ब्रेकिंग न्यूज़

आनलाईन मोबाईल से क्रिकेट सट्टा खेलते 03 आरोपी गिरफ्तार...

 

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

थाना टिकरापारा क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर 03 आरोपियों द्वारा आनलाईन मोबाईल से क्रिकेट सट्टा खेलते मिले। 
 
थाना टिकरापारा में तीनो अलग अलग आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
 
अपराध क्रमांक 342/24 धारा 7 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 
 
अपराध क्रमांक 343/24 धारा 7 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022
 
अपराध क्रमांक 344/24 धारा 7 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022
 
तीनो प्रकरण के तीनों आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त अलग अलग कुल-03 नग मोबाईल लगभग किमती 30,000/रु को किया गया जप्त 
 
रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले एवं अवैध कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। 
 
इसी तारतम्य में दिनांक 28.04.2024 को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थान- सिमरन सिटी, तरूण बाजार, संतोषी नगर  के पास क्रिकेट मैच पर आॅन लाईन सट्टा खेल रहे है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की तस्दीक कर आरोपियो को अवैध रूप से आॅनलाईन क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने वालो को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा एवं एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की विशेष टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थानो पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकडा गया। 
 
घटना स्थल सिमर सिटी से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- भूपत महोबिया पिता स्व0 दिलीप महोबिया उम्र 40 साल निवासी शहीद भगत सिंह चैक टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे वीवो कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला। 
 
घटना स्थल तरूण बाजार से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- शुभम केवलानी पिता नंद लाल केवलानी उम्र 28 साल साकिन सांई सिमरन सिटी मठपुरैना टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे रेडमी कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला। 
 
घटना स्थल सिमर सिटी से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- अभिषेक गुप्ता पिता शिव प्रसाद गुप्ता उम्र 23 साल साकिन शिव कबाडी शिव नगर मठपुरैना टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे वीवो कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला। 
 
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियो को पकडकर उनके मोबाईल चेक करने पर अवैध रूप से मोबाईल से क्रिकेट मैच पर आॅन लाईन सट्टा एप लिंक schoolexch.com/admin पर खेलते मिले जिसे मोबाईल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर आरेापियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में 7 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत लगातार अपराध क्रमांक 342/24, 343/24, 344/24 अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

क्रिकेट मैच पर अवैध रूप से आॅन लाईन सट्टा खेलने के प्रकरण में
 
गिरफ्तार आरोपी-
  1. भूपत महोबिया पिता स्व0 दिलीप महोबिया उम्र 40 साल निवासी शहीद भगत सिंह चैक टिकरापारा रायपुर छ0ग0 
  2. शुभम केवलानी पिता नंद लाल केवलानी उम्र 28 साल साकिन सांई सिमरन सिटी मठपुरैना टिकरापारा रायपुर छ0ग0
  3. अभिषेक गुप्ता पिता शिव प्रसाद गुप्ता उम्र 23 साल साकिन शिव कबाडी शिव नगर मठपुरैना टिकरापारा रायपुर छ0ग0
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, सहायक उप निरीक्षक कन्हैया जांगडे, प्रधान आरक्षक महेश नेताम, आरक्षक सुनील पाठक, अश्वन साहू, विवेक यादव, रविन्द्र राजपूत, टुकेश्वर रजक, चंद्रभान भदौरिया, रूपलाल ध्रुवंशी एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के उप निरीक्षक मुकेश सोरी प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, मोहम्मद सुल्तान, आरक्षक भूपेन मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook