संसदीय सचिव ने कोबिया मे किया गोधन न्याय योजना का शुभारंभ
बेमेतरा 20 जुलाई 2020ः-प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संसदीय सचिव श्री कुँवर सिंह निषाद ने आज बेमेतरा के कोबिया मे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया। और गौठान निर्माण का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता बेमेतरा विधायक श्री आशीष कुमार छाबड़ा ने की। प्रदेश सरकार द्वारा हरेली पर्व के दिन से गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी कार्य की शुरुआत की है। संसदीय सचिव श्री निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सुराजी गांव योजना लागू की गई है। और आज हरेली तिहार के दिन से गोधन न्याय योजना के तहत 2रु. किलो की दर से गोबर खरीदी की शुरुआत की गई है। इससे ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। गोबर बेचकर किसान पशुचारा का इन्तजाम कर सकते है। यदि अपने कृषि उत्पादन को बढ़ाना है, तो जैविक खेती को अपनाना होगा। प्रदेश के मुखिया छ.ग. की संस्कृति को संरक्षित और सहेजने का काम कर रहा है। कार्यक्रम के पहले अतिथियों ने कृषि यंत्र की पूजा की। संसदीय सचिव श्री निषाद ने नागरिको को हरेली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने गौठान मे पीपल का पौधा रोपा। कार्यक्रम का संचालन सीएमओ होरी सिंह ठाकुर ने किया।
Leave A Comment