जल जीवन मिशन से बदल रही ग्रामीण जिंदगी — ग्राम मंजगांव में हर घर तक पहुंचा स्वच्छ पेयजल, अब नल से बह रही है ‘नई सुबह’
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : जिला एवं विकासखण्ड बेमेतरा की ग्राम पंचायत पण्डरभट्ठा के आश्रित ग्राम मंजगांव में अब हर घर में स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘जल जीवन मिशन’ योजना के तहत इस छोटे से ग्रामीण अंचल में एक बड़ी क्रांति आई है — अब गांव की महिलाएं और बच्चे सुबह-सुबह पानी भरने के लिए हैंडपंपों की लंबी कतारों में नहीं खड़े होते, बल्कि उनके घरों में लगे नल से शुद्ध पेयजल सहज रूप से उपलब्ध है। मंजगांव, जो बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, अब ‘हर घर जल’ का सपना साकार कर चुका है। गांव की लगभग 1000 जनसंख्या और 199 परिवारों को उच्च स्तरीय जलागार के माध्यम से नल कनेक्शन प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत गांव में आधुनिक जल वितरण पाइपलाइन नेटवर्क और जलागार का निर्माण किया गया, जिससे प्रत्येक परिवार को नियमित रूप से स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है।
ग्राम की निवासी श्रीमती सरिता और श्रीमती पर्वती बताती हैं कि पहले हमें गलियों में लगे सार्वजनिक हैंडपंपों से पानी लाना पड़ता था। गर्मी या बरसात में पानी भरना बहुत मुश्किल होता था, कई बार लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ता था। अब घर में नल लग जाने से समय की बचत हो रही है, बच्चों को स्कूल भेजने में सुविधा होती है और घर का कामकाज भी सुचारू रूप से चलता है। हम माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में यह बड़ा बदलाव लाया। इस योजना से न केवल महिलाओं को राहत मिली है, बल्कि गांव की स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। पहले जहां पानी की कमी के कारण घरों में स्वच्छता बनाए रखना मुश्किल होता था, वहीं अब पर्याप्त जल उपलब्धता से ग्राम का वातावरण स्वच्छ और स्वस्थ बन रहा है। बच्चे नियमित रूप से स्कूल जा पा रहे हैं और महिलाएं अब आजीविका से जुड़े कार्यों के लिए अधिक समय दे पा रही हैं।
गांव के सरपंच एवं पंचायत सचिव ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव के प्रत्येक घर तक जल पहुंचाने का कार्य जनसहभागिता के माध्यम से पूरा हुआ है। ग्रामवासियों ने पाइपलाइन बिछाने, जलागार निर्माण एवं कनेक्शन स्थापना के कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया। अब गांव में हर घर जल उत्सव मनाया जा चुका है, जिसमें ग्रामीणों ने योजना की सफलता का जश्न मनाया और अपनी खुशी साझा की।
ग्राम मंजगांव आज एक उदाहरण बन चुका है — यह बताने के लिए कि यदि योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी और जनसहयोग से किया जाए तो ग्रामीण जीवन में कितनी बड़ी सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन ने न केवल पानी पहुंचाया है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में नई ऊर्जा, नई उम्मीद और आत्मनिर्भरता की ‘नई सुबह’ भी लाई है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)




.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment