दिव्यांगजन केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना 2024-25
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्री-मैट्रिक केन्द्रीय, पोस्ट-मैट्रिक केन्द्रीय एवं टॉप क्लास हायर एजुकेशन छात्रवृत्ति
के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर
महासमुंद : शासन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दिव्यांगजन केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना में प्री-मैट्रिक (कक्षा 9वीं और 10वीं), पोस्ट-मैट्रिक (कक्षा 11वीं और 12वीं), और टॉप क्लास हायर एजुकेशन (आईटीआई, पॉलिटेक्निक, स्नातक चिकित्सा, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक पाठ्यक्रम, स्नातक और पीएचडी) के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि इस योजना के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
विद्यार्थी का 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता होनी चाहिए। आवेदक द्वारा पिछली परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। योजना के लिए आय सीमा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पालक/अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा 2.5 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि प्री-मैट्रिक केन्द्रीय छात्रवृत्ति, पोस्ट-मैट्रिक केन्द्रीय छात्रवृत्ति एवं टॉप क्लास हायर एजुकेशन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर है तथा तीनों प्रकार के छात्रवृत्ति की वेरिफिकेशन के लिए 30 नवम्बर 2024 तक की तिथि निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://scholarship.gov.in पर किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र को ऑनलाइन करने के बाद, उसे अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य या प्राचार्य से सत्यापित कराना अनिवार्य है। सभी आवेदकों से अनुरोध है कि वे आवेदन प्रक्रिया को समय से पूरा करें और आवश्यक अनुशंसा प्राप्त करें।
Leave A Comment