ब्रेकिंग न्यूज़

 छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रोजगार के अवसर — मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं में आवेदन आमंत्रित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत बेमेतरा के माध्यम से शासन की दो महत्वपूर्ण रोजगार सृजन योजनाएँ संचालित की जा रही हैं जिसमे पहला मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (ऑफलाइन) एवं दूसरा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (ऑनलाइन)। इन योजनाओं के अंतर्गत पात्र आवेदक अपनी स्वयं की इकाई स्थापित करने हेतु बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। योजनाओं का उद्देश्य युवाओं, उद्यमियों एवं स्वरोजगार इच्छुक नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान कर स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करना है।
 
दोनों योजनाओं के तहत सेवा एवं विनिर्माण क्षेत्र में 1.00 लाख से 50.00 लाख रुपये तक की लागत वाली परियोजनाएँ स्वीकृत की जाती हैं। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के हितग्राही आवेदन कर सकते हैं।

अनुदान की दरें इस प्रकार हैं

ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को 35% एवं शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को 25% अनुदान का लाभ। सामान्य वर्ग के पुरुष हितग्राहियों को ग्रामीण क्षेत्र में 25% तथा शहरी क्षेत्र में 15% अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए www.kviconline.gov.in/pmegp पोर्टल पर किया जा सकता है।
 
वहीं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए ऑफलाइन आवेदन जिला कार्यालय, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, कक्ष क्रमांक 27 एवं 28, प्रथम तल, डाइट हॉस्टल परिसर, परित्तर, बेमेतरा में किया जा सकता है। इन योजनाओं के माध्यम से शासन का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook