ब्रेकिंग न्यूज़

 सीईओ ने गोधन न्याय योजना के संबंध में ली समीक्षा बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सोसायटी के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद प्राथमिकता से विक्रय कराने के दिए निर्देश
 
जशपुर : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना की समीक्षा लेकर गोबर खरीदी, खाद बनाने की प्रगति और खाद विक्रय के संबंध में बैठक लेकर समीक्षा की। बैठक में सभी जनपद पंचायत सीईओ और कृषि विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
           
जिला पंचायत सीईओ ने सभी जनपद सीईओ को गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सोसायटी के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय प्राथमिकता से करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि रीपा अंतर्गत संचालित गौठानों में समूह की महिलाओं के लिए अनेक गतिविधियां उपलब्ध कराई गई है। गौठानों में नियमित निगरानी रखते हुए एल्टीएक्टीविटी कार्य में तेजी लाने के लिए कहा।
 
सीईओ श्री यादव ने गोबर खरीदी का भुगतान और वर्मी कम्पोस्ट खाद का भुगतान भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रीपा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के लिए बनाए जा रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर गतिविधियां संचालित करने के लिए कहा है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook