ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र कपिलदेवपुर का किया निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

15 नवम्बर से प्रारंभ होने वाली धान खरीदी की तैयारियों का लिया जायजा

बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आगामी 15 नवम्बर से प्रारंभ होने वाली धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लेने विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत कपिलदेवपुर धान खरीदी केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बारदाने की उपलब्धता, टोकन वितरण, तौल व्यवस्था और किसानों की सुविधाओं की समीक्षा करते हुए सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ग्राम बसेराकला की उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण कर खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की जांच की और हितग्राहियों को पारदर्शी एवं समयबद्ध वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में की गई तैयारियों, टोकन वितरण की स्थिति, बारदाने की उपलब्धता, तोलाई व्यवस्था तथा किसानों के लिए की गई मूलभूत सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर लें, ताकि धान खरीदी के प्रारंभ होते ही किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों में साफ-सफाई, पेयजल, बैठने की व्यवस्था एवं तौल व्यवस्था, तौल मशीनों की शुद्धता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने तुंहर टोकन एप के माध्यम से किसानों को टोकन जारी करने की प्रक्रिया की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केंद्रों में बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो, ताकि खरीदी कार्य बाधित न हो। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, श्री सुनील गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान बसेरा कला का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर श्री कटारा ने ग्राम बसेरा कला स्थित उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, स्टॉक रजिस्टर, हितग्राही सूची तथा वितरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने उपस्थित संचालक को राशन वितरण पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिए, ताकि प्रत्येक पात्र हितग्राही को खाद्यान्न समय पर प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि दुकान में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडारण रहे तथा वितरण के समय लाभार्थियों की ई-पॉस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दुकान में रखे सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की तथा लाभार्थियों से वितरण संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर नियमित रूप से निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिल रहा है या नहीं कि जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने किसी प्रकार की अनियमितता होने पर हितग्राहियों से तत्काल प्रशासन को सूचित करने का आग्रह भी किया। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि शासन की मंशा है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से हर पात्र परिवार को गुणवत्तापूर्ण राशन मिले। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook