ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : नगर के मंगल भवन में हुआ विष्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन,  आप सभी का योगदान राष्ट्र के लिए अहम - कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा

 सुभाष गुप्ता 


सूरजपुर : दिव्यांगजनों के सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण एवं समान अधिकार प्रदान करने और उन्हें जनसामान्य से जोड़ते हुए उनकी प्रतिभा को जनसामान्य के समक्ष प्रदर्षित कर प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से विष्व दिब्यांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन नगर के मंगल भवन में आयोजित हुआ।
No description available.

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला प्रषासन की ओर से सभी अतिथियों एवं दूर-दराज से आये दिव्यांगजनों का स्वागत किया। उन्होंने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे खुषी है कि मैं आपके बीच हॅंू आप सभी का आत्म विष्वास देख हम सभी को प्रेरणा मिलती है। आप लोग सभी क्षेत्रों में पूर्ण विष्वास के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
No description available.

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने दिव्यांगजनों का हौसला अफजाई कर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी राष्ट्र, राज्य, समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान दे रहे हैं क्योंकि आप सभी में आत्मबल, आत्मविष्वास दिखता है जिसके बलबूते आप सभी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, प्रषासनिक सहित अन्य क्षेत्रों में भी कामयाब हैं।
No description available.
 
कलेक्टर ने कहा कि षासन की योजनाओं का लाभ शत् प्रतिषत मिल सके इसके लिए समाज कल्याण विभाग कार्य कर रही है आप सभी उसका अधिक से अधिक लाभ लेें।
No description available.

व्हील चेयर सहित अन्य किट का किया गया वितरण- 

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों की उपिस्थति में दिव्यांजनों को  वैषाखी, वाल्कर, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, स्टीचिंग मषीन, छड़ी, सिलाई मषीन, कम्बल सहित अन्य किटों का वितरण कर सम्मानित किया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के.के. अग्रवाल, जनप्रतिनिधि, एसडीएम सूरजपुर पुष्पेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार अमृता सिंह, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook