ब्रेकिंग न्यूज़

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला पंचायत स्तर पर चयन हेतु दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 नवम्बर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला पंचायत कोरिया द्वारा जिला पंचायत स्तर एवं जनपद पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण/आवास समन्वयक-01, तकनीकी सहायक-01 तथा लेखापाल के 01 स्वीकृत संविदा रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 10 अक्टूबर कार्यालयीन समय सायं 05:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
 
प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दी गई है, जिसे जिले की आधिकारिक वेबसाइट Korea.gov.in और जिला पंचायत के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी 05 नवम्बर 2024 की शाम 5ः30 बजे तक अपनी दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। यह दावा या आपत्ति स्वयं या डाक के माध्यम से स्वीकार की जाएगी। निर्धारित समय के बाद प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook