ब्रेकिंग न्यूज़

  जशपुर : सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी अन्य राज्य एवं जिले से आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं व्यक्तियों की जानकारी साझा करें
निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है 
 
 जशपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार में विगत 1 सप्ताह में जिले के अंदर पाए गए कोविड-19 सकारात्मक प्रकरणों की समीक्षा करने पर यह पाया गया कि अधिकतर सकारात्मक प्रकरण अन्य राज्यों से आकर जिले में प्रवेश करने के उपरांत होमक्वारेंटाईन में रहने वाले लोगों के निकले हैं। उक्त व्यक्तियों द्वारा अपने संबंधित अनुविभाग, विकासखंडों के प्राधिकृत अधिकारी को भी जिले में आकर रहने एवं होमक्वारेंटाईन में होने की जानकारी नहीं दी जा रही है। जिसके कारण उन प्रवासी मजूदरों को ट्रेस कर सेम्पल ले पाना संभव नहीं हो पा रहा है। अतः ऐसे व्यक्तियों की समुचित पहचान एवं टैªसिंग एवं क्वारेंटाईन सुनिश्तिच करने हेतु निम्न निर्देश दिए है।  जिले के बार्डर के चेक पोस्ट पर जिले के अंदर प्रवेश करने वाले प्रवासियों व्यक्तियों की जांच एवं विवरण रखा जाना सुनिश्चित की जाए।
 
जिले के अंदर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को थर्मल स्केनर जांच में कोविड-19 सदृश्य लक्षण प्राप्त होने पर उन्हें तत्काल शासकीय क्वारेंटाईन सेंटर में दाखिल कराकर सेम्पल संग्रहण सुनिश्चित कराई जाए एवं उक्त आशय की जानकारी संबंधित अनुविभाग विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसीलदार तथा जनपद पंचायत सीईओ को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति जो जिले की सीमा, चेकपोस्ट से जिले के अंदर आ रहे है ऐसे व्यक्तियों की जानकारी नाम, पिता का नाम, उम्र, मोबाईल नंबर, पूर्ण पता के साथ खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा प्रतिदिन बार्डर चेकपोस्ट पर लगे ड्यिूटीरत कर्मचारी से प्राप्त कर संबंधित अनुविभाग, विकासखंड के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तथा जनपद पंचायत सीईओ को प्रतिदिन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा उन प्रवासी व्यक्तियों को शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप होमक्वारेंटाईन, शासकीय क्वारेंटाईन सुनिश्चित कराई जा सके। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना अनिवार्य है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook