ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया  : लॉकडाउन के दौरान जारी किये गये आदेषों का उल्लंघन करने पर जनकपुर के मकान मालिकों के विरूध्द एफआईआर दर्ज

कोरिया  : कलेक्टर श्री एस एन राठौर के निर्देषानुसार कोविड-19 से संक्रमण से बचाव हेतु जिले में लाकडाउन के दौरान जारी किये गये आदेषों का अक्षरषः पालन किया जा रहा है। भरतपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विरेन्द्र लकडा ने बताया कि उत्त्रप्रदेष के जिला गोरखपुर के ग्राम बसंतपुर निवासी दो पुटु व्यापारियों को बगैर सूचना एवं परमीषन के अपने घर रहने देने, व्यापार कराने तथा लाकडाउन के दौरान जारी किये गये आदेषों का उल्लंघन करने के कारण विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत जनकपुर के मकान मालिकों के विरूध्द जनकपुर थाना में प्रथम सूचना प्रतिवेदन (एफआईआर) दर्ज कर लिया गया है। यह प्रथम सूचना प्रतिवेदन (एफआईआर) जनकपुर के रोजगार सहायक श्री विसम्भर अहिरवार के द्वारा दर्ज कराई गई है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook