ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : उद्यान विभाग द्वारा किसानों भाईयों को 40 प्रतिशत् अनुदान छूट पर आलू बीज उपलब्ध कराया जा रहा है

पहले आओ पहले पाओ का लाभ उठायें किसान

जशपुरनगर 10 जुलाई :कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में सहायक संचालक उद्यान श्री रामअवध सिंह भदौरिया के दिशा निर्देश में जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा, मनोरा के पाठक्षेत्रों में बहुतायत संख्या में किसान भाईयों के द्वारा खरीफ आलू फसल की खेती की जा रही है। विभाग द्वारा 40 प्रतिशत् अनुदान छूट पर आलू बीज प्रजाति  कुफरी, सिन्दुरी किसान भाईयों को उपलब्ध कराया जा रहा है। विभाग द्वारा 2800 रुपए प्रति क्विंटल के मान से आलू बीज की दर निर्धारित की गई है।

किसान भाईयों को उक्त बीज 40 प्रतिशत् अनुदान पर 1680 रुपए प्रति क्विंटल के मान से प्रदाय किया जाएगा। आलू बीज शासकीय उद्यान नर्सरी, बुढ़ाडांड बगीचा एवं टेम्पू नर्सरी मनोरा से दिया जाएगा। पहले आओ पहले पाओ की स्थिति में जो किसान भाई पाठ क्षेत्रों में खरीफ आलू फसल की खेती करने जा रहे है उनसे अपील की गई है कि इस योजना का पूर्ण लाभ उठाते हुए शासन द्वारा प्रदाय की जा रही 40 प्रतिशत् अनुदान छूट का लाभ अवश्य उठावें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook