ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर : कलेक्टर ने सन्ना के निर्माण रत चबूतरे एवं हाइवे शौचालय का किया निरीक्षण
चबूतरा निर्माण मे मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य मे तेजी लाने की दी हिदायत

निर्माणरत हाइवे शौचालय के सामने से अतिक्रमण को हटाने के दिये निर्देश

जशपुर : कलेक्टर श्री महदेव कावरे ने आज विकासखंड बगीचा के सन्ना में धान खरीदी केंद्र में निर्माणरत चुबतरे, एवं हाइवे सामुदायिक शौचालय  का भौतिक निरीक्षण किया।
 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस मंडावी, जनपद सीईओ बगीचा श्री बिनोद सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने चबूतरे निर्माण कार्य मे विलम्ब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी  लाने, मजदूरों की संख्या बढ़ाकर समांतर कार्य कराने के निर्देश दिए।
 
उन्होंने कार्यरत मजदूरों से बात करते हुए उनसे जॉब कार्ड एवं मजदूरी भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने मजदूरों से समय समय पर अपने खाते में राशि आहरण की जानकारी के लिए चेक करते रहने की हिदायत दी।

कलेक्टर ने 5 लाख की लागत से निर्माण किये जा रहे  सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पर ध्यान देने एवं किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।कलेक्टर ने शौचालय के सामने से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश सीईओ को दिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook