फार्म रजिस्ट्री योजना के लिए ऑडिटोरियम में आयोजित की गई कार्यशाला
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन व अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में शासन के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत वय वंदना योजना, मत्स्य पालन विभाग अंतर्गत एफएमडीपी योजना, कृषि विभाग अंतर्गत फार्म रजिस्ट्री योजना के लिए कार्यशाला एवं बैठक ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था।
इस कार्यशाला में लगभग 300 वीएलई शामिल हुए थे। जिसे अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग डीपीएम श्री डॉ प्रिंस जायसवाल एवं आयुष्मान प्रभारी श्री नसीम, मत्स्य विभाग से श्री एम.एस. सोनवानी, कृषि विभाग से श्री भार्या, सीएससी डीएम श्री एन.डी.तिवारी एवं आयोजनकर्ता ईडीएम श्री सुमित सिंह उपस्थित थे।
Leave A Comment