ब्रेकिंग न्यूज़

 विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में निःशुल्क विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिये प्रेरित किया

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
बेमेतरा : सालसा द्वारा संचालित ’’स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कैलेंडर 2023’’ माह मई 2023 अनुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स श्री चंद्र किशोर सिंह, श्री देवेंद्र यादव, श्री टुवेंद्र वर्मा, श्री खेतहा घृतलहरे श्री चेतन साहू, सुश्री सोनिया सिंह, सुश्री प्राची तिवारी, श्री पवन साहू द्वारा जिला अस्पताल बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित लोगों को बताया गया 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। तम्बाकू का उपयोग शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।
 
तंबाकू दिवस का मतलब तम्बाकू से जुड़े खतरे को उजागर करना है। तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य जोखिम से लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। उपस्थित लोगों को नशामुक्त जीवन जीने के लिये प्रेरित किया गया। उक्त अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर महिलाओें के संबंध में महत्वपूर्ण कानूनी अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधान, वाहन चालान संबंधी महत्वपूर्ण कानून, नालसा की योजनाएं, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलओं के लिए संचालित हमर अंगना योजना, निःशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता हेतु प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर 15100, वरिष्ठ नागरिकों की सहायता एवं सहयोग हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नेशनल हेल्पलाईन सेंटर का टोल फ्री नंबर 14567 के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook