ब्रेकिंग न्यूज़

स्वच्छता ही सेवा अभियान : प्रशासन इलेवन ने रोमांचक क्रिकेट मैच में नागरिक इलेवन को 18 रनों से हराया

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

मुख्य उद्देश्य केवल खेल का मनोरंजन नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना : कलेक्टर 
 
बेमेतरा : स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत शुक्रवार को प्रशासन इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच PG कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। प्रशासन इलेवन के केप्टन एसडीएम बेमेतरा श्री घनश्याम तंवर थे वही नागरिक इलेवन केप्टन श्री कोमल राजपूत थे। रोमांचक मुक़ाबले में प्रशासन इलेवन ने नागरिक इलेवन को 18 रन से हराया। मेन ऑफ़ द मैच ज़िला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद भगत रहे । उन्होंने तीन क़ीमती विकेट लिये और अपनी टीम के लिए रन भी बनाये। मैच में प्रशासन इलेवन ने 18 रनों से जीत हासिल की।
 
रोमांचक मुकाबले के दौरान ज़िला परिवहन अधिकारी श्री अरविंद भगत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए और अपनी टीम के लिए रन भी बनाए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' घोषित किया गया। मैच के समापन पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और सभी खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केवल खेल का मनोरंजन नहीं, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। 

समारोह के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और सभी से अपने आसपास की सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है, और इस प्रकार के आयोजनों से लोग स्वच्छता के महत्व को बेहतर ढंग से समझते हैं। उन्होंने कहा कि ज़िले में 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रम के ज़रिए लोगों को स्वच्छता जागरूक किया जा रहा है।
 
यह अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। क्रिकेट की कमेंट्री श्री सुनील झा और स्टेनो धर्मेंद्र शर्मा ने की। इस अवसर पर खेल प्रेमियों के साथ सीईओ ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री प्रकाश भारद्वाज,श्रीमती अंकिता गर्ग,एसडीएम बेरला सुश्री पिंकी मनहर,से सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook