कृषक शिवचरण ने साझा किए धान खरीदी केंद्र के अनुभव, धान की तौल ईमानदारी से हुई
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा: शिवचरण साहू, ग्राम सिंघोरी, बेमेतरा के किसान हैं। इस वर्ष उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान बेचने का अनुभव साझा किया। उनके अनुसार, उपार्जन केंद्र पर व्यवस्था सुचारू थी। पंजीकरण से लेकर तौल प्रक्रिया तक, सब कुछ सरल और पारदर्शी रहा। उन्होंने कहा कि धान की तौल ईमानदारी से हुई और उनके धान की गुणवत्ता का सही मूल्यांकन किया गया। शिवचरण ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान प्रणाली ने उन्हें राहत दी है। धान बेचने के कुछ ही दिनों में उनके बैंक खाते में राशि जमा हो गई। उन्होंने इसे किसानों के लिए सरकार का बड़ा कदम बताया।’
शिवचरण का कहना है कि उपार्जन केंद्र पर कर्मचारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण था और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। इस सकारात्मक अनुभव ने शिवचरण को आत्मनिर्भर और सशक्त महसूस कराया। उन्होंने अन्य किसानों को भी समर्थन मूल्य पर धान बेचने की सलाह दी और इस पहल के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।
बता दें कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान बेमेतरा जिले में वर्तमान में 129 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 27 नवंबर तक 27264 किसानों से 146030.48 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। यानी की 336.15 करोड़ रुपये की धान खरीदी हो चुकी है। वही 15225 कृषक, राशि 185.04 करोड़ का ऑनलाइन भुगतान हो गया है।
Leave A Comment