ब्रेकिंग न्यूज़

राखी में हुआ प्रशिक्षणार्थी एवं प्रशिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

 

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूक्ष्म उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

बेमेतरा : कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा, जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में गौठान ग्राम राखी-जोबा में चयनित महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों के लिए सूक्ष्म उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राखी में किया गया। प्रशिक्षण में ‘केला तना रेशा निष्कासन’ व ‘केला तना रेशा से हैंडमेड पेपर, हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद’ निर्माण विषय पर 15 मई से 30 मई 2023 तक 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही समापन के अवसर पर “प्रशिक्षणार्थी एवं प्रशिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री मिल्योर बारा, श्रीमती अंशु चतुर्वेदी, उपविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं व ग्राम गौठान समिति के सदस्य एवं ग्राम पंचायत राखी के महिलाएं शामिल हुए।
 

कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी वैज्ञानिक ने सभी अतिथियों को संचालित प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण अंतर्गत चयनित चार महिला स्व सहायता समूह के 60 महिलाओं द्वारा 15 दिवस तक केला तना रेशा निष्कासन, रेशा एवं पल्प से हैंडमेड पेपर निर्माण कार्य, हैंडमेड एवं हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद-फाईल, फोल्डर, विजिटिंग कार्ड, कैरी बैग, हैंडबैग, फाईल कवर, दरी, चटाई, पूजा आसन, फूल टोकरी, डायनिंग मेट इत्यादि विभिन्न प्रकार की सामग्री निर्माण कार्य के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किये। प्रशिक्षण में कॉन्फ्रेंस बैग तैयार करने के लिए सिलाई मशीन का प्रशिक्षण भी महिलाओं ने प्राप्त किया।

श्री तोषण कुमार ठाकुर, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा के द्वारा गौठान ग्राम राखी के स्व सहायता समूह के महिलाओं (प्रशिक्षणार्थियों) के सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई व सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होने पर महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दिये साथ ही महिलाओं द्वारा संचालित केला तना रेशा इकाई के उत्पादों के विक्रय से प्राप्त होने वाले आय एवं इन उत्पादों की उपयोगिता के बारे में अतिथिगणों को बताया।
 

श्री मिल्योर बारा जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा विभिन्न सूक्ष्म उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रदत्त वित्तीय सहायता से निरंतर महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं अतिरिक्त आय अर्जित कर रहीं है। श्री मिल्योर बारा ने गौठान ग्राम राखी-जोबा में कार्यरत महिलाओं के कार्य की प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन करते हुए इस कार्य के लिए भविष्य में नाबार्ड द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किये जाने की उम्मीद व्यक्त किये।

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने गौठान ग्राम राखी-जोबा में संचालित प्रशिक्षण गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन कर तैयार किये जाने वाले प्रत्येक उत्पाद कार्यप्रणाली को समझ कर इस विषय पर अपना सुझाव देते हुए प्रकाश डाला। कलेक्टर द्वारा उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थी महिलाओं की कार्यशैली का आकलन कर प्रशंसा व्यक्त किए तथा अन्य महिलाओं को जोड़कर निरंतर इस क्षेत्र में कौशल उन्नयन एवं प्रशिक्षण प्रदान करते रहने हेतु महिलाओं को प्रेरित किए। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा प्रशिक्षकों को सम्मान पत्र, प्रशिक्षण के दौरान सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ती पत्र एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

उक्त 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु प्रशिक्षक डॉ. एकता ताम्रकार, डॉ. चेतना बंजारे एवं डॉ. प्रज्ञा पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा एवं श्री फिरतु राम देवांगन (कुशल बुनकर), श्री अनिल वर्मा (हैण्डमेड पेपर निर्माण), गौठान राखी केला तना रेशा इकाई में कार्यरत प्रबंधक श्री भागवत धृतलहरे एवं अन्य कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook