सरकार गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने पर लगाई जाएगी दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बलरामपुर के चांदो चौक स्थित शहीद पार्क में सरकार गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा 13 एवं 14 दिसम्बर 2024 को दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक वर्ष में हुए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी आमजनों तक पहुंचे तथा लोग शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित हों इसी उद्देश्य से छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
प्रदर्शनी जनता से संवाद का एक सशक्त माध्यम है, और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में 01 वर्ष में हुए उल्लेखनीय कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन से आम नागरिकों के जीवन में आ रहे बदलाव को छायाचित्र के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाया जाएगा।
Leave A Comment