ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर सफलता की कहानी : पहाड़ी कोरवा के घर सोलर होम लाईट से होईस उजियारा

6 मरजे टोले के 168 हितग्राहियों को सोलर पावर प्लांट 
सोनक्यारी के बलराम, सीमा बाई, अजित राम, अर्जुन के घरों को किया गया है रौशन
कलेक्टर ने किसानों को कृषि खेती के साथ रबी की खेती में दलहन, तिलहन लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया
 2679 होमलाईट संयत्र स्थापित, 2847 घरों को सोलर लाईट दिया गया है 

जशपुरनगर 10 जुलाई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में दुरस्थ अंचल के किसानों को क्रेडा विभाग की सौर सुजला योजना उपयोगी साबित हो रही हैं जशपुर जिले के वनांचल क्षेत्र में अधिकतर आदिवासी किसान निवास करते है। जंगलों के अंदर गांव होने के कारण बिजली की समस्या थोड़ी रहती है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उर्जा विभाग द्वारा किसानों को उनके खेतों में सोलर सिंचाई पंप उनके खेतों में स्थापित करके दिया गया है ताकि उन्हें ख्ेाती बाड़ी में आसानी हो सके और वे साग-सब्जी उत्पादन करके अच्छी आमदनी अर्जित कर सके। जिला जशपुर में अविद्युतिकरण क्षेत्रों में कई गांव, मरजे-टोलों को होम लाईट एवं सोलर पावर प्लांट से विद्युतिकरण किया गया है। ऐसे कई हितग्राही है जिन्होंने पहली बार होम लाईट को देखा है। मनोरा विकासखंड के ग्राम सोनक्यारी के बलराम, सीमा बाई, अजित राम, अर्जुन के घरों को रौशन किया गया है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने सौर सुजला योजना से प्रभावित हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कृषि फसल के साथ ही रबी फसल में दलहन, तिलहन एवं अन्य साग-सब्जी उत्पादन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सौर सुजला खेतों में लग जाने से किसानों के खेतों में पानी की समस्या नहीं आती है। किसान इसका लाभ लेकर अच्छी खेती करके लाभ प्राप्त कर सकते है और आमदनी बढ़ा सकते हैं।
 

क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री संदीप बंजारे ने बताया कि जशपुर अंतर्गत 6 मरजे टोले के 168 हितग्राहियों को सोलर पावर प्लांट एवं 2679 होम लाईट संयत्र स्थापित करके कुल 2847 घरों को सोलर लाईट से रौशन किया गया है। दूरस्थ अंचल गांवों में बहोरा, चलनी, कामारिमा, करडीह, सोनमुठ, हर्राडीपा एवं सोनक्यारी के घनघोर जंगल-पहाड़ के कई मरजेटोले में लगभग 191 हितग्राहियों को सोलर होम लाईट संयत्र देकर उनके घरों को रौशन किया गया है। उन्हांेने बताया कि उर्जा विभाग के माध्यम से पहाड़ी कोरवा परिवार के घरों में भी सोलर होम लाईट देकर लाईट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जंगलों के अधिकांश मजरे टोलों में पहाड़ी कोरवा परिवार निवास करते है। सोलर होम लाईट द्वारा विद्युतिकरण होने से चेहरे में खुशी दिखाई दे रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook