ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर :दशहरे  पर कोरोना रूपी रावण पर पाना है विजय, तो रखना होगा सुरक्षा निर्देषों का ध्यान- कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा
सुभाष गुप्ता 
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विजयदषमी पर जिलेवासियों को दी शुभकामनाएॅ
सूरजपुर : असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयदषमी के त्यौहार पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने समस्त जिलेवासियों को 25 अक्टूबर 2020 को पड़ने वाले त्यौहार दषहरे की बधाई व शुभमकाएॅ देते हुए सभी के मंगल स्वास्थ्य की कामना की है।

उन्होनें कहा है कि अभी कोरोना महामारी का संकट खत्म नहीं हुआ है, जिले में नित्य कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं, इसलिए इस वर्ष त्यौहारों को मनाने के साथ ही हमें इस संकट को भी ध्यान में रखना है और सुरक्षा उपायों को अमल में लाकर हर्षोउल्लास के साथ दषहरे के त्यौहार का आनंद लेना है।

जिस प्रकार मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम ने अपने जीवनकाल से संयम और अनुषासन की एक मिषाल पेष की थी, और उनके ही रावण पर विजय के दिन को दषहरे के रूप में मनाया जाता है, ठीक उसी प्रकार हमें भी इस वर्ष संयम और सुरक्षा के साथ त्यौहार मनाना है, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना तथा हाथो को साबूून से समय-समय पर धोने के साथ ही त्यौहारों के लिए प्रषासन द्वारा जारी नियमों का पालन करके हम कोरोना रूपी रावण पर विजय पा सकते हैं। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook