गोठान करे पुकार, बुढ़ापे में करो सपना साकार
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : गोबर बेचने व खाद निर्माण से मिली राशि से पथरीली जमीन को बना डाली खेत श्रीमती मन बसिया विकास खंड प्रेमनगर के ग्राम नवापारा कला के गौठान में कार्यरत श्रीमती मनबसिया बताते हैं कि अनिता महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती सितेश्वरी सिरदार के अच्छे सामूहिक समन्वय से गौठान से प्राप्त राशि का अच्छे से सदुपयोग करने के अवसर की तलाश में रहते हैं, इसलिए समूह के सदस्य श्रीमती मनबसिया उम्र 65 के मुंह जुबानी इस प्रकार है।