लौह पुरुष की जयंती पर निकलेगा यूनिटी मार्च, सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का लिया जाएगा संकल्प
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इस मार्च का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति, सामाजिक समरसता, भाईचारा एकता को मजबूत करना है। यूनिटी मार्च तीनों विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 14 नवंबर को प्रतापपुर एवं रामानुजगंज क्षेत्र अंतर्गत आयोजित होगा। विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में वाड्रफनगर प्रेमनगर चौक में 9 बजे से एकत्रीकरण, 9ः30 बजे शिवमंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना, 9ः40 भोदर मोड़ में स्वागत, 10 बजे जमई मोड़ में स्वागत एवं पुष्प वर्षा, 10ः20 में जमई शिव चबूतरा में पूजा अर्चना, 10ः40 में बसन्तपुर झारा पारा में धान कटाई, 10ः50 में बसन्तपुर बनारस मार्ग में स्वागत, 11ः20 में बसन्तपुर अस्पताल परिसर में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण, 11ः40 में बसंतपुर धान खरीदी परिसरसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, दोपहर 12ः30 में बसंतपुर से बलरामपुर हेतु प्रस्थान करेंगे तत्पश्चात 3 बजे हनुमान मंदिर के पास एकत्रीकरण, 3ः10 में शहीद पार्क चांदो चौक शहीदों को पुष्पांजलि, 3ः30 में हिंदू चौक दहेजवार में स्वागत एवं पुष्प वर्षा, 3ः45 में माता समलाई मंदिर पुरानडीह चौक में पूजा अर्चना एवं वृक्षारोपण, 4ः20 में रानी दुर्गावती फ्युल्स के सामने धान बोझा बांधना एवं उठाना, 4ः45 में सरनाडीह अटल चौक में अटल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं स्वच्छता, 5 बजे सरनाडीह पंचायत भवन में आमसभा, शाम 6 बजे पंचायत भवन में स्थानीय लोगों से भेंट मुलाकात एवं चर्चा होगी।
सामरी विधानसभा में 16 नवम्बर को होगा आयोजन
इसी प्रकार विधानसभा सामरी में 16 नवम्बर को 9रू 30बजे महामाया मंदिर राजपुर में एकत्रीकरण, गांधी चौक में 10 बजे गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 10ः30 बजे अग्रसेन चौक में स्वागत, 11ः30 बजे बुढ़ा बगीचा हाई स्कूल मैदान में आमसभा, दोपहर 12.30 बजे ग्राम लडुवा में वृक्षारोपण किया जाएगा। जिला प्रशासन ने अपील की है कि यूनिटी मार्च में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर सक्रिय भागीदारी निभाएं और राष्ट्र के प्रति एकता का संदेश दें।


.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)



.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


Leave A Comment