ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर जिले को मिला सामूहिक रूप बेहतर प्रदर्शन के लिए उप-विजेता का पुरस्कार, युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सूरजपुर : भारत सरकार नई दिल्ली एवं स्कूल शिक्षा विभाग छ0ग0 शासन रायपुर के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन विगत् दिनों पी0जी0 काॅलेज आडिटोरियम अम्बिकापुर में किया गया। जिसमें सूरजपुर जिले के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भारतीय संसद की कार्यप्रणाली अनुसार प्रधानमंत्री, मंत्री, सांसद, पक्ष एवं विपक्ष में जोरदार बहस हुई।

जिला प्रशासन सूरजपुर के नेतृत्व में 49 छात्र-छात्राओं की टीम ने युवा संसद प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता प्रदान की। प्रश्नकाल के दौरान देश के ज्वलन्त मुद्दे जैसे निर्भया काण्ड, बालिका शिक्षा बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, मानव तस्करी, कोरोना वायरस, चिटफण्ड घोटाला को उठाया गया, जिस पर पक्ष एवं विपक्ष में जोरदार बहस हुई। ‘‘लोकतंत्र का आधार स्तंभ की संसदीय कार्यप्रणाली भारतीय संसद के दोनों सदनों से होकर आगे बढ़ता है कानून बनाने के प्रक्रिया’’ छात्र-छात्राओं ने मूर्त रूप में इन प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए स्वस्थ्य लोकतंत्र की परिकल्पना को महसूस भी किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मुद्दो पर बाकी ने अपनी राय रखते हुए जमकर बहस किया। पूरे कार्यक्रम में श्रेष्टमंत्री का पुरूस्कार प्रशान्त कुशवाहा (शास0उ0मा0वि0 करवां) को मिला वहीं दूसरी ओर श्रेष्ठ प्रश्नकर्ता का पुरस्कार बिन्दु सिंह (शास0 कन्या शिक्षा परिसर सूरजपुर) को मिला। सामुहिक रूप बेहतर प्रदर्शन के लिए सूरजपुर जिले को उप-विजेता का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में उनका विशेष सहयोग रहा एवं सभी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook