ब्रेकिंग न्यूज़

जिला पंचायत सीईओ अभिषेक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा की

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

व्यापारियों को आवास निर्माण में सहयोग प्रदान करने के लिए कहा
 
जशपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जशपुर जिले में 2024 - 25 में 39891 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया है जिसमें से 31364 आवास स्वीकृत हो चुके हैं और 27656 को प्रथम किस्त राशि जारी की जा चुकी है।  जिले में आवास के हितग्राहियों को सामग्री के दरों में कमी लाने एवं सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में शासन के मंशा अनुरूप कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में  जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने इस पहल को करने के लिए मैटेरियल सप्लायर एवं ट्रेडर्स के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की।  जिसमें  सभी व्यापारियों को योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए हितग्राहियों को अपने व्यापार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में हितग्राहियों को निर्माण सामग्री रियायत दरों में उपलब्ध कराने सहयोग प्रदान करने की अपील की ताकि अधिक से अधिक हितग्राही इसका लाभ उठा सके और जिले को आवास निर्माण हेतु प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति समय सीमा में पूर्ण हो सके। 

साथ ही उन्होंने व्यापारियों को यह भी अवगत कराया कि यह योजना व्यापारियों के लिए भी लाभप्रद होगी क्योंकि यह बिक्री और क्षेत्रीय पहचान को बढ़ावा देने में सहायक होगी । योजना के तहत सामग्री सस्ते दामों पर उपलब्ध कराकर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद कर सकते हैं जो समाज के समग्र विकास का एक हिस्सा है, जिसमें व्यापारियों का सहयोग महत्वपूर्ण है। व्यापारियों का यह कदम क्षेत्र के हितग्राहियों को आवास निर्माण में सुविधा प्रदान करेगा, जिससे वे सम्मानजनक जीवन जी सकें और समाज में व्यापारियों की एक जिम्मेदार और सेवा-भावना से ओत-प्रोत छवि बनेगी। साथ ही व्यापारियों ने भी लक्ष्य पूर्ति के सम्बन्ध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे और उक्त बातों में सकारात्मक पहल के साथ हितग्राहियों को सहयोग प्रदान करने की बात कही। उक्त बैठक में जिले के मैटेरियल सप्लायर्स,  ट्रेडर्स के प्रोपराइटर, कार्यपालन अभियंता आर ई एस, जनपद सीईओ एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook