ब्रेकिंग न्यूज़

छात्रावास अधीक्षकों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : जिले के समस्त छात्रावास एवं आश्रमों के अधीक्षकों के लिए शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रावासों के कुशल संचालन एवं अधीक्षकों की कार्य दक्षता में वृद्धि करना था। प्रशिक्षण में जिले में हाल ही में पदस्थ 12 अधीक्षकों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्रीमती शिल्पा साय ने सभी अधीक्षकों को छात्रावासों के नियमानुसार एवं अनुशासित संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री विनय लंगेह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले के छात्रावास आश्रमों के नियमित रखरखाव, छात्र-छात्राओं को समुचित सुविधाएं प्रदान करने तथा स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी छात्रावासों में भू-जल स्तर बढ़ाने हेतु सोखता गड्ढा निर्माण अनिवार्य करने के निर्देश का पालन करने कहा गया। बताया गया कि सभी छात्रावासों में यह कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

प्रशिक्षण में विभागीय मास्टर ट्रेनर निलेश खांडे द्वारा छात्रावास संचालन से संबंधित विभिन्न पहलुओं जैसे आपातकालीन परिस्थितियों में कार्यवाही, भोजन की गुणवत्ता, बागवानी गतिविधियाँ, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अधीक्षकों को वन अधिकार अधिनियम, सूचना का अधिकार अधिनियम, पीएम जनमन, धरती आबा, विशेष शिक्षण योजना तथा विभाग द्वारा संचालित अन्य शैक्षणिक एवं सामाजिक योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook