ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : कलेक्टर यूनिसेफ के द्वारा दिल्ली से आयोजित, वर्चुअल कार्यशाला से जुड़े
जशपुर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज यूनिसेफ के द्वारा दिल्ली से आयोजित कार्यशाला में वर्चुअल से शामिल हुए और सीएसजे की कार्यक्रम संचालक निमिशा श्रीवास्तव ने बच्चों के अधिकार, पास्को एक्ट, बालसुरक्षा, और उन्हें सुरक्षित रखने की  जानकारी दी। कलेक्टर ने कार्यशाला में बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए यूनिसेफ के द्वारा एक अच्छी पहल की गई हैं।
No description available.

लोगों को जागरूक करके बच्चों के अधिकारों के बारे में बताया जा रहा है ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जा सके और लोगों में मानव तस्करी के सबंध में भी जागरूकता लाई जा सके। कार्यशाला में वर्चुअल से 100 लोग जुड़े थे।
No description available.

कार्यशाला में यूनिसेफ के द्वारा बताया गया कि बच्चों के अधिकारों के लिए राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कार्य किया जा रहा है। प्रभावित बच्चों को टेलिफोन के माध्यम से काउसलिंग की सुविधा ओर कानूनी प्रावधान और कानूनी मदद भी पहुंचाई जा रही है।
 
उन्हें बाल सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में भी बताया जा रहा है। साथ ही स्कूली शिक्षकों को भी बच्चों के अधिकारों और कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook