ब्रेकिंग न्यूज़

 एसडीएम ने लिया विकासखंड स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए
 
जशपुर : विकासखंड स्वास्थ्य समिति पत्थलगांव की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें सिकलसेल नियंत्रण कार्यक्रम, ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना की अद्यतन स्थिति की जानकारी, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, एनीमिया मुक्त जशपुर अंतर्गत प्रगति, टीवी, कुष्ठ एवं एनसीडी के प्रगति की समीक्षा, आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा, एचडब्ल्यू सी के मासिक ओपीडी की समीक्षा, आरसीएच पोर्टल पर शत प्रतिशत एंट्री एवं संस्थागत प्रसव के प्रगति की समीक्षा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पूर्ण टीकाकरण, चिरायु कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग से आपसी समन्वय कर 0 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु मृत्यु की ऑडिट की समीक्षा, साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड, एचआईवी परीक्षण एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम संबंधी विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।
 
 
समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का लक्ष्य के विरुद्ध कार्य योजना बनाकर शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य अमला को दी गई। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एस. लाल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज,महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, सभी सेक्टर के इंचार्ज एवं सुपरवाइजर, एम. टी., बी. सी., आर. एच. ओ. महिला एवं पुरुष तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook