ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. की पहल पर उप स्वास्थ्य केंद्रों को नजदीकी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से किया गया संबद्ध

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : जिले के कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अन्तर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्रों की दूरी अधिक होने तथा ऐसे में उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा सेवा प्रदायगी व समय-समय पर आयोजित होने वाले विभागीय बैठकों में शामिल होने एवं अन्य आवश्यक दवाओं, सामानों के परिवहन हेतु संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाना पड़ता था, इस कारण से कर्मचारियों को सेवा प्रदायगी में कठिनाई हो रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने आवश्यक कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया था।

जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने ऐसे उप स्वास्थ्य केन्द्रों का चिन्हांकन कर उन्हें नजदीकी के प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 01 अप्रैल 2023 से नवीन प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से संबद्ध किया गया है। जिसमें उप स्वास्थ्य केन्द्र मड़वा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सबाग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चान्दो में संबद्ध किया गया है। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केन्द्र इदरीपाठ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सबाग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र डूमरखोली को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सबाग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़, उप स्वास्थ्य केन्द्र जगीमा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़, उप स्वास्थ्य केन्द्र हरगवां को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरतपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़, उप स्वास्थ्य केन्द्र इन्दाकोन को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरतपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र जमडी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डिपाडीहकला से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ में संबद्ध किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook