ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर जिले के चार विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में प्रस्तुतीकरण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर आधारित है यह कार्यक्रम

सूरजपुर: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के आदेशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के लिए जोन स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी,पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिताओं का आयोजन शा.बहु.उ.मा.वि.अंबिकापुर जिला सरगुजा में संपन्न हुआ जिसमें सूरजपुर जिले के चार विद्यार्थियों का बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ के 9 जोन के प्रतिभागियों का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय जयपुर में 12 सितंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक संचालित है।इस वर्ष इस कार्यक्रम का विषय विकसित और आत्मनिर्भर भारत है, जिसके अंतर्गत सात उप विषय सतत कृषि,अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प,हरित ऊर्जा, उभरती हुई प्रौद्योगिकियां, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं जल संरक्षण और प्रबंधन है।

इस प्रतियोगिता में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के छात्र अविनाश सिंह( कक्षा 12वीं) और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारवां की छात्रा गीता सिंह (कक्षा 12वीं) का स्वास्थ्य और स्वच्छता पर प्रादर्श बनाने के लिए, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुज नगर का छात्र नवल साय(कक्षा 10वीं) का सतत कृषि के लिए प्रादर्श बनाने एवं सेजेस जयनगर के छात्र मोहम्मद आसिफ अंसारी (कक्षा 8 वीं )का उभरती हुई प्रौद्योगिकियां के लिए प्रादर्श बनाकर प्रस्तुति दी जा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए विचारों को तलाशने और विकसित करने के लिए प्रेरित करना है। यह मेला विकसित भारत तथा आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर केंद्रित है जिसका लक्ष्य छात्रों को रचनात्मक सोच संचार कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, डीएमसी मनोज कुमार साहू, सहायक संचालक रविंद्र सिंह देव, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के प्राचार्य पी सी सोनी,शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कारवां के प्राचार्य मीरा सिंह, सेजेस जयनगर के प्राचार्य वीरेंद्र जायसवाल, गाइड टीचर गोपाल सिंह,डॉ.निशा सिंह, फिजा सदफ एवं यशोदा पैकरा ने चयनित हुए चारों छात्रों को जिले की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook