ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुर: गेट-कीपर हेतु आॅनलाईन दिया जा रहा है प्रशिक्षण
जशपुर: कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ पी.सुथार के दिशा निर्देश में जशपुर जिले में आॅपरेशन लक्ष्य 
No description available.
 
आत्महत्या रोको चलाया जा रहा है। इस आॅपरेशन के तहत्  मानसिक रोगियों का सर्वे, स्क्रीनिंग उपचार, एव आत्महत्या दर कम करना मुख्य उद्देश्य है तथा शत् प्रतिशत् मरीजों का उपचार करना है। गेट-कीपर प्रशिक्षण हेतु मास्टर टेªनर एवं नोडल आॅफिसर एवं राष्ट्रीय मानसिक एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम डाॅ. के. आर खुसरों के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दिया जा रहा है।
No description available.
 
जिससे मानसिक रोगियों एवं आत्महत्या करने वाले मरीजों का कारण, लक्षण, उपचार तथा बचाव के तरीके का विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में सीएचओ, आरएचओ, आईसीडीएस, वर्कर एवं एनजीओ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत यह प्रशिक्षार्थी दूसरे को गेट कीपर को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया है डाॅ. विवेक मिंज, डाॅ. ए.खान, तथा कुमारी रूकमणी बाई का विशेष रूप से सहयोग रहा है।
No description available.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook