ब्रेकिंग न्यूज़

शासकीय आत्मानंद स्कूल में बालिकाओं द्वारा महिलाओं का लिंग आधार पर होने वाली हिंसा पर आधारित किया गया नुक्कड़ नाटक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार तथा महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन मे सूरजपुर में 16 नवंबर से 10 दिसंबर तक ’’ मानव अधिकार दिवस’’  पर विश्व भर में 16 दिवसीय सक्रियता अभियान के रूप में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसके तहत आज शा. आत्मानंद स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बालिकाओं द्वारा महिलाओं का लिंग आधार पर होने वालीं हिंसा पर आधारित नुक्कड़ नाटक किया गया।
 
बाल विवाह रोकने के संबंध में शपथ दिलाया गया एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर बालिकाओं को लिंग के आधार पर होने वाली हिंसा के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अन्नू कांण्डे समस्त शिक्षक गण महिला एवं बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्दा तिवारी, सखी वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक श्रीमती विनिता सिन्हा, महिला आरक्षक श्रीमती अंजनी कश्यप, बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजनी साहू एवं विद्यालय के समस्त छात्राएं उपस्थित थी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook