, दर्री, बुधवारी बाजार, रूमगरा, 15 ब्लाक, शिवाजी नगर कोरबा, कनकी, उरगा, विकास नगर कुसमुंडा, पोड़ीबहार कोरबा,
निगम कालोनी, करतला, आजाद नगर कोरबा, आरएसएस नगर कोरबा, हाउसिंग बोर्ड खरमोरा, कृष्णा विहार जमनीपाली, एनटीपीसी टाउनशीप, नर्मदा विहार एनटीपीसी जमनीपाली, आईटीआई रामपुर, मुड़ापार, ढेलवाडीह, तुलसी मार्ग कोरबा, शिव चौक पचरीघाट पुरानी बस्ती, ओमपुर कालोनी रजगामार, हाउसिंग बोर्ड बालको, डुग्गूपारा बालको, इंदिरा मार्केट, बालको कालोनी,
दीपका हाऊस, दीपका कालोनी, चाकाबुड़ा, बांधाखार प्लांट, एनसीएच कालोनी कटघोरा, पुराना बस स्टैण्ड कोरबा, सीतामणी, कोसाबाड़ी कोरबा के निवासी हैं। संक्रमितों में 1 वर्ष की 2 बालिकाएं भी शामिल हैं। इन्हें कोरोना का संक्रमण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। -
कोरबा : शुक्रवार को कोरबा जिले में 194 कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक एक किन्नर भी कोरोना संक्रमित हुई हैं। सीएचसी पाली व दीपका थाना के स्टाफ के अलावा एनटीपीसी, बालको, दीपका कालोनी क्षेत्र में भी कोरोना का विस्तार हुआ है।
आज मिले संक्रमितों में पथर्रीपारा कोरबा, स्टेशन रोड सीतामणी, एसएस ग्रीन, न्यू रेलवे कालोनी, रविशंकर नगर, साडा कालोनी कोरबा, एमपी नगर, एमपी नगर विस्तार, आरपी नगर, शिवाजी नगर, आदर्शनगर पोड़ीबहार, ढोढ़ीपारा, पुरानी बस्ती, रानी रोड व आदिले चौक कोरबा, पंप हाऊस, पंप हाऊस कालोनी एसईसीएल, धरमपुर गेवरा बस्ती, बलगी बस्ती, बलगी कालोनी, शांतिनगर बलगी, सर्वमंगलानगर दुरपा, कटईनार, बनवारी साइड बांकी, बांकी साइड, ओमपुर रजगामार, फायर कालोनी बालको, भदरापारा, ग्राम बरेडीमुड़ा गोपालपुर, एमटीआई बालको, एचटीपीएस कालोनी जमनीपाली,
वैशालीनगर कुसमुंडा, ग्राम रेकी, बरबसपुर, पाली, दीपका थाना, प्रगतिनगर दीपका व दीपका कालोनी, देवनगर दीपका, सुभाष नगर, सीनियर गेस्ट हाऊस गेवरा, सीनियर गेस्ट हाऊस दीपका, गांधीनगर सिरकी, सोमवारी बाजार दीपका वार्ड 1, ज्योतिनगर दीपका, एसीबी चाकाबुड़ा, एसईसीएल कुसमुंडा, दीपका बस्ती, तानाखार, दर्री, जैलगांव, ग्राम बरपाली, सोहागपुर करतला, महोरा पोड़ी उपरोड़ा, वार्ड 7 व वार्ड 9 छुरीकला, ग्राम लोतलोता, ग्राम केराझरिया पाली, गेवरा बस्ती, बुधवारी कोरबा, बुधवारी बाजार वार्ड 21, सुभाष ब्लाक, एसबीएस कालोनी, नया कांशीनगर, आरामशीन, वार्ड 21,
हाउसिंग बोर्ड कोरबा, टीपी नगर, कोसाबाड़ी, सीएसईबी कालोनी कोरबा, विकासनगर कुसमुंडा, ग्राम सरगबुंदिया करतला, वैष्णो दरबार सीतामणी, गांधी चौक कोरबा, दुरपा रोड कोरबा, ग्राम भैंसमा, सिंचाई कालोनी दर्री, यमुना विहार एनटीपीसी, कृष्णा विहार एनटीपीसी टाउनशीप, श्यामनगर एरिगेशन कालोनी दर्री, अटल आवास साडा जमनीपाली, ग्राम बांधाखार पाली, चैतमा, नवापारा व पाली से संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
- कोरबा : अक्टूबर माह के पहले दिन ही कोरोना के 100 से अधिक 117 नए पॉजिटिव रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर पद्धति से कराई गई जांच रिपोर्ट में मिले हैं। संक्रमितों में बच्चे भी शामिल हैं।
गुरुवार देर शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक एसबीएस कालोनी कोरबा, शिवाजी नगर, टीपी नगर, डिंगापुर वार्ड 32 में 4 वर्षीय बालिका सहित एक परिवार के 3 सदस्य, कोसाबाड़ी, आरपी नगर, विकास नगर कुसमुण्डा, वैशाली नगर कुसमुण्डा, कटघोरा वार्ड-11, बांकीमोंगरा, शक्तीनगर, पोड़ीबहार, पथर्रीपारा कोरबा, कोसाबाड़ी, ढेलवाडीह, सीएचसी कटघोरा, यमुना विहार व कावेरी विहार, एनटीपीसी टाउनशिप, बालको आवासीय कालोनी, बालको, निहारिका रोड, शांतिनगर बल्गी, टीपी नगर, दर्री रोड कोरबा, हरदीबाजार पाली, ग्राम दादरखुर्द, दर्री, ग्राम लोतलोता, हाउसिंग बोर्ड रामपुर, संजय नगर बालको, हाउसिंग बोर्ड शांति नगर, परसाभाठा, लालूराम कालोनी टीपी नगर, सिंचाई कालोनी रामपुर, सिंचाई कालोनी दर्री से एक ही परिवार के 4 सदस्य, एसईसीएल मेन हॉस्पिटल कोरबा, एसईसीएल ढेलवाडीह, जिला हॉस्पिटल स्टॉफ, एमपी नगर, ओमपुर रजगामार, सीएसईबी कालोनी कोरबा, मानिकपुर, बांकी, मुड़ापार कोरबा, आदर्श नगर कुसमुण्डा, ऊर्जा नगर, सीनियर गेस्ट हाउस रुम नंबर- 4, बालको सेक्टर-9, प्रगति नगर, दीपका कालोनी, अग्रसेन चौक बांकी,गुरुद्वारा के निकट बांकी, ऑफिसर कालोनी बांकी, जंगल साइड बांकी, ग्राम नागिनझोरकी, दीपका थाना, ग्राम पखनापारा, ग्राम बांधाखार पाली, ग्राम अलगीडांड एवं पंपहाउस कोरबा से ये संक्रमित मिले हैं।
इनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण के अनुसार इन्हें होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। - कोरबा : रेत चोरों के ख़िलाफ़ प्रशासन की कार्रवाई आज दिन मे भी जारी रही। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर आज प्रशासन का जाँच दल आज भरी दोपहर में बालको-रिसदी रोड के समीप स्थित ढ़ेंगूरनाला पहुँचा और दिन दहाड़े अवैध रूप से रेत खोद कर भरते हुए तीन ट्रेक्टरो को जप्त किया । यहाँ नाले से अवैध रूप से रेत निकलते एक रापा लगा ट्रेक्टर को भी भी जप्त किया गया।
ट्रेक्टर के हाइड्रोलिक सिस्टम में बड़ा रापा लगाकर नाले में गहराई से रेत को अवैध रूप से किनारे तक खींचा जा रहा था और किनारे इकट्ठी हुई रेत को मज़दूरों से ट्राली में भरवाया जा रहा था। मौक़े पर पहुँचे डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष देवांगन और नायब तहसीलदार पंचराम सलामे ने तीनो ट्रेक्टरों को जप्त किया।
इसके पूर्व प्रशासन के जाँच दल ने रिसदी से बालको रोड पर अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रेक्टर को भी जप्त किया था।
आज जप्तशुदा इन चारों ट्रेक्टर के चालकों के द्वारा पूछताछ में रेत उत्खनन और परिवहन सम्बंधी ज़रूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर सभी ट्रेक्टर को रामपुर पुलिस चौकी की अभिरक्षा में रखा गया है।लगभग 3-4 दिन पूर्व भी प्रशासन की टीम के द्वारा आईटीआई चौक से बालको रोड में रामपुर के समीप स्थित ढेंगुरनाला से ही अवैध रूप से आधी रात को रेत परिवहन में संलिप्त 3 ट्रेक्टर को जप्त किया गया था।
जप्तशुदा ट्रेक्टरों के अवैध रेत खनन और परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर प्रकरण तैयार कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बनाई जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स_रेत चोरों पर लगाम कसने कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स गठित की है। छह सदस्यीय इस टास्क फ़ोर्स के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन बनाए गए है।
नायबतहसीलदार पंच राम सलामे, सहायक खनिज अधिकारी सबीना बेगम, पर्यावरण विभाग के सहायक अभियंता विजय पोर्ते, खनि निरीक्षक उत्तम खूँटे और नगर सैनिक रमाकांत दुबे इस टास्क फ़ोर्स के सदस्य बनाए गए है। कलेक्टर ने टास्क फ़ोर्स को अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के प्रकरणो पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। - कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान दो से 12 अक्टूबर तक चलेगा
जिले के सभी परिवारों के घर जाकर कोरोना लक्षण वाले लोगों की ली जायेगी जानकारी
कोेरबा : जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम तथा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये घर-घर जाकर कोरोना संदिग्ध लोगों की पहचान की जायेगी। सामुदायिक स्तर पर घर-घर जाकर कोरोना लक्षणात्मक व्यक्तियों की जानकारी ली जायेगी। कोरोना लक्षण वाले लोगों की कोविड जांच कर उनका आईसोलेशन या उपचार किया जायेगा। जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान दो अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।इस दौरान सर्वे दल प्रत्येक घरों में जाकर रहने वाले लोगों के बारे में स्वास्थ्य जानकारी लेंगे। सघन सामुदायिक सर्वे के दौरान कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान की जायेगी। सर्वे दल में क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, बहुद्देशीय कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, पंचायत एवं ग्रामीण तथा नगरीय विकास विभाग के मैदानी अमले शामिल रहेंगे। सर्वे अभियान के दौरान जिले के सभी परिवारों का कवरेज किया जायेगा।
कोविड-19 सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के लिये नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों के लिये दो अक्टूबर से प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण में सर्वे अभियान के उद्देश्य, कार्यविधि, डाटाफ्लो एवं प्रपत्र की जानकारी दी जायेगी। सर्वे अभियान के लिये सीईओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शहरी क्षेत्रों में सर्वे अभियान के लिये आयुक्त नगर निगम प्रभारी होंगे। विकासखण्ड स्तर पर सीईओ जनपद पंचायत सर्वे अभियान को सुनिश्चित करायेंगे। पांच अक्टूबर से सर्वे अभियान प्रारंभ होगी तथा समस्त गतिविधियां एक सप्ताह में पूर्ण की जायेगी।
सर्वे अभियान सप्ताह के दौरान क्षेत्रवार गठित दल द्वारा अपने क्षेत्र में प्रत्येक घरों का भ्रमण किया जायेगा एवं परिवार के केवल लक्षणात्मक व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित की जायेगी। घर-घर जाकर लोगों में बुखार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में दर्द, दस्त तथा उल्टी होगा एवं सूंघने अथवा स्वाद की शक्ति का अहसास न होने जैसे लक्षणों की जानकारी ली जायेगी। सर्वे के दौरान लक्षणात्मक लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जायेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्षणात्मक व्यक्तियों की जांच की व्यवस्था की जायेगी।
जांच के लिये व्यक्तियों की संख्या अधिक होने पर उच्च जोखिम समूह वाले लोगों जैसे 60 वर्ष से अधिक, गर्भवती महिला, पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे, उच्च रक्तचाप, डायबिटिज से ग्रसित व्यक्ति, कैंसर अथवा किडनी रोग वाले, टी.बी. रोग, सिकल सेल तथा एड्स के मरीजों की पहले जांच कराई जायेगी। ऐसे समस्त लक्षण वाले व्यक्ति के सैंपल जांच के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था की जायेगी। रैपिड एंटीजन जांच में लक्षणात्मक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ऐसे सभी लोगों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिये लैब में भेजा जायेगा।