ब्रेकिंग न्यूज़

 जिले में लगातार शिविर के माध्यम से बनाये जा रहे यू.डी.आई.डी.कार्ड

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में निवासरत दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाये जाने हेतु जनपद पंचायत रामानुजनगर में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांगजन शिविर में डॉ. किशोरीलाल सिंह सिविल सर्जन, डॉ. तेरश कंवर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अजय कुमार साहू अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. रोहित पटेल एवं सुजीत तिवारी के सहयोग से मेडिकल बोर्ड में दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड बना कर वितरण किया गया।
 
 
दिव्यांगजन शिविर में सुश्री शशी सिंह जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती माया सिंह जनपद अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। 08 जून 2023 को बिहारपुर, 15 जून 2023 को प्रतापपुर 22 जून 2023 को भैयाथान एवं 30 जून 2023 को जनपद पंचायत सूरजपुर में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में सभी दिव्यांगजन अपना आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड एवं फोटो 2 नग साथ लेकर आये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook