ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : 162वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस बनने वाले जिले के उमेष गुप्ता से कलेक्टर ने की भेंट, दी बधाई व शुभकामनाए
TNIS- सुभास गुप्ता 
 
सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाष छिकारा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय में इस वर्ष संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 162वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनकर जिले का नाम रौषन करने वाले श्री उमेष गुप्ता से भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला सीईओ ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाए दी। 
 

बता दें कि श्री उमेष प्रसाद गुप्ता जिले के प्रतापपुर के छोटे से ग्राम मानपुर के निवासी हैं उनके पिता श्री रामसेवक गुप्ता एसईसीएस भटगांव में पंप आॅपरेटर का कार्य करते हैं, उमेष ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई धरमपुर में की है, एवं 11वीं व 12वीं अम्बिकापुर से करने के बाद आई आई टी, बनारस हिन्दु विष्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की। आज उमेष जिले के प्रत्येक युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गये हैं। उन्होंने युवाओं के लिए बतौर मार्गदर्षन बताया है कि अपने लक्ष्य को लेकर जुनून होना चाहिए, तब ही उसे हासिल करने के लिए आप सभी बाधाओं को पार करते हुए उस तक पहुचेंगें। उन्होनें बताया कि वर्तमान में सुविधाओं का दायरा बहुत बढ़ गया है, हर हाथ में मोबाईल और उसमें इंटरनेट आपको विष्व की प्रत्येक जानकारी उपलब्ध कराता है। जिसके माध्यम से आप अपनी जिज्ञासाओं के अनुरूप जानकारी प्राप्त कर सफलता की ओर बढ़ते चले जायेंगें। यदि किसी साथी के पास सुविधाओं का अभाव है, तो खुद को निराष ना करें और अपने स्तर से जितना मेहनत कर सकते हैं करें आपके हौसले आपको अपनी मंजिल तक जरूर पहुचायेंगें। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook