- जिला अस्पताल के स्पर्श क्लीनिक में 9340887492 पर या 104 नंबर पर काॅल कर कोई भी व्यक्ति मानसिक परामर्श ले सकते हैं
कोरबा : जिले के कोरोना संक्रमितों की मानसिक परेशानी, तनाव दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित काउंसलर लगातार उन्हे परामर्श दे रहे है। कोविड मरीजों को होने वाली मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के लिये टेलिफोनिक काउंसिलिंग के लिये मोबाइल नंबर 9340887492 पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक सम्पर्क करके सलाह लिया जा सकता है।साथ ही मानसिक परेशानी संबंधी समस्या होने पर राज्य शासन के हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी काॅल करके काउंसलर से सलाह ली जा सकती है। 104 नंबर पर कोई भी व्यक्ति जिसे मानसिक परेशानी हो रही हो वह संपर्क कर सकते हैं।
जिला चिकित्सालय कोरबा में स्पर्श क्लीनिक स्थापित किया गया है। स्पर्श क्लीनिक में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी वाले मरीजों का स्क्रीनिंग किया जाता है। जिला नोडल अधिकारी डाॅ. रविकांत सिंह राठौर ने बताया कि किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या, तनाव, अवसाद व शक की बीमारी आदि का ईलाज एवं नशा मुक्ति के लिये परामर्श की सुविधा स्पर्श क्लीनिक में उपलब्ध है।
स्पर्श क्लीनिक में क्लीनिकल साइकोलाॅजिस्ट संजय तिवारी एवं साइकेट्रिक सोशल वर्कर ताराचंद श्रीवास के द्वारा दवाओं एवं साइको थैरेपी के माध्यम से निःशुल्क उपचार किया जाता है। नोडल अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्पर्श क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग के काउंसलर द्वारा कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन सेंटर और होम आइसोलेशन के मरीजों से फोन काॅल पर मानसिक परामर्श दिया जा रहा है।
इसमें मरीजों की मनःस्थिति जानने के लिए उनका पहले आंकलन किया जाता है फिर आवश्यकतानुसार उनके सेशन किए जाते हैं जिसमें उनकी परेशानियां एवं तनाव को दूर करने के उपाय बताए जाते हैं । कुछ केस में दवाईयां भी दी जाती है। विभाग द्वारा काउंसलरांे को विशेष प्रशिक्षण दिलवाया गया है जिससे वे कोविड 19 के मरीजों की मदद कर सकें। - 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को फोन करके करा सकते हैं रिकॉर्डिंग
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 12वीं कड़ी का प्रसारण 8 नवंबर को होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लोकवाणी में इस बार बालक-बालिकाओं की पढ़ाई, खेलकूद, भविष्य आदि विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे।
इस संबंध में 16 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाएं आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकॉर्ड करा सकते हैं। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह साढ़े दस बजे से 11 बजे तक होगा। - कोरबा : कोरबा जिले में रविवार को कुल 139 कोरोना पॉजिटिव दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भाटा बरपाली, जोगीपाली, बरपाली, करतला, जामपानी, फ़रसवानी, नावाडीह, मुकुंदपुर, जोगियानार गिधौरी, कटघोरा ब्लॉक के टावर मोहल्ला दीपका, ढोलवापारा दीपका, जवाली, भगवान गली दर्री, कृष्णा बिहार एनटीपीसी, ढेलवाडीह कॉलोनी, अन्नपूर्णा विहार दर्री, गेवरा बस्ती कबीर चौक, जमनीपाली, दर्री, शक्तिनगर, ऊर्जा नगर, दीपका कॉलोनी, बिंझरी बस्ती, घुड़देवा बांकी, कोरबी ब्लाक के रामसागर पारा, पोड़ीबहार, बाल्को बेलाकछार, सीतामढ़ी, शिवाजी नगर, रिसदी स्कूल मोहल्ला, टीपी नगर, मेन रोड कोरबा, पुराना बस स्टैंड, एमपी नगर निहारिका, रामनगर, इमलीडुग्गू, सुभाष नगर, बुधवारी, आरपी नगर, पंप हाउस, डीएफओ कार्यालय कोरबा, गोकुल नगर, एसईसीएल हॉस्पिटल, सीएसईबी कॉलोनी, ग्राम अंजोरीपाली भैंसमा, एमपी नगर, न्यू काशीनगर, ओमपुर राजगामार, मुड़ापार, दुरपा रोड कोरबा, ओम फ्लैट रामपुर, बाल्को, ग्राम डोंगदरहा भैंसमा, गिरारी, खरमोरा, बलगी कॉलोनी, ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल, पाली ब्लॉक के मलगांव बस्ती, हरदीबाजार, गांधीनगर सिरकी,बुडबूड़, चैतमा, सिरकी, रतिजा प्लांट पाली, पोड़ी उपरोड़ा में पोड़ी उपरोड़ा से कुल 7 संक्रमित सहित जिले से 139 संक्रमित मिले हैं। इन सभी को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है
- कोरबा : कोरबा जिले में आज विभिन्न क्षेत्रों सहित जिले से 234 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। आज सर्वाधिक मरीज ढेलवाडीह से दर्ज हुए हैं। करतला ब्लाक के बरपाली, गिधौरी, कोटमेर, चचिया, बिरतराई, मुकुंदपुर, फरसवानी, कोथारी, पचपेढ़ी, सरगबुंदिया, करतला, कनकी गुधीपारा, कटघोरा ब्लाक के आदर्श नगर कुसमुण्डा, श्यामनगर साडा कालोनी जमनीपाली, बांकीमोंगरा कुदरीपारा, गेवरा बस्ती, आदर्श नगर, बांकी, बनवारी साइड बांकी, डंगनियाखार बलगी, सुमेधा बस्ती, वैशाली नगर, पानी टंकी के पास बांकीमोंगरा, ग्राम कोराई, चाकाबुड़ा, शक्ति नगर, विजय नगर, ऊर्जा नगर, हरदीबाजार, कटघोरा, गेवरा, ढेलवाडीह, रामनगर स्याहीमुड़ी, घुड़देवा बांकीमोंगरा, कटघोरा नवागांव, कोरबा ब्लॉक के पोड़ीबहार कोरबा, टीपीनगर कोरबा, मेन रोड कोरबा, बालकोनगर, आरएसएस नगर, ब्लूबर्ड पब्लिक स्कूल के पास निहारिका, सीएसईबी कालोनी पथर्रीपारा, रामनगर, मुड़ापार, सुभाष ब्लॉक, एसईसीएल मुड़ापार, एमपी नगर, रमेश गली सीतामणी, पुरानी बस्ती, पथर्रीपारा, इमलीडुग्गू, पंपहाउस, एसबीएस कालोनी, सीएसईबी कालोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, ओमपुर कालोनी रजगामार, नेहरूनगर कोरबा, सुभाष ब्लाक, मानिकपुर,नर्बदा कोरबा, सिंधी मोहल्ला कोरबा, सेक्टर-5 बालको, कैलाश नगर बालको, बेलगरी नाला, नेहरू नगर बालको, परसाभाठा, हाउसिंग बोर्ड बालको, हाउसिंग बोर्ड आरपी नगर, मस्जिद मोहल्ला कांशीनगर, पाली ब्लॉक के गांधीनगर सिरकी, पटपरा, सद्भावना, बोइदा पाली, माखनपुर पाली, सैला, मादन, वार्ड 11, बरपाली, पोड़ीउपरोड़ा से मिलाकर जिले से कुल 234 संक्रमितों की पहचान हुई है। इन संक्रमितों को उनमे कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन में रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही हैं।
-
कोरबा : जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 209 पर जाकर थमा। आज जिले के करतला ब्लाक अंतर्गत ग्राम लबेद, कोथारी, सरगबुंदिया, गिधौरी, बरपाली, डोंगरीभाठा से कुल 10 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लाक के ढेलवाडीह, एनटीपीसी, जमनीपाली, पुरानी कालोनी, शांतिनगर बलगी, नर्मदा विहार एनटीपीसी, ग्राम जुराली, सीएसईबी पश्चिम दर्री, बलगी कालोनी, बलगी बस्ती, गेवरा बस्ती, पीएचसी बांकीमोंगरा, विजय नगर, डंंगनियाखार बलगी, भर्राकुुड़ा, कुसमुंडा, सुमेधा सुराकछार, भक्तुदफाई भैरोताल, सीएसईबी दर्री, एचटीपीएस कैलाश विहार, जमनीपाली, मोहन टॉकीज रोड पुरानी बस्ती, पंखादफाई, गजरा, बांकीमोंगरा, जैलगांव, अयोध्यापुरी, हरदीकला बिरदा, शिवनगर रूमगरा दर्री, सद्भावना अमगांव, लाटा, कटाईनार बांकीमोंगरा, साडा कालोनी जमनीपाली, घुड़देवा कालोनी बांकी, कोरबा ब्लाक के कोरबा, बेलाकछार बालको, गौरव ट्रेडर्स मेन रोड, गांधी चौक मेन रोड, न्यू अमरैय्यापारा, सीएसईबी कालोनी, बालको टाउनशीप सेक्टर-2, एसईसीएल सुभाष ब्लाक, आईटीआई रामपुर, रजगामार, शांतिनगर, मुड़ापार, पथर्रीपारा, परसाभाठा, रानी धनराज कुंवर पीएचसी, रामपुर कोरबा, बुधवारी, रजगामार, शिवाजीनगर, रेलवे कालोनी, ग्राम कोल्गा, सप्तदेव मंदिर कोरबा, रानी रोड, कोरबा-चाम्पा मेन रोड बरबसपुर, खरमोरा, सीतामणी, कांशीनगर, न्यू कांशीनगर, दादरखुर्द, इंदिरा विहार, एमपी नगर, ओमपुर, पंप हाऊस, निहारिका, कोसाबाड़ी, एसबीएस कालोनी, खरमोरा हाउसिंग बोर्ड रामपुर, राताखार, कोहड़िया, ग्राम दादरकला, नेहरूनगर बालको, रिस्दी, लैंको, नेहरूनगर कोरबा, जेपी कालोनी, शारदा विहार, शारदा विहार पॉवर इम्पीरिया, आरा मशीन, कोल इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-4 बालको, एचबी कालोनी आरपी नगर, पाली ब्लॉक के ग्राम चैतमा, रजकम्मा, पाली वार्ड-3, ग्राम सिरकी, चटुवाभौना, पोड़ीउपरोड़ो ब्लाक के पोड़ीउपरोड़ा से कुल 3 सहित जिले भर से 209 संक्रमित दर्ज हुए हैं। इन सक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
- कोरबा : छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2020 को ई-मेगा कैम्प का आयोजन जिले में किया जावेगा। इस संबंध में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राकेश बिहारी घोरे के द्वारा कलेक्टर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, श्रम आयुक्त, श्रम विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक, समाज कल्याण विभाग एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक ली गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना काल में शासन के कल्याणकारी योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने के प्रयोजनार्थ मुख्य न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त जिले में ई-प्लेटफार्म के माध्यम से 31 अक्टूबर 2020 को विशेष ई-मेगा कैम्प का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
कैम्प में शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं अधिनियम की जानकारी वक्तागण के माध्यम से दिया जावेगा। ई-मेगा कैम्प के द्वारा जिला न्यायाधीश, कलेक्टर एवं अन्य वक्तागण चयनित विडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष से यू-ट्यूब एवं फेसबुक लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम से हितग्राहियों को संबोधित करेंगे।
संबोधन के पश्चात् जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों के नामों की घोषणा कर उन्हें योजना अनुरूप लाभ/राशि/सहायता का वितरण किया जायेगा। शासकीय योजना का लाभ पाने वाले पात्र व्यक्ति समय पूर्व संबंधित विभाग या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित लीगल एड क्लीनिक, प्रबंध कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। किसी तरह से परेशानी हो तो वे निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर 15100 अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष क्रमांक 07759-228939 पर संपर्क कर सकते हैं। - पट्टा धारकों का धान खरीदी के लिए पंजीयन शुरू, कलेक्टर श्रीमती कौशल ने 31 अक्टूबर तक पुरा करने दिए निर्देश
कोरबा : राज्य शासन ने वन अधिकार पट्टे की जमीन पर उगाये धान को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया है। अब वन अधिकार पट्टे पर धान की फसल ले रहे किसान अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने वन अधिकार पट्टे प्राप्त सभी किसानों जो धान की फसल ले रहे हैं उनका पंजीयन 31 अक्टूबर तक करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं।
खाद्य विभाग द्वारा वन अधिकार पट्टा वाले किसानों के पंजीयन के लिए साफ्टवेयर में आवश्यक प्रावधान किया गया है। जिले में कृषि कार्य के लिए 709 ग्रामों के कुल 45 हजार 218 किसानों को वन अधिकार पट्टा वितरित किया गया है।इसके अन्तर्गत 33 हजार 270 हेक्टेयर से अधिक का रकबा शामिल है।वन अधिकार पट्टे की जमीन में जो किसान धान की फसल ले रहे हैं वह अब अपना फसल समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे।
विकासखंड कोरबा के 11 हजार 327 किसानों को कृषि कार्य के लिए पंाच हजार 493 हेक्टेयर जमीन का मालिकाना हक वन अधिकार पट्टे के रूप में दिया गया है। इसी प्रकार करतला के दो हजार 845 किसानों को छह हजार 214 हेक्टेयर, पाली के नोै हजार 650 किसानों को एक हजार 578 हेक्टेयर, कटघोरा के दो हजार 736 किसानों को 615 हेक्टेयर और विकासखंड पोंड़ी उपरोड़ा के 18 हजार 660 किसानों को 19 हजार 367 हेक्टेयर रकबे से अधिक जमीन का वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया है। - मेडिकल टीम ने कोरोना संक्रमित महिलाओं का कराया सुरक्षित प्रसव,
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने मेडिकल स्टाफ की तारीफ की, प्रसूताओं को दी बधाई
कोरबा : कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल मे 12 घंटो के अंतराल पर दो गर्भवती कोरोना संक्रमित महिलाओं का सुरक्षित प्रसव मेडिकल टीम ने कराया है।कोरोना की मरीज़ एक युवती ने विशेष कोविड अस्पताल की मेडिकल टीम के प्रयासों से स्वस्थ बालक को जन्म दिया तो दूसरी के घर स्वस्थ सुंदर बेटी आई है। जन्म लेते ही बच्चों की किलकारियो से पुरा कोविड अस्पताल गुंजायमान हो गया और उसमें इलाज करा रहे सभी कोरोना मरीज़ों के जीवन में आशा और जीवन के प्रति सकारात्मकता का भाव भर गया।
कोविड अस्पताल में डॉक्टर प्रिन्स जैन के नेतृत्व में अस्पताल की मेडिकल टीम ने रवि शंकर शुक्ल निवासी कोरोना संक्रमित महिला का स्वस्थ प्रसव कराया। कोरोना से संक्रमित महिला को कल सुबह ही प्रसव पीड़ा के साथ अस्पताल में भर्ती किया था।महिला की कोरोना जाँच रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद से वह होम आईसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रही थी। परंतु कल सुबह प्रसव पीड़ा होने पर सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उसे सुरक्षित प्रसव के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया था।महिला ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया।इसी तरह कल शाम को ही एक अन्य कोरोना पीड़ित पौड़ी बहार रहवासी गर्भवती को कोविड अस्पताल में लाया गया था। महिला भी पहले से ही होम आईसोलेसन में रहकर कोरोना का इलाज करा रही थी।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने दोनों शिशुवती माताओं को बधाई दी और कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर होैसला बढ़ाया है। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिला के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण सुरक्षित प्रसव कराना चुनौतीपूर्ण है, जिसे डाक्टरों की टीम ने अच्छे ढंग से निभा रही है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में बनाए गये कोविड अस्पताल में ईलाज कराने वाले मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। कोविड अस्पताल में कुशल डाक्टरों और नर्सों की मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.बी.बोर्डे ने बताया कि दोनों महिलाओं का ईलाज होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा था। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर को कल सुबह और दूसरी शाम को ही ईएसआईसी कोरबा में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर प्रिन्स जैन की देखरेख में डॉक्टर उषा धीरे, सुष्मिता परिदा, निर्मला कंवर और झूलकुंवर जगत की टीम ने दोनों का सफलतापूर्वक प्रसव कराया जिसके बाद दोनों जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य हैं। नर्सों द्वारा जच्चा-बच्चा की लगातार देखभाल की जा रही है।उल्लेखनीय है कि अभी तक कोविड अस्पताल में चार गर्भवती कोरोना पाजीटिव महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जा चुका है। -
कोरबा : बुधवार को जिले में कोरोना के 170 नए सक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों में करतला ब्लॉक से ग्राम कर्रानारा शिवपुर, रामपुर, कटघोरा ब्लॉक से ऑफिसर कालोनी बांकीमोंगरा, ईरीगेशन कालोनी दर्री , बगदेवा ढेलवाडीह, बलगी प्रोजेक्ट कालोनी, बांकीमोंगरा, चाकाबुड़ा कटघोरा, सीएसईबी कालोनी दर्री कोरबा, ऊर्जानगर दीपका, दर्री जमनीपाली, ढेलवाडीह, आदर्श नगर कुसमुण्डा, गजरा कालोनी बांकी, घनाकछार चाकाबुड़ा, घुंचापुर बस्ती, ग्रीन पार्क होटल, एचटीपीएस कालोनी क्रांति नगर दर्री, जवाली बस्ती, जेंजरा कटघोरा, कसाईपाली दीपका, कटाईनार बांकीमोंगरा, कटघोरा, कटघोरा वार्ड 11, कुदरीपारा बांकी, कुसमुण्डा, मालगांव कटघोरा, साडा कालोनी जमनीपाली, एनटीपीसी जमनीपाली, पुष्पपल्व कालोनी लाटा, सेमीपाली बांकीमोंगरा वार्ड 48, सेमीपाली सुमेधा, शक्ति नगर दीपका, शांति नगर बलगी, टॉवर मोहल्ला दीपका, कोरबा ब्लॉक से सीएसईबी वेस्ट, अजय आवास एमपी नगर, अमरैया शारदा विहार कालोनी, बालको आवासीय कालोनी, आरा मशीन कांशीनगर, आरामशीन कोरबा, बालको, बालको भदरापारा, बालकोनगर, बरपाली, बेलगरी बस्ती, भदरापारा बालको, बुधवारी बाजार, चंद्रा टेंट हाउस, सीएसईबी कालोनी कोरबा, डीडीएम रोड, दुरपा रोड , ईएसआईसी डिस्पेंसरी , गांधी चौक, गणेश नगर, हेरीटेज होटल कोरबा, कनबेरी , कोरबा, कृष्णानगर, कुदमुरा , रजगामार, मेन रोड, मानिकपुर, न्यू कांशीनगर कोरबा, निहारिका सीएसईबी कालोनी, पुलिस लाइन बालको, पंप हाउस कालोनी, पुरानी बस्ती, आरएसएस नगर, राम मंदिर गली सीतामणी, रानी रोड कोरबा, रविशंकर नगर, आरएसएस नगर कोरबा, साडा कालोनी भदरापारा बालको, साडा कालोनी , सर्वमंगला नगर, सेक्टर थ्री बालको, सिंधी कालोनी कोरबा, सोनपुरी बालको, सुभाष ब्लॉक एसईसीएल, टीपी नगर कोरबा, पाली ब्लाक से ग्राम बुड़बुड़, कांजीपानी पाली, केराझरिया, कोरबी पाली, नोनबिर्रा , पाली , पथर्रीपाली, ब्लॉक पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक से ग्राम दर्रीपारा पसान, जटगा तुमान, पीएचसी माचाडोली, पोड़ी उपरोड़ा से संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
- अग्रगमन में पढ़ाई का अच्छा माहौल,साथ ही रहने-खाने की निःशुल्क व्यवस्था ने मिटाईं सभी चिंताएं
कोरबा : गांव और छोटे कस्बों के बच्चों के लिए डाक्टर-इंजीनियर बनने के लिए तैयारी करना एक सपने जैसे लगता है। डाक्टर-इंजीनियर बनने की तैयारी के लिए बड़े शहरों और महंगे कोचिंग संस्थानों में रहकर तैयारी करना पड़ता है। महंगे कोचिंग संस्थानों की फीस भरना गरीब परिस्थिति वाले बच्चों के लिए नामुमकिन सा लगता है।
कोरबा जिला प्रशासन गरीब, मेधावी बच्चों के डाक्टर-इंजीनियर बनने के सपने को साकार कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित अग्रगमन कोचिंग योजना में इस वर्ष नीट परीक्षा की तैयारी करने वाली बैच में कुमारी रंजीता बिंझवार ने पहला स्थान हासिल किया है।देश की सर्वोच्च मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को रंजीता ने 385 अंकों के साथ क्वालीफाई किया है। रंजीता डाॅक्टर बनकर समाज और देश की सेवा करना चाहती है। नीट क्वालीफाई होने के बाद रंजीता ने अपनी सफलता का श्रेय जिला प्रशासन की अग्रगमन कोचिंग को दिया है।
उन्होंने कहा कि अग्रगमन में रहकर पढ़ाई करने से ही मुझे कामयाबी मिल पाई। रंजीता ने बताया कि गांव के बच्चों के लिए उच्च स्तर के परीक्षा की तैयारी करना चुनौती भरा और कठिन रहता है। अग्रगमन के शिक्षकों द्वारा दी गई सही शिक्षा और लगातार पढ़ाई की बदौलत नीट परीक्षा क्वालीफाई होने में सफलता मिली।रंजीता ने बताया कि अग्रगमन में मुफ्त में रहने, खाने-पीने के साथ पढ़ाई का अच्छा माहौल भी प्रदान किया जाता हे। रंजीता ने अग्रगमन के शिक्षकों द्वारा लगातार विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करने का भी नीट परीक्षा में कामयाबी का कारण बताया।
विकासखंड कटघोरा के ग्राम मनगांव निवासी नीट परीक्षा में अग्रगमन से 28 क्वालीफाईड बच्चों में पहला स्थान प्राप्त करने वाली रंजीता बिंझवार ने बताया कि उनकी तीन बहन और दो भाई हैं।रंजीता के पिताजी एसईसीएल छुराकछार में कार्यरत हैं तथा उनकी मां गृहणी है। स्कूली कक्षाओं में अव्वल रहने वाली रंजीता ने कक्षा दसवीं में 88 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं में 81 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। कक्षा दसवी पास करने के बाद रंजीता को जिला प्रशासन के अग्रगमन कोचिंग योजना के बारे में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त हुई।
रंजीता बताती है कि अग्रगमन में चयन होने से बड़े कोचिंग संस्थानों के महंगे फीस और रहने खाने की चिंता दूर हो गई। रंजीता ने बताया कि अग्रगमन में पढ़ाई का अच्छा माहौल और शिक्षकों द्वारा लगातार प्रोत्साहित करने के साथ खुद 10-11 घंटों की पढ़ाई के बदौलत नीट परीक्षा में कामयाबी मिल पाई।
डाक्टर-इंजीनियर बनने के सपने के बीच गरीबी, आर्थिक स्थिति, पढ़ाई के संसाधन तथा पढ़ाई का उच्चतम माहौल आड़े आती है। अग्रगमन जिले के बच्चों के लिए मेडिकल-इंजीनियर की तैयारी के लिए बहुत ही अच्छा जरिया है। कोरबा जिला प्रशासन ऐसे गरीब, मेधावी बच्चों को इंजीनियर-डाक्टर बनाने के लिए सफलता की राह दिखा रहा है।अग्रगमन में दसवीं पास मेधावी विद्यार्थियों को रखकर मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है। अग्रगमन में मुफ्त में रहने, खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है।
अग्रगमन में विषयवार शिक्षकों द्वारा प्रवेश परीक्षा की पूरी तैयारी करवाई जाती है। इस वर्ष नीट परीक्षा में अग्रगमन के 28 क्वालीफाइड बच्चों में पहला स्थान प्राप्त करने वाली रंजीता जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जाने वाली पढ़ाई की सुविधा से बेहद खुश है।
उन्होंने नीट परीक्षा पास करने में अग्रगमन के शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान बताया। रंजीता कहती है कि अग्रगमन के शिक्षकों द्वारा विशेष रूप से तैयारी करवाने, लगाता लिये गये टेस्ट, नीट परीक्षा के लिए प्रश्न हल करने के तरीके, समय प्रबंधन के बताये गुर के कारण ही नीट जैसे अखिल भारतीय स्तर के परीक्षा को पास करने में सफलता हासिल कर पाई। - विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
कोरबा : अल्पसंख्यक समुदाय के सामान्य वर्ग के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थी अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिये आवेदन 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंको की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। अब पिछली कक्षा में केवल उत्तीर्ण विद्यार्थी भी आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।कक्षा पहली से महाविद्यालयीन स्तर तक के मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं प्री, पोस्ट व मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति के लिये नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल www.scholarships.gov.in में आवेदन एवं वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि जो विद्यार्थी पहली बार आवेदन करेंगे वे नवीन कहलायेंगे तथा जो विद्यार्थी 2019-20 में आवेदन किये और छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त किये हैं वे नवीनीकरण कहलायेंगे। नवीन तथा नवीनीकरण के लिये आवेदित विद्यार्थी का 2019-20 का परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। आवेदक का स्वयं का बैंक खाता, स्वयं का आधार नम्बर होना चाहिए और अभिभावकों की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय प्री मैट्रिक के लिए एक लाख, पोस्ट मैट्रिक के लिए दो लाख और मेरिट कम मिन्स के लिए ढाई लाख से कम होना चाहिए।
आॅनलाइन आवेदन फाॅर्म समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित अध्ययनरत संस्था में किया जाना अनिवार्य है। संस्था से आॅनलाइन वेरिफिकेशन होने के बाद आवेदन फाॅर्म संस्था द्वारा जिला कार्यालय में जमा किया जायेगा। शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के केवायसी रजिस्ट्रेशन एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदन भरने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के केवायसी रजिस्ट्रेशन एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदन भरने के लिए प्राचार्य शासकीय ईव्हीपीजी कालेज कोरबा और नर्सिंग कालेज, डाईट, आईटीआई तथा पाॅलिटेक्निक कालेज के केवायसी रजिस्ट्रेशन एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के आवेदन भरने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। - कोरबा : कोरबा जिले में मंगलवार को कोरोना के 244 नए संक्रमित दर्ज हुऐ हैं। देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक करतला ब्लाक के ग्राम रामपुर, नवापारा, ग्राम गुनिया, केराकछार, गिधौरी, करतला, घाटाद्वारी, पठियापाली, एमईसीएल करतला, कोथारी, ठरकपुर से कुल 30 संक्रमित मिले हैं।
कटघोरा ब्लाक के कुदरीपारा बांकी ग्राम जवाली, कटघोरा वार्ड 13, ढेलवाडीह, बगदेवा, दीपका टावर, गजरा चौक, बांकीमोंगरा, कटघोरा, कुसमुण्डा, एनटीपीसी केंद्रीय विद्यालय, बलगी नगर, दर्री, सुमेधा बस्ती, सुमेधा, बाता, जीईटी हॉस्टल, ग्राम झाबर, कटघोरा रोड दीपका, शांतिनगर, गांधीनगर चैनपुर, जंगल साइड, चाकाबुड़ा, कटईनार, जमनीपाली दर्री, एचटीपीएस कालोनी पश्चिम, भेजीनारा, जेंजरा, विश्राम नगर झाबर, घुड़देवा बांकीमोंगरा, विकास नगर कुसमुण्डा, गेवरा बस्ती, प्रगति नगर दर्री, कुदरीपारा बांकी, गोपालपुर, पंखादफाई, भक्तु दफाई कुसमुण्डा, ग्राम बिरदा, कोरबा ब्लॉक के बेलाकछार संगमनगर दोंदरो, मुड़ापार वार्ड 26, बालको, बालको आवासीय कालोनी, सीएसईबी कालोनी, आरा मशीन आजाद चौक, गोढ़ी, कोहड़िया वार्ड 16, टीपी नगर, ग्राम भैंसमा, मुड़ापार, सीएसईबी कालोनी रामपुर, अमर सिंह होटल बेलगरी बस्ती, डीडीएम रोड, रविशंकर नगर, नया रिसदी भदरापारा, बेलाकछार, बुधवारी बाजार, जेके ज्वेलर्स के निकट, पंपहाउस, पंपहाउस कालोनी, गायत्री मंदिर एसबीएस कालोनी, जिला जेल लाइन कोरबा, कोसाबाड़ी, कांशीनगर, अमरैयापारा, न्यू कांशीनगर, पुलिस कालोनी बालको, आरपी नगर, कोरबा, सीतामणी, पुरानी बस्ती, श्रीराम जानकी मंदिर कोरबा, शिव नगर रुमगरा, सुभाष ब्लॉक, नया बस्ती राताखार, बजरंग चौक राताखार, मिशन रोड, रानी धनराज कुंवर देवी पीएचसी, आईटीआई रामपुर, उरगा रेल फाटक, दादरखुर्द, सेक्टर 3 बालको, नेहरू नगर बालको, शिवाजी नगर, निहारिका, ग्राम धनगांव, लक्ष्मण नगर, ग्राम नकटीखार, मानिकपुर, आरामशीन, पथर्रीपारा, गोधरी वार्ड 6, लक्ष्मण नगर मैंगो कोरबा, पोड़ीबहार, केतरा सूरजपुर, आरपी नगर, कृष्णा नगर, रजगामार रोड रिसदी, ग्राम अंजोरीपाली, शारदा विहार गली नंबर-1, रानी रोड कोरबा, गायत्री मंदिर रोड बालको, शिवनगर रूमगरा, रानी रोड नीम चौक, डुग्गूपारा बालको, संजय नगर बालको, ऑफिसर कालोनी बांकी, पाली ब्लाक ग्राम सिरकी, माखनपुर, पाली से कुल 3 व पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के पोड़ीउपरोड़ा व ऐतमानगर से कुल 11 सहित जिले भर से 244 संक्रमित मिले हैं।
इन संक्रमितों को उनमें संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। - जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने देर रात की कार्यवाही, पकरिया और ढेंगूरनाला में पकड़े ट्रैक्टर
कोरबा : रेत की अवैध खनन और परिवहन पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन की टास्क फोर्स की कार्यवाही कल रात भी जारी रही। नायब तहसीलदार श्री पंचराम सलामें ने अवैध रेत परिवहन और खनन की सूचना पर कल देर रात से अलसुबह तक करतला से लेकर कोरबा तक सघन निरीक्षण करते हुए दो ट्रैक्टर जप्त किये।
करतला तहसील के सोन नदी क्षेत्र में पकरिया गांव के घाट से मध्य रात्रि को अवैध उत्खनन कर रेत भरे ट्रैक्टर- ट्राली क्रमांक सीजी 04 डीबी 1571 को जप्त किया गया। टैªक्टर सलिहाभाठा निवासी राकेश यादव का बताया जाता है जिसे पकरिया निवासी रिखूराम पटेल चला रहा था। अवैध रेत परिवहन करते इस ट्रैक्टर को जप्त कर उरगा थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
इसी प्रकार कोरबा के ढेंगूरनाला क्षेत्र में बालको-रिस्दी मार्ग पर अलसुबह 4.30 बजे अवैध रेत का परिवहन करते एक अन्य ट्रैक्टर को भी जप्त किया गया है। यह ट्रैक्टर रिस्दी निवासी याकूब खान का होने की जानकारी मिली है। ट्रैक्टर को रेत भरकर रिस्दी निवासी शिवकुमार कवंर चला रहा था।
इस ट्रैक्टर को जप्त कर रामपुर पुलिस चैकी में रखा गया है। दोनों ट्रेैक्टरों के चालकों द्वारा जांच के दौरान रेत के उत्खनन और परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। इसके साथ ही ट्रैक्टर और ट्राली के पंजीयन से संबंधित दस्तावेज भी मौके पर जांच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किये गये। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जांच के बाद टैªक्टर तथा ट्राली में भरे रेत का अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन सिद्ध होने पर नायब तहसीलदार ने उसे जप्त कर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 1966 के तहत कार्यवाही की है। - रेत खदानों में सीसीटीव्ही कैमरों से होगी निगरानी,अवैध रेत पर लगाम कसने बनेगा कंट्रोल रूम
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दिये निर्देश
कोरबा : कोरबा जिले में स्वीकृत रेत खदानों के सीमांकन के बाद कई खदानों से रेत का उत्खनन शुरू हो गया है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने अवैध रेत खनन और परिवहन को पूरी तरह से रोकने के लिए खनिज सहित प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज जरूरी निर्देश दिए हैं।कलेक्टर रेत के अवैध खनन और परिवहन पर लगाम कसने के लिए जिला स्तर पर एक अलग कंट्रोल रूम अगले दो दिनों में स्थापित करने के निर्देश दिए। इस कंट्रोल रूम का फोन नंबर सार्वजनिक किया जायेगा। आमजन भी अवैध रेत खनन और परिवहन के मामलों की सूचना इस कंट्रोल रूम में फोन करके दे सकेंगे। ऐसी सूचना मिलने पर तत्काल संबंधित टास्क फोर्स द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने रेत खनन के लिये स्वीकृत स्थल पर अनुमति प्राप्त रकबे का सीमांकन कर चमकीले रेडियम युक्त खुंटे गड़ाकर सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिये। निर्धारित सीमा से बाहर से रेत खनन करने पर संबंधित ठेकेदार या लीज प्राप्त संस्था की लीज स्वीकृति निरस्त करते हुए उनके विरूद्ध सीधे एफआईआर कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। स्वीकृत रेत खदानों पर पूरी जानकारी जैसे स्वीकृत रकबा, स्थान, लीज अवधि सहित ठेकेदार का नाम, लीज की राशि आदि प्रदर्शित करने वाला बोर्ड भी लगाया जायेगा। स्वीकृत खदानों में निगरानी के लिए सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये जायेंगे। जिनका 15-15 दिन का फुटेज लीज धारक को सीडी के रूप में खनिज अधिकारी के पास जमा कराना होगा। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बैठक में खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि रेत के लिए जारी परिवहन पास पर बड़े अक्षरों में स्पष्ट रूप से खनिज का नाम ‘रेत‘ उल्लेखित किया जाये। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान बिना रेत लिखे परिवहन पासों के आधार पर ढोयी जा रही रेत अवैध मानी जायेगी और वाहन तथा रेत दोनों को जप्त कर कार्यवाही की जायेगी।
रेत के दाम भी नियंत्रित रखने पर जोर- बरसात के मौसम में पिछले तीन-चार महीने से रेत खदानोें से रेत उत्खनन प्रतिबंधित था और अब 16 अक्टूबर से स्वीकृत रेत खदानों से रेत निकालना शुरू हो गया है, ऐसे में आने वाले दिनों में रेत के दाम भी नियंत्रित रखने के लिये कलेक्टर श्रीमती कौशल ने राजस्व अधिकारियों को सतत निगरानी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्वीकृत घाटों का लगातार राजस्व अमले द्वारा खनन स्थल पर जाकर निरीक्षण अवलोकन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने तीनो अनुविभागों के एसडीएम और तहसीलदारों को रेत उत्खनन करने वाले ठेकेदारों तथा लीज प्राप्त कर्ताओं की बैठक लेकर दरें निर्धारित करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि लोगों को किफायती दरों पर रेत उपलब्ध हो सके। बैठक में कलेक्टर ने रेत भण्डारण की अनुमति प्राप्त लीजदारों का स्थल निरीक्षण कर उनका भी सीमांकन करने, वर्तमान मंे उपलब्ध स्टाॅक की जानकारी लेने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने, ज्यादा राशि पर रेत का विक्रय करने और अवैध रूप से भण्डारित रेत के प्रकरणों पर कड़ी कार्रवाई करते हुये एफआईआर तक दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
रेत परिवहन और उत्खनन के सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें - कलेक्टर ने रेत परिवहन में लगे सभी वाहनों के मालिकों, चालकों और लीज ठेकेदारों को जरूरी सभी दस्तावेज और राॅयल्टी पर्ची आदि साथ रखने के निर्देश दिये ताकि जांच के दौरान समय पर जांच अधिकारी के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किये जा सकें। श्रीमती कौशल ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि अवैध रेत खनन और परिवहन में लगे वाहनों तथा मशीनों की जप्ती के बाद प्रकरण पर कलेक्टर की अनुमति से ही जप्त वाहनों को छोड़ा जाये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों के लिये रेत की आवश्यकता की पूर्ति करने वाले वाहनों और चालकांे आदि को भी वैध पत्र या दस्तावेज देकर ही रेत परिवहन और खनन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये।
*15 रेत घाटों से होगी वैध रेत निकासी-*कोरबा जिले के 15 स्वीकृत रेत घाटों से रेत की निकासी लीज धारकांे द्वारा की जायेगी। जिले में इस वर्ष 19 रेत घाटों की स्वीकृति निविदा प्रक्रिया के तहत मिली है जिसमें से चार रेत घाट तकनीकी कारणों से अभी शुरू नहीं हो पायेंगे। 19 स्वीकृत घाटों में कटघोरा विकासखण्ड में सात, कोरबा विकासखण्ड में एक, पाली विकासखण्ड में एक, करतला विकासखण्ड मंे पांच, पोड़ी विकासखण्ड में एक रेत घाट शामिल हैं जिसमे से कटघोरा विकासखण्ड के दो, करतला और पोड़ी विकासखण्ड के एक-एक रेत घाट तकनीकी कारणों से बंद रहेंगे। शेष 15 घाटों से रेत का उत्खनन 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है।
स्वीकृत रेत घाटों में से हसदेव नदी पर आठ, अहिरन नदी पर पांच, बम्हनी नदी पर दो, देउर नाला, टेटी नदी, सोन नदी और खारून नदी पर एक-एक घाट स्वीकृत है। स्वीकृत घाटों में से हसदेव नदी के दो, अहिरन नदी के एक तथा टेटी नदी के एक घाट से रेत खनन तकनीकी कारणों से नहीं होगा। कटघोरा विकासखण्ड में गेरवाघाट, कसनिया घाट, छुरीकला घाट, दवईपुर घाट, टेलसरा घाट से रेत का खनन किया जायेगा, पाली विकासखण्ड में पोड़ी घाट और कोरबा विकासखण्ड में मोतीसागर घाट से वैध रूप से रेत निकलेगी।
करतला विकासखण्ड में चोरीभट्टी घाट, बंजारी घाट, बगदर घाट, भैंसामुड़ी घाट से रेत निकाली जायेगी। पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में सिर्रीघाट, बैराघाट, बांगोघाट और दुल्लापुर घाट से रेत निकलेगी। पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के आमाटीकरा घाट, कटघोरा विकासखण्ड के कसरेंगा और घमोटा घाट, करतला विकासखण्ड के तरदा घाट से तकनीकी कारणों से रेत का खनन - मरीज-स्टॅाफ फोन पर बता सकेंगे समस्याएं, किया जायेगा त्वरित निराकरण
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दिए निर्देश
कोरबा : जिले में संचालित निजी एवं शासकीय कोविड अस्पतालों में किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी प्राप्त करने जिला प्रशासन द्वारा अलग से कंट्रोल रूम बनाया जायेगा। यह कंट्रोल रूम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के सीधे नियंत्रण में संचालित होगा।
अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों के साथ-साथ अस्पताल के डाक्टर एवं अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ भी अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को इस कंट्रोल रूम में फोन करके बता सकेंगे।प्राप्त समस्याओं को जिला प्रशासन द्वारा यथा संभव तत्परता से कार्यवाही करते हुए निराकृत किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिला स्तर पर अगले दो दिनों में इस कंट्रोल रूम को फोन नंबर सहित जीवंत करने के निर्देश आज समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में दिये हैं।
वर्तमान में संचालित कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में यदा-कदा भोजन, दवाई, ईलाज, डाक्टरों के वार्डों में राउंड, साफ-सफाई, ईलाज के शुल्क, मेडिकल स्टाफ की समस्याओं आदि के संबंध में मिलने वाली नकारात्मक सूचनाओं को कलेक्टर श्रीमती कौशल ने गंभीरता से लेते हुए यह व्यवस्था की है।बैठक में कोरबा के वनमण्डलाधिकारी श्री एन. गुरूनाथन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। विकासखंड स्तर के मैदानी अधिकारी वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से इस बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कोविड मरीजों का ईलाज करने वाले सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में कंट्रोल रूम का फोन नंबर प्रदर्शित करने वाले फ्लैक्स आदि अनिवार्यतः लगाये जायें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मरीज और अस्पताल स्टाफ आसानी से फोन कर अपनी समस्या जिला प्रशासन को अवगत करा सके।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि समस्या बताने वाले मरीज या मेडिकल स्टाफ का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा और अस्पताल में ईलाज की व्यवस्था बेहतर करने के लिए समस्या का त्वरित निराकरण करने का प्रयास किये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि अस्पतालों के साप्ताहिक निरीक्षण के लिए भी प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित जिम्मेदारी दी जाये।प्रभारी अधिकारी हर सप्ताह में कम से कम एक बार अस्पताल के स्टाफ और भर्ती मरीजों से ईलाज की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेंगे। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से मरीजों और अस्पताल स्टाफ से हर गुरूवार शाम 4.30 बजे बात कर अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे।
इस हफ्ते शुरू होंगे दो और कोविड केयर सेंटर- दीपका गेवरा क्षेत्र के कोविड मरीजों के ईलाज के लिए एसईसीएल द्वारा सीईआईटी गेवरा में और बालको सहित कोरबा शहर के मरीजों के लिए बालको में दो नये कोविड केयर सेंटर इस हफ्ते शुरू हो जायेंगे।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज समय सीमा की बैठक में इन दोनों अस्पतालों को शुरू करने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। सीईआईटी गेवरा का कोविड केयर सेंटर 50 बिस्तर का और बालको का कोविड केयर सेंटर 70 बिस्तरों का होगा।
उन्होंने इन दोनों अस्पतालों में आक्सीजन वाले बिस्तरों, अस्पताल में काम करने वाले स्टाफ के लिए क्वारेंटाईन सेंटर सहित डोनिंग-डोफिंग की व्यवस्थाओं और मरीजो के लिए जरूरी दवाओं तथा पैरामेडिकल स्टाफ की जानकारी सिविल सर्जन से ली।कलेक्टर ने गेवरा क्षेत्र में शुरू होने वाले सीईआईटी अस्पताल का संपूर्ण प्रभार एसईसीएल के मेडिकल आफीसर और बालको में शुरू होने वाले अस्पताल का प्रभार बालको सीएमओ को सौंपने के निर्देश सीएमएचओ को दिये।
कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि दोनों अस्पतालों से प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में जरूरी जानकारी अनिवार्यतः प्राप्त की जाये और दोनों अस्पतालों के शुरू होने पर व्यवस्थाओं संबंधी निरीक्षण भी जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से किया जाये।श्रीमती कौशल ने भैंसमा, चैतमा और पोंड़ी में शुरू होने वाले कोविड केयर सेंटरों के लिए भी सभी जरूरी व्यवस्थाएं अगले एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। -
मुख्यमंत्री श्री बघेल कल शाम करेंगे संग्राहकों के बैंक खातों में सीधे राशि का अन्तरण
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल शाम जिले के पांच हजार 400 गोबर संग्राहकों के बैंक खातों में 36 लाख 64 हजार 561 रूपये का भुगतान करेंगे। सभी गोबर संग्राहकों को यह राशि गोधन न्याय योजना के तहत 01 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक बेचे गये गोबर के लिये दी जायेगी।कोरबा जिले में इस अवधि में पांच हजार 400 गोबर संग्राहकों ने 18 हजार 322 क्विंटल से अधिक गोबर एकत्र कर निर्धारित गोबर खरीदी केन्द्रों में बेचा है। जिले मंे इस अवधि में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों को मिलाकर 181 गोठानों में यह गोबर संग्राहकों से खरीदा गया है।कल मुख्यमंत्री श्री बघेल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में यह राशि इलेक्ट्राॅनिक तौर पर सभी संग्राहकों के बैंक खाते में जमा करेंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने आज यह बताया कि राज्य शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना का संचालन पूरे जिले में सफलता पूर्वक किया जा रहा है। अब तक इस योजना से लगभग 11 हजार गोबर संग्राहकों को जोड़ा गया है। समय-समय पर एक पखवाड़े में खरीदे गये गोबर की राशि दो रूपये प्रतिकिलो की दर से गोबर संग्राहकों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाती है।श्री कुमार ने बताया कि एक से लेकर 15 अक्टूबर तक के पखवाड़े में पांच हजार 400 संग्राहकों को 18 हजार 322 क्विंटल से अधिक गोबर बेचने पर 36 लाख 64 हजार 561 रूपये मिलेंगे।
उन्हांेने बताया कि एक-15 अक्टूबर के पखवाड़े में कोरबा विकासखण्ड के 27 गोठानों में 433 गोबर संग्राहकों से दस हजार 766 क्विंटल से अधिक गोबर खरीदा गया है जिसके लिये उन्हें दो लाख 15 हजार 325 रूपये भुगतान किये जायेंगे। करतला विकासखण्ड में इसी अवधि में 28 गोठानों के माध्यम से 245 विक्रेताओं से 827 क्विंटल 62 किलो गोबर खरीदा गया है और सभी संग्राहकों को एक लाख 77 हजार 524 रूपये की राशि दी जायेगी।कटघोरा विकासखण्ड के 20 गोठानों में 492 विक्रेताओं को 16 हजार 841 क्विंटल से अधिक खरीदे गये गोबर के लिये तीन लाख 36 हजार 824 रूपये का भुगतान होगा। पाली विकासखण्ड के 52 गोठानों में दो हजार 768 संग्राहकों से 86 हजार 952 क्विंटल से अधिक खरीदे गये गोबर के लिये 17 लाख 39 हजार 052 रूपये का भुगतान होगा।
पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के 49 गोठानों में एक हजार 343 संग्राहकों से 53 हजार 145 क्विंटल से अधिक गोबर खरीदा गया है और इसके लिये उन्हंे दस लाख 62 हजार 906 रूपये का भुगतान कल किया जायेगा।कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के नौ गोबर संग्राहकों को 156 क्विंटल 55 किलो गोबर बेचने पर 31 हजार 310 रूपये, छुरीकला नगर पंचायत क्षेत्र के चार विक्रेताओं को 61 क्विंटल 76 किलो गोबर के लिये 12 हजार 352 रूपये, दीपका नगर पालिका परिषद क्षेत्र के छह विक्रेताओं को 44 क्विंटल 98 किलो गोबर बेचने पर आठ हजार 996 रूपये, पाली नगर पंचायत के 13 गोबर संग्राहकों को 47 क्विंटल 68 किलो गोबर बेचने पर नौ हजार 536 रूपये और कोरबा नगर निगम क्षेत्र के 87 विक्रेताओं को 353 क्विंटल 68 किलो गोबर बेचने पर 70 हजार 736 रूपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि गोधन न्याय योजना के तहत जिले के पूरी तरह स्थापित 205 गौठानों में दो रूपये प्रतिकिलो की दर से गोबर खरीदी की जा रही हैं। योजना के तहत गौ पालकों से खरीदे गये गोबर से तैयार किये गये वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पादों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर बेचा जायेगा। गौ पालकों से गोबर की खरीदी की दर में गौठान समितियों द्वारा परिवहन शुल्क भी शामिल है।गौठान समिति अपने ग्राम पंचायत में शामिल गांव के ही गौ पालकों से गोबर खरीद रही हैं। अपने पशुओं द्वारा उत्पादित गोबर की बिक्री पशुपालक के लिए पूरी तरह से स्वैच्छिक है। गौठान समितियां हाथ में उठाये जाने लायक अर्द्ध ठोस प्रकृति का ही गोबर खरीदेंगी। कंाच, प्लास्टिक, मिट्टी आदि अपशिष्टों वाला गोबर नहीं खरीदा जायेगा।
गौठान समितियां पशुपालकों से खरीदे गये गोबर का पूरा लेखा-जोखा भी रख रहीं हैं। हरेक पशुपालक का गोबर खरीदी कार्ड या क्रय पत्रक बनाया गया है जिसमें प्रतिदिन खरीदे गये गोबर की मात्रा की इस कार्ड में इंट्री की जाती है और इस पर पशुपालक के भी हस्ताक्षर लिये जाते हैं।पशुपालकों से खरीदे गये गोबर को गौठान में लाकर सीपीटी में रखा जाता है और 15-20 दिन के बाद वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा है। पशुपालकों से खरीदे गये गोबर की मात्रा अनुसार भुगतान हर 15 दिन में लगातार किया जा रहा है। गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट बनाने का काम स्थानीय स्व सहायता समूह कर रहे हैं। - कोरबा : कोरबा जिले में सोमवार को कोरोना के 140 संक्रमित दर्ज हुए हैं।
संक्रमित लोगों में करतला ब्लॉक के ग्राम संडेल , गुमियाभाठा, रीवां पार, घुंचापुर, करतला से कुल 12 संक्रमित शामिल हैं। कटघोरा ब्लाक के दीपका, कृष्णा नगर एनटीपीसी कॉलोनी, सीएसईबी कॉलोनी , एचटीपीपी दर्री, इंदिरा नगर जमनी पाली, अयोध्यापुरी जैलगांव, शक्तिनगर दीपका, कसईपाली दीपका, दीपका सीएचसी हॉस्पिटल, कुसमुंडा बस्ती, बाकीमोगरा, भलपहरी, सीएसईबी दर्री, नेहरू नगर दीपका, अमरपुर, कटघोरा, ढेलवाडीह, सुमेधा, जवाली, कटघोरा, मोहनपुर, कटघोरा वार्ड 11, महेशपुर, चाकाबुडा, एनटीपीसी, धमतरी, कुसमुंडा, आनंद नगर, गजरा बांकी, सर्वमंगला नगर, बलगी, इमलीछापर, बलगी बस्ती, सेंदरीदफाई, कोरबा ब्लॉक के ग्राम तुमान, बालको आवासीय कॉलोनी, एमपी नगर, लालघाट बालको, शिवाजी नगर, आर एस एस नगर, दादर खुर्द, सुभाष नगर दीपका, तिलकेजा, साईं कृपा पैलेस तुलसी नगर, कोसाबाड़ी, सुभाष ब्लॉक, कृष्णा नगर, घंटाघर, अमरैय्या पारा, पीएचसी कोरबा, कोरबा शहर, टीपी नगर, शांति विहार खरमोरा, रजगामार, पाली ब्लॉक के ग्राम सपलवा, खम्हरिया, पाली, बाता बस्ती,कुटेलामुंडा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत कुल 12 सहित जिले भर से 140 संक्रमित दर्ज हुए हैं। इन संक्रमितों को उनमें कोरोना के लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड- अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। - पुराने किसानांे को धान और मक्का बिक्री के लिए नहीं कराना पड़ेगा पंजीयन, लेकिन रकबे का होगा सत्यापन
अभी तक एक हजार 100 से अधिक नये किसानों ने कराया पंजीयन, 52 प्रतिशत किसानों के रकबे का सत्यापन
रकबा सत्यापन का काम किसी भी परिस्थिति में 31 अक्टूबर तक हो पूरा- कलेक्टर श्रीमती कौशल
कोरबा : खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का बेचने वाले नये किसानों का पंजीयन 31 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक हजार 104 नये किसानों ने धान बेचने के लिये समितियों में अपना पंजीयन कराया है। शासन के निर्देशानुसार धान और मक्का बेचने के लिए पुराने पंजीकृत किसानो को फिर से पंजीयन कराने समिति में आने की आवश्यकता नहीं है।पिछले वर्ष 27 हजार 694 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिये सहकारी समितियों में पंजीयन कराया था। इन्हें मिलाकर इस वर्ष नये-पुराने 28 हजार 718 किसानों का पंजीयन कर खेतों में लगे धान के वास्तविक रकबे का सत्यापन तेजी से किया जा रहा है और उसे खसरे में इंद्राज किया जा रहा है। पिछले वर्ष के पंजीकृत किसानों में से अभी तक 14 हजार 315 किसानों के धान के रकबे का सत्यापन किया जा चुका है।
अभी तक सत्यापन के बाद 80 किसानों के रकबे को निरस्त किया गया है। शेष बचे 13 हजार 299 किसानों के धान के रकबे का सत्यापन राजस्व विभाग के मैदानी अमले द्वारा अगले दस-ग्यारह दिनों में पूरा कर लिया जायेगा। इस प्रकार जिले में अब तक नये-पुराने मिलाकर 15 हजार 419 किसानों के धान के रकबे को सत्यापित कर खसरे में इंद्राज किया गया है। खसरे में इंद्राज रकबे के अनुसार नये-पुराने मिलाकर जिले में अब तक 24 हजार 344 हेक्टेयर से अधिक धान फसल का रकबा सत्यापित हो चुका है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने शेष बचे किसानों के धान के रकबे के सत्यापन काम में तेजी लाने के निर्देश सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारांे और नायब तहसीलदारों सहित पटवारियों को भी दिये हैं। उन्होंने किसी भी परिस्थिति में धान खरीदी के लिये वास्तविक रकबे का सत्यापन 31 अक्टूबर तक करने के सख्त निर्देश दिये हैं।
धान एवं मक्का खरीदी के लिये जारी शासकीय निर्देशों के अनुसार जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2019-20 में धान और मक्का बेचने का पंजीयन करा लिया था, उन्हें नए पंजीयन की जरूरत नहीं है। पिछले सीजन में पंजीकृत किसानों की दर्ज भूमि, धान और मक्के के रकबे और खसरे को राजस्व विभाग द्वारा अद्यतन किया किया जा रहा है। खरीफ वर्ष 2020-21 में किसान पंजीयन के लिए पिछले वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों का डाटा कैरी-फाॅरवर्ड किया गया है।
धान और मक्का बेचने के इच्छुक नए किसान 31 अक्टूबर तक पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं। धान-मक्का बेचने वाले नए किसान पंजीयन के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। पुराने पंजीकृत किसान अपने पंजीयन में संशोधन कराना चाहते हैं तो समिति माॅड्युल के माध्यम से संशोधन करने की सुविधा दी जा रही है।
राज्य शासन के खाद्य विभाग के अनुसार नये किसानो को पंजीयन के लिए समिति से आवेदन प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन में उल्लेखित भूमि, धान-मक्का के रकबे एवं खसरे का पटवारी द्वारा राजस्व रिकाॅर्ड के अनुसार सत्यापन किया जाएगा।
सत्यापन के लिए राजस्व विभाग के भुईयां डाटा बेस का भी उपयोग किया जाएगा। संबंधित रिकाॅर्ड को तहसीलदार के द्वारा परीक्षण करने के बाद नये किसान का पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के दौरान सभी किसानों का आधार नंबर उनकी सहमति से दर्ज किया जाएगा। आधार नंबर नहीं होने के कारण किसी भी किसान को पंजीयन से वंचित नहीं किया जाएगा। - लगातार दस घंटे प्रतिदिन पढ़ाई कर श्वेता ने क्वाॅलीफाई की नीट की परीक्षा
डाॅक्टर बनकर गरीब माँ-बाप का सपना करूंगी पूरा - श्वेता
कोरबा : खुद ज्यादा पढ़-लिख ना पाने वाले गरीब माँ-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे अच्छे से पढ़े-लिखें। विकासखण्ड कटघोरा ग्राम सुतर्रा की रहने वाली कुमारी श्वेता पोर्ते ने शासन की विशेष कोचिंग योजना के तहत मिले मार्गदर्शन और पढ़ाई के दौरान कड़ी मेहनत करके अपने गरीब माँ-बाप के सपने को ऊंचा कर दिखाया है।विपरीत आर्थिक स्थिति ने भी श्वेता को पढ़ाई करने से रोक ना पाया परिणामतः नीट परीक्षा क्वाॅलीफाई करने में सफलता हासिल कर ली। श्वेता ने अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 305 अंक अर्जित कर नीट परीक्षा क्वालीफाई किया है।
पढ़ाई-लिखाई में श्वेता शुरू से ही होनहार रहने वाली श्वेता ने जिला प्रशासन की विशेष कोचिंग योजना अग्रगमन में रहकर पढ़ाई की है। कक्षा दसवीं के बाद अग्रगमन में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। विशेष कोचिंग अग्रगमन में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बच्चों को निरंतर मार्गदर्शन दिया गया।
श्वेता के साथ अग्रगमन में तैयारी करने वाले अन्य 28 बच्चों ने भी नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। श्वेता का कहना है कि कोरबा जिले के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के डाॅक्टर-इंजीनियर बनने के सपने पूरे करने में छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष कोचिंग अग्रगमन की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार की इस योजना से हम जैसे विद्यार्थी भी ऊंचे सपने देख सकते हैं और उन्हंे साकार करने के लिये जी-जान से मेहनत कर सकते हैं। श्वेता कहती है कि इस योजना ने इस साल मेरे जैसे 28 और विद्यार्थियों को डाॅक्टर बनने के लिये नीट परीक्षा पास करने का मार्गदर्शन दिया है। सरकार और जिला प्रशासन को इसके लिये बहुत धन्यवाद और साधुवाद है।
अपने माँ-बाप की एकलौती बेटी श्वेता ने बताया कि उनका एक भाई है। श्वेता के पिता खेती किसानी का काम करते हैं। उनकी माँ स्कूल में खाना पकाने का काम करती है। श्वेता ने बताया कि उनके माँ-बाप हमेशा उन्हें अच्छा पढ़ने के लिये प्रोत्साहित करते हैं। खुद ज्यादा पढ़-लिख ना पाये इसलिये हम लोग को हमेशा पढ़ने के लिये हौसला बढ़ाते हैं। श्वेता ने बताया कि उनका परिवार शुरू से ही डाॅक्टर बनने के सपने को पूरा करने में मदद के लिये आगे आया। कक्षा दसवीं में 80 प्रतिशत अंको के साथ पास करने के बाद श्वेता ने डाॅक्टरी की पढ़ाई के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मन बनाया परंतु माता-पिता की कमजोर माली हालत ने उसे चिंता में डाल दिया। परंतु छत्तीसगढ़ सरकार की मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये शुरू की गयी विशेष कोचिंग योजना ने श्वेता की सभी चिंतायें दूर कर दी।
दसवीं कक्षा के बाद श्वेता कोरबा शहर में संचालित अग्रगमन कोचिंग कार्यक्रम में शामिल हुई और यहां उसने शासकीय खर्चे पर आवासीय विद्यालय में रहकर ग्यारहवीं तथा बारहवीं कक्षाओं की पढ़ाई की साथ ही उसे यहां अन्य विद्यार्थियों के साथ अखिल भारतीय स्तर की नीट परीक्षा के लिये भी विशेष कोचिंग निःशुल्क दी गयी। श्वेता ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंघिया विकासखण्ड कटघोरा से कक्षा बारहवीं में 81 प्रतिशत अंको के साथ परीक्षा पास की है। श्वेता ने बताया कि कक्षा दसवीं के दौरान स्कूूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की अग्रगमन कोचिंग योजना के बारे में पता चला। अग्रगमन में प्रवेश लेने के लिये जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा दिलाई। प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की पढ़ाई अग्रगमन आवासीय कोचिंग सेंटर में रहकर पूरी की।
कुमारी श्वेता ने बताया कि कोरोना महामारी के विश्वव्यापी संक्रमण के दौरान सभी स्कूल-काॅलेज बंद हो गये। मार्च 2020 में अग्रगमन से घर आने के बाद भी श्वेता ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई ऊंचे मन से जारी रखी। श्वेता ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान भी अग्रगमन के शिक्षक पढ़ाई के लिये हमेशा हौसला बढ़ाते थे। आॅनलाइन क्लास के माध्यम से अग्रगमन के शिक्षक लगातार विद्यार्थियों के सम्पर्क में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की पढ़ाई पूरी करवाई। घर आने के बाद भी श्वेता दस-बारह घंटे प्रतिदिन टाइम टेबल बनाकर लगातार पढ़ती रही।
डाॅक्टर बनने का सपना संजोये श्वेता ने कोरोना काल को भी पढ़ाई में बाधक न बनने दिया। अग्रगमन के शिक्षकों का उच्च स्तर की पढ़ाई और घर-परिवार वालों का हमेशा साथ देना श्वेता को डाॅक्टर बनकर देश-जनता की सेवा करने के लिये हिम्मत दिया। श्वेता ने जिला प्रशासन की अग्रगमन कोचिंग को गरीब बच्चों के लिये आगे बढ़ने का अच्छा योजना बताया। श्वेता ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अग्रगमन में विद्यार्थियों के लिये रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था किया गया है। श्वेता ने कहा कि अग्रगमन में नीट परीक्षा की तैयारी करवाने के लिये शिक्षकगण विशेष रूप से समर्पित रहते हैं।
प्रतिदिन टाइम टेबल के अनुसार से सभी विषयों का अध्ययन करवाते हैं। पढ़ाये गये पाठ का नियमित अंतराल में टेस्ट होता है। अग्रगमन के शिक्षकों द्वारा प्रत्येक विद्यार्थियों पर विशेष रूप से ध्यान देकर पढ़ाई करवाई जाती है। पढ़ाई से संबंधित किसी भी प्रकार के शंका-समाधान का हल अलग से क्लास लगाकर किया जाता है। नीट परीक्षा में आये हुए विगत वर्षाें के प्रश्न पत्रों को भी हल करके बताया जाता है। नीट परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के हिसाब से लगातार पढ़ाई करवाई जाती है।
नीट परीक्षा में समय रहते अधिक से अधिक प्रश्नों का हल करने के लिये शाॅर्ट ट्रिक भी बताया जाता है। जिला प्रशासन की अग्रगमन कोचिंग में पढ़ाई का अच्छा माहौल और विशेष शिक्षकों का हमेशा उच्च मार्गदर्शन के द्वारा ही जिले के 28 बच्चे राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर पाये हंै। -
कोरबा : कोरोना संक्रमित एक और महिला की आज सुबह पाँच बजे के आसपास ईएसआईसी अस्पताल में मौत हो गई। 55 वर्षीय महिला पौड़ीमार भदरापारा की निवासी थी। महिला को दो दिन पहले 17 अक्तूबर को गम्भीर स्थिति में इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था।
इसे मिलकर कोरबा जिले के अब तक 37 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। महिला पहले से ही ब्लड प्रेशर और मधुमेह से पीड़ित थी और कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद से होम आईसोलेसन में रहकर इलाज करा रही थी ।
इस दौरान तबियत बिगड़ने पर गम्भीर हालत में महिला को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था। दो दिन के इलाज के दौरान महिला को वेंटिलेटर पर रख कर जीवन रक्षक उपकरणो से ठीक करने की कोशिश कोविड अस्पताल के डाक्टरों द्वारा की जा रही थी। परंतु आज सुबह पाँच बजे महिला कोरोना से ज़िन्दगी की जंग हार गई।
महिला की कोरोना से मृत्यु की सूचना जिले के सीएमएचओ के साथ प्रशासन और परिजनों को भी दे दी गई है। शव का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए जिला प्रशासन की निगरानी मे किया जाएगा। - कोरबा : कोरबा जिले में रविवार को कुल 111 कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक करतला ब्लाक के दादरकला, धमनागुड़ी, घाटाद्वारी, रामपुर, खोड्डल, एमईसीएल करतला से 8 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लाक में ग्राम अरदा से एक ही परिवार के 5 सदस्य पॉजीटिव आए हैं।
इनके अलावा कृष्णा विहार एनटीपीसी कालोनी, यमुना विहार, बलगी कालोनी, छुरी, ढेलवाडीह, चाकाबुड़ा, जमनीपाली, कटघोरा वार्ड क्रमांक 11, वार्ड क्र. 4, दीपका कालोनी, शक्तिनगर दीपका, उमाशंकर सिंह कान्टै्रैक्टर लाइन कुसमुंडा, विजय नगर, सीएसईबी पश्चिम कालोनी, कोरबा ब्लाक के बुधवारी बाजार, बालको, भदरापारा, भवानी मंदिर के निकट, एमपी नगर, हाउसिंग बोर्ड बालको, जंगल कालोनी, कोसाबाड़ी, राताखार, शिवाजी नगर, लालघाट बालको, लैंको पताढ़ी, शारदा विहार, मेडिसीन सेंटर बालको, मिशन रोड, निगम कालोनी, पुलिस लाइन बालको, पुरानी बस्ती कोरबा, एसबीएस कालोनी, पाली ब्लाक के ग्राम पथर्री पाली, पोड़ीलाफा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम सेन्हा से कुल 4 संक्रमितों सहित जिले भर से मिले 111 संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। - गरीब, दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के 28 विद्यार्थी अग्रगमन विशेष कोचिंग की शासकीय योजना से तैयारी कर हुए क्वालीफाई
कोरबा : कल घोषित हुए नीट परीक्षा के परिणामों ने कोरबा जिले को पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान दिला दी है । जिले से पहली बार एक साथ एक ही सत्र में डाक्टरी की पढ़ाई करने 37 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वालीफाई कर ली है।
इसमें से 28 जिले मे संचालित प्रतियोगी परीक्षा के लिए विशेष कोचिंग योजना के तहत तैयारी करने वाले दूर ग्रामीण इलाक़ों के गरीब परिवारों के विद्यार्थी है।कोरबा जिले में संचालित विशेष कोचिंग योजना अग्रगमन, सरकारी योजना से जनसमुदाय की बेहतरी की एक और मिसाल बन गई है। इस योजना के तहत विशेष प्रशिक्षण और तैयारी को बदौलत कोरबा जिले में गरीब और ग्रामीण अंचलों के परिवारों के 28 क्वालीफाई हुए है, वही शासकीय रूप से चल रहे एकलव्य आवासीय विध्यालय की भी एक छात्रा ने नीट की परीक्षा मे सफलता पाई है।
जिले की कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के नेतृत्व मे इस योजना के संचालन की पूरी ज़िम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडेय पर है और श्री पांडे की रणनीति तथा मार्गदर्शन से ही कोरबा जिले के विद्यार्थी इस अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा को पहली बार इतनी अधिक संख्या में एक साथ क्वालीफाई करने में सफल हुए है।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल भी इन परिणामों से खासी उत्साहित है । उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाये और बधाई दी है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी श्री पांडेय के योगदान और मोटीवेसन की तारिफ़ की है ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री पांडे ने बताया कि जिला खनिज न्यास मद से कोरबा जिले में अग्रगमन विशेष कोचिंग सेंटर संचालित है जो कि जिले के शासकीय विद्यालयों के होनहार बच्चों को जेईई और नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए विशेष कोचिंग संचालित करता है।इस वर्ष नीट की परीक्षा में 33 में से 28 विद्यार्थियों को योग्यता हासिल हुई है अर्थात इस वर्ष अग्रगमन कोचिंग सेंटर के 85% विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की । इसी तरह इस वर्ष जेईई परीक्षा में भी 25 में से 15 विद्यार्थी सफल हुए अग्रगमन कोचिंग सेंटर के 60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की ।
ज्ञातव्य है कि कोरबा जिले में इस कोचिंग संस्थान के लिए जेईई के 32 और नीट के 33 इस प्रकार कुल 65 विद्यार्थियों को चयनित किया जाता है । चयन की प्रक्रिया में जिले के प्रत्येक स्कूल से हाई स्कूल परीक्षा दसवीं के 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिले स्तर की एक चयन परीक्षा में आमंत्रित किया जाता है ।उस परीक्षा से कुल 65 बच्चों का चयन अग्रगमन कोचिंग की कक्षा ग्यारहवीं के लिए किया जाता है । दो वर्ष तक लगातार इस आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों को जेईई और नीट के लिए विशेषज्ञों के द्वारा कोचिंग दी जाती है ।इस कोचिंग सेंटर में साप्ताहिक टेस्ट , विद्यार्थियों की सभी विषयों की पढ़ाई के साथ पृथक से 2 घंटे अलग से कक्षा भी ली जाती है जिसमें उनकी विषयगत समस्याओं का निवारण किया जाता है ।
इतनी संख्या मे एक साथ छात्र - छात्रों का नीट परीक्षा क्वालीफाई करना दूसरे विद्यार्थियों के लिए बनेगा प्रेरणा- कलेक्टर श्रीमती कौशलकलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले से एक साथ 37 विद्यार्थियों का नीट जैसी अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा में क्वालीफाई करने को दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रो्त बताया है ।उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि यह सफलता जिले में पढ़ाई विशेष कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी ले लिए अच्छा माहौल तैयार करेगी। अब दूर दराज के गरीब ग्रामीण अंचलो के बच्चों में भी पढ़ाई लिखाई के प्रति रुझान बढ़ेगा।
वे भी डाक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर-एसपी बनने के लिए प्रयास करेंगे। श्रीमती कौशल ने कहा कि मेधावी बच्चों के सपनो को पूरा करने के इस प्रयास मे सरकार और प्रशासन हर सम्भव सहायता करेगा।उन्होंने छतीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही अग्रगमन विशेष कोचिंग योजना को ग्रामीण इलाक़ों के गरीब मेधावी बच्चों केे सपनो को पंख देने वाली योजना बताया और इसे आगे भी जारी रखने की बात कही।
यही विकास है- डी ई ओ श्री पांडे-
सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाँडे ने कहा की जन सामान्य को शासकीय योजना से लाभान्वित कर उनका जीवन स्तर ऊँचा करना ही विकास है, और यही योजना की सफलता भी है। श्री पांडे स्वयं एक विख्यात शिक्षाविद् और मोटिवेशनल वक्ता है और उनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में अकादमिक के साथ -साथ मानसिक तौर पर भी काफ़ी सहायता मिली है।श्री पांडे ने आगे भी योजना के सफल संचालन की बात कहते हुए जिले में पढ़ाई का स्तर बेहतर करने सभी ज़रूरी कदम उठाने पर ज़ोर दिया है।अग्रगमन विशेष कोचिंग से क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों की सूची
अनुसूचित जनजाति वर्ग
कुमारी रंजीता, गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बलगीखार, कुमारी श्वेता , गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सिंघिया, उजागर सिंह, गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल करतला, भावेश सिंह गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कटघोरा, देव कुमारी गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भैसमा, अंजलि उइके गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा, ऋषिता गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अजगर बहार, त्रिवेणी राठिया गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल नवा पारा, हेमंत कवर गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सोहागपुर, दिव्या गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अजगर बहार, मनीष कुमार गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गिधौरी, बहारन सिंह गवर्मेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अजगर बहार।अनुसूचित जाति वर्ग दामिनी भार्गव गवर्मेंट हायर स - मेडिकल टीम ने कोरोना संक्रमित महिला का कराया सुरक्षित प्रसव, महिला ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर बढ़ाया हौसला
कोरबा : आज का दिन कोरबा के विकास नगर कुसमुंडा की एक 22 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला के लिए आशा और विश्वास का नया सबेरा लेकर आया है। कोरोना की मरीज़ इस युवती ने आज विशेष कोविड अस्पताल की मेडिकल टीम के प्रयासों से स्वस्थ बालक को जन्म दिया।जन्म लेते ही जब बच्चे की किलकारी इस कोविड अस्पताल में गूंजी तो मानो सारा अस्पताल और उसमें इलाज करा रहे सभी कोरोना मरीज़ों के जीवन में आशा और जीवन के प्रति सकारात्मकता का भाव भर गया। कोविड अस्पताल में आज सुबह 11:25 मिनट पर डॉक्टर प्रिन्स जैन के नेतृत्व में अस्पताल की मेडिकल टीम ने क़ुसमुंडा निवासी महिला का स्वस्थ प्रसव कराया।
कोरोना से संक्रमित महिला आज सुबह ही प्रसव पीड़ा के साथ अस्पताल में भर्ती हुई थी। महिला की कोरोना जाँच रिपोर्ट 10 अक्तूबर को पाजीटिव आई थी और वह होम आईसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रही थी। परंतु आज सुबह प्रसव पीड़ा होने पर सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उसे सुरक्षित प्रसव के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती किया था।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने शिशुवती माता को बधाई दी और कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर होैसला बढ़ाया है। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिला के कोविड-19 संक्रमित होने के कारण सुरक्षित प्रसव कराना चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसे डाक्टरों की टीम ने अच्छे ढंग से पूर्ण किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले में बनाए गये कोविड अस्पताल में ईलाज कराने वाले मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। कोविड अस्पताल में कुशल डाक्टरों और नर्सों की मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी.बी.बोर्डे ने बताया कि 22 वर्षीय विकास नगर निवासी गर्भवती महिला ऐ- सिम्प्टोमेटिक कोरोना पाजिटिव है। महिला का ईलाज होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा था। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर आज सुबह ही उसे ईएसआईसी कोरबा में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर प्रिन्स जैन की देखरेख में डॉक्टर उषा धीरे, सुष्मिता परिदा, निर्मला कंवर और झूलकुंवर जगत की टीम ने आज सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर सफलतापूर्वक प्रसव कराया जिसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। नर्सों द्वारा जच्चा-बच्चा की लगातार देखभाल की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि एक अक्तूबर को भी इसी कोविड अस्पताल में रजगामार निवासी कोरोना संक्रमित महिला का मेडिकल टीम ने सफल प्रसव कराया था और महिला ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया था। - कोरबा : कोरबा जिले में शुक्रवार को भी कोरोना ने फिर दो सौ का आँकड़ा पार किया और देर शाम तक जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक कुल 205 संक्रमित दर्ज हुए हैं।
शुक्रवार को करतला ब्लॉक के ग्राम घाटाद्वारी, तिलकेजा, करतला, छातापाठ, फरसवानी से कुल 14 संक्रमित मिले। कटघोरा ब्लॉक के सीएसईबी कॉलोनी, एसएस ग्रीन, अन्नपूर्णा विहार सीएसईबी, बलगी कालोनी, सुमेधा कुमगरी, सीपेट, स्याहीमुड़ी अयोध्यापुरी, कुदरीपारा बांकीमोंगरा, गरुण नगर दीपका, प्रगति नगर दीपका, शक्ति नगर, ज्योति नगर, चाकाबुड़ा, एनसीएच कालोनी, ग्राम भर्राकुड़ा, बांकी, दर्री, ग्राम अरदा, सीएचसी कटघोरा, नेहरू नगर, छुरी, गांधीपारा ढेलवाडीह, कैलाश विहार, प्रेम नगर कुसमुण्डा, खैरभावना, सिंघाली बस्ती, विजय नगर दीपका, मुढ़ाली बस्ती, कावेरीविहार एनटीपीसी, सीएसईबी कालोनी जैलगांव, स्याहीमुड़ी गोपालपुर, नर्मदाविहार एनटीपीसी, भलपहरी, कसईपाली, कोरबा ब्लॉक के कोरबा, मेन रोड, पुरानी बस्ती, दुरपा रोड, मोतीसागर पारा, सीतामणी, पावर हाउस रोड, बालको आवासीय कालोनी, बुधवारी बाजार, सीएसईबी कालोनी कोसाबाड़ी, पंपहाउस कालोनी, शिवाजी नगर, साडा कालोनी, मानिकपुर रोड दादर, कांशी नगर, तुलसी नगर, रामनगर मुड़ापार, वाल्मिकी आवास आरएसएस नगर, मुड़ापार प्राथमिक स्कूल के पास, मुड़ापार रवि स्वीट्स के निकट, ग्राम गोढ़ी, उरगा, पोड़ीबहार, आईटीआई रामपुर बस्ती, नेहरू नगर बालको, रामपुर, आईटीआई राजीव विहार, राताखार, परसाभाठा, आरा मशीन, पुलिस लाइन बालको, रजगामार, पुरानी बस्ती कोहड़िया, आईटीआई जंगल कालोनी, एमपी नगर, इंदिरा मार्केट बालको, बेलाकछार, बुधवारी, ग्राम भैंसमा, जेपी कालोनी, कोसाबाड़ी नगर निगम, दीनदयाल आवास परिसर, ग्राम पथर्री, पाली ब्लाक के ग्राम बनबांधा, चैतमा, पाली, खराबहार, पोड़ी लाफा, मादन, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के पोड़ीउपरोड़ा व पोड़ी से ये सभी संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को उनमें लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। -
कोरबा : गुरुवार को भी कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 200 से अधिक कोरोना संक्रमित दर्ज हुए। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक 210 नए पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें करतला ब्लाक के ग्राम पहाड़गांव, बिरतराई, रींवापार, अमलडीहा, बेहरचुआ, संडैल, गिधौरी, खरवानी, खरवानी, मौहार, तिलईभाठा, फरसवानी, नवापारा, करतला, सलिहाभाठा डोंगदरहा, डोंडहातराई से कुल 64 संक्रमित मिले हैं।
कटघोरा ब्लाक आदर्श नगर कुसमुण्डा, ढेलवाडीह, बांकीमोंगरा, दीपका कालोनी, ऊर्जा नगर, गजरा साइड बांकी, इमलीछापर, जैलगांव, ईरीगेशन दर्री , बलगी कालोनी, कटघोरा रोड, एचटीपीएस कालोनी दर्री , पुष्पपल्लव लाटा, दीपका, ग्राम अरदा, सीएसईबी कालोनी के-2 विहार, कसईपाली, कावेरी विहार एनटीपीसी, सिंघाली, ग्राम खोडरी, जवाली, कटईनार कालोनी, कुदरीपारा बांकी, कोरबा ब्लाक के शारदा विहार ग्राम गोढ़ी, पंपहाउस, बजरंग चौक राताखार, टीपी नगर, पटेलपारा मुड़ापार, भदरापारा, अंबेडकर चौक बालको, मुड़ापार, गणेश पंडाल बुधवारी बाजार, पंपहाउस कालोनी, सुभाष ब्लॉक, पानी टंकी कोरबा के निकट अटल आवास शारदाविहार, ईएसआईसी हॉस्पिटल, पुरानी बस्ती कोरबा, मुड़ापार मस्जिद के निकट, पथर्री, सीएसईबी, आजाद नगर बालको, साडा कालोनी बालको, कोसाबाड़ी, डिंगापुर, सीतामणी, ग्राम उरगा, बालसदन स्कूल बालको, ग्राम उरगा, कोहड़िया, आरपी नगर, तुलसीनगर, एसपी हाउस के पीछे आईटीआई, ग्राम भैंसमा, पाली ब्लाक के पाली, ग्राम भलपहरी, दीपका, हरदीबाजार बस स्टैंड, सपलवा, ढुकुपथरा, बांधाखार, जोरहाडबरी, कोरबी, चटुआभौना, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक से सिरमिना, पोड़ीउपरोड़ा व पोड़ी से संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों को उनमें लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी जारी है।