ब्रेकिंग न्यूज़

 आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
नोडल अधिकारी अपनी ड्यूटी और सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन

पूरी तत्परता से करें : कलेक्टर श्री क्षीरसागर

महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपनी ड्यूटी और सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता से करने कहा। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या, दिक्कत या परेशानी हो तो उप जिला निर्वाचन अधिकारी से सम्पर्क करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनानी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचन संबंधी अब तक की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।
 
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त निर्वाचन में महिलाओं की शत प्रतिशत भागीदारी रहें। इसके लिए महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र क्षेत्र में विगत तीन वर्षों में विवाह उपरांत आने वाली नवविवाहित वधुओं का मतदान केन्द्र पर सम्मान किया जाए। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में लिंगानुपात गैप को कम करना है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो यह भी देखा जाए। ताकि महिलाओं की मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook