- कोरबा : सोमवार को कोरबा जिले में कोरोना की रफ्तार पिछले दिनों की अपेक्षा थमी रही। आज जिले भर से मात्र 55 संक्रमित ही दर्ज हुए हैं करतला ब्लॉक के ग्राम जर्वे, पाली ब्लॉक के ग्राम रतिजा से एक-एक संक्रमित व पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के पोड़ीउपरोड़ा से एक व सुतर्रा से दो सहित कुल 3 संक्रमित मिले हैं।इनके अलावा कटघोरा ब्लॉक के ऊर्जानगर गेवरा-दीपका, मेन रोड गोपालपुर दर्री, नेहरू नगर कुसमुण्डा, शांति नगर, बांकीमोंगरा, प्रेमनगर सुराकछार, सीआईएसएफ कै म्प दीपका, गेवरा व चैनपुर, दीपका कालोनी, कटघोरा रोड दीपका, दर्री, बलगी, स्पर्श विला साडा कालोनी, कावेरी विहार एनटीपीसी, हाउसिंग बोर्ड साडा कालोनी, सरस्वती विहार एनटीपीसी, बांकीमोंगरा, कटघोरा से कुल 23 संक्रमित दर्ज हुए हैं।
कोरबा ब्लॉक के कांशीनगर, टीपी नगर, कोतवाली के पीछे, शिवाजी नगर, सुभाष ब्लॉक, सेमीपाली उरगा, स्टेशन रोड, नया रिसदा भदरापारा, बालकोनगर, बालको, वार्ड-3 कोरबा, नेहरू नगर, दैहानपारा, बालको आवासीय कालोनी, परसाभाठा, संजय नगर, इतवारी बाजार कोरबा, भैंसमा पीएचसी, पंडरीपानी, आरएसएस नगर, बालाजी जनरल स्टोर से 27 संक्रमित मिले हैं।इन सभी संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। -
पहले दस्तावेजों के लिए वाहन चालक ने किया गुमराह, कड़ाई पर अवैध रेत परिवहन कबूला
कोरबा: रेत खदानों के शुरू होने के बाद भी अवैध रेत खनन एवं परिवहन रूक नहीं रहा है। रेत चोरों ने अब ट्रेक्टरों में अवैध रूप से खनिज-रेत को तिरपाल लगाकर वैध दिखाने की कोशिश कर परिवहन का नया तरीका ईजाद करने की कोशिश में लगे हैं। ऐसे ही एक रेत चोरी और अवैध परिवहन के मामले में आज टास्क फोर्स के सदस्य एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री पंचराम सलामे ने उरगा-पंतोरा मार्ग में स्थित ग्राम सेमीपाली के मुख्य मार्ग पर कार्यवाही कर एक ट्रेक्टर को जप्त किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उरगा-पंतोरा मार्ग की ओर तरदा कनकी की ओर क्षेत्र भ्रमण में कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सलामे निकले थे। सेमीपाली के समीप स्थित ग्राम कुदुरमाल की सीमा से लगे हसदेव नदी क्षेत्र से अवैध रूप से रेत खनन कर ग्राम उरगा की ओर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर क्रमांक CG 12 AY 7610 को रूकवाकर रेत की राॅयल्टी पर्ची एवं अन्य दस्तावेजों की मांग श्री सलामे ने वाहन चालक से की। वाहन चालक श्री शत्रुघन केंवट ने पहले तो जाँचकर्ता अधिकारी श्री सलामे को गुमराह करते हुए रेत को भैंसामुड़ा की स्वीकृत रेत खदान से लाना और राॅयल्टी पर्ची आदि दस्तावेज वाहन मालिक उरगा निवासी के घर पर होना बताया। जांच अधिकारी के द्वारा संदिग्धरूप से परिवहन की शंका पर कड़ाई से पूछताछ करने पर वाहन चालक ने सच्चाई बता दी। वाहन चालक ने बताया कि वह रेत को कुदुरमाल से लगे हसदेव नदी के अवैध घाट से ला रहा है। ट्रैक्टर उरगा निवासी किसी दिनेश अग्रवाल को होना बताया जा रहा है। श्री सलामे ने यह पूरी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 1966 के तहत की है और रेत से भरे ट्रैक्टर को जप्त कर उरगा थाना में पुलिस के सुपुर्द किया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर रेत चोरों पर लगाम लगाने तथा रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स का गठन किया गया है। टाॅस्क फोर्स द्वारा रेत चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। छह सदस्यीय इस टास्क फोर्स के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन बनाए गए है। नायब तहसीलदार पंचराम सलामे, सहायक खनिज अधिकारी सबीना बेगम, पर्यावरण विभाग के सहायक अभियंता विजय पोर्ते, खनि निरीक्षक उत्तम खूँटे और नगर सैनिक रमाकांत दुबे इस टास्क फोर्स के सदस्य बनाए गए है। कलेक्टर ने टास्क फोर्स को अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के प्रकरणों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
जिला प्रशासन आम लोगों को रियायती दरों पर रेत सुलभरूप से उपलब्ध हो सके, इस लिहाज से रेत चोरो पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। नदी-नालो में बेतरतीब खुदाई करते खनिज संपदा का दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्रशासन यह भी सुनिश्चित कर रहा है कि वैध रेट घाटों में भी पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित दरों पर ही रेत की बिक्री की जावे और ऐसा न करने वालों पर निरन्तर कार्रवाई भी की जा रही है। -
राज्यपाल सुश्री उईके और मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं और बधाई
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ राज्योत्सव का संक्षिप्त और सादगी पूर्ण समारोह
सांसद श्रीमती महंत बोलीं- कोरबा को सतरेंगा से मिलेगी नई पहचान
कोरबा : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्योत्सव-2020 समारोह सादगी पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके और मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
कार्यक्रम में कोरबा जिले से वीडियो कांफ्रेंंिसंग के माध्यम से सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक श्री ननकी राम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जिला पंचायत सदस्य श्री गणराज सिंह कंवर और नीलिमा धृत लहरे सहित कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। जिला पंचायत सभा कक्ष में वीडियो कांफं्रंेसिंग की व्यवस्था राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिये की गई थी। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, पुलिस कप्तान श्री अभिषेक मीणा, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, नगर निगम के आयुक्त श्री एस. जयवर्धन एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
राज्योत्सव का संक्षिप्त कार्यक्रम दो चरणों में संपादित हुआ। पहले चरण में नई दिल्ली निवास कार्यालय से लोकसभा सदस्य श्री राहूल गांधी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में राज्य मंत्रीमण्डल के सभी सदस्यों सहित गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि भी वर्चुअल माध्यमों से जुड़े रहे। श्री राहूल गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के रूप में कोरबा जिले के 28 हजार से अधिक किसानों के खातों में 17 करोड़ 52 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि इलेक्ट्राॅनिक तरीके से अंतरित की।
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में 53 नये स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश के 30 स्लम इलाको में मोबाइल अस्पताल सह लेबोरेट्री वाहनों का भी लोकार्पण किया।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके की मौजूदगी में कार्यक्रम के दूसरा चरण में राज्य अलंकरण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों मे विशिष्ठ कार्य करने वाली राज्य की विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही फोर्टी फाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ और अन्य लोकहितकारी कार्याें का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री ने किया।
सतरेंगा बोट क्लब एवं रिसाॅर्ट का हुआ ई-लोकार्पण राज्योत्सव के संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले के सतरेंगा बोट क्लब एवं रिसाॅर्ट का ई-शुभारंभ किया। कोरबा जिला पंचायत सभा कक्ष में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने लोकार्पण शिलालेख से पर्दा हटाकर औपचारिक रूप से शुभारंभ कार्यक्रम सम्पन्न किया। सतरेंगा पर्यटन स्थल में मूलभूत सुविधाओं और सैलानियांे को आकर्षित करने वाले वाॅटर स्पोर्टस तथा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं विकसित की गईं हैं। पर्यटकों के लिये वर्तमान में सतरेंगा में नवनिर्मित रिसाॅर्ट को अब खोल दिया जायेगा।
यहां हसदेव नदी पर बने बांगो जलाशय में वाॅटर स्पोर्ट्स को स्थानीय भागीदारी से शुरू किया जा रहा है। पावर बोट चलाने के लिये यहां 11 स्थानीय युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार से जोड़ा गया है। यहां के रिसाॅर्ट के संचालन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को दी गई है जहां फूड एवं वेवरेज क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके दस स्थानीय युवाओं को नियोजित किया गया है। सतरेंगा में पर्यटकों के लिये पावर बोट, वाॅटर स्कूटर, रेस्क्यू बोट और फ्लोटिंग रेस्टोरंेट की सुविधा उपलब्ध है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एक साथ 30 लोगों की पार्टी के लिये व्यवस्था की गई है।
पर्यटक इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में कैण्डल लाइट डिनर का भी आनंद ले सकेंगे। यहां बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी के साथ-साथ अन्य समारोह भी आयोजित हो सकेंगे। सतरेंगा में पर्यटन को बढ़ावा मिलने से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 500 से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। सतरेंगा में पर्यटन मण्डल द्वारा संचालित रिसाॅर्ट में वातानुकुलित सुईट रूम पांच हजार रूपये प्रतिदिन और डिलक्स रूम दो हजार 500 रूपये प्रतिदिन की दर पर उपलब्ध रहेंगे। आने वाले दिनों में यहां सात बिस्तर वाली डोरमेट्री भी विकसित की जायेगी। रिसाॅर्ट में चेक इन समय दोपहर दो बजे और चेक आउट समय सुबह ग्यारह बजे का होगा।
सांसद श्रीमती महंत बोलीं - कोरबा को मिलेगी एक नई पहचान सतरेंगा में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार और आज उनके ई-लोकार्पण पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने प्रसन्नता जताईं। उन्होंने संक्षिप्त कार्यक्रम के बाद कहा कि सतरेंगा में पर्यटन बढ़ने से अब कोरबा को एक नई पहचान मिलेगी। श्रीमती महंत ने कहा एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान से लेकर सर्वाधिक विद्युत उत्पादन के लिये उर्जाधानी के रूप में कोरबा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सोच से सतरेंगा जैसी मनोरम और प्राकृतिक सौंदर्य युक्त जगह को देश-विदेश के पर्यटन मानचित्र में भी स्थान मिल रहा है। सतरेंगा की प्राकृतिक सुंदरता सैलानियों को यहां खींच लायेगी जिससे कोरबा को पर्यटन के क्षेत्र में भी नई पहचान मिलेगी।
श्रीमती महंत ने आगे कहा कि सतरेंगा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की सरकार - कोरबा : रविवार को जिले में कोरोना के 143 नए संक्रमित मिले हैं। देर शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले के करतला ब्लॉक के जोगीपाली व रामपुर से कुल 4 संक्रमित मिले हैं।
कटघोरा ब्लॉक के बांकी थाना बांकीमोंगरा, दर्री, ढेलवाडीह कालोनी, दीपका, गेवरा बस्ती, जुराली, कटईनार, कटघोरा, कटघोरा वार्ड-9, साडा कालोनी जमनीपाली, जमनीपाली , विकास नगर कुसमुण्डा, ऊर्जा नगर, मल्दा, दीपका कालोनी, मुढ़ाली बस्ती, नवापारा, कंचनजंगा विहार एचटीपीएस, रलिया, सर्वमंगला नगर कुसमुण्डा, शांति नगर, विजय नगर दीपका, कोरबा ब्लाक के सुभाष ब्लॉक , वार्ड नं. 17 लिंक रोड, संजय नगर बालको, अमरैयापारा, चचिया, चारपारा कोहड़िया, डुग्गूपारा बालको, हाउसिंग बोर्ड कालोनी बालको, रामपुर बस्ती, होण्डा शोरूम, इंडस्ट्रियल एरिया, आईटीआई रामपुर, इतवारी बाजार, जेपी कालोनी, कांशी नगर, केराकछार कोरकोमा, केरांव, करुमौहा, कोसाबाड़ी, कुदुरमाल, मेनरोड कोरबा, मिशन रोड कोरबा, एमपी नगर, सीएसबईबी कालोनी, नेहरू नगर बालको, नेहरू नगर कोरबा, निहारिका, ऑफिसर कालोनी एसईसीएल कालोनी, पथर्री, पुराना बस स्टैंड, पुरानी बस्ती कोरबा, रिसदी चौक, आरपी नगर, रुमगरा, संजय नगर, ग्राम सरईडीह, सीतामणी, तिलकेजा, टीपी नगर, उरगा कोरबा, विमलता, पाली ब्लाक के ग्राम अमगांव, बांधाखार, फुलेरीपारा, हरदीबाजार बस्ती, कोरबी, माखनपुर, नवापारा सैला, रंगोले व पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम ऐतमानगर, पोड़ी, पोड़ी उपरोड़ा से संक्रमित मिले हैं। इन सभी को उनमें कोरोना संक्रमण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है। -
कोरबा जिले के 23 हजार 832 किसानों को मिलेंगेे 17 करोड़ 52 लाख रूपये
तीन किश्तों में किसानो को मिली 53 करोड़ 25 लाख रूपये से अधिक की प्रोत्साहन राशिकोरबा अक्ख् श्री भूपेश बघेल कल राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिले के 23 हजार 832 किसानों के बैंक खातों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तीसरी किश्त के रूप में 17 करोड़ 52 लाख 41 हजार रूपये की राशि का आॅनलाइन अंतरण करेंगे। वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को खेती-किसानी में पर्याप्त निवेश और काश्त लागत में राहत देने के लिए आदान सहायता राशि प्रदान की जा रही है। जिले के किसानों को पहली किश्त के रूप में 17 करोड़ 85 लाख और दूसरी किश्त के रूप में 17 करोड़ 87 लाख रूपये से अधिक राशि पहले ही मिल चुकी है। अब राज्योत्सव पर दीवाली से पहले 17 करोड़ 52 लाख रूपये से अधिक की राशि किसानों को मिलने से रबी फसलों की खेती के लिये जरूरी सहायता के साथ-साथ दीवाली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिये भी सहायता मिल जायेगी। तीसरी किश्त को मिलाकर जिले के धान बेचने वाले 23 हजार 832 किसानों के खातों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 53 करोड़ 25 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा हो जायेगी।मुख्यमंत्री श्री बघेल कल दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राज्योत्सव के सादे समारोह में इस राशि का इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से किसानों के खाते में सीधे अंतरण करेंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को धान, गन्ना तथा मक्का लगाने के लिए सहकारी समिति के माध्यम से आदान सहायता राशि दी जा रही है। आने वाले समय में इस योजना में खरीफ मौसम में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी उत्पादक किसानों को शामिल किया जाएगा।कोरबा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के दौरान 23 हजार 832 किसानों से नौ लाख 88 हजार क्विंटल से अधिक धान खरीदा गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान बेचने वाले इन सभी किसानों को चार किश्त में कुल 67 करोड़ 62 लाख रूपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसमें से किसानों को दो किश्तों में पहले मई एवं अगस्त महीने में 35 करोड़ 73 लाख रूपये प्रदान किये जा चुके हैं। राज्योत्सव के अवसर पर कल जिले के किसानों के खातों में तीसरी किश्त के रूप में 17 करोड़ 52 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा होंगी। -
राज्य स्थापना दिवस पर दोपहर 12 बजे से होगा कार्यक्रम, सांसद श्रीमती महंत कोरबा जिला कार्यालय से होंगी शामिल
कोरबा राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव के सादे समारोह में कल एक नवंबर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कोरबा जिले के मनोरम पर्यटन स्थल सतरेंगा में नवनिर्मित बोट क्लब और रिसाॅर्ट का ई-शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल कोरोना संक्रमण के कारण राज्योत्सव के सादे समारोह में दोपहर 12 बजे से रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हांेगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही प्रदेश वासियों को सम्बोधित भी करेंगे।इस ई-शुभारंभ कार्यक्रम में राजधानी रायपुर मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, गृह, जेल एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज शामिल होंगे। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग एनआईसी द्वारा जिला पंचायत कार्यालय से होगी। जिला पंचायत कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ननकी राम कंवर, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोहित केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला सिंह कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा श्रीमती हरेश कंवर एवं सरपंच ग्राम पंचायत सतरेंगा श्री धनसिंह कंवर भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे।राज्योत्सव के इस कार्यक्रम में राज्य अलंकरण समारोह का भी आयोजन होगा। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘छत्तीसगढ़ विचार माला’ का विमोचन और राम वन गमन पथ टुरिज्म सर्किट का शिलान्यास भी किया जायेगा। इसी दौरान फोर्टी फाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ और रायपुर के बुढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी ई-लोकार्पण होगा। -
कोविड प्रोटोकाॅल सहित पटाखा भंडारण-बिक्री के नियमों का भी करना होगा पालन
विदेशी आतिशबाजी की बिक्री रहेगी प्रतिबंधितकोरबा /आगामी दीपावली के त्यौहार के अवसर पर इस वर्ष भी पटाखा बाजार सजेंगे। लेकिन इस वर्ष सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को देखते हुये पटाखा बाजार पर प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी। गली-मोहल्लों में अलग-अलग पटाखा दुकानें नहीं लगेंगी। नगर निगम क्षेत्र में अलग-अलग पांच जगहों पर जोनवार संयुक्त रूप से पटाखा बाजार लगेगा। कोरबा शहर के चार जोनो टीपी नगर, कोरबा, कोसाबाड़ी और रविशंकर नगर के रहवासियों के लिये पटाखा बाजार इंदिरा स्टेडियम में लगेगा। बालको जोन का पटाखा बाजार दशहरा मैदान में, दर्री क्षेत्र का बाजार प्रतिक्षा बस स्टैण्ड के पास, बांकीमोंगरा जोन का बाजार दशहरा मैदान और बलगी क्षेत्र में पटाखा दुकानें बाजार के पास लगेंगी। कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में मेला ग्राउंड पर, दीपका में बस स्टैण्ड मैदान पर और पाली में टैक्सी स्टैण्ड मैदान पर पटाखा दुकानें लगेंगी। पटाखा व्यापारियांे और खरीददारों को निर्धारित कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही पटाखों और आतिशबाजियों के भंडारण और बिक्री के लिये पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का भी पालन करना होगा। इस वर्ष पटाखा दुकानों के लाइसेंस संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों द्वारा जारी किये जा रहे हैं। इस वर्ष पैट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन के अनुसार लाइसेंस धारी पटाखा दुकानदार द्वारा विदेशी मूल के आतिशबाजी-पटाखों का भण्डारण या विक्रय नहीं किया जायेगा।पटाखा बाजारों में दुकानदारों और ग्राहकों दोनो को ठीक ढंग से मास्क लगाने पर ही खरीदी-बिक्री की अनुमति होगी। हाथों को सेनेटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी। इसके साथ ही आतिशबाजी और पटाखों के भण्डारण और बिक्री के समय अग्नि दुर्घटना तथा जान-माल की हानि को रोकने के लिये भी जरूरी इंतजाम दुकानदारों को करने होंगे। पटाखा दुकानदार लाइसेंस में दर्शायी गयी दुकान सीमा के अंदर ही आतिशबाजियों और पटाखांे का भण्डारण कर सकेंगे। दुकान के अंदर निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में पटाखों का भण्डारण प्रतिबंधित रहेगा। पटाखा दुकानों पर ग्राहकों का जमाव भी नहीं होगा, एक समय में सीमित संख्या मंे ही ग्राहक दुकानों पर पटाखों की खरीदी कर सकेंगे। पटाखा दुकानों के बाहर रेत से भरी, पानी से भरी बाल्टियां या ड्रम और पर्याप्त मात्रा मंे अग्नि शमन यंत्रों की व्यवस्था दुकानदारों को करनी होगी। दुकान के अंदर आतिशबाजियों और पटाखों के साथ माचिस, पेपर कैप्स या क्लोरेट मिश्रण युक्त किसी सामग्री का भण्डारण नहीं होगा। दुकान के अंदर आतिशबाजी को उसके मूल पैकिंग को खोलकर लूज अवस्था में नहीं रखा जायेगा। दुकान के बाहर किसी प्रकार का पण्डाल या अस्थायी शेड नहीं लगाया जायेगा। दुकान के अंदर बल्ब, ट्यूबलाइट आदि को दुकान के अंदर लटकाकर नहीं रखा जायेगा। दुकान के भीतर खुले बिजली के तार नहीं रखने के तथा एमसीबी लगाने के निर्देश दिये गये हैं।पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन द्वारा जारी किये गये निर्देशानुसार दुकान में कार्यरत कर्मचारियों को आतिशबाजी और पटाखों को रखने, उठाने या पैक करने के समय ली जाने वाली आवश्यक सुरक्षा उपायों से पूरी तरह से अवगत कराना होगा। आतिशबाजी के दुकान में सभी कर्मचारियों को किसी प्रकार की अग्नि दुर्घटना होने के स्थिति में अग्नि शमन यंत्रों का उपयोग करने के लिये प्रशिक्षित भी करना होगा। दुकान के अंदर किसी भी प्रकार की आतिशबाजी जो कि विस्फोटक विभाग द्वारा अनुमोदित नहीं है तथा पैकेट पर आतिशबाजी को जलाने की विधि तथा चेतावनी अंकित नहीं है उन्हें रखने एवं बेचने की अनुमति नहीं होगी। पटाखा दुकान में केवल कम ध्वनि वाले आतिशबाजी का भण्डारण एवं विक्रय करने की अनुमति रहेगी। दुकान के अंदर एवं बाहर किसी भी प्रकार की ज्वलनशील सामग्री जैसे आतिशबाजी की खुली पेटी, डिब्बे, पाॅलिथीन आदि का जमाव या भण्डारण नहीं किया जा सकेगा। आतिशबाजी दुकान के लिये विस्फोटक नियम 2008 में जारी शर्तों एवं अन्य विस्फोटक नियमों का पालन करना जरूरी होगा। दुकानदारों को आतिशबाजी की दुकान पर अग्नि या दुर्घटना होने पर जनता को बाहर निकालने के लिये सुरक्षित रास्ते का प्रबंधन भी करना होगा। - कोरबा : कोरबा जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम हुआ। जिले भर से कुल 117 नए संक्रमित मिले हैं। आज की रिपोर्ट में करतला ब्लाक से एक भी संक्रमित नहीं मिला जबकि पाली ब्लाक के ग्राम सिरली से 60 वर्षीय एक मात्र पुरुष संक्रमित व पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के माचाडोली लालपुर व पोड़ीउपरोड़ा से कुल 4 संक्रमित मिले हैं।आज मिले संक्रमितों में कटघोरा ब्लॉक के आदर्श नगर कुसमुण्डा, अयोध्यापुरी जैलगांव, प्रगति नगर, बांकी कालोनी बगदेवा, कुसमुण्डा, ढेलवाडीह, दीपका चौक, दीपका कटघोरा, एचटीपीपी दर्री, कसनिया, कटघोरा, साडा कालोनी जमनीपाली, मड़वाडोढा , एचटीपीएस कालोनी दर्री, ऊर्जा नगर दीपका, दीपका कालोनी गेवरा, मुढ़ाली, नेहरू नगर कुसमुण्डा, साडा कालोनी जमनीपाली, स्पर्शविला जमनीपाली, सुराकछार, विजय नगर दीपका से कुल 36 संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा कोरबा ब्लाक के बालको आवासीय कालोनी, अग्रोहा मार्ग, अंबेडकर चौक, आरा मशीन निहारिका, आजाद नगर, हाउसिंग बोर्ड बालको, बालकोनगर, बालको गुरुद्वारा के पीछे, पोड़ीबहार सबस्टेशन के पीछे, ग्राम बेला, बाइपास रोड मुड़ापार, सीएसईबी कालोनी, सेट्रल वर्क शॉप एसईसीएल, डीडीएम रोड, दोंदरों, हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोरबा, एमपी नगर, आईटीआई रामपुर, जेपी कालोनी रामनगर, करुमौहा, आनंद इमेजिन बस स्टैंड कोरबा, ग्राम कोरकोमा, कुरुडीह भैसमा, पंपहाउस कालोनी, मेनरोड कोरबा, मानिकपुर, मिशन रोड पटेलपारा, नेहरूनगर बालको, न्यू कोरबा हॉस्पिटल, न्यू शारदाविहार, निहारिका, निहारिका रोड, पाड़ीमार बालको, पथर्रीपारा, पुराना बस स्टैंड, आरएसएस नगर, रामसागरपारा दर्री रोड, राताखार, रविशंकर नगर, संजय नगर, संजय नगर मुरारका गली, शारदाविहार, सर्वमंगला रोड, एसबीएस कालोनी, सीतामणी, सुभाष नगर, टीपी नगर से कुल 76 संक्रमित दर्ज हुए हैं। संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
- अभी तक तीन हजार 206 से अधिक नये किसानों ने कराया पंजीयन, धान बेचने वाले 90 प्रतिशत किसानों का रकबे का सत्यापन
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्णय के बाद राज्य में धान और मक्का खरीदी के लिये किसानों के पंजीयन की अवधि दस दिन बढ़ा दी गयी है। अब खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का बेचने वाले नये किसानों का पंजीयन दस नवम्बर तक किया जाएगा। पहले किसानों के पंजीयन की तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित थी।
नये किसानो को पंजीयन के लिए क्षेत्र की सहकारी समिति से आवेदन प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन में उल्लेखित भूमि, धान-मक्का के रकबे एवं खसरे का पटवारी द्वारा राजस्व रिकाॅर्ड के अनुसार सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के लिए राजस्व विभाग के भुईयां डाटा बेस का भी उपयोग किया जाएगा।संबंधित रिकाॅर्ड को तहसीलदार के द्वारा परीक्षण करने के बाद नये किसान का पंजीयन किया जाएगा। पंजीयन के दौरान सभी किसानों का आधार नंबर उनकी सहमति से दर्ज किया जाएगा। आधार नंबर नहीं होने के कारण किसी भी किसान को पंजीयन से वंचित नहीं किया जाएगा।
कोरबा जिले में अभी तक तीन हजार 206 नये किसानों ने धान बेचने के लिये समितियों में अपना पंजीयन कराया है। धान और मक्का बेचने के लिए पुराने पंजीकृत किसानो को फिर से पंजीयन कराने समिति में आने की आवश्यकता नहीं है। पिछले वर्ष 27 हजार 694 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिये सहकारी समितियों में पंजीयन कराया था। इन्हें मिलाकर इस वर्ष नये-पुराने 30 हजार 900 किसानों के खेतों में लगे धान के वास्तविक रकबे का सत्यापन तेजी से किया जा रहा है और उसे खसरे में इंद्राज किया जा रहा है।
पिछले वर्ष के पंजीकृत किसानों में से अभी तक 24 हजार 638 किसानों के धान के रकबे का सत्यापन किया जा चुका है। अभी तक सत्यापन के बाद 454 किसानों के रकबे को निरस्त किया गया है। शेष बचे दो हजार 602 किसानों के धान के रकबे का सत्यापन राजस्व विभाग के मैदानी अमले द्वारा तेजी से किया जा रहा है। इस प्रकार जिले में अब तक नये-पुराने मिलाकर 27 हजार 844 के धान के रकबे को सत्यापित कर खसरे में इंद्राज किया गया है। खसरे में इंद्राज रकबे के अनुसार नये-पुराने मिलाकर जिले में अब तक 42 हजार 112 हेक्टेयर से अधिक धान फसल का रकबा सत्यापित हो चुका है।
कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने शेष बचे किसानों के धान के रकबे के सत्यापन काम में तेजी लाकर पांच नवम्बर तक सत्यापन का काम पूरा करने के निर्देश सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारांे और नायब तहसीलदारों सहित पटवारियों को दिये हैं।
धान एवं मक्का खरीदी के लिये जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2019-20 में पंजीयन करा लिया था, उन्हें नए पंजीयन की जरूरत नहीं है। पिछले सीजन में पंजीकृत किसानों की दर्ज भूमि, धान और मक्के के रकबे और खसरे को राजस्व विभाग द्वारा अद्यतन किया किया जा रहा है। खरीफ वर्ष 2020-21 में किसान पंजीयन के लिए पिछले वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों का डाटा कैरी-फाॅरवर्ड किया गया है। धान और मक्का बेचने के इच्छुक नए किसान दस नवम्बर तक पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
धान-मक्का बेचने वाले नए किसान पंजीयन के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ तहसील कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। पुराने पंजीकृत किसान अपने पंजीयन में संशोधन कराना चाहते हैं तो समिति माॅड्युल के माध्यम से संशोधन करने की सुविधा दी जा रही है।क्रमांक 609/रात्रे/नागेश/ -
राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर को होगा कार्यक्रम
कोरबा : कोरबा जिले के सतरेंगा पर्यटन स्थल को देश के पर्यटन मानचित्र पर अब स्थाई जगह मिल जायेगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर को सतरेंगा बोट क्लब एंड रिसाॅर्ट का ई-लोकार्पण करेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस ई-लोकार्पण आयोजन में राजधानी रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गृह, जेल एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज शामिल होंगे।
कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ननकी राम कंवर, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोहित केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला सिंह कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा श्रीमती हरेश कंवर एवं सरपंच ग्राम पंचायत सतरेंगा श्री धनसिंह कंवर भी मौजूद रहेंगे। - कृषि आदानों सहित धान बेचने के लिये किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
कोरबा : कोरबा जिले में 12 पुराने और दो नये धान उपार्जन उप केन्द्रों (धान खरीदी केन्द्रों) को राज्य शासन द्वारा स्वतंत्र रूप से प्राथमिक सहकारी समितियों का दर्जा दे दिया गया है। खेती-किसानी के हिसाब से नयी समितियां बन जाने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
चैदह नयी समितियों से अब क्षेत्र के किसानों को खेती-किसानी के लिये खाद, बीज, दवाई के साथ-साथ ऋण लेने और समर्थन मूल्य पर धान तथा मक्का बेचने की सुविधा भी गांव के पास ही मिलना शुरू हो जायेगी।राज्य शासन द्वारा सहकारी समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया जुलाई महीने में शुरू की गई थी। कोरबा जिले में पहले मूल रूप से 27 सहकारी समितियां थी जो जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की छह शाखाओं के आधीन किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिये काम कर रहीं हैं।
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर इन 27 मूल समितियों से 15 उपकेन्द्रों को संबद्ध कर समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही थी। चैदह नई प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां बन जाने से जिले में अब 41 समितियां हो गयीं हैं। किसानों को अब आसानी से खेती के लिये खाद, बीज, दवा के लिये सुविधा बढ़ेगी साथ ही गांव के नजदीक ही वे अपनी धान-मक्का आदि फसलों को भी समर्थन मूल्य पर समितियों में बेच सकेंगे।जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री एस. के. जोशी ने बताया कि कृषि सहकारी समितियांे के पुनर्गठन के प्रस्ताव उप पंजीयक सहकारी समितियों द्वारा राज्य शासन को भेजे गये थे। समितियों के पुनर्गठन के लिये शासन द्वारा समिति के कार्यक्षेत्र में शामिल गांवो की दूरी, धान विक्रय करने वाले किसानों की संख्या आदि का निर्धारण कर अब जिले में 14 नई समितियां बना दी गयीं हैं।
नयी समितियों के लिये पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे गये थे। सहाकारिता विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों से दावा आपत्तियां ली गयीं थी। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण करने के बाद नयी समितियों के गठन की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दिया गया है। जिले के बारह पुराने उप धान खरीदी केन्द्रों मोरगा, पिपरिया, कोथारी, फरसवानी, कनकी, पटियापाली, तुमान, नवापारा, कोरबी, अखरापाली, तिलकेजा और बरपाली( जिल्गा) को नई प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का दर्जा दिया गया है।
इसी प्रकार जिले में दो नये धान उपार्जन केन्द्र पाली विकासखण्ड के निरधी और पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के कुलरिया में भी इसी वर्ष से शुरू किये जा रहे हैं और उन्हंे भी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का दर्जा दिया गया है। वर्तमान में जिले में तीन उप धान खरीदी केन्द्र कार्यरत रहेंगे। इस वर्ष भी सुखरीकला समिति के आधीन उमरेली, करतला समिति के आधीन केरवाद्वारी और भैंसमा समिति के आधीन कुदुरमाल उप उपार्जन केन्द्रांे में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जायेगी। - कोरबा : गुरुवार को कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 218 नए कोरोना संक्रमित दर्ज हुए है। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक करतला ब्लाक के ग्राम फरसवानी, सरगबुंदिया, खूंटाकुड़ा, बेहरचुआ, नवाडीह, सेन्द्रीपाली, बोतली, रामपुर से कुल 26 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लाक के अन्नपूर्णा विहार सीएसईबी पश्चिम, विकासनगर कुसमुंडा, कटाईनार बांकी, बजरंग चौक दीपका, नवापारा, ज्योतिनगर, विजय नगर, झाबर, सीआईएसएफ दीपका, सलिहाबुड़ा, चाकाबुड़ा, प्रगतिनगर, ढेलवाडीह, कटघोरा वार्ड 7 व वार्ड 4, बलगी, दर्री, पाली रोड दीपका, आदर्शनगर कुसमुंडा, टावर मोहल्ला दीपका, मोहनपुर, दीपका थाना गेवरा, ऊर्जानगर दीपका, एसीबी कालोनी चाकाबुड़ा, दीपका कालोनी, कुसमुंडा, जमनीपाली, एनटीपीसी जमनीपाली, सीपेट स्याहीमुड़ी, छुरी, बांकीमोंगरा, कृष्णा विहार एनटीपीसी, पावर सिटी जैलगांव, कोरबा ब्लाक के सुभाष ब्लाक, नेहरूनगर कोरबा, बालको, पुराना कांशीनगर शिवमंदिर के निकट, अग्रोहा मार्ग, मिशन रोड पटेलपारा, सीएसईबी कालोनी, पथर्रीपारा, चेकपोस्ट बालको, मानिकपुर कालोनी, पीएचसी पताढ़ी, रात्रे मोहल्ला खोड्डल, ग्राम गितकुंवारी, छिर्रा, कोरबा, जमनीमुड़ा, आईटीआई रामपुर, बुधवारी बाजार, डिंगापुर, दीनदयाल आवास कालोनी, पुराना गुरु घासीदास चौक, हाउसिंग बोर्ड रामपुर, बेलगरी नाला, जीईटी हास्टल बालको, उरगा, रानी रोड पुरानी बस्ती, पुलिस लाइन बालको, लालघाट, कोहड़िया, संजय नगर, रामनगर, राताखार वार्ड 3, हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोरबा, ग्राम दोंदरो, नेहरूनगर बालको, श्यामनगर, शिवनगर, पुलिस लाइन, रूमगरा, सुभाष ब्लाक, सीतामणी, रामसागरपारा, दुरपा रोड, पुराना बस स्टैण्ड, निहारिका, ग्राम अंजोरीपाली भैंसमा, टीपी नगर, पंप हाऊस कालोनी, ग्राम भुलसीडीह, आजाद नगर बालको, आरएसएस नगर, ग्राम गोढ़ी, शिवाजीनगर, रजगामार रोड़, भदरापारा, परसाभाठा, हाटी, चचिया, पाली ब्लाक के हरदीबाजार, सद्भावना पाली, सिरकी, रतिजा, उतरदा, कोरबी, पथर्री, घाटपार चैतमा, कांजीपानी चैतमा, बम्हनीखुर्द, बोईदा व पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम जटगा, बांगो, ऐतमानगर, पोड़ी उपरोड़ा से कुल 216 संक्रमित दर्ज हुए हैं। लिस्ट में रायगढ़ व जांजगीर जिले के भी 2 नाम शामिल हैं। सभी संक्रमितों को उनमें कोरोना का लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड हास्पिटल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
- लेनदारी-देनदारी से संबंधित दावा आपत्ति 12 नवंबर तक ली जायेंगी
कोरबा : कोरबा जिले में पंजीकृत 72 सहकारी समितियों के पंजीयन निरस्त करने की प्रक्रिया उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री बसंत कुमार ने शुरू कर दी है। इन सभी समितियों को छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।72 सहकारी समितियों द्वारा विधि अनुरूप काम नहीं करने, पिछले पांच साल का आॅडिट नहीं कराने, संस्था के पंजीकृत पते पर कार्यालय नहीं होने, समय पर निर्वाचन नहीं कराने के कारण पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। संस्था से संबंधित किसी पक्षकार, लेनदार-देनदार की दावा आपत्तियां 12 नवंबर तक उप पंजीयक कार्यालय सहकारी संस्थाएं कोरबा में कार्यालयीन समय मंे ली जायेंगी।
उप पंजीयक श्री बसंत कुमार ने बताया कि चिन्हांकित 72 सहकारी समितियों को पहले भी नोटिस जारी कर विधि अनुरूप कार्य नहीं करने, आॅडिट नहीं कराने आदि के संबंध में पूछा गया था। अधिकांश समितियों द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है इसलिये इन 72 समितियांे पंजीयन निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि कामधेनु दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, जिला कृषक विकास सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, सर्वमंगला परिवहन सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, विपणन सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, अन्नपूर्णा सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित कोरबा, जयबजरंग प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित कोरबा, कृष्णा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित पथर्रीपारा कोरबा, असरफी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित काशीनगर कोरबा, पवन प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित परसाखोला एवं प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित बैगीनबहार ढिंगापुर का पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
उप पंजीयक ने बताया कि सहारा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित रूमगरा, बालको ईंधन आपूर्ति सहकारी समिति मर्यादित बालको, पावर हाउस श्रम ठेका सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, फुटकापहाड़ श्रमिक सहकारी समिति मर्यादित फुटकापहाड़, महबूब कामगार सहकारी समिति मर्यादित रजगामार, बालाजी सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित बलगीखार, भू-स्थापित सहकारी समिति मर्यादित गेरवा, भू-स्थापित सहकारी समिति मर्यादित डोडकधारी, भू-स्थापित सहकारी समिति मर्यादित लाटा और भू-स्थापित कामगार सहकारी समिति मर्यादित कुमगरी की पंजीयन निरस्त की जायेगी।
इसी प्रकार ईंट खपरा सहकारी समिति मर्यादित कटघोरा, जय महामाया बकरी-मुर्गा पालन सहकारी समिति मर्यादित जैलगांव, भू-स्थापित कामगार सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी, माँ कोसगई कामगार सहकारी समिति मर्यादित मड़वामौहा, कोयलांचल महिला ईंधन सहकारी समिति मर्यादित बांकीमोंगरा, कोयला प्रक्षेत्र भू-स्थापित कामगार सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी, संयुक्त कृषि सहकारी समिति मर्यादित कापूबहरा, वन श्रमिक सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी-उपरोड़ा, जनजाति वन श्रमिक सहकारी समिति मर्यादित मोरगा और प्राथमिक वृक्ष सहकारी समिति मर्यादित सासिन की पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
उप पंजीयक ने बताया कि जिन समितियों की पंजीयन निरस्त किये जाने की कार्रवाई की जा रही है इन समितियों में प्राथमिक वृक्ष सहकारी समिति मातिन, श्रीराम उर्जा उत्पादन सहकारी समिति उंचलेंगा, सरस्वती उर्जा उत्पादन सहकारी मर्यादित खिरटी, शारदा उर्जा उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित केंदई, आदिवासी आदिवासी महिला रेेशम कोसा-कृमि पालन सहकारी समिति मर्यादित खिरटी, आदिवासी रेशम उद्योग सहकारी समिति मर्यादित बिंझरा, प्राथमिक वृक्ष सहकारी समिति मर्यादित बोतली, प्राथमिक वृक्ष सहकारी समिति मर्यादित कोटमेर, निर्माण एवं कामगार सहकारी समिति मर्यादित सरगबुंदिया, मुर्गा पालन सहकारी समिति मर्यादित बरपाली शामिल है।
इसी प्रकार जागृति आबकारी सहकारी समिति मर्यादित हरदीबाजार, शिवम ऊर्जा उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित बगदरहा, महामाया ऊर्जा उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित जेमरा, माॅं शक्ति ईंधन पूर्ति सहकारी समिति मर्यादित हरदीबाजार, विनायक भू-स्थापित कामगार सहकारी समिति मर्यादित उतरदा, भू स्थापित संविदा एवं परिवहन सहकारी समिति मर्यादित हरदीबाजार, भू-स्थापित कामगार सहकारी समिति मर्यादित सुमेधा, आनंद भू स्थापित कामगार एवं कारीगर सहकारी समिति मर्यादित झांझ, ईट निर्माण सहकारी समिति मर्यादित कापूबहरा, आदर्श महिला रेेशम कृमि पालन सहकारी समिति मर्यादित पाली, जय श्री उपभोक्ता भण्डार सहकारी समिति मर्यादित जमनीपाली, न्यायिक कर्मचारी कल्याण संाख समिति मर्यादित कोरबा, छ.ग.एकता महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित नवलपुरनाका, एसई.सी.एल. कर्म थ्रिप्ट साख सहकारी समिति मर्यादित गेवरा समितियों की पंजीयन निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
उप पंजीयक ने बताया कि त्रिमूति ईंधन सहकारी समिति मर्यादित मुड़ापार कोरबा, नागरिग मितव्ययी ़ऋण साख सहकारी समिति कोरबा, जयमहालक्ष्मी उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति मर्यादित कोरबा, जय मातिनदाई मछुआ सहकारी समिति मर्यादित पचरा, भू-स्थापित कामगार एवं विकास सहकारी समिति मर्यादित पोड़ी, भू स्थापित बेरोजगार कामगार सहकारी समिति मर्यादित बाम्हनपाठ, जय सती माँ महुआ सहकारी समिति मर्यादित बोतली, जय बजरंग कोसा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित छुरी, आदर्श मत्स्य पालन सहकारी समिति मर्यादित गिघौरी, भू स्थापित कामगार एवं कल्याण सह. सहकारी मर्यादित पोड़ी, भूमि फाऊं दृभू-विस्थापित कामगार एवं कारीगर सहकारी समिति मर्यादित गेेवरा बस्ती, जय छ.ग. परिवहन सहकारी समिति मर्यादित चोटिया, नवयुुवक भू-स्थािपत कामगार एवं कारीगर सहकारी समिति पोड़ी, भू-स्थापित जय ठाकुरदेव कामगार एवं कारीगर सहकारी समिति डिडोलभांठा, जागृति श्रम ठेका सहकारी समिति मर्यादित रा -
एक ही रात में पांच ट्रेक्टर जप्त, कलेक्टर की अनुमति से ही छुटेंगे जप्त वाहन
कोरबा : रेत चोरो के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई निरंतर जारी है। बीती रात से अल सुबह तक कार्रवाई करते कोरबा एसडीएम सुनील नायक व उनकी टीम ने अवैध रेत खनन और परिवहन करते पांच ट्रेक्टर को पकड़ा है। सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
देर रात करीब 3 बजे कोरबा एसडीएम सुनील नायक ने डेंगुरनाला लाल घाट में अवैध रेत का उत्खनन करते एक वाहन को जप्त किया वहीं डेंगुरनाला से रेत चोरी कर आ रहे एक अन्य ट्रैक्टर को रिसदी निर्मला स्कूल देर रात करीब तीन बजे एसडीएम सुनील नायक ने ढेंगुरनाला के लालघाट मंे अवैध रेत उत्खनन करते ट्रैक्टर को जप्त किया।
बाद में उन्होंने रामपुर बस्ती के भीतर घुस डेंगुरनाला से रेत चोरी कर ला रहे दो अन्य ट्रेक्टरों को भी जप्त किया गया। इसी तरह दोंदरो में अवैध रेत घाट से अल सुबह 6 बजे एक अन्य ट्रैक्टर को जप्त किया।24 घंटे के भीतर कोरबा एसडीएम और उनकी टीम ने 5 ट्रेक्टर को जप्त कर खनिज अधिमियम के तहत कार्रवाई की है। सभी ट्रेक्टरों को जप्त कर तहसील कार्यालय में रखवाया गया है जहां से आगे की नियमानुसार कार्रवाई हेतु प्रकरण खनिज विभाग में सुपुर्द कर दिया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले मंे अवैध रेत खनन और परिवहन पर लगाम कसने जिला स्तरीय टास्क फोर्स गठित की है। कोरबा जिला प्रशासन लोगो को रियायती दरों पर रेत सुलभ उपलब्ध हो सके इस लिहाज से रेत चोरो पर लगातार कार्रवाई कर नदी-नालो में बेतरतीब खुदाई करते खनिज संपदा का दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
प्रशासन यह भी सुनिश्चित कर रहा वैध रेट घाटों में भी पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित दरों पर ही रेत की बिक्री की जावे और ऐसा न करने वालों पर निरन्तर कार्रवाई भी की जा रही है। - 84 हजार 763 कुल सैम्पलों में से 76 हजार 126 नेगेटिव, केवल आठ हजार 581 ही पाॅजिटिव
कोरबा : कोरबा जिले मंे कोरोना की जांच के लिये भेजे गये सैम्पलों में से लगभग 90 प्रतिशत सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरबा जिले से अब तक 84 हजार 763 सैम्पल कोरोना जांच के लिये रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ की जांच प्रयोगशालाओं में भेजे गये हैं। जिनमें से 76 हजार 126 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अभी तक केवल आठ हजार 581 सैम्पल ही कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। आज की स्थिति में जिले से भेजे गये 056 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है जबकि विभिन्न तकनीकी कारणों से 614 सैम्पल रिजेक्ट भी हुये हैं। जिले में प्रतिदिन लगभग एक हजार 300 से अधिक सैम्पल लेकर जांच की जा रही है या जांच के लिये प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले मंे कोरोना की जांच आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन टेस्ट और ट्रु-नाॅट तीन पद्धतियों से की जा रही है। अभी तक आरटीपीसीआर पद्धति से जांच के लिये जिले से कुल 33 हजार 779 सैम्पल प्रयोगशालाओं में भेजे जा चुके हैं जिनमें से 92 प्रतिशत सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।केवल दो हजार 597 सैम्पल कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिये भेजे गये सैम्पलों में से अभी 056 की रिपोर्ट आनी बाकी है और अभी तक 436 सैम्पल विभिन्न तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुये हैं।
जिले से अब तक 47 हजार 639 सैम्पलों की जांच रैपिड एंटीजन विधि से की जा चुकी है। 41 हजार 897 की जांच नेगेटिव और पांच हजार 742 सैम्पलों की जांच पाॅजिटिव आई है। एंटीजन विधि में कुल किये गये टेस्ट में से केवल 12 प्रतिशत सैम्पल की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है तथा लगभग 88 प्रतिशत सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव है। ट्रु-नाॅट पद्धति से जिला अस्पताल में अभी तक तीन हजार 345 सैम्पल जांचे गये हैं। इनमें से तीन हजार 103 कोरोना नेगेटिव और केवल 242 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। ट्रु-नाॅट विधि से केवल सात प्रतिशत सैम्पलों की कोरोना जांच पाॅजिटिव आई है तथा लगभग 93 प्रतिशत सैम्पलों की कोरोना जांच नेगेटिव पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने आज यहां बताया कि सबसे अधिक कोरबा विकासखण्ड में 37 हजार 173 सैम्पलों की जांच की गयी है जिनमें से 32 हजार 340 नेगेटिव, चार हजार 562 पाॅजिटिव मिले हैं। कोरबा विकासखण्ड से जांच के लिये भेजे गये 36 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 235 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुये हैं। इसी प्रकार कटघोरा विकासखण्ड से अभी तक 16 हजार 605 सैम्पल भेजे जा चुके हैं। कटघोरा विकासखण्ड के आठ हजार 14 हजार 171 सैम्पल नेगेटिव, दो हजार 282 सैम्पल पाॅजिटिव आये हैं। तीन सैम्पलों की रिपोर्ट प्रतिक्षारत है और 149 सैम्पल तकनीकी कारण से रिजेक्ट हुये हैं।
पाली विकासखण्ड से कोरोना जांच के लिये भेजे गये 11 हजार 839 सैम्पलों में से 640 पाॅजिटिव, 11 हजार 125 नेगेटिव आये हैं। चार की रिपोर्ट आना बाकी है और तकनीकी कारणों से 70 सैम्पल रिजेक्ट हुये हैं। करतला विकासखण्ड से अभी तक कोरोना की जांच के लिये नौ हजार 800 सैम्पल भेजे जा चुके हैं। करतला विकासखण्ड के भेजे गये सैम्पलों में से जांच के बाद आठ हजार 953 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। केवल 802 सैम्पल पाॅजिटिव मिले हैं। तकनीकी कारणों से 38 सैम्पल रिजेक्ट हुये हैं जबकि सात सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है।
पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड से अभी तक नौ हजार 960 सैम्पल जांच के लिये भेजे गये हैं। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड से भेजे गये सैम्पलों में से नौ हजार 537 की रिपोर्ट नेगेटिव और 295 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। विकासखण्ड से भेजे गये 122 सैम्पल तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हुये हैं तथा छह सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाकी है। - सर्वाधिक 88 प्रतिशत करतला विकासखण्ड के कोरोना संक्रमित हुये ठीक
अब तक आठ हजार 581 पाॅजिटिव मिले, छह हजार 524 स्वस्थ हुये
कोरबा : कोरबा जिले में इलाज की बेहतर सुविधा, जांच की अच्छी व्यवस्था और मेडिकल सुविधाओं के साथ-साथ प्रशासन की सजगता से कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 76 प्रतिशत है। जिले में अब तक आठ हजार 581 कोरोना संक्रमित मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं जिनमें से दो हजार 894 ग्रामीण क्षेत्र से और पांच हजार 687 शहरी क्षेत्र के हैं।
इनमें से इलाज के बाद छह हजार 524 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। अब तक जिले के 57 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है जिनमें से अधिकांश जिले से बाहर के कोविड अस्पतालांे में ईलाज के लिये भर्ती थे। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये अन्य जिलों से बेहतर व्यवस्थाएं की गयी हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में बीते दिन की स्थिति में कोविड-19 के एक हजार 999 सक्रिय प्रकरण हैं, जिनका इलाज जिले के विशेष कोविड अस्पताल सहित स्याहीमुड़ी के कोविड केयर सेंटर, होम आईसोलेशन और निजी क्षेत्र के विशेष कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है। अब तक मिले पाॅजिटिव मरीजों और अस्पतालों में इलाज के बाद ठीक हुये मरीजों के हिसाब से करतला विकासखण्ड में रिकवरी रेट जिले मंे सबसे अधिक 88.15 प्रतिशत मिला है।
पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड में बीते दिन तक 295 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जिनमें से अभी तक इलाज के बाद 216 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। रिकवरी रेट के हिसाब से जिले मंे दूसरा स्थान कोरबा ग्रामीण क्षेत्र का है, जहां रिकवरी रेट 86.13 प्रतिशत है।
कोरबा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 476 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें से 410 ठीक हो गये हैं। करतला विकासखण्ड में 802 कुल कोरोना मरीजों में से 707 अब तक ठीक हो चुके हैं। कटघोरा विकासखण्ड में मिले दो हजार 282 कोरोना मरीजों में से अब तक एक हजार 627 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं और कटघोरा विकासखण्ड मे रिकवरी रेट 71.29 प्रतिशत है। जिले में सबसे कम रिकवरी रेट प्रतिशत के हिसाब से कटघोरा विकासखण्ड का है।
विकासखण्ड पाली में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 79.21 प्रतिशत है, जहां अब तक 640 कोरोना मरीजों में से 507 मरीज इलाज के बाद ठीक हुये हैं। कोरबा के शहरी क्षेत्रों में अब तक चार हजार 086 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई है जिनमें से तीन हजार 057 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में 295 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जिनमें से 216 मरीज ईलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तथा रिकवरी रेट 73.22 प्रतिशत है। - कोरबा : जिले में बुधवार को मात्र 70 संक्रमित देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में दर्ज रहे। करतला ब्लाक के ग्राम बरपाली, बोतली, फरसावनी, जोगीपाली, करतला, खूंटाकुड़ा, कटघोरा ब्लाक के एसी कैंटीन गेवरा, अन्नपूर्णा विहार, सीएसईबी पश्चिम, शक्तिनगर, प्रगतिनगर दीपका, बलगी कालोनी, बांकीमोंगरा, हरदीकला, जवाली, जेठूदफाई भैरोताल, कटघोरा वार्ड 4, वार्ड 5, दीपका कालोनी, ओबी मेस दीपका, दीपका, सैनिक माइंस, कोरबा ब्लाक के बालको, बालको आवासीय कालोनी, सुभाष ब्लाक, मानिकपुर, चेकपोस्ट, डॉ. संतोष मल्लिक विहार आरएसएस नगर, गोकुलनगर, जेपी कालोनी, खरमोरा, कोरबा, एमपी नगर, लैंको पताढ़ी, सीएसईबी कालोनी, पुरानी बस्ती राजपूत चौक, पावर हाऊस रोड, एसबीएस कालोनी, आरएसएस नगर, शारदा विहार कालोनी, टीपी नगर, ग्राम तौलीपाली, पाली ब्लाक के हरदीबाजार, कोरबी, पाली, पर्रापखना व पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक से कुल 3 संक्रमितों सहित जिले भर से मिले 70 संक्रमितों को उनमें संक्रमण के लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड हास्पिटल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
- कोरबा : सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया जायेगा।इस अवसर पर कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए योगदान देने सत्यनिष्ठा से शपथ ली जायेगी।
- कलेक्टर ने की निगम क्षेत्र मंे स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा, कामों की रफ्तार बढ़ाने दिये निर्देश
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज निगम आयुक्त श्री एस. जयवर्धन सहित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कोरबा नगर निगम क्षेत्र में स्वीकृत एवं चल रही विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने बैठक में कामों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और तेज गति से काम पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौशल ने राताखार-गेरवाघाट और दर्री से गोपालपुर तक सड़क मरम्मत तथा निर्माण कार्य को अगले दो-तीन दिनों में शुरू करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में स्वीकृत सभी प्रकार के कामों के लिये अगले एक सप्ताह में निविदायें जारी कर दी जायें। उन्होंने आगे से हर सप्ताह नगर निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश भी निगम आयुक्त को दिये। बैठक में अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा, निगम के कार्यपालन अभियंता श्री ग्यास अहमद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में श्रीमती कौशल ने निगम क्षेत्र में स्वीकृत पुल-पुलिया निर्माण के कामों को जनसुविधा को ध्यान में रखते हुये जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दिये। श्रीमती कौशल ने राताखार से गेरवाघाट सड़क को मुख्य शहर से दर्री के लिये अतिरिक्त कनेक्टिविटी की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुये इसका काम तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये। श्रीमती कौशल ने बैठक में दर्री से गोपालपुर सड़क के मरम्मत काम की धीमी गति पर सख्त रूख भी दिखाया और इस सड़क की मरम्मत का काम भी तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने सर्वमंगला-इमलीछापर मार्ग के जीर्णोद्धार काम के लिये सड़क के दोनों ओर बड़े पैमाने पर हुए अतिक्रमण का सर्वे करने के निर्देश भी निगम तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने सर्वे करने के लिये लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग और नगर निगम के अधिकारियों का दल बनाने के भी निर्देश बैठक में दिये।
कलेक्टर ने डिंगापुर में सेंट्रल लाइब्रेरी के लिये नवनिर्मित भवन की प्रगति की जानकारी भी अधिकारियों से ली और अगले एक सप्ताह में इस भवन में विद्यार्थियों तथा आमजनों के लिये लाइब्रेरी की सुविधा संचालन की पूरी कार्ययोजना प्रस्तुत करने निर्देश दिये।
बैठक मंे अधिकारियों ने बताया कि रेत की कम उपलब्धता के कारण निगम क्षेत्र में निर्माण कार्य समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं। इस समस्या के निदान के लिये कलेक्टर ने खनिज अधिकारी, निगम के अधिकारियों और रेतघाट लीजधारकों की बैठक करने के निर्देश दिये। उन्होंने लीजधारकों से निगम क्षेत्र के निर्माण कार्यो के लिये पर्याप्त मात्रा में प्राथमिकता से रेत उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश खनिज अधिकारी को दिये। - श्रीमती कौशल ने सड़क मरम्मत के कामों की समीक्षा की, बैठक में एन.एच.ए.आई. और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
कोरबा : जिले में सड़कों के मरम्मत के काम की धीमी गति पर आज समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने एक बार फिर एनएचएआई, एनएच पीडब्ल्यूडी और जिले के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बैठक मंे सड़कों को मरम्मत कर आमजनों के लिये आवागमन योग्य बनाने अधिकारियों को काम की रफ्तार तेज करने के सख्त निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने यहां तक कह दिया कि वर्तमान सड़कों की मरम्मत कर उन्हें पूरी तरह आमजनों के आने-जाने लायक नहीं बनाने तक भविष्य की सड़क परियोजनाओं के लिये एनएचएआई या अन्य किसी भी कार्यकारी विभाग को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग करने पर विचार किया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती कौशल के कड़े रूख के बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने अगले एक महीने में कोरबा जिले की सड़कों को मरम्मत कर आवागमन के लायक बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में कटघोरा के एसडीएम श्री अभिषेक शर्मा, कोरबा एसडीएम श्री सुनील नायक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए.के. वर्मा, एनएचएआई के कोरबा प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री वाई.व्ही. सिंह, बिलासपुर प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री ढाल और डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री डी.डी. परलावार शामिल हुए।
बैठक में कोरबा-चांपा से लेकर पतरापाली-कटघोरा सड़कों की मरम्मत पर विशेष चर्चा हुई। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने लगातार माॅनिटरिंग और मीटिंगो के बाद भी इन सड़कों के मरम्मत के कामों में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने इन सड़कांे की मरम्मत का काम तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि कोरबा-चांपा मार्ग पर एनएचएआई के स्वामित्व वाले खण्ड पर मरम्मत का काम चल रहा है।मड़वारानी के पास से सड़क पर गड्ढों के भरकर डामरीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि अगले दो-तीन दिनांे में उरगा की तरफ से सड़क मरम्मत का काम तेजी से शुरू किया जायेगा और 30 नवम्बर तक इस 21 किलोमीटर के कोरबा जिले के खण्ड को पूरी तरह रिपेयर कर दिया जायेगा।
कटघोरा के एसडीएम श्री अभिषेक शर्मा ने पतरापाली से होकर पाली होते हुए कटघोरा तक एनएचएआई के स्वामित्व वाले सड़क खण्डों के अत्याधिक खराब होने और उनकी मरम्मत में देरी की जानकारी बैठक में कलेक्टर को दी। कलेक्टर ने इस सड़क को लेकर अधिकारियों को तत्काल मरम्मत काम शुरू करने के निर्देश दिये।उन्होंने अगले 15 दिनों में डुमरकछार, कपोट, भुईचुंआ और अन्य दूसरे स्थानों पर सड़क की जर्जर स्थिति की जानकारी भी अधिकारियों को दी। एनएचएआई के अधिकारियों ने इस सड़क पर सभी जर्जर खण्डों में गिट्टी, मेटल आदि भरकर समुचित पानी डाल कम्पेक्शन का काम अगले तीन दिनों में शुरू करने का आश्वासन कलेक्टर को दिया।अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि अगले 15 दिनों में इस सड़क के सभी गड्ढे पूरी तरह से पाट कर आवागमन के लायक बना दी जायेगी और अगले 15 दिनों में सड़क पर डामरीकरण का काम भी शुरू कर दिया जायेगा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि उरगा-चांपा मार्ग पर लैंको पावर प्लांट के पास सड़क के दोनो ओर भारी वाहनों की लम्बी कतार लगती है जिसके कारण मरम्मत कार्य प्रभावित होता है। कलेक्टर ने तत्काल कोरबा एसडीएम को वाहनों को हटाने के लिये जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में दिये।
श्रीमती कौशल ने बैठक में मुनगाडीह के गाजरनाला पर पुल निर्माण की धीमी गति पर भी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। अधिकारियों को उन्होंने एप्रोच रोड का काम तेज करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बरबसपुर से उरगा के बीच सड़क निर्माण के काम को भी अगले 15 दिनों में पूरा करने के निर्देश दिये।कोरबा के कार्यपालन अभियंता श्री ए.के. वर्मा ने बताया कि इस सड़क पर बरबसपुर-उरगा के बीच डामरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है और लगभग एक हजार 600 मीटर सड़क पर डामरीकरण का काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही सड़क से पानी निकासी के लिये साइड नाली बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।छुरीकला नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क की मरम्मत की वर्तमान स्थिति पर कलेक्टर ने एक बार फिर असंतोष जताते हुये पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को काम तेज करने के निर्देश दिये। उन्होंने छुरी में सड़क के मरम्मत काम को दिसंबर माह के मध्य तक किसी भी परिस्थिति में पूरा करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी कहा कि सड़को की मरम्मत या निर्माण कार्य में किसी भी तरह की परेशानी आने पर उसे अपने तक ना रखें। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर परेशानियों का निराकरण करायें और समय-सीमा में सड़क मरम्मत के कामों को गुणवत्ता के साथ पूरा करायें। - कलेक्टर श्रीमती कौशल ने जारी किया निर्देश
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दुकानदार व ग्राहक दोनों को चेहरे पर लगाना होगा मास्क, करना होगा कोविड प्रोटोेकाॅल का पालन
कोरबा : कोरोना संक्रमण के कारण जिले की दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने बंद होने के समय निर्धारण को शिथिल कर दिया गया है। आज मंगलवार को इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आदेश जारी कर जिले में सभी प्रकार की दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने व बंद करने की प्रशासनिक पाबंदी हटा दी है। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिला प्रशासन ने दुकानों को पहले की तरह खोलने व बंद करने से संबंधित नया आदेश जारी किया है।
लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाजरी और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य किया गया है। दुकानदारों तथा ग्राहकों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी किया है। अभी भी लोगों को घरों से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाया अनिवार्य होगा।
इतना ही नहीं सामानों की खरीद-बिक्री के दौरान ग्राहक व दुकानदार दोनों को चेहरे पर मास्क लगाना होगा। मास्क नहीं लगाने पर अफसरों द्वारा जांच के दौरान पकड़े जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
मास्क की जांच के लिए शहर में नगरीय निकायों के अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी निगरानी करेंगे। इसके साथ ही रेस्टोरेंट-होटलों के संचालन और पार्सल तथा होम डिलीवरी की निर्धारित समय-सीमा को भी हटा लिया गया है। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइज करने की पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी।
उल्लेखनीय है कि कोविड वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों के रात्रि आठ बजे तक संचालित होने का आदेश जारी किया गया था। इसके साथ ही रेस्टोरेंट-होटलों के संचालन और टेक अवे-होम डिलीवरी की सुविधा रात्रि दस बजे तक निर्धारित की गयी थी। अब इन दोनों पाबंदियों को पूरी तरह से हटा लिया गया है। -
कोरबा : कोरबा जिले में कोरोना ने फिर एक बार अपनी रफ्तार तेज की है और मंगलवार को 239 पॉजीटिव मामले दर्ज हुए हैं। आज करतला ब्लाक के ग्राम बरपाली, चिकनीपाली, फरसवानी, जमनीपाली, बेहरचुआ, करतला, रामपुर से कुल 22 संक्रमित मिले हैं।
कटघोरा ब्लॉक के आदर्श नगर कुसमुण्डा, नर्मदाविहार एनटीपीसी, बलगी कालोनी, बांकीमोंगरा, कुदरीपारा, भलपहरी, भेजीनारा, चाकाबुड़ा, दर्री, ढेलवाडीह, ढेलवाडीह बस्ती, ढेलवाडीह कालोनी, दीपका, गजरा बस्ती एसबीएन स्कूल के निकट, घनाकछार, घुड़देवा बस्ती, झाबर, कटघोरा वार्ड-3, कुसमुण्डा, मोहनपुर, शांतिनगर कालोनी बांकीमोंगरा, मनोरंजन क्लब के निकट, विकास नगर कुसमुण्डा, कोरबा ब्लॉक के पावर हाउस रोड, बालको आवासीय कालोनी, एसबीएस कालोनी, अग्रोहा मार्ग, बालको नगर, भदरापारा, बुधवारी बाजार कोरबा, बुधवारी, ग्राम बुंदेली, मानिकपुर, सीएसईबी पथर्रीपारा, डीडीएम रोड, दादर जल विहार, डांडपारा बालको, 15 ब्लॉक, गोकुल नगर, ग्राम हरदीकला, हाउसिंग बोर्ड बालको, आईटीआई रामपुर, इमलीडुग्गू, जेपी कालोनी, जिला जेल, जंगल कालोनी कोरबा, करमंदी भैंसमा, कोरबा, कोसाबाड़ी, लैंको, शिवाजी नगर, मैंगजीन हाउस, नगर निगम, आईटीआई कालेज के निकट, न्यू रिसदी चौक, नेहरू नगर बालको, सीएसईबी कालोनी, निहारिका, परसाभाठा, पटेलपारा मिशन रोड, पोड़ीबहार, पावर इम्परिया शारदा विहार, पंपहाउस कालोनी, पुरानी बस्ती कोरबा, रामसागर पारा, रानी रोड, राताखार, आदर्श नगर पोड़ीबहार, रामनगर बाइपास रोड, राजस्व कालोनी, रजगामार, रामपुर हाउसिंग बोर्ड, रविशंकर शुक्ल नगर, रिसदी, आरपी नगर, संजय नगर कोरबा, सत्यम विहार अग्रोहा मार्ग, शांति नगर बालको, शिवनगर रुमगरा, शिवाजी नगर, सुभाष ब्लाक, टीपी नगर, तुलसी मार्ग गांजा गली, पाली ब्लाक के पाली, केराझरिया, मुनगाडीह, नुनेरा, पाली, रतिजा प्लांट, पोड़ीउपरोड़ा ब्लाक के पीएचसी माचाडोली, पोड़ीउपरोड़ा, बांझीबन से ये सभी संक्रमित मिले हैं।
संक्रमितों को उनमें कोरोना का लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
- कलेक्टर श्रीमती कौशल ने समय-सीमा की बैठक में दिये सख्त निर्देश
इस हफ्ते सभी रेत घाटों पर लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे
कोरबा : कोरबा जिले में स्वीकृत रेत घाटों में से कई घाटों पर अब तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगने और कुछ रेत घाटों का सीमांकन अभी तक नहीं होने पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक मंे गहरी नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने इस सप्ताह के अंत तक सभी रेत घाटों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और शत प्रतिशत रेत घाटांे का सीमांकन करने के निर्देश राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने सख्त रूप से निर्देशित किया कि जब तक घाटों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लग जाते तब तक खनिज विभाग के द्वारा घाट की रेत राॅयल्टी पर्ची जारी नहीं की जाये। उन्होंने रेत के दामों को नियंत्रित करने और अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिये रेत घाटों की लगातार निगरानी करने के निर्देश भी बैठक में दिये। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जाये। ऐसे कामों में लिप्त जप्त वाहनों और मशीनांे को बिना कलेक्टर के अनुमति के छोड़ा ना जाये।
समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री एस. जयवर्धन, प्रभारी एडीएम श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी और अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में सभी विकासखण्डों से अधिकारी और विभागीय मैदानी अमला वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
बैठक में खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 19 स्वीकृत खदानों में से 15 से ही रेत का उत्खनन किया जाना है। इन 15 में से केवल छह घाटों में ही अभी तक लीज धारकों ने सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं। इसके साथ ही अभी तक 11 घाटों का ही सीमांकन हो पाया है। पाली विकासखण्ड के पोड़ी, करतला विकासखण्ड के बंजारी और भैंसामुड़ा तथा कटघोरा विकासखण्ड के धवईपुर रेत घाट का सीमांकन शेष है। रेत घाटों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सीमांकन के काम में देरी पर कलेक्टर ने बैठक में नाराजगी व्यक्त की और इस हफ्ते के आखिरी तक सभी रेत घाटों में निगरानी के लिये पर्याप्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेेज का भी नियमित अवलोकन करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों और तहसीलदारों को दिये।
श्रीमती कौशल ने वर्तमान में रेत के प्रचलित बाजार मूल्य की भी जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने बैठक में रेत के दामों को नियंत्रित रखने के लिये सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौशल ने आम लोगों को अधिक दाम पर रेत की आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों और लीज धारकों पर भी कार्रवाई के निर्देश बैठक में दिये।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने तीनों अनुविभागों के एसडीएम और तहसीलदारों को रेत उत्खनन करने वाले ठेकेदारों तथा लीज प्राप्त कर्ताओं की बैठक लेकर दरें निर्धारित करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि लोगों को किफायती दरों पर रेत उपलब्ध हो सके।
बैठक में कलेक्टर ने इस सप्ताह के अंत तक रेत भण्डारण की अनुमति प्राप्त लीजदारों का स्थल निरीक्षण कर उनका भी सीमांकन करने, वर्तमान मंे उपलब्ध स्टाॅक की जानकारी लेने के भी सख्त निर्देश अधिकारियों को दिये। श्रीमती कौशल ने अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने, ज्यादा राशि पर रेत का विक्रय करने और अवैध रूप से भण्डारित रेत के प्रकरणों पर कड़ी कार्रवाई करते हुये एफआईआर तक दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को बैठक में दिये। - कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने गठित किया निगरानी दल
खुदरा व्यापारी 20 और थोक व्यापारी 250 क्विंटल तक ही रख सकेंगे प्याज का स्टाॅक
कोरबा : कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जिले में प्याज की उपलब्धता और प्याज के दामों को नियंत्रित रखने के लिये गंभीरता दिखाई है। उन्होंने प्याज के खुदरा बाजार मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने और बाजार मूल्य की निगरानी करने के लिये जिला स्तर पर टीम का गठन किया है। जिला खाद्य अधिकारी इस दल के प्रभारी होंगे।
दल जिले में प्याज की उपलब्धता तथा खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेगा। राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर श्रीमती कौशल ने प्याज मूल्य नियंत्रण करने और कालाबाजारी, मुनाफाखोरी पर रोक लगाने प्याज के स्टाॅक की सीमा भी तय कर दी है। चिल्हर प्याज विक्रेताओं के लिये एक समय में यह सीमा 20 क्विंटल और थोक प्याज विक्रेताओं के लिये 250 क्विंटल निर्धारित की गयी हैं।
श्रीमती कौशल ने समय-सीमा साप्ताहिक बैठक में प्याज के वर्तमान प्रचलित बाजार मूल्य की जानकारी भी खाद्य विभाग के अधिकारियों से ली।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कोरबा, कटघोरा तथा पोड़ी-उपरोड़ा के एसडीएम को प्याज के थोक एवं खुदरा व्यापारियों की बैठक लेने के निर्देश दिये हैं। बैठक में प्याज की उपलब्धता एवं मांग का आंकलन कर आवश्यकतानुसार प्याज की आपूर्ति करने के निर्देश दिये हैं। जिला स्तर पर गठित दल सभी थोक एवं चिल्हर व्यापारियों से प्रतिदिन प्याज की आवक एवं खपत की जानकारी लेगा और समय-समय पर उनके स्टाॅकों का भौतिक सत्यापन भी करेगा। प्याज के अन्य राज्यों से आयात, परिवहन एवं भंडारण संबंधी समस्या होने पर उसका निराकरण भी किया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने दुकानों में प्रतिदिन प्याज का उपलब्ध स्टाॅक एवं थोक विक्रय मूल्य की जानकारी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के भी निर्देश व्यापारियों को दिये हैं। - कोरबा : कोरबा जिले में वर्तमान समय में खरीफ सीजन में धान के फसल में भूरा माहो, तना छेदक तथा नेकब्लास्ट आदि कीट का प्रकोप देखा जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा जिले के संयुक्त क्षेत्रों का भ्रमण करने के दौरान कीट का प्रकोप देखा गया है। जिले के किसानों को धान के फसलों को बीमारियों से बचाने के लिये जरूरी कीटनाशकों का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
जिले के कुछ क्षेत्रों में भूरा माहो की भी समस्या देखने को मिल रही है। भूरा माहो धान की बहुत की नुकसान दायक कीट है जो धान के तने से रस चूस कर बहुत तेजी से नुकसान पहुंचाती है। वातावरण में उसम होने के कारण भूरा माहो का प्रकोप बढ़ जाता है। कीट प्रकोप की तीव्रता होने पर फसल झुलसा सा प्रतीत होता है तथा पूर्णतः सूख जाती है।भूरा माहो के नियंत्रण के लिये कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को बुप्रोफीजीन 25 प्रतिशत चार सौ मिलीलीटर प्रति एकड़ या फेनोबुकार्ब 400 मिली प्रति एकड़ छिड़काव करने की सलाह दी गयी है।
उपसंचालक कृषि श्री जनक देव शुक्ल ने बताया कि तना छेदक धान की फसलों में लगने वाली हानिकारक कीट है। यह कीट की इल्ली फसल को कंसा एवं गभोट तथा बाली की अवस्था में तने के अंदर घुस कर खाती है। कीट के कारण सूखा तना एवं सूखी बालियां बनती है तथा खींचने पर आसानी से बाहर निकल जाती है।
तना छेदक से बचाव के लिये धान में प्रारंभिक अवस्था में क्लोरोपाइरीफास साइपरमेथ्रिन पांच प्रतिशत 20 मिली प्रति एकड़ या कोराजन 60 मिली प्रति एकड़ छिड़काव करने की सलाह दी गयी है। इसी प्रकार धान में नेकब्लास्ट का प्रकोप होने पर आवश्यक सावधानी बरतने तथा इसके नियंत्रण के लिये कारबंेडाजीम 150 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करने की सलाह दी गयी है।