ब्रेकिंग न्यूज़

 राशन कार्डधारियों को दो माह का एकमुश्त राशन मिलेगा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : राज्य सरकार के खाद्य नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर राशन कार्ड धारकों को दो माह अप्रैल और मई 2023 के लिए चावल एकमुश्त वितरण किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। यह वितरण माह मई 2023 में किया जाएगा। जिले के सभी राशन कार्ड धारियों को माह अप्रैल एवं मई हेतु पात्रतानुसार चावल का आबंटन एकमुश्त उचित मूल्य के दुकानों से किया जाएगा। इसके लिए चावल एवं अन्य राशन सामग्री, आवश्यक वाहनों की व्यवस्था एवं भण्डारण हेतु संबंधित ग्राम पंचायत/नगरीय क्षेत्र में सुरक्षित भण्डारण स्थल चिन्हांकन व राशन सामग्री का सुरक्षित भण्डारण करने कहा है।
 
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को जारी दिशा-निर्देश में दो माह की चावल वितरण की सूचना सभी राशन कार्ड धारियों को ग्राम पंचायत/वार्ड में मुनादी कराकर, मीडिया के माध्यम से, अन्य प्रचार-प्रसार माध्यम से करने कहा है। चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री भी शक्कर, नमक, केरोसिन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना माहवार पात्रतानुसार वितरण होगा। जिले की प्रत्येक उचित मूल्य के दुकानों में चावल उत्सव के आयोजन की तिथि के दिन राशन कार्ड धारियों को दो माह का चावल वितरण करने के निर्देश दिए है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook