ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : कलेक्टर ने कुनकुरी तसर बीज प्रोद्योगिकी पार्क किया निरीक्षक

स्व-सहायता समूह की महिलाओं से रेशमपालन के संबंध में ली जानकारी

जशपुरनगर 09 जुलाई : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने 08 जुलाई को कुनकुरी विकासखंड के दौरे के दौरान रेशम विभाग के तसर बीज प्रोद्योगिकी पार्क महुआटोली का निरीक्षण करके स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से तसर उत्पादन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि लगभग 1 हजार परिवार कोषा पालन से जुड़ा हुआ है।  

रेशम विभाग द्वारा उन्हें शासन की योजना के तहत् तितली पालन, रेशम पालन के अत्याधुनिक पद्धति के बारे में जानकारी दी जाती है और रेशम से कोषा निकालने की विधि बताई जाता  है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, एसडीएम श्री रवि राही, नायब तहसीलदार श्री अविनाश चैहान, जनपद सीईओ श्री रघुनाथराम रेशम विभाग के सीनियर सेरीकल्चर इंपेक्टर श्री पी.सी जायसवाल उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook