ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग :  करंजा भिलाई, संगनी एवं उफरा को माॅडल ग्राम पंचायत बनाया जाएगा, इसके लिए दिया गया विशेष प्रशिक्षण
दुर्ग : जनपद पंचायत दुर्ग के ग्राम पंचायत करंजा भिलाई, जनपद पंचायत धमधा, ग्राम पंचायत संगनी, जनपद पंचायत पाटन, ग्राम पंचायत उफरा को महात्मा
No description available.
 
गांधी नरेगा के अंतर्गत माॅडल पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए चयनित ग्राम पंचायतों के सचिव, तकनीकी सहायक तथा रोजगार सहायकों की दो दिवसीय गुड गवर्नेस इनीशिएटिव के तहत प्रशिक्षण आयोजन किया गया, प्रशिक्षण के आज जिला पंचायत के सभाकक्ष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी द्वारा मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्यो में नस्ती संधारण, जॅाब कार्ड संधारण, नागरिक सूचना पटल, 07 विभिन्न प्रकार के पंजियों को तैयार करने एवं अद्यतन करने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। राज्य से प्राप्त दिशा-निर्देशों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सबसे पहले ग्राम पंचायतों में हो रहे कार्यों के दस्तावेजीकरण के बारे में पीपीटी के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में होने वाले समस्त मनरेगा कार्यांे के लिए अलग-अलग वर्क फाईल तैयार किए जाने की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अमले को महात्मा गंाधी नरेगा के अंतर्गत होने वाले प्रत्येक कार्य के पहले सही स्थान पर नागरिक सूचना पटल बनाए जाने के बारे से तकनीकी ज्ञान दिया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत में प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक के जाॅब कार्ड अद्यतनीकरण की जानकारी प्रायोगिक रूप से दी गई।ं गुड गवर्नेस इनीशिएटिव माॅडल ग्राम पंचायत हेतु 5 चरणों में चरणबद्ध कार्य किए जाएगें जिससे ग्राम पंचायतों का रिकार्ड एवं फिल्ड वर्क व्यवस्थित हो सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना अधिकारी के.के तिवारी, जनपद पंचायत कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती गौरव मिश्रा, श्री यू.के टिकरिहा सहायक परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook